स्कूटी से रील बनाने का युवती का वीडियो वायरल: बोली- मेरे यूट्यूबर पर फॉलोवर्स अच्छे है, मेरे वीडियो ने किसी को आहत नहीं किया - Unnao News - News Summed Up

स्कूटी से रील बनाने का युवती का वीडियो वायरल: बोली- मेरे यूट्यूबर पर फॉलोवर्स अच्छे है, मेरे वीडियो ने किसी को आहत नहीं किया - Unnao News


उन्नाव में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक महिला स्कूटी से जाते हुए दिखाई दी। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तमाम तरह के प्रक्रिया दी। वहीं महिला ने कहा कि मैं यूट्यूबर हूं। इस वीडियो से किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। अगर किसी. जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली नाज खान नाम की महिला सोशल मीडिया पर यूट्यूब पर है और वह तमाम तरह के वीडियो बनाती है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह दुल्हन बनाकर स्कूटी चलाती दिखाई दी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान पुलिस ने भी लिया है।वीडियो बनाने वाली युवती भी सामने आईस्कूटी नम्बर के आधार पर जांच में जुटी है। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद वीडियो बनाने वाली युवती भी सामने आई है। कहा कि रील बनाने वाली नाज ने बताया कि मैंने भी यह वीडियो आज ही देखा है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मेरा वीडियो ठंडी का है, आप देख सकते हैं। लोगों ने ठंडी वाले कपड़े पहन रखे है और मैं एक यूट्यूबर हूं।मैंने शादी के पर्पज से वीडियो बनाया थामेरे अच्छे फॉलोवर्स है मैंने शादी के पर्पज से वीडियो बनाया था क्योंकि लोग मुझे प्रमोशन के लिए बुलाते है इस लिए मैंने वीडियो बनाया है बीच सड़क पर वीडियो बनाने की बात पर कहा कि मैं हमेसा ध्यान रखती हूँ कि मेरी वजह से किसी को दिक्कत न हो अगर मेरे इस विडियो से किसी को दिक्कत हुई है तो मैं आगे से ध्यान रखूंगी। वहीं यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटी नंबर के आधार पर 3 हजार रुपये का चालान किया है।


Source: Dainik Bhaskar June 06, 2024 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...