बसें सिर्फ कागज में बंद, लग रहा है जाम

बसें सिर्फ कागज में बंद, लग रहा है जामचेतकपुरी से एजीपुल के बीच में स्‍टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्‍टम का काम चल रहा है। इस वजह से यहां पर जाम लग रहा है। जाम को देखते हुए पुलिस ने यहां से बसों के गुजरने पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन यह आदेश केवल कागजी ही रहा। क्‍योंकि प्रतिबंध के बाद भी यहां से बसें गुजर रही हैं और जाम की समस्‍या बढ रही है।चेतकपुरी से एजी पुल के बीच रोक के बाद भी दो बसें सड़क से गुजरीं और जाम में फंस गईं।HighLights एसपी ने दिया था यात्री बसों को आउटर से डायवर्ट करने का आदेश, नहीं हो रहा पालन चेतकपुरी से एजी पुल के बीच स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य की वजह से प्रभावित है ट्रैफिक प्रतिबंध होने के बाद भी लगातार गुजर रही हैं बसें, जिससे लग रहा है ट्रैफिकनईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। चेतकपुरी से एजी पुल के बीच स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य के चलते खोदी गई सड़क से ट्रैफिक बदहाल है। दो दिन पहले पुलिस अधिकारियों ने यहां पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए प्लानिंग की थी। यात्री बसों को आउटर से ही डायवर्ट करने के आदेश एसपी धर्मवीर सिंह ने जारी भी किए, लेकिन यह आदेश सिर्फ कागज तक ही सीमित रहा।हकीकत में यहां से यात्री बसें अब भी गुजर रही हैं। इसके चलते जाम लग रहा है। सोमवार को यात्री बसों के कारण जाम लगना शुरू हुआ, इसके बाद ट्रैफिक अव्यवस्थित ही रहा। नईदुनिया टीम ने यहां पहुंचकर हकीकत जानी। चेतकपुरी की ओर से एक ही मार्ग से ट्रैफिक गुजर रहा था। यहां सड़क के बीच में डिवाइडर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया गया। झांसी रोड बस स्टैंड और कंपू से आने वाली बसों को इस रूट पर प्रतिबंधित किया गया था।इसके बाद भी यात्री बसें यहां से गुजर रही थीं। इस वजह से यहां जाम लगना शुरू हुआ। ट्रैफिक पुलिस का जवान यहां मौजूद था, लेकिन बस चालकों को रोका नहीं। बसें यहां से निकलती रही और जाम लगता रहा। स्कूल बसों को लेकर भी कोई प्लानिंग नहीं की गई। दोपहर में जब स्कूलों की छुट्टी हुई तो स्थिति और बिगड़ी। इस स्थिति पर रोजाना परेशानी आती है और व्यवस्था को लेकर उदासीनता है। एक जवान के भरोसे उलझता ट्रैफिक यहां पिछले करीब 15 दिनों से ट्रैफिक उलझ रहा है। अब एक ही तरफ की सड़क चालू है। इस पर तीन ओर से ट्रैफिक आ रहा है। हरिशंकरपुरम से भी वाहन यहां आकर मिल रहे हैं, जबकि इसे लेकर प्लानिंग की गई थी। बसें भी आ रही हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था अब भी बदहाल है। यहां ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस का एक जवान तैनात है। जबकि यहां कम से कम तीन ट्रैफिक प्वाइंट लगाए जाने की जरूरत है। विवेकानंद तिराहे से ही अगर बसों को रोक दिया जाएगा तो बसें यहां से आगे नहीं बढ़ेंगी।

October 22, 2024 12:09 UTC


Panna News- खाने को लेकर हुए विवाद के बाद घर के अंदर घुसकर की मारपीट

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पडेरी में गांव में एक व्यक्ति द्वारा नई फसल की पूजा के बाद चल रहे खाने के दौरान एक ३२ वर्षीय युवक के साथ गांव के ही दो लोगों द्वारा खाने की बात को लेकर विवाद किया और बाद में घर पहुंचकर युवक तथा उसकी पत्नी व बच्ची के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी बैजनाथ पिता बद्री प्रसाद यादव निवासी पडेरी थाना शाहनगर द्वारा आरोपीगणों दिलीप यादव पिता राजू यादव तथा योगेश यादव पिता उमा यादव दोनों निवासी ग्राम पडेरी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें दोनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 333, 296, 115(२) 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।यह भी पढ़े -वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

October 22, 2024 12:05 UTC


Stubble Burning: पराली जलाने पर सरकार की कठोर नीति और इसके परिणाम

यह विचार स्पष्ट करता है कि किसानों को दोषी ठहराने के बजाय उन्हें टिकाऊ समाधान प्रदान करना आवश्यक है. समस्या के समाधान के लिए सरकार को किसानों के साथ मिलकर विचार-विमर्श करना चाहिए. देश भर के किसानों में यह संदेश जा रहा है कि सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के कारण सरकार किसानों से बदला ले रही है. सरकार को किसानों के साथ मिलकर एक समाधान ढूंढना चाहिए, जिसमें किसानों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए. अंत में....किसान संगठनों का स्पष्ट मत है कि किसानों के खिलाफ कठोर नीतियां अपनाने के बजाय सरकार को उनके साथ संवाद कर समाधान निकालना चाहिए.

