बिलासपुर में नाली की सफाई को लेकर हुए विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।इसमें दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए।घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।पीड़ित परिवार ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंप कार्रवाई क. रामपुर जिले के बिलासपुर नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर का रहने वाला अली अहमद गुरूवार की दोपहर अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी राजेश द्विवेदी से मिला और उन्हें अपना प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसकी पत्नी की पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी से नाली की सफाई को लेकर कहासुनी हो गई थी।इसको लेकर पड़ोसी का परिवार उसके परिवार से रंजिश रखता है।उसने बताया कि सवेरे जैसे ही वह घर से काम के लिए बाहर निकला तभी उक्त लोगों ने लोहे की रॉड व डंडों से हमलाकर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया जबकि शोर-शराबा सुनकर मौकें पर पहुंची उसकी पत्नी व नबालिग पुत्री को भी उक्त लोगों ने मारा-पीटा आरोप है कि पुत्री को उक्त लोगों ने बुरी नियत से भी दबोचा।उसने बताया लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद उक्त लोग वहां से फरार हो गए जबकि उक्त लोगों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित ने एसपी से की कार्रवाई की मांगपीड़ित व्यक्ति ने एसपी से उक्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।वहीं एसपी ने स्थानीय पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाने के लिए निर्देशित किया है। पीड़ित परिवार ने बताया वह सबसे पहले स्थानीय कोतवाली पहुंचा था,लेकिन पुलिस केवल उसी का मेडिकल परीक्षण कराने को बोलकर रिपोर्ट लिखने में आनाकानी कर रही थी मजबूर होने के बाद वह एसपी के पास पहुंचें।
Source: Dainik Bhaskar June 06, 2024 13:14 UTC