छत्तीसगढ़ में पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि...VIDEO: अंतिम-संस्कार के लिए भाई ने मांगे 1 लाख, तो मजबूर महिला ने किया क्रिया कर्म - Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में पत्नी ने पति की चिता को दी मुखाग्नि...VIDEO:पत्नी ने दी पति की चिता को मुखाग्नि।छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सोमवार को कैंसर से पति की मौत हो गई। समाज की मौजूदगी में घर से अर्थी निकाली गई, जिसे पत्नी कंधा दिया और मुक्तिधाम में रीति-रिवाज से चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गई। घटना पटना तहसील के. बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए भाई ने 1 लाख रुपए या फिर जमीन की मांग की। शर्तें पूरी नहीं करने पर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मजबूर पत्नी ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की।रीति-रिवाज के साथ पत्नी ने पति का अंतिम संस्कार किया।मुंह के कैंसर से जूझ रहे थे कतवारी लालदरअसल, कतवारी लाल राजवाड़े (47) पिछले 2 साल से मुंह के कैंसर से जूझ रहे थे। करीब 6 महीने पहले हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद पैतृक संपत्ति का कुछ हिस्सा बेचकर उसकी पत्नी श्यामपति ने इलाज कराया, लेकिन कतवारी लाल नहीं बच सके।एक भी संतान नहीं थेकतवारी लाल राजवाड़े और श्यामपति की 25 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं हुआ। इसलिए कतवारी की मौत के बाद अंतिम संस्कार की समस्या गई कि, मुखाग्नि कौन देगा। हिंदू रीति-रिवाज के साथ क्रिया कर्म कौन करेगा।मृतक कतवारी लाल राजवाड़े और पत्नी श्यामपति।अंतिम संस्कार के लिए चचेरे भाई ने मांगे पैसे या जमीनराजवाड़े समाज के लोगों ने कतवारी के बड़े पिता के बेटे संतलाल राजवाड़े को मुखाग्नि देने और क्रिया कर्म करने के लिए कहा, लेकिन संतलाल ने अंतिम संस्कार के बदले एक लाख रुपए या 5 डिसमिल जमीन देने की मांग की। श्यामपति 15 हजार रुपए देने को तैयार थी, लेकिन वह नहीं माना।पत्नी ने अंतिम संस्कार करने का लिया फैसला।खुद अंतिम संस्कार करने का लिया फैसलाइस दौरान श्यामपति ने कहा कि, उसके पास जीवन यापन के लिए मात्र 15 से 20 डिसमिल जमीन बची है। पांच डिसमिल जमीन देने के बाद उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचेगा। फिर भी मृतक का चचेरा भाई मानने को तैयार नहीं था, जिसके बाद श्यामपति ने खुद अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया।पत्नी ही अंतिम क्रिया-कर्म की रस्में भी पूरी करेगी।इलाके में इस तरह का पहला मामलाग्राम पंचायत करजी के पूर्व उप सरपंच चैतमणी दास वैष्णव ने कहा कि पटना क्षेत्र में यह पहली बार देखने को मिला है, जहां पत्नी अपने पति की चिता को मुखाग्नि दी है। हिंदू समाज में परंपरा है कि महिलाएं अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होती हैं, लेकिन श्यामपति का यह निर्णय दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा भी है।................................................इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में बेटी ने पिता की चिता को दी मुखाग्नि:अर्थी को भी दिया कंधा, कहा-पापा की अंतिम इच्छा थी, बेटे का फर्ज निभायामनेन्द्रगढ़ में छोटी बेटी अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।पापा की अंतिम इच्छा थी कि हम दोनों बेटियां उनका अंतिम संस्कार करें। उनका बेटा नहीं था, लेकिन उन्होंने हमको कभी अपने बेटों से कम नहीं समझा। हमारे परिवार वालों ने भी कहा कि अपने पिताजी की अंतिम इच्छा पूरा करिए...ये बातें अपने पिता की अर्थी को कंधा और मुखाग्नि देने वाली बेटी ने कही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

November 06, 2024 11:05 UTC


परमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi: सोने में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट, रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक रिवील

