Top News:आज की बड़ी खबरें फटाफट | Blast in Delhi | Ganderbal terror attack | Air Pollution | Breaking

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमला...डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत...एक आतंकी भी मारा गया. रविवार देर शाम गगनगीर के पास बन रही टनल की निर्माण साइट पर हुआ हमला..दो हमलावरों ने कैंप को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की...गांदरबल में आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली...आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है TRF...जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमला...डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत...एक आतंकी भी मारा गया. रविवार देर शाम गगनगीर के पास बन रही टनल की निर्माण साइट पर हुआ हमला..दो हमलावरों ने कैंप को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की...गांदरबल में आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली...आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है TRF...

Source:NDTV

October 21, 2024 04:46 UTC


Bhopal Crime News: विदेशी नंबरों से फोन कर व्यापारी अधिकारियों से ठगी

Bhopal Crime News: विदेशी नंबरों से फोन कर व्यापारी अधिकारियों से ठगीपुलिस के अनुसार पिछले एक महीने में ऐसे लगभग 10 प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोगों ने समाज में अपनी छवि खराब होने के डर से ठगों को राशि दी देकर अपना पल्ला झाडा है। कुछ लोगों ने इस संबंध में भोपाल साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है।ठगी की प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights एप के माध्यम से कंट्री कोड और मोबाइल नंबर बदलते है। पाकिस्तान व नेपाल के फोन नंबरों का उपयोग करते हैं ठग। वीडियो काल की रिकार्डिंग कर अश्लील वीडियो मार्फ किया।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। विदेशी फोन नंबरों से वीडियो काल कर लोगों के वीडियो मार्फ करना और फिर इन्हें ब्लैकमेलिंग का हथियार बनाना। भोपाल में आए दिन इस प्रकार की धोखाधड़ी सामने आ रही है। शहर के व्यापारी और सरकारी अफसर इसके शिकार हो रहे हैं। हाल ही में ठगी के ये प्रकरण तेजी से बढ़े हैं।ठग अपने मोबाइल में वीपीएन और स्पेशल एप के माध्यम से पाकिस्तान, नेपाल व बांग्लादेश के नंबरों का उपयोग कर वीडियो काल करते हैं। वे उन वीडियो को रिकार्ड करते हैं और फिर उसे मार्फ करने के बाद लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। पिछले एक महीने में ऐसे करीब 10 प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोगों ने समाज में अपनी छवि खराब होने के डर से ठगों को राशि पहुंचा दी तो कुछ लोगों ने भोपाल साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है।केस- 1 दो सप्ताह पहले शहर के एक व्यापारी के पास पाकिस्तान के नंबर से वीडियो काल आया था। वीडियो काल में उनका चेहरा रिकार्ड हुआ और वीडियो मार्फ करने के बाद ठग ने 20 हजार रुपये की मांग की। व्यापारी ने डरकर दस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। केस- 2 सरकारी विभाग में कार्यरत एक अधिकारी के पास भी दुबई के नंबर से फोन काल आया था। उनसे 50 हजार रुपये ठगी की मांग की गई। अधिकारी ने अपनी सामाजिक छवि को बचाने के लिए पुलिस को शिकायत नहीं की। उन्होंने ठगी से बचने के लिए साइबर एक्सपर्ट का सहारा लिया।केस -3 शासकीय कर्मचारी के पास भी बीते शुक्रवार को एक विदेशी नंबर से फोन आया था। वह शनिवार को आवेदन के साथ साइबर क्राइम सेल पहुंचा। शिकायती आवेदन में उसने वीडियो काल का जिक्र भी किया है और 50 हजार रुपये न देने के एवज में वीडियो बहुप्रसारित करने की धमकी दी। इनका कहना है साइबर ठग डार्क वेब का उपयोग कर वीपीएन व स्पेशल एप्स के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर की पहचान छुपा लेते हैं और फिर दूसरे किसी भी देश के कंट्री कोड का उपयोग करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अनजान विदेशी नंबर से आए फोन व वाट्सएप काल न उठाएं। इस तरह की ठगी को रोकने पुलिस समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाती है।

October 21, 2024 04:35 UTC


Stocks in News : आज HDFC Bank, Kotak Bank, TechM, Jio Financial सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

आज आएंगे UltraTech Cement के नतीजेआज 21 अक्‍टूबर 2024 को UltraTech Cement के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये थी. बैंक की इंटरेस्‍ट इनकम सितंबर तिमाही में बढ़कर 74,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये थी. एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने एचडीबी फाइनेंशियल की 12,500 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को मंजूरी दी है. हालांकि, पिछले वर्ष की समान अवधि में 71 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल खर्च डबल होकर 146 करोड़ रुपये हो गया.

Source:NDTV

October 21, 2024 04:14 UTC


UP News: मुस्लिम बाहुल्य गांव में हिंदुओं को मंदिर का जीर्णोद्धार कराने से रोका, पुलिस ने 32 लोगों को किया पाबंद

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर क्षेत्र में एक मुस्लिम बाहुल्य गांव में हिंदुओं को उनके मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करने से रोका जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पाबंद किया है। जानिए पूरी खबर विस्तार से।जागरण संवाददाता, उन्नाव। मुस्लिम बाहुल्य बीघापुर के गांव रानीपुर में मंदिर की छत डालने व जीर्णोद्धार कार्य को मुस्लिम लोगों द्वारा रोके जाने का मामला इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट होने से गर्मा गया है। पुलिस ने प्रशासन से अनुमति के बाद मंदिर बनाने की बात कही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्लिम पक्ष से 25 व दूसरे पक्ष से छह लोगों को पाबंद किया गया है। गांव में करीब 130 घर मुस्लिम व महज 30 घर हिंदू परिवार के हैं।70 वर्ष पुराना है मंदिर बीघापुर कोतवाली क्षेत्र की चौकी निबई के रानीपुर गांव के हीरालाल रामनरेश, अनिल कुमार, गीता ने बताया कि शिव बहादुर विश्वकर्मा के घर के सामने लगभग 70 वर्ष पुराना शिव मंदिर है जिसमें मुंडन, छेदन व विवाह जैसे कार्यक्रमों की रस्में व धार्मिक आयोजन होते हैं। मंदिर के चबूतरे पर चारों ओर जाली लगी है। छत के लिए चबूतरे के चारों ओर कालम भी खड़े हैं।

Source:NDTV

October 21, 2024 04:03 UTC


UP News: पुलिस स्मृति दिवस आज, पुल‍िसकर्मि‍यों के ल‍िए बड़ी घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में योगी मृतक आश्रित श्रेणी में होने वाली भर्ती के नियमों में बदलाव की भी घोषणा कर सकते हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि निरीक्षक उप निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी एवं समतुल्य पद तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बड़ी बढ़ोत्तरी की जाएगी।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिदानी पुलिसकर्मियों के स्वजनों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए नई योजनाओं व पुलिसकर्मियों को मिलने वाले वर्दी भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकते हैं। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में योगी मृतक आश्रित श्रेणी में होने वाली भर्ती के नियमों में बदलाव की भी घोषणा कर सकते हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं समतुल्य पद तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वर्दी भत्ते में बड़ी बढ़ोत्तरी की जाएगी।फिलहाल, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक के पदों पर तैनात पुलिस कर्मियों को पांच वर्षों में 7,500 रुपये वर्दी भत्ता मिलता है। इसे बढ़ाकर 22,000 रुपये किया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य आरक्षी, आरक्षी के पदों पर तैनात कर्मियों को प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला वर्दी भत्ता 3,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को हर वर्ष दिया जाने वाला 2,200 रुपये का वर्दी भत्ता बढ़ाकर 3,500 रुपये करने की उम्मीद है। ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले सिपाहियों के परिजनों को करेंगे सम्मानित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सिपाही रोहित कुमार व सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित करेंगे। एक सितंबर, 2023 से 31 अगस्त के बीच देश में 214 पुलिसकर्मी बलिदानी हुए, जिनमें दो बहादुर सिपाही उत्तर प्रदेश के हैं। उनमें एक मुजफ्फरनगर निवासी सचिन राठी और बिजनौर जिला निवासी रोहित कुमार शामिल हैं।

Source:NDTV

October 21, 2024 02:24 UTC


Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 21 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

