Railway News : आज से चार दिन प्रयागराज नहीं आएगी वंदे भारत, 69 ट्रेनों का रूट रेलवे ने बदला

{"_id":"671101b7ebc59fe8920921a9","slug":"vande-bharat-will-not-come-to-prayagraj-for-the-next-four-days-railways-changed-the-route-of-69-trains-2024-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Railway News : आज से चार दिन प्रयागराज नहीं आएगी वंदे भारत, 69 ट्रेनों का रूट रेलवे ने बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 18 Oct 2024 04:30 AM ISTविस्तार Follow Usप्रयागराज जंक्शन यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए रेलवे का मेगा ब्लॉक शुक्रवार 18 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। इस वजह से अगले चार दिन वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज जंक्शन नहीं आएंगी। इसके अलावा प्रयागराज से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन 18 से 21 अक्तूबर तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही होगा। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी।विज्ञापनTrending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंविज्ञापनविज्ञापनहमसफर, बीकानेर एक्सप्रेस का भी सूबेदारगंज से होगा संचालनप्रयागराज एक्सप्रेस की तरह ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही दिल्ली हमसफर , प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन होगा। 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर 18, 20 अक्तूबर, 22437 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल 19, 21 अक्तूबर, 12276 नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर 18, 19 अक्तूबर को आएगी।इसी तरह 12403 प्रयागराज-बीकानेर 19, 21 अक्तूबर, 20403 प्रयागराज-बीकानेर 18, 20 अक्तूबर, 12404 बीकानेर-प्रयागराज 18, 20 अक्तूबर, 20404 बीकानेर-प्रयागराज, 19 अक्तूबर को सूबेदारगंज स्टेशन पर ही आएगी। वहीं 12293 लोकमान्य तिलक-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस 18 अक्तूबर, 12294 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक दुरंतो 19 अक्तूबर, 22968 प्रयागराज-अहमदाबाद 18 अक्तूबर को सूबेदारगंज स्टेशन से ही संचालित होगी।प्रयागराज-निजामुद्दीन समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्तप्रयागराज जंक्शन के यार्ड में रिमॉडलिंग की वजह से प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन समेत कई ट्रेनें 18 से 21 अक्तूबर तक अलग-अलग तिथि पर निरस्त रहेंगी। 04123 प्रयागराज-निजामुद्दीन 20 अक्तबर, 04124 निजामुद्दीन-प्रयागराज 17, 21 अक्तूबर, 09526 नाहरलगुन-हापा 19 अक्तूबर, 04146 दिल्ली-सूबेदारगंज 18 अक्तूबर, 02421 सूबेदारगंज-दिल्ली 20 अक्तूबर, 02422 दिल्ली-सूबेदारगंज 21 अक्तूबर, 02417 प्रयागराज-दिल्ली 18 अक्तूबर, 02418 दिल्ली-प्रयागराज 19 अक्तूबर, 09062 गाजीपुर सिटी-उधना 18 अक्तूबर, 04181 सूबेदारगंज-कानपुर मेमू, 04182 कानपुर-सूबेदारगंज मेमू, 04193 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज और 04194 सूबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू 18 से 21 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी।जंक्शन की जगह छिवकी में होगा कई ट्रेनों का ठहरावशुक्रवार 18 अक्तूबर से 21 अक्तूबर की अवधि में प्रयागराज जंक्शन आने वाली कई ट्रेनें वाया छिवकी संचालित होंगी। इसमें लोकमान्य तिलक-जयनगर, जयनगर-लोकमान्य तिलक, ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड, बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड , मऊ-लोकमान्य तिलक, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा, दुर्ग-नवतनवा, नौतनवा-दुर्ग, उधना-दानापुर,दानापुर-उधना, एरीच रोड-पटना, सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-सिकंदराबाद, हावड़ा-जोधपुर, बीकानेर-हावड़ा, सियालदाह-अजमेर, अजमेर-सियालदाह, गुवाहाटी-बीकानेर, रामेश्वरम-बनारस, बनारस-रामेश्वरम प्रमुख रूप से शामिल है।दरअसल महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा प्रयागराज यार्ड की रिमॉडलिंग की जा रही है। इस वजह से प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली 69 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। फिलहाल वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत का प्रयागराज जंक्शन पर 18 से 21 अक्तूबर तक आगमन-प्रस्थान नहीं होगा। वाराणसी से दोनों वंदे भारत वाया लखनऊ, कानपुर होकर संचालित होंगी। इसके अलावा आगरा-वाराणसी वंदे भारत 19 से 21 अक्तूबर तक प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी।