Hindi NewsBusinessBusiness News Update, Share Market, You Can Use Wi Fi In Flightपरमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi: सोने में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट, रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक रिवीलनई दिल्ली 18 घंटे पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर विमानन सर्विस से जुड़ी रही। फ्लाइट में पैसेंजर्स वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब विमान इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।वहीं, सोने की कीमत में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार (5 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48 रुपए बढ़कर 78,566 रुपए हो गई है। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,518 रुपए थी।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।स्कोडा कायलाक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च होगी।टाटा स्टील के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें...1. परमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi : इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मिलेगी यह सुविधासरकार ने सोमवार को कहा कि फ्लाइट में पैसेंजर्स वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब विमान इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण नए फ्लाइट एंड मेरीटाइम कनेक्टिविटी (अमेंडमेंट) रूल्स, 2024 के तहत आया है। इससे पहले 2018 में यह अनिवार्य किया गया था कि विमान में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस तभी शुरू की जा सकती है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...2. सोने में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट : सोना ₹48 बढ़कर ₹78,566 का हुआ, चांदी ₹221 सस्ती होकर ₹94,261 प्रति किलो बिक रहीसोने की कीमत में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार (5 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48 रुपए बढ़कर 78,566 रुपए हो गई है। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,518 रुपए थी।वहीं, चांदी के भाव में 221 रुपए की गिरावट रही और यह 94,261 रुपए प्रति किलो के दाम पर आ गई है। इससे पहले चांदी 94,482 रुपए पर थी। इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...3. थाईलैंड ने अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाई वीजा-फ्री एंट्री : इंडियन ट्रैवलर्स बिना वीजा थाईलैंड घूम सकेंगे, 30 दिनों के लिए एंट्री मिलेगीथाईलैंड ने भारतीय नागरिकों के लिए अपनी वीजा-फ्री एंट्री पॉलिसी के अनिश्चितकालीन विस्तार की घोषणा की है। ये योजना 11 नवंबर, 2024 को खत्म होने वाली थी। इस पॉलिसी के तहत इंडियन विजिटर्स थाईलैंड में 30 दिनों तक वीजा-फ्री रह सकते हैं।वीजा-फ्री एंट्री से ट्रैवलर्स के लिए एंट्री प्रोसेस सरल बनती है जिससे उस देश में ट्रैवलर्स बढ़ते हैं। ट्रैवलर्स के बढ़ने से डाइनिंग, टूर्स और लोकल ट्रांसपोर्टेशन जैसी टूरिज्म रिलेटेड सर्विसेज की डिमांड बढ़ती है। इससे जॉल जनरेट होते हैं और इकोनॉमी को मजबूती मिलती है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...5. दिन के निचले स्तर से 1,180 अंक संभला बाजार : सेंसेक्स 694 अंक की तेजी के साथ 79,476 पर बंद, निफ्टी में भी 371 अंक की रिकवरीसेंसेक्स मंगलवार 5 नवंबर को दिन के निचले स्तर 78,296 से 1,180 अंक संभला। दिनभर के कारोबार के बाद यह 694 अंक की तेजी के साथ 79,476 के स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 23,842 से 371 अंक संभला। यह 217 अंक की तेजी के साथ 24,213 के स्तर पर बंद हुआ।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...6.

Source:NDTV

November 06, 2024 07:02 UTC


पुल‍िस चौकी के बाथरूम में मह‍िला संग रंगरेल‍ियां मनाता रहा युवक, सोते रहे पुल‍िसकर्मी! VIDEO वायरल

यूपी के हरदोई में पुल‍िस चौकी का एक वीड‍ियो वायरल हुआ ज‍िसने महकमे में हड़कंप मचा द‍िया। दरअसल ये वीड‍ियो पुल‍िस चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते एक युवक का था। युवक पुल‍िस चौकी के बाथरूम में मह‍िला के साथ अश्‍लील हरकत कर रहा था। मामले में पुलिस की छव‍ि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।संवाद सूत्र, मल्लावां। हरदोई के मल्‍लावां में राघौपुर चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते युवक का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस की छव‍ि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एएसपी पश्चिमी को सौंप कर सात दिन में आख्या मांगी है।मल्लावां कोतवाली की राघौपुर चौकी परिसर के खुले बाथरूम के अंदर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे पुलिस की छव‍ि धूमिल हो रही थी। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने मामले की जांच कराई। जांच में वीडियो राघौपुर चौकी के बाथरूम का निकला। एएसपी ने मामले की आख्या एसपी को भेजी, जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। आख्या के आधार पर एसपी ने मल्लावां के कोतवाल अनिल सैनी, राघौपुर चौकी प्रभारी संजय राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में एएसपी पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह को जांच कर सात दिन में आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। वहीं, मल्लावां कोतवाल के स्थान पर कासिमपुर के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को मल्लावां की जिम्मेदारी सौंपी है। पिहानी के अतिरिक्त निरीक्षक लाइन हाजिर,मल्लावां से दो निरीक्षक हटाए

