नलों में आ रहा सीवर जैसा पानी: अधिकारियों ने शिकायत अनुसनी की तो कलेक्टर को फोन लगाया; आश्वासन के बाद मानें - Alwar News

बर्तनों में भरा गंदा पानी।अलवर के थानागाजी के प्रतापगढ़ में गंदा पानी नलों में पहुंचा तो लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जब अधिकारियों कर्मचारियों ने नहीं सुनी तो परेशान होकर कलेक्टर को फोन किया। उसके बाद टीम ने जाकर सुध ली। बाद में लाइन को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।. कस्बे के लोगों ने बताया कि PHED के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। एक सप्ताह से नलों में गंदा पानी आने से बच्चों में बीमारी फैलने का डर है। भीषण गर्मी में पीने के पानी का संकट हो गया है।पंप चालक मूलचंद ने बताया कि ट्यूब बेल (बूस्टर) से ही गंदा पानी आ रहा है। पिछले एक साल से सम्पूर्ण कस्बे की पेयजलापूर्ति इस बूस्टर से हो रहा है। अब 6 दिनों से गंदा पानी आ रहा है। कस्बे के लोगों ने अफसरों को वीडियो बनाकर भेजा। बताया कि इसत तरह का पानी आ रहा है। लोगों की टंकियाें में गंदा पानी भर गया। इस कारण पूरी टंकी को खाली करना पड़ा।

June 01, 2024 14:15 UTC


रिश्ते के मामा ने भांजी की थी हत्या, शादी से भांजी ने किया था इंकार

Rewa News: अपने साथ मुंबई ले जाने को तैयार नहीं था मामारीवा। मऊगंज जिले अंतर्गत नईगढ़ी थाना के हर्दीया गांव में मिले किशोरी के हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के रिश्ते में मामा मुकेश प्रजापति निवासी पडा़ेखर थाना गढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश प्रजापति मृतिका कंचन के चाची का भाई है। कंचन और उसके बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना दिनांक को मुकेश ने कंचन को मिलने के बुलाया था। इस दौरान कं चन उसे शादी करने और अपने साथ मुबंई ले जाने की बात कही। इसी बात से आरोपी ने इंकार कर दिया तो कंचन ने शोर मचाने लगी, इस पर आरोपी ने उसका मुंह दबाकर गलाघोट कर हत्या कर दी और शव को नहर के पास दफना दिया है।इस दौरान मुकेश मृतिका को मोबाइल भी अपने साथ ले गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गुरूवार को हर्दीया गांव में एक किशोरी को शव मिला था। जिसकी पहचान उसके कपड़ो के आधार पर परिजनों ने कंचन साकेत पिता रणजीत साकेत के रूप में की थी। वह १३ मई की शाम ४ बजे घर से निकली थी। इसके बाद उसकी पता नहीं चलने पर पुलिस में अपहरण और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इस दौरान परिजनों ने एक युवक पर संदेह जारी किया था। इसमे पुलिस ने युवक को पूछतांछ के बुलाया था, लेकिन घटना में उसकी संपलिप्ता नहीं मिलने के कारण छोड़ दिया है। इसके १७ दिन बाद गुरूवार को छात्रा का शव गांव की माइनर नहर में मिला है।

June 01, 2024 13:59 UTC


रायपुर में गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग, VIDEO: कार शोरूम के अंदर मंडरा रहा था खतरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - Raipur News

Hindi NewsLocalChhattisgarhRaipurHeat Causes Fire In Transformer In Raipur; VIDEOरायपुर में गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग, VIDEO: कार शोरूम के अंदर मंडरा रहा था खतरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पाया काबूरायपुर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकट्रांसफार्मर में गर्मी के चलते आग लग गई। हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों ने समय रहते आग में कंट्रोल पा लिया।राजधानी रायपुर में एक ट्रांसफॉर्मर में गर्मी के चलते आग लग गई। यह ट्रांसफॉर्मर शोरूम के कंपाउंड वॉल के एरिया में मौजूद था। जिस वजह से कार शोरूम में भी बड़ा खतरा मंडराने लगा। लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। ज

June 01, 2024 13:59 UTC


मेरठ में अचानक बदला मौसम, लालकुर्ती में पेड़ गिरा: तेज हवा के साथ आई आंधी - Meerut News

मेरठ में अचानक बदला मौसम, लालकुर्ती में पेड़ गिरा:मेरठ में अचानक बदला मौसम, सिविल लाइन एरिया की तस्वीरमेरठ में शनिवार दोपहर को अचानक मौसम बदल गया। तेज धूप की जगह आसमान में बादल छा गए। कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चलने लगीं। अचानक मौसम बदलने और आंधी के कारण मेरठ के लालकुर्ती जामुन मोहल्ले में आंधी से पेड़ गिर गया। हालांकि पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं ह. दिन में तापमान 43°C से गिरकर 38°C पर आ गया। धूप न होने और बादल छाने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी और उमस में लोगों को कुछ आराम मिला। सरदार वल्लभभाई पटेल के कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि 3 जून तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अन्य जिलों में बारिश हो सकती है। आंधी, तेज हवाएं चलने की संभावना है। कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इसकी वजह से मौसम बदलेगा। मौसम में हल्की ठंडक हो सकती है।मौसम से जुड़ी ये तीन तस्वीरें देखिए...रजबन में पेड़ गिरने से मकान की एंट्री हुई बंदलालकुर्ती इलाके रजबन में गिरा पेड़

June 01, 2024 13:24 UTC


11 साल का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार 16 दिन चली लू, दो दिन बाद मिलेगी राहत - Ludhiana News

जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और अभी आगे दो दिन इसी तरह मौसम बना रहेगा। 3 जून को जिले में लू से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले एक नया रिकॉर्ड ये बना है कि 31 मई का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। क्योंकि शुक्रवार को दिन का. यही नहीं, इस बार हीट-वेव(लू) ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बार जिले में महज 0.7 एमएम ही बारिश हो पाई है, वो भी महीने के शुरुआत के दिनों में ही देखने को मिला है। जबकि लगातार पूरा महीना एक तरह से सूखा ही गुजरा है। ड्राई मौसम के चलते गर्मी भी इसी के कारण बढ़ी है, क्योंकि 11 सालों बाद मई में नाममात्र बारिश रिकार्ड की गई है। साल 2012 में 0.6 एमएम बारिश रिकार्ड हुई थी, जबकि उसके बाद लगातार 2023 तक अच्छी बारिश मई में देखने को मिली है और अब 2024 मई का महीना एक तरह से सूखा ही गुजर गया है।पूरा महीना ड्राई गुजरने के कारण ही बढ़ा गरमी का प्रकोपमौसम विशेषज्ञ डॉ पवनीत कौर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 15 मई से लगातार लू चल रही है और लगातार 16 दिन ऐसे दिन 10 साल में देखने को नहीं मिले हैं। जबकि ये भी नया रिकार्ड बना है कि लू लगातार चली और एक दिन भी ब्रेक नहीं आई है।उन्होंने बताया कि 3 जून के बाद लू का असर समाप्त होने के आसार हैं, क्योंकि केरल में मॉनसून पहुंच चुका है और इससे अब हवाएं भी अपनी दिशा बदलेंगी, जिससे लू का असर खत्म हो जाता है। जिले में न्यूनतम पारा भी 28.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है।आगे ऐसा रहेगा मौसम

June 01, 2024 10:37 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */