भास्कर ओपिनियन: आख़िर भाजपा को यूपी ने गच्चा क्यों दे दिया? - News Summed Up

भास्कर ओपिनियन: आख़िर भाजपा को यूपी ने गच्चा क्यों दे दिया?


Hindi NewsOpinionLok Sabha Election Result 2024 Bjp India Allianceभास्कर ओपिनियन: आख़िर भाजपा को यूपी ने गच्चा क्यों दे दिया? 48 मिनट पहले लेखक: नवनीत गुर्जर, नेशनल एडिटर, दैनिक भास्करकॉपी लिंकहर किसी का एक ही सवाल है- ये क्या हो गया? कैसे हो गया? जवाब सीधा- सा है- यूपी ने गच्चा दे दिया। इस जवाब से फिर सवाल उठता है- यूपी ने गच्चा क्यों दिया? यहाँ दो बार से कांग्रेस की कमान जिनके पास भी थी, पार्टी ज़ीरो पर रही थी लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व ने इस बार कमाल कर दिया। प्रत्याशियों का चयन ही इस बार सबसे महत्वपूर्ण था, जिसमें कोई गलती नहीं की गई। यही वजह रही कि भाजपा को यूपी और महाराष्ट्र के बाद सबसे बड़ा झटका राजस्थान में लगा।हरियाणा में सरकार का चेहरा बदलकर भाजपा ने संभावित हार से पार पाने की कोशिश ज़रूर की थी, लेकिन वहाँ भी बात नहीं बनी। दस में से पाँच सीटें कांग्रेस लूट ले गई। पंजाब में जहां पिछली बार भाजपा की दो सीटें थीं, इस बार सूपड़ा साफ़ हो गया। महाराष्ट्र में लोगों ने उद्धव ठाकरे और भतीजे से धोखा खाए शरद पवार को सहानुभूति वोट दे दिया।भाजपा के पाले में गए अजित दादा पवार की पार्टी को तो मात्र एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। उद्धव की सेना ने नौ- दस सीटें हासिल करके कमाल कर दिखाया। साफ़ दिखाई दे रहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने तोड़फोड़ की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह पहला मौक़ा होगा जब उन्हें गठबंधन की सरकार का नेतृत्व करना पड़ेगा।समर्थक दल भी ऐसे हैं नीतीश कुमार (जद यू) और चंद्रबाबू नायडू ( टीटीपी), जिनके विचार और रीति- नीति भाजपा से बहुत ज़्यादा मेल नहीं खाते। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार के परिणामों को देखने के बाद कोई किसी एग्जिट पोल पर भरोसा तो नहीं ही करेगा।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2024 08:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...