Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 21 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

03:07 PM, 21-Oct-2024 पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: मोगा में लाॅरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के चार शातिर काबू, छह अवैध हथियार बरामद दो गिरोहों के कुल 4 सहयोगियों को 6 अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी मोगा में जबरन वसूली के लिए व्यवसायी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। और पढ़ें02:43 PM, 21-Oct-2024 धान खरीद पर सीएम मान ने लिए बड़े फैसले: पंजाब में आरओ फीस में बढ़ोतरी और हर जिले में बनेंगे क्लस्टर मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में अब तक 24 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। मंडियों से अब तक 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई है। और पढ़ें02:37 PM, 21-Oct-2024 Stubble Burning in Punjab: केंद्र-राज्य में खींचतान का असर... सांसों में जहर घोल रही जलती पराली एनजीटी ने पंजाब सरकार से पराली जलाने पर पिछले साल की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट तलब की थी। राज्य सरकार ने अब एनजीटी में अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पराली के प्रबंधन के लिए 1125 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करने की उनकी मांग केंद्र ने नहीं मानी है। और पढ़ें12:43 PM, 21-Oct-2024 आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी धमकी: एयर इंडिया की फ्लाइट्स में एक से 19 नवंबर तक न करें सफर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि वर्ष 1984 की घटना के चालीस वर्ष पूरे हो रहे है, इस घटना का दुनिया भर में विरोध किया जाना चाहिए। पन्नू ने 1984 दंगों का बदला लेने का भी आह्वान किया है। और पढ़ें12:37 PM, 21-Oct-2024 कनाडा: ब्रिटिश कोलंबिया के चुनावों में पहली बार 12 पंजाबी बने विधायक, राज चौहान छठी और जगरूप 7वीं बार जीते ब्रिटिश कोलंबिया के चुनावों में पहली बार 12 पंजाबी जीत दर्ज करके विधायक बने हैं। कई प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने लगातार छह से सात बार जीत दर्ज की है। इनमें राज चौहान और जगरूप बराड़ शामिल हैं। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन12:33 PM, 21-Oct-2024 Punjab: नहीं थम रहा ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर आरोपों का सिलसिला, अब HSGMC के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा भी बोले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व अकाली दल जगत के संस्थापक जगदीश झींडा ने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दो-दो घंटे तक बैठक करने वाले जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आरएसएस अधिकारियों के साथ भी करीबी संबंध हैं। और पढ़ें12:17 PM, 21-Oct-2024 पुलिस स्मृति दिवस: हरियाणा में सभी जिलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन, शहादत को किया नमन 21 अक्तूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीन के हमले का मुकाबला करते हुए 10 जवान शहीद हुए जो तृतीय एवं द्वितीय बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के थे। इसके बाद से ही जवानों को शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है। और पढ़ें

Source:NDTV

October 20, 2024 22:00 UTC


भारत की इन जगहों से चांद दिखता है बेहद खूबसूरत, दिल की बात कहने के लिए पार्टनर संग जाए

भारत में घूमने फिरने के लिए काफी जगह हैं, बात जब सनेसेट सनराइज की हो तो कुछ जगहों का नाम हमेशा ध्यान में आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की उन जगहों के बारे में जहां से चांद बेहद खूबसूरत दिखाई देता है? आज यानी 20 अक्टूबर को करवाचौथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और फिर शाम के समय चांद को अर्घ्य देकर उपवास खोलती हैं। इस खास दिन पर हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां से चांद सबसे सुंदर दिखाई देता है।भारत की वह जगह जहां से चांद दिखता है सबसे सुंदर मरीन ड्राइव- ऊंची लहरों को देखने और उनकी आवाज को एंजॉय करने के लिए मुंबई का मरीन ड्राइव बेस्ट हैं। यहां पर लोग शांति में समय बिताने के लिए जाते हैं। यहां बैठकर आप चंद्रमा की सुंदरता को निहार सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये जगह बेस्ट है।कच्छ- कच्छ एक ऐसी जगह है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। रण उत्सव के दौरान तारों वाली रात में, सफेद रेत के बीच चांद को निहार सकते हैं। पुर्णिमा की रात को लोग यहां खासतौर पर जाना पसंद करते हैं। अपने पार्टनर के साथ आप भी इस जगह पर जा सकते हैं।मनाली- मनाली हिमाचल का खूबसूरत हिल स्टेशन है। ये जगह हनीमून कपल्स के बीच भी काफी फेमस है। यहां से भी चांद बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। चंद्रमा का खूबसूरत नजारा आपका मन मोह लेगा। इस खूबसूरत नजारे में आप अपने दिल की बात पार्टनर से आसानी से कह पाएंगे।