Source:NDTV

October 18, 2024 03:59 UTC


Delhi Air Pollution News: दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम की हवा में आज कितना है जहर, देखिए

दिल्‍ली में लागू है ग्रैप-1हाल ही में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा था करीब तीन माह के बाद वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची है. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह पटाखे न जलाए, कहीं पर भी प्रदूषण होता पाएं तो ग्रीन दिल्ली एप पर सूचना दें. दिल्‍ली सरकार ने इस बार भी पटाखें की ब्रिकी, खरीद और इस्‍तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नोटिस में कहा गया है कि इसमें परियोजना प्रस्तावकों से धूल नियंत्रण तरीकों का नियमित स्व-लेखा परीक्षण करने और 15 दिन पर स्व-घोषणा प्रस्तुत करने की अपेक्षा की जाती है.

Source:NDTV

October 18, 2024 03:44 UTC


Oil Prices: Oil edges up, but on track for biggest weekly loss in over a month, ET EnergyWorld

AdvtAdvtJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. Enter Email Download ETEnergyworld App Get Realtime updatesSave your favourite articlesCrude oil futures inched higher on Friday, supported by a surprise drop in U.S. oil inventories and simmering Middle East tensions, but prices were headed for their biggest weekly loss in more than a month on worries of lower demand. Brent crude futures rose 16 cents, or 0.2 Percent , to $74.61 a barrel by 0025 GMT while U.S. West Texas Intermediate crude was at $70.84 a barrel, up 17 cents, or 0.2 Percent .Both contracts settled higher on Thursday for the first time in five sessions after data from the Energy Information Administration (EIA) showed that U.S. crude oil, gasoline and distillate inventories fell last week.However, U.S. crude production hit a record high of 13.5 million barrels per day last week, EIA data showed, adding to concerns about rising supply as Libyan output resumes and as the Organization of the Petroleum Exporting Countries ( OPEC ) and their allies, a group known as OPEC+, planned to further unwind production cuts in 2025.Brent and WTI are set to fall about 6 Percent this week, their biggest weekly decline since Sept. 2, after OPEC and the International Energy Agency cut their forecasts for global oil demand in 2024 and 2025 and as concerns eased about a potential retaliatory attack by Israel on Iran that could disrupt Tehran's oil exports. "Speculative positioning across the ICE Brent complex strengthened from historically low levels, on heightened geopolitical risk of a potential Israeli strike on Iran's oil infrastructure," Citi analysts said in a note. "While markets appear to have focused on reports that the U.S. urged Israel not to target oil infrastructure, driving the latest price easing, these risks remain high as rhetoric remains heated," they added.Citi expects global oil demand to slow to 900,000 bpd in 2025 from 1 million bpd this year on an economic slowdown and as more electric vehicles hit the road.The "potential impact of China's emerging economic stimulus plans on oil demand is uncertain, and more robust support may only result in a limited boost," it added.

October 18, 2024 02:42 UTC


बोलेरो चालक ने मारी बछिया को टक्कर, मौत हुई, चालक पर मामला दर्ज

Home - Accident - बोलेरो चालक ने मारी बछिया को टक्कर, मौत हुई, चालक पर मामला दर्जइटारसी। विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर पुलिस ने एक बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चालक ने सड़क पर बैठी एक बछिया को लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। विहिप के सदस्यों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। वाहन पर पीछे लाल अक्षरों में मप्र शासन लिखा हुआ है।घटना बुधवार को दोपहर करीब 12:20 बजे की है। विश्व हिन्दू परिषद ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड इटारसी के पदाधिकारियों ने बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी13 जेडके 8170 के चालक को पकड़कर थाने ले गए। उसकी लापरवाही से सड़क किनारे बैठी 8 माह की बछिया की मौत हो गयी।वीर सिंह मालवीय पिता मूरत सिंह मालवीय 44 वर्ष, निवासी न्यास कालेानी अंबेडकर नगर की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक राजकुमार कुमरे निवासी जमानी, थाना पथरोटा इटारसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चालक को कुलदीप रावत, चेतन सिंह राजपूत, अनिरुद्ध चंसौरिया एवं संदीप यदुवंशी थाने लेकर गये।