November 06, 2024 06:06 UTC


Kanpur News: कानपुर पीजीआई में एक साल तक बच्चों की इंडोस्कोपी शुरू

कानपुर (ब्यूरो)। जीएसवीएसएस पीजीआई के गैस्ट्रोएंटरोलाजी डिपार्टमेंट में चार अत्याधुनिक इंडोस्कोप की मदद से एक वर्ष तक के बच्चों में पेट की जटिलताओं का इलाज किया जा रहा है। इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड की मदद से पैंक्रियाज के कैंसर के साथ भीतरी अंगों का अध्ययन करना आसान हो गया है। इसके साथ ही पीडियाट्रिक इंडोस्कोप से एक वर्ष तक के बच्चों की इंडोस्कोपी भी की जा रही है। इससे बच्चों में होने वाली जन्मजात समस्या का निजात, अल्सर, एसिड रिफ्लक्स, खाद्य एलर्जी, संक्रमण और सीलिएक रोग का पता लगाना आसान हो जाएगा।लखनऊ, दिल्ली नहीं जाना होगाजीएसवीएसएस पीजीआई के गैस्ट्रो डिपार्टमेंट के डॉ। विनय ने बताया कि विभाग को चार इंडोस्कोप मिले हैं, जिसकी मदद से इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड से जठरांत्र पथ और अग्न्याशय तथा यकृत सहित आस-पास के अंगों की गंभीरता को देखा जा सकेगा। इसके साथ ही पैंक्रियाज के कैंसर की जांच के साथ बायोप्सी लेने की सुविधा आसान हो गई है। उन्होंने बताया कि जीएसवीएसएस पीजीआई में पीडियाट्रिक इंडोस्कोप से एक वर्ष से कम आयु के बच्चों में पेट संबंधी विकार का इलाज अब आसान हो गया है। अभी तक इस प्रकार के इलाज लोगों को लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था।लाखों खर्च करने पड़ते थेडॉ। विनय ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में इसके लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे। अब सिटी में ही अत्याधुनिक सुविधाएं आसानी से मिलेंगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि जीएसवीएसएस पीजीआई इलाज के साथ रिसर्च के क्षेत्र में भी तेजी से बढ़ रहा है। यहां के हर विभाग में विशेषज्ञ इलाज को नया आयाम देने में जुटे हुए हैं। गैस्ट्रो डिपार्टमेंट में तेजी से बढ़ रही पेशेंट की संख्या इसका प्रमाण पेश कर रही है।

November 06, 2024 05:20 UTC


Kanpur Crime News: नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, पिता-पुत्री समेत तीन पर मुकदमा

कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: चकेरी में बेरोजगार युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर 2.50 लाख रुपये ठग लिये। नौकरी न लगने पर पीडि़त ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उन्हें टरकाते रहे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने पिता और उनकी दो बेटियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।नहीं हुआ एग्जाम तो दी तहरीरबिधनू गोपाल नगर निवासी शिवनाथ गोस्वामी ने बताया कि शिवकटरा के अनिल वर्मा उनके पूर्व परिचित हैं। जिसके चलते उनका घर पर आना-जाना था। अनिल वर्मा ने उनसे कहा कि उनकी बेटी सौम्या और तान्या की रेलवे में अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है जिसके चलते वह उसकी नौकरी लगवा देगी। पिछले साल नौकरी के नाम पर शिवनाथ ने उन्हें 2.50 लाख रुपये दिये थे। काफी समय बाद भी न तो कोई परीक्षा हुई और न ही नियुक्त पत्र मिला तो शिवनाथ ने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपी उन्हें टरकाते रहे।ये है आरोपशिवनाथ का आरोप है कि आरोपी पिता-पुत्री नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से पैसा ले चुके हैं। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्री पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपी अनिल वर्मा का कहना है कि उन्होंने शिवनाथ से ब्याज पर 1.75 लाख रुपये लिये थे जिसमें वह 65 हजार रुपये वापस कर चुके हैं नौकरी के नाम पर रुपये लेने का आरोप गलत है।

November 06, 2024 05:15 UTC


छाती और पेट में फंसे थे 3 सरिये… आखिर जिंदगी की जंग हार गया मध्य प्रदेश के ग्वालियर का छोटू, इलाज के दौरान मौत

नईदुनिया, ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत से सरियों पर गिरा युवक छोटू जाटव आखिर जिंदगी की जंग हार गया। मंगलवार की दोपहर छोटू की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले तीन दिन से छोटू वेटिंलेटर पर था।डॉक्टरों ने बताया कि छाती और पेट में घुसे तीन सरिये भले ही ऑपरेशन कर निकाल दिए गए थे, लेकिन फेंफड़ों में फैला इंफेक्शन छोटू की मौत का कारण बन गया। जटिल आपरेशन के सात दिन बाद छोटू जिंदगी की जंग हार गया।यह था पूरा मामला29 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत पर काम करते समय छोटू जाटव (35) नीचे गिर गया था। उसके पेट और छाती में तीन सरिये घुस गए थे। गंभीर हालात में उसे जेएएच के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया था। यहां सीटी स्कैन जांच के लिए पहले ग्राइंडर से उसके सरियों को काटा गया।डॉक्टरों ने सवा घंटे ऑपरेशन कर छाती और पेट में घुसे सरियों को निकाला। इस जटिल ऑपरेशन के बाद न केवल डॉक्टर, बल्कि स्वजन आश्वस्त थे कि अब छोटू की जिंदगी बच जाएगी, लेकिन मंगलवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया।ऊर्जा मंत्री भी पहुंचे थे जानकारी लेनेमध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर छोटू जाटव के सफल ऑपरेशन के बाद उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने एक हजार बिस्तर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने आपरेशन करने वाले चिकित्सकों का सम्मान भी किया था। साथ ही परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था।

November 06, 2024 04:42 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */