11 साल का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार 16 दिन चली लू, दो दिन बाद मिलेगी राहत - Ludhiana News

जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और अभी आगे दो दिन इसी तरह मौसम बना रहेगा। 3 जून को जिले में लू से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले एक नया रिकॉर्ड ये बना है कि 31 मई का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। क्योंकि शुक्रवार को दिन का. यही नहीं, इस बार हीट-वेव(लू) ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बार जिले में महज 0.7 एमएम ही बारिश हो पाई है, वो भी महीने के शुरुआत के दिनों में ही देखने को मिला है। जबकि लगातार पूरा महीना एक तरह से सूखा ही गुजरा है। ड्राई मौसम के चलते गर्मी भी इसी के कारण बढ़ी है, क्योंकि 11 सालों बाद मई में नाममात्र बारिश रिकार्ड की गई है। साल 2012 में 0.6 एमएम बारिश रिकार्ड हुई थी, जबकि उसके बाद लगातार 2023 तक अच्छी बारिश मई में देखने को मिली है और अब 2024 मई का महीना एक तरह से सूखा ही गुजर गया है।पूरा महीना ड्राई गुजरने के कारण ही बढ़ा गरमी का प्रकोपमौसम विशेषज्ञ डॉ पवनीत कौर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 15 मई से लगातार लू चल रही है और लगातार 16 दिन ऐसे दिन 10 साल में देखने को नहीं मिले हैं। जबकि ये भी नया रिकार्ड बना है कि लू लगातार चली और एक दिन भी ब्रेक नहीं आई है।उन्होंने बताया कि 3 जून के बाद लू का असर समाप्त होने के आसार हैं, क्योंकि केरल में मॉनसून पहुंच चुका है और इससे अब हवाएं भी अपनी दिशा बदलेंगी, जिससे लू का असर खत्म हो जाता है। जिले में न्यूनतम पारा भी 28.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है।आगे ऐसा रहेगा मौसम

June 01, 2024 10:37 UTC


देवशन में पहाड़ी पर दिखे 3 लेपर्ड, VIDEO: गांव में आने पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से भगाया, विभाग नहीं कर पा रहा रेस्क्यू - Bansur News

देवशन में पहाड़ी पर दिखे 3 लेपर्ड, VIDEO:बानसूर के देवशन गांव की पहाड़ी में शनिवार को फिर ग्रामीणों को एक साथ तीन लेपर्ड दिखाई दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद गांव वालों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया। वहीं एक साथ तीन लेपर्ड दिखने से गांव के लोगों में भय का माहौल है। लेकिन फिर भी विभाग इ. देवशन गांव की पहाड़ी पर 3 लेपर्ड दिखाई दिए।10 दिन से पहाड़ी पर दिख रहा लेपर्ड का मूवमेंटग्रामीण राजेन्द्र अधाना ने बताया कि देवशन गांव के बीचों बीच पहाड़ी पर लगातार लेपर्ड की मूवमेंट है। आज भी एक साथ तीन लेपर्ड देखे गए। लेपर्ड सुबह करीब 5 बजे से 7 बजे तक बाहर घूमते हैं और फिर गुफा के अंदर चले जाते है। इसके बाद शाम को 6 बजे के क़रीब बाहर निकलते है और रात भर घूमते रहते हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से यहां लगातार लेपर्ड घूम रहें हैं लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जबकि विभाग के अधिकारियों और एसडीएम को सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह लेपर्ड पहाड़ी से नीचे गांव में आने पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से भगाया गया। लेपर्ड भोजन पानी की तलाश में वन क्षेत्र से आबादी क्षेत्र में आ जाते है और यह शिकार की तलाश में रहते है।वन विभाग के फोरेस्टर जयकिशन ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी है कि गांव की पहाड़ी पर तीन लेपर्ड घूम रहें है। उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और शाम को जाल लगाकर लेपर्ड को रेस्क्यू किया जाएगा।

June 01, 2024 09:24 UTC


Mahindra Tractors ने मई 2024 में बेचे 37,109 ट्रैक्टर्स, घरेलू बिक्री में दर्ज की 6% वृद्धि

Mahindra Tractors Sales Report May 2024: भारत की शीर्ष ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स (Mahindra Tractors) ने अपनी मई 2024 में हुई ट्रैक्टर्स की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने मई 2024 की घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 85 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. घरेलू बिक्री में 6% वृद्धिकंपनी द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मई 2024 की घरेलू बिक्री में 6% की वृद्धि हासिल की है. कुल बिक्री में 9% की वृद्धिमहिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मई माह में कुल यानी घरेलू + निर्यात ट्रैक्टरों बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने मई 2024 में 37,109 ट्रैक्टरों को बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 34,126 यूनिट्स की बिक्री की गई थी.

June 01, 2024 09:16 UTC


Rewa News: रेमकी कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने; क्रास चेकिंग में कचरा वाहनों के वजन में निकला 117 टन का अंतर, आयुक्त ने जारी किया नोटिस

रीवा: नगर निगम में कचरा कलेक्शन का काम कर रही रीवा एमएस डब्ल्यू मैनेजमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी (रेमकी) का बड़ा घोटाला सामने आया है। निगम अधिकारियों की सह पर ही कंपनी द्वारा बड़ा बंदरबांट सरकारी राशि में किया जा रहा था। क्षमता से अधिक वजन की नाप कराकर राशि का गबन किया जा रहा था। आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर जब जांच की गई तो कंपनी की पोल खुलकर सामने आ गई।अधिकारियों की सह में पिछले कई वर्षों से चल रहा खेल, अब पकड़ा गया फर्जीवाड़ादरअसल रेमकी द्वारा जो कचरा शहर से उठाव कर पहाड़िया प्लांट तक ले जाया जाता है, उसमें बड़ा अंतर नगर निगम को मिला है। बताया गया कि कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी को स्वच्छ भारत मिशन के नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके द्वारा रेमकी कंपनी द्वारा किए जा रहे कचरा उठाव को लेकर गड़बड़ी समक्ष में आई तो उनके द्वारा खुद स्वयं वाहनों की नाप खुद कंपनी के प्रतिनिधियों के सामने कराई गई। जिसमें बड़ा अंतर देखने को मिला। जिसकी जानकारी आयुक्त संस्कृति जैन को दी गई तो आयुक्त ने कंपनी केप्रबंधन को नोटिस जारी किया है।117 टन से अधिक का अंतर बता दें जारी नोटिस में आयुक्त संस्कृति जैन ने कहा है कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना क्लस्टर रीवा के तहत नगर निगम रीवा क्षेत्र अंर्तगत डोर टू-डोर कचरे का कलेक्शन/परिवहन कर पहाड़िया स्थित कंपोष्ट, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट तक ले जाने वाले वाहनों का वजन पहाड़िया स्थित वेज ब्रिज में कराने के उपरांत इंडिपेंडेंट इंजीनियर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2024 के वेज ब्रिज की पर्चियों के वजन में अंतर पाया गया है। इतना ही नहीं वजन की पर्चियों में आईई के हस्ताक्षर भी नहीं है। जो उचित नहीं है और गबन की श्रेणी में आता है। बताया गया कि नगर निगम को कुल 250 टन की जानकारी दी गई थी व इसी के अनुसार देयक प्रस्तुत किया गया था लेकिन जब जांच की गई तो असल वजन 132 टन के लगभग निकला।जिससे 117 टन का अंतर मिला। जिसके बाद आयुक्त संस्कृति जैन ने कंपनी के प्रबंधन को पत्र लिख स्पष्टीकरण मांगा है।देयक में मिला अंतरवहीं आयुक्त संस्कृति जैन ने प्रबंधन को दिए गए पत्र में लिखा कि अधिकारियों द्वारा कचरा वाहनों का स्वयं वजन कराया गया तो उसमें भी बड़ा अंतर मिला है। आटो टिपर वाहन में प्रति ट्रिप औसतन 400 किग्रा कचरा आता है लेकिन 8 मई 2024 और 12 मई 2024 तक आईई के द्वारा वाहनों की गणना के आधार पर 161 ट्रिप प्रतिदिन के मान से टिपिंग देयक आंकलन करने पर पाया गया कि कंपनी द्वारा प्रस्तुत देयक में काफी ज्यादा अंतर है। यानि कंपनी ने जितना कचरा उठाया और उनके हिसाब से जो बिल दिया वह काफी ज्यादा है। इस संबंध में भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।मनमानी पर नहीं लगा सके रोकबता दें कि फरवरी 2017 से नगर निगम में रेमकी कंपनी ने काम शुरु किया है। शुरुआत से ही कंपनी की लड़खड़ाई व्यवस्था से ठीक से काम नहीं हुआ, जिम्मेदार अधिकारी इस पर सुधार तो कर नहीं सके उल्टा कंपनी को उपकृत करते रहे। बीच में जिम्मेदारी जब कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी को मिली तो उनके द्वारा इन बिंदुओ पर जांच की गई। जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा मिला। जिसके बाद आयुक्त संस्कृति जैन ने नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के बाद से निगम कार्यालय व कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप है। बताया जा रहा है कि पहली दफा कंपनी के इस प्रकार के फर्जीवाड़े को पकड़ा गया और अब बड़ी कार्यवाही की तैयारी भी निगम प्रशासन कर रहा है।6 कंपनी के कचरा वाहनों की नाप व उनके द्वारा दिए गए देयक के वजन में बड़ा अंतर मिला है। आईई के हस्ताक्षर भी पर्चियों में नहीं मिले हैं। वजन कराने में यह मामला सामने आया है। आयुक्त द्वारा नोटिस जारी किया गया है।एचके त्रिपाठी, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन 2024