03:07 PM, 21-Oct-2024 पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: मोगा में लाॅरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के चार शातिर काबू, छह अवैध हथियार बरामद दो गिरोहों के कुल 4 सहयोगियों को 6 अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी मोगा में जबरन वसूली के लिए व्यवसायी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। और पढ़ें02:43 PM, 21-Oct-2024 धान खरीद पर सीएम मान ने लिए बड़े फैसले: पंजाब में आरओ फीस में बढ़ोतरी और हर जिले में बनेंगे क्लस्टर मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में अब तक 24 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। मंडियों से अब तक 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई है। और पढ़ें02:37 PM, 21-Oct-2024 Stubble Burning in Punjab: केंद्र-राज्य में खींचतान का असर... सांसों में जहर घोल रही जलती पराली एनजीटी ने पंजाब सरकार से पराली जलाने पर पिछले साल की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट तलब की थी। राज्य सरकार ने अब एनजीटी में अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पराली के प्रबंधन के लिए 1125 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करने की उनकी मांग केंद्र ने नहीं मानी है। और पढ़ें12:43 PM, 21-Oct-2024 आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी धमकी: एयर इंडिया की फ्लाइट्स में एक से 19 नवंबर तक न करें सफर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि वर्ष 1984 की घटना के चालीस वर्ष पूरे हो रहे है, इस घटना का दुनिया भर में विरोध किया जाना चाहिए। पन्नू ने 1984 दंगों का बदला लेने का भी आह्वान किया है। और पढ़ें12:37 PM, 21-Oct-2024 कनाडा: ब्रिटिश कोलंबिया के चुनावों में पहली बार 12 पंजाबी बने विधायक, राज चौहान छठी और जगरूप 7वीं बार जीते ब्रिटिश कोलंबिया के चुनावों में पहली बार 12 पंजाबी जीत दर्ज करके विधायक बने हैं। कई प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने लगातार छह से सात बार जीत दर्ज की है। इनमें राज चौहान और जगरूप बराड़ शामिल हैं। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन12:33 PM, 21-Oct-2024 Punjab: नहीं थम रहा ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर आरोपों का सिलसिला, अब HSGMC के पूर्व अध्यक्ष जगदीश झींडा भी बोले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व अकाली दल जगत के संस्थापक जगदीश झींडा ने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दो-दो घंटे तक बैठक करने वाले जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आरएसएस अधिकारियों के साथ भी करीबी संबंध हैं। और पढ़ें12:17 PM, 21-Oct-2024 पुलिस स्मृति दिवस: हरियाणा में सभी जिलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन, शहादत को किया नमन 21 अक्तूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीन के हमले का मुकाबला करते हुए 10 जवान शहीद हुए जो तृतीय एवं द्वितीय बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के थे। इसके बाद से ही जवानों को शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है। और पढ़ें

Source:NDTV

October 20, 2024 22:00 UTC


भारत की इन जगहों से चांद दिखता है बेहद खूबसूरत, दिल की बात कहने के लिए पार्टनर संग जाए

भारत में घूमने फिरने के लिए काफी जगह हैं, बात जब सनेसेट सनराइज की हो तो कुछ जगहों का नाम हमेशा ध्यान में आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की उन जगहों के बारे में जहां से चांद बेहद खूबसूरत दिखाई देता है? आज यानी 20 अक्टूबर को करवाचौथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और फिर शाम के समय चांद को अर्घ्य देकर उपवास खोलती हैं। इस खास दिन पर हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां से चांद सबसे सुंदर दिखाई देता है।भारत की वह जगह जहां से चांद दिखता है सबसे सुंदर मरीन ड्राइव- ऊंची लहरों को देखने और उनकी आवाज को एंजॉय करने के लिए मुंबई का मरीन ड्राइव बेस्ट हैं। यहां पर लोग शांति में समय बिताने के लिए जाते हैं। यहां बैठकर आप चंद्रमा की सुंदरता को निहार सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये जगह बेस्ट है।कच्छ- कच्छ एक ऐसी जगह है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। रण उत्सव के दौरान तारों वाली रात में, सफेद रेत के बीच चांद को निहार सकते हैं। पुर्णिमा की रात को लोग यहां खासतौर पर जाना पसंद करते हैं। अपने पार्टनर के साथ आप भी इस जगह पर जा सकते हैं।मनाली- मनाली हिमाचल का खूबसूरत हिल स्टेशन है। ये जगह हनीमून कपल्स के बीच भी काफी फेमस है। यहां से भी चांद बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। चंद्रमा का खूबसूरत नजारा आपका मन मोह लेगा। इस खूबसूरत नजारे में आप अपने दिल की बात पार्टनर से आसानी से कह पाएंगे।

Source:NDTV

October 20, 2024 21:19 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...