October 18, 2024 00:04 UTC


UP News: दिसंबर में 'गंगा विलास' से दुनिया के सबसे लंबे सफर पर निकलेंगे 30 पर्यटक, बुकिंग फुल

दुनिया के सबसे लंबे सफर पर निकलने जा रहा है गंगा विलास क्रूज। कोलकाता से डिब्रूगढ़ तक की इस यात्रा में 30 पर्यटक 27 नदी प्रणालियों से गुजरेंगे। 51 दिनों की इस यात्रा में पर्यटकों को करीब साढ़े 25 लाख रुपये खर्च करने होंगे। बुकिंग फुल हो चुकी है। गंगा विलास के दोनों ट्रिप की बुकिंग हो चुकी है। यात्रा के जरूरी इंतजाम हो रहे हैं।संग्राम सिंह, जागरण, वाराणसी। गंगा में राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (हल्दिया से प्रयागराज) के रास्ते कई देशों के 30 पर्यटक दिसंबर-जनवरी में दुनिया के सबसे लंबे सफर पर निकलेंगे। यह मुसाफिर गंगा विलास क्रूज पर कोलकाता से रवाना होंगे, पहले वह बनारस आएंगे। फिर यहीं से पांच सितारा सुविधाओं से लैस यही क्रूज कोलकाता वापस लौटेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इस यात्रा के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने रूट फाइनल कर दिया है। करीब 3200 किलोमीटर की यात्रा के दौरान क्रूज 27 नदी प्रणालियों से गुजरेगा, इसमें तीन डेक और 18 सुईट उपलब्ध हैं। करीब 51 दिनोें में यात्रा पूर्ण होगी, इसके लिए पर्यटकों को करीब साढ़े 25 लाख रुपये खर्च करने होंगे।यह क्रूज 12 मीटर चौड़ा और 62 मीटर लंबा है। यही क्रूज काेलकाता से सिर्फ बनारस तक यात्रा के लिए एक अक्टूबर को निकल चुका है, वह 24 अक्टूबर तक काशी पहुंचेगा। बुधवार को मुंगेर तक सफर पूरा कर लिया है। 20 को पटना पहुंच जाएगा, इसमें आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम और संयुक्त राज्य अमेरिका के कुल 14 पर्यटक सवार हैं। तीन दिन घूमने-फिरने के बाद मुसाफिर 27 अक्टूबर को वापस कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे। रिवर क्रूज के मालिक राज सिंह ने बताया कि गंगा विलास के दोनों ट्रिप की बुकिंग हो चुकी है। यात्रा के जरूरी इंतजाम हो रहे हैं।

Source:NDTV

October 17, 2024 13:24 UTC


MP News: गोदाम पर प्रशासन ने मारा छापा, जांच में स्टॉक से कम मिला खाद, तो कलेक्टर ने लिया ऐसा एक्शन

दरअसल, किसानों को गांव में ही आसानी से खाद उपलब्ध हो जाये इसके लिए अधिकारियों ने अटेर की सभी सहकारी समितियों को खाद उपलब्ध कराया है. लेकिन किसानों को न बांटकर यह खाद नकद में बेचक्र कालाबाजारी की जा रही थी. रात में छापा मारने पहुंची कर्षि विभाग की टीमकलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मंगलवार को सूचना मिली की अटेर रोड स्थित जवासा के खाद गोदाम से खाद की कालाबाजारी हो रही है. जिसमें बताया गया कि जो खाद की कालाबाजारी की गई थी, वह बिना पीओएस मशीन बेचा गया था. पता चला कि खाद की कालाबाजारी की गई है.

Source:NDTV

October 17, 2024 13:10 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...