October 22, 2024 09:44 UTC


Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 22 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

09:15 PM, 22-Oct-2024 Bihar Assembly by-election: आचार संहिता उल्लंघन पर राजद और जन सुराज पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें मामला Bihar Assembly by-election: गया में आचार संहिता उल्लंघन पर राजद और जन सुराज पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बेलागंज थानाध्यक्ष ने कहा कि उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके उल्लंघन पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। और पढ़ें09:12 PM, 22-Oct-2024 Bihar News : भाजपा सांसद के आवास पर हथियार लेकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप Bihar : भाजपा के सांसद के आवास पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हर कोई आश्चर्यचकित था कि युवक ने ऐसा क्यों किया। दरअसल एक युअवक सांसद के आवास पर हथियार लेकर पहुँच गया। हथियार निकालते ही सबके हाथ-पांव फूलने लगे। और पढ़ें09:03 PM, 22-Oct-2024 Bihar News: शेखपुरा में मंत्री श्रवण कुमार की समीक्षा बैठक औपचारिकता तक सीमित, योजनाओं का धरातल पर हाल बेहाल Sheikhpura News: मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान जैसी योजनाओं पर चर्चा की। और पढ़ें08:29 PM, 22-Oct-2024 यात्रीगण कृपया ध्यान दें: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट Bihar Train News: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान को लेकर रेलवे ने 12 ट्रेन रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही गया होकर जाने वाली भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ें08:02 PM, 22-Oct-2024 Bihar News: पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाली शिक्षिका सुल्ताना परवीन निलंबित, मांगी माफी Gopalganj News: भाजपा ने जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया है। भोरे मंडल के भाजपा अध्यक्ष डॉ. मनकेश्वर दत्त राय ने कहा कि शिक्षक समाज के भविष्य के निर्माता होते हैं। एक शिक्षक की गलत मानसिकता हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेल सकती है। और पढ़ें08:01 PM, 22-Oct-2024 Bihar News : बिहार में आईएएस अधिकारियों का तबादला, प्रत्यय अमृत बने विकास आयुक्त Bihar : बिहार में चार आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग से इसकी अधिसूचना जारी की है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन07:36 PM, 22-Oct-2024 Crime: गोपालगंज में ठेकेदार हत्याकांड में पंचायत के मुखिया समेत तीन गिरफ्तार, घर से बुलाकर की गई थी हत्या Gopalganj Crime: गोपालगंज में शटरिंग ठेकेदार हत्याकांड मामले में पुलिस ने पंचायत मुखिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि ठेकेदार को घर से बुलाकर गोली मार दी गई थी। और पढ़ें07:24 PM, 22-Oct-2024 Bihar: कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, मोइनुलहक स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण; जवानों को भी फायदा Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की, जिसमें 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के साथ-साथ बिहार पुलिस के जवानों की सुविधाएं बढाई गई हैं। और पढ़ें07:15 PM, 22-Oct-2024 Bihar News: सीवान में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में हड़कंप Siwan News: सीवान जेल अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के अनुसार, न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के मामलों में पोस्टमार्टम कम से कम तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाना चाहिए। इसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस को दे दी गई है। और पढ़ें

Source:NDTV

October 22, 2024 07:01 UTC


TOP Headlines: Watch the day's big news in a quick manner.

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर तकरार जारी है और अब तक कोई सहमति नहीं बनी है। इस गतिरोध को खत्म करने के लिए आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहब थोराट दोपहर तीन बजे उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे गठबंधन की स्थिति स्पष्ट हो सकती है। इससे पहले, संजय राउत भी शरद पवार से मुलाकात कर सकते हैं। इस समय, सभी पार्टियों के बीच बातचीत को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि चुनावी रणनीति को बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। सभी की नजर इस महत्वपूर्ण बैठक पर है, जो महाराष्ट्र की राजनीति में महत्वपूर्ण मोड़ ला सकती है।

Source:NDTV

October 22, 2024 06:27 UTC


NDTV World Summit Day-2 : शांत पड़ोस भारत के हित में - पाकिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत अजय बिसारिया

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024 - The India Century) के दूसरे दिन मंगलवार को व्यापार, फिल्म और पर्यावरण जगत की बड़ी हस्तियों ने बदलते भारत पर अपनी राय रखी. इनमें द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष और सह-संस्‍थापक मुस्तफा वाजिद, अनसूया सेनगुप्ता (एक्ट्रेस एवं प्रोडक्शन डिजाइनर), चिदानंद एस. समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एनडीटीवी वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किया था. समिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद रहे, जिनमें भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन भी थे. इसके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य के जुड़े बड़े नाम एनडीटीवी वर्ल्‍ड समिट में शामिल हुए.

Source:NDTV

October 22, 2024 06:25 UTC


Lucknow News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा का फंदे पर लटका मिला शव, मौत से पहले बनाया था वीड‍ियो

लखनऊ में 21 साल की छात्रा शिवानी का शव रविवार देर रात फंदे पर लटका मिला। छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परिवारीजन ने उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों उसे वीडियो और मैसेज भेजते थे। आरोप के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर-सी में 21 वर्षीय छात्रा शिवानी का शव रविवार देर रात फंदे पर लटका मिला। छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परिवारीजन ने उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों उसे वीडियो और मैसेज भेजते थे। आरोप के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि मोबाइल में जो वीडियो मिला है उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। शिवानी मूल रूप से अयोध्या के रामपुर हलवारा की रहने वाली थी। पिता सूर्य प्रकाश सिंह सीआरपीएफ में अफसर हैं। छात्रा के भाई हर्ष सिंह के मुताबिक, रविवार रात बहन की दोस्त मुस्कान ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी। परिवारीजन पहुंचे तो शिवानी का शव मिला। मां बीना से शिवानी की शाम करीब सात बजे फोन पर बात हुई थी। वह बता रही थी कि मार्केट कुछ खरीदारी करने गई है।

Source:NDTV

October 22, 2024 04:45 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...