Source:NDTV

October 20, 2024 21:19 UTC


Chhapra News : आज से कॉलेजों में बंटेगा पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा का एडमिट कार्ड आज से कॉलेजों में बांटा जायेगा. ऐसी स्थिति में सभी पीजी विभागों व पीजी कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि दो दिनों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत छात्रों के एडमिट कार्ड का वितरण कर दिया जाये. अब सीबीसीएस पैटर्न पर ली जायेगी परीक्षा100 अंकों का होगा एडिशनल पेपरये है फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूलपरीक्षा सीबीसीएस पैटर्न पर होगी. फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को विषय के पैटर्न पर पढ़ाया गया है.एडिशनल विषय की परीक्षा 100 अंकों की होगी. 26 अक्तूबर को कोर कोर्स के विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 28 अक्टूबर को एडिशनल विषय की परीक्षा भी दो पालियों में होगी.

Source:NDTV

October 20, 2024 21:00 UTC


UP News: वैज्ञानिक सबूतों के दम पर दरिंदे को मिली सजा, पांच गवाहों के मुकरने के बाद भी मिला इंसाफ

चौतरफा दबाव के बीच पुलिस अधिकारियों व चिलुआताल थाना पुलिस ने इस मामले में पूरी ताकत लगाई। 24 घंटे के भीतर आरोपित को दबोच कर जेल भेजने के साथ ही डीएनए जांच कराई। कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल हुआ तो सजा दिलाने के लिए मुखर आवाज उठाने वाले पांच गवाह मुकर गए।जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एक वर्ष पहले बच्ची के साथ पड़ोसी ने हैवानियत कर मानवता को शर्मसार किया था। दरवाजे पर खेल रही बच्ची को चाकलेट दिलाने के बहाने वह अपने घर ले गया था। आरोपित को सजा दिलाने की मांग को लेकर स्वजन व मोहल्ले के लोग सड़क पर उतरे। धरने-प्रदर्शन किए गए।शनिवार को इस मामले में अपर जिला जज (विशेष जज पाक्सो एक्ट) राहुल आनंद ने फैसला सुनाते हुए अभियुक्त कृष्णा उर्फ कन्हैया को वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आजीवन कारावास तथा 50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।घटना 22 अक्टूबर, 2023 को चिलुआताल थानाक्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची संग दुष्कर्म की सूचना उसकी मां ने पुलिस को दी। पड़ोस में रहने वाला कृष्णा उर्फ कन्हैया चाकलेट दिलाने के बहाने बच्ची को अपने साथ ले गया था। दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चिलुआताल थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।इसकी विवेचना दरोगा शैलेंद्र कुमार ने की। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाया। डीएनए का सैंपल लैब में भेजकर प्रक्रिया पूरी की। वहां से रिपोर्ट आने पर 11 दिन के भीतर ही विवेचक ने 11 नवंबर, 2023 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मुकदमे का विचारण शुरू हुआ तो पांच गवाह टूट गए।उन्होंने घटना में अभियुक्त के शामिल होने से इंकार कर दिया। लेकिन, वैज्ञानिक साक्ष्य होने की वजह से अभियुक्त बच नहीं सका। इस केस की पैरवी करने में एडीजीसी राघवेन्द्र त्रिपाठी, इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव, विवेचक शैलेन्द्र कुमार, न्यायालय पैरोकार रामआशीष गौड़ ने की।इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान की लड़की से जौनपुर के लड़के का हुआ ऑनलाइन निकाह, वीडियो कॉल पर बोले- 'कुबूल है'अर्थदंड न देने पर छह माह का अतिरिक्त कारावासअपर जिला जज (विशेष जज पाक्सो एक्ट) राहुल आनंद ने अभियुक्त कृष्णा उर्फ कन्हैया के अर्थदंड जमा न करने पर सजा को छह माह और बढ़ाने का आदेश दिया है। घटना के बाद चिलुआताल थाना पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया था, जिसमें शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले थे। एक सप्ताह तक चले उपचार के बाद उसकी सेहत में सुधार हुआ।एसपी उत्तरी कर रहे थे मॉनीटरिंगमासूम संग हैवानियत करने वाले आरोपित को सजा दिलाने की जिम्मेदारी एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव को दी थी।अभियाेजन अधिकारी से बातचीत करने के साथ ही इस मुकदमे में पुलिस की तरफ से उन्होंने मजबूत पैरवी की। गवाहों के मुकरने पर वैज्ञानिक साक्ष्य को प्रस्तुत किया। विवेचक व थानेदार ने भी मजबूती से अपना पक्ष रखा।

October 20, 2024 08:21 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...