MP में भाजपा का क्लीन स्वीप, सभी 29 सीटें जीती:जीत का जश्न मनाते बीजेपी के कार्यकर्ता।लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप किया है। बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई है। कांग्रेस छिंदवाड़ा सीट भी हार गई।. इंदौर में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत मिली है। यहां बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी रिकॉर्ड 11 लाख 75 हजार 92 वोट से जीते हैं। वहीं विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने भी 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है।गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सीट से वीडी शर्मा, भोपाल से आलोक शर्मा और मंदसौर सीट से सुधीर गुप्ता ने 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है।कांग्रेस के ये बड़े चेहरे हारेराजगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह 1 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं। वहीं छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ हार गए हैं। यहां बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से जीत हासिल की। रतलाम सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भी हार गए हैं।तीनों केंद्रीय मंत्री जीतेगुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख 40 हजार 929 वोट से जीते हैं।टीकमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक की 4 लाख 3 हजार 312 वोटों से जीत हुई है।मंडला सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 1 लाख 3 हजार 846 वोटों से जीते हैं।(वोटों का अंतर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार। इंदौर और खजुराहो सीट पर दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी रहे)देश में इंदौर से शंकर लालवानी की सबसे बड़ी जीत, तीसरे नंबर पर शिवराजइंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने देश में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से हराया है। शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले है। दूसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी को 51659 वोट मिले है। इंदौर सीट पर नोटा को 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले है।देश में सबसे बड़े अंतर वाली जीत में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान तीसरे नंबर पर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान को 11 लाख 16 हजार 460 वोट मिले हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को 2 लाख 95 हजार 52 वोट मिले है। शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से हराया है।देश में दूसरे नंबर पर असम से कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हुसैन रहे हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 10 लाख 12 हजार 476 वोटों से हराया है।अपनी लोकसभा सीट का विस्तृत रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें...MP की 4 हाईप्रोफाइल सीटों का रिजल्टलोकसभा चुनाव के रिजल्ट के नतीजों को लेकर मिनट-टु-मिनट अपडेट के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए -
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2024 01:34 UTC