पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर का VIDEO: कुख्यात की हत्या के लिए बीच सड़क की फायरिंग, मरा कोई और, जेल से रची गई साजिश - Bihar News - News Summed Up

पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर का VIDEO: कुख्यात की हत्या के लिए बीच सड़क की फायरिंग, मरा कोई और, जेल से रची गई साजिश - Bihar News


पटना में बीच सड़क हुए गैंगवार में मर्डर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बदमाश फिल्मी स्टाइल में हत्या की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।. बदमाश दिनदहाड़े बीच सड़क पिस्टल निकाल कर दो युवकों का पीछे करते हुए फायरिंग करने लगते हैं। दोनों युवकों को गोली लगती है। राहुल ऊर्फ मंगल की इलाज के दौरान मौत हो जाती है और सूरज गोप अभी भी इलाजरत है। बताया जाता है रहा है कि बदमाश कुख्यात सूरज को मारने आए थे, लेकिन मौत राहुल की हो गई। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके की है।जेल से रची गई साजिशविभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी सूरज की हत्या की साजिश जेल में बंद दो कुख्यात के इशारे पर रची गई थी। गोलीबारी की घटना में बुरी तरह से जख्मी सूरज जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। गैंगवार में गोलीबारी की घटना में सोमवार को दिन में करीब 12 बजे एनएमसीएच रोड में काली मंदिर के पास घटी। आलमगंज थाना की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।शूटरों के टारगेट पर था सूरजएनएमसीएच रोड में गोलीबारी करने वाले शूटरों के टारगेट में सूरज था। लेकिन, मारा गया मंगल तालाब दीरा निवासी सुरेंद्र गोप का बेटा राहुल उर्फ लल्लू। लल्लू की खता इस इतनी थी कि सोमवार की सुबह जब सूरज बाइक से कोर्ट के लिए जा रहा था तब वह भी उसके साथ चला गया था। संगत में वह गोलीबारी की घटना को शिकार हो गया।सूरज ने पत्नी को बताई थी साजिश की बातचौक थाना क्षेत्र के दीरा पर मोहल्ला निवासी घायल सूरज गोप की पत्नी संजू देवी ने बताया कि सोमवार को पति के मित्र राजा से जानकारी मिली कि पति सूरज पर जानलेवा हमला हुआ है। परिजनों के साथ राजेश्वर हास्पिटल की इमरजेंसी में पहुंची। पत्नी के अनुसार उस समय सूरज होश में थे। घायल पति सूरज ने पत्नी को बताया कि जेल में बंद मोनू पटेल के भाई विक्की पटेल तथा सागर लाल के गुर्गों ने उस पर गोली चलाई है। उसके बाद चिकित्सकों ने पूछताछ करने से मना किया।बाइक सवार अपराधियों की तलाश में हो रही है छापेमारीआलमगंज थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर बदमाशों का हुलिया पता कर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि छानबीन के क्रम में स्पष्ट हुआ है कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सूरज व लल्लू पर लगभग एक दर्जन गोलियां चलाई थी। एएसपी शरथ आरएस का कहना है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे। गठित टीम द्वार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इधर, गोलीबारी की घटना में मारे गए राहुल उर्फ लल्लू का अंतिम संस्कार खाजेकलां घाट पर हुआ।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2024 07:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...