June 01, 2024 08:14 UTC


Boeing will try to launch its first crew on Starliner, again

(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our Economic Times WhatsApp channelTroubled aerospace giant Boeing will try once more to fly its first crew to the International Space Station aboard a Starliner spaceship on Saturday, after the last attempt was scrubbed hours before liftoff.Following checks by engineering teams, NASA astronauts Butch Wilmore and Sunita Williams are "go" for launch atop a United Launch Alliance rocket at 12:25 pm (1625 GMT) from the Cape Canaveral Space Force Station in Florida on Saturday. Weather is so far highly favorable. "We are excited for launch, and we have every confidence in this mission ," astronaut Mike Fincke, the backup crew member for the mission, told reporters in a press conference.The US space agency is looking to certify Boeing as a second commercial operator to ferry crew to the orbital outpost -- something Elon Musk 's SpaceX has already been doing since 2020.Both companies received multi-billion-dollar contracts in 2014 to develop their gumdrop-shaped and autonomously piloted crew capsules, following the end of the Space Shuttle program in 2011 that left the US temporarily reliant on Russian rockets for rides.Boeing, with its 100-year history, was heavily favored over its then-upstart competitor, but its program has faced years of delays and safety scares that mirror the myriad problems afflicting its commercial airline division.Wilmore and Williams were strapped in and ready to blast off on May 6 when a faulty rocket valve forced ground teams to call off that launch.Since then, a small helium leak located in one of the spacecraft 's thrusters came to light -- but rather than replace the seal, which would require taking Starliner apart in its factory, NASA and Boeing officials declared it's safe enough to fly as is.Final checks on the leak will take place in the hours before launch.A successful flight would help Boeing dispel some of the reputational damage sustained by successive failures over the years -- from a software bug that put the spaceship on a bad trajectory on its first uncrewed test, to the discovery the cabin was filled with flammable electrical tape after the second.It's also important for more immediate reasons: the Urine Processor Assembly on the ISS, which recycles water from the astronauts' urine, suffered a failure this week and its pump needs to be replaced, Dana Weigel, NASA's ISS program manager, told reporters.This mission will thus be tasked with carrying spare equipment, which weighs around 150 pounds (70 kilograms). To make way for it, two astronauts' suitcases containing clothes and toiletries had to be pulled off, meaning they'll need to rely on backup supplies kept on the station.If all goes according to plan, the Starliner should dock with the ISS on Sunday and remain there eight days as the crew carry out tests, including simulating whether the ship can be used as a safe haven in the event there is a problem on the ISS.It would then undock, reenter the atmosphere and carry out a parachute and airbag-assisted landing in the western United States on June 10.

June 01, 2024 03:18 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...