Virtual Reality (VR) and Augmented Reality (AR) are being increasingly used by the military for training, operations, and even medicine. [11] Michael A. Gigante, “Virtual Reality: Definitions, History and Applications,” Virtual Reality Systems 3, no.14 (1993), https://doi.org/10.1016/B978-0-12-227748-1.50009-3. [13] Gigante, “Virtual Reality: Definitions, History and Applications”[14] A. Lele, “Virtual Reality and its Military Utility,” Journal of Ambient Intelligence and Humanized Computing 4, no. Slater”[17] Virtual Reality Society, “Virtual Reality Tracking Systems - Virtual Reality Society,” https://www.vrs.org.uk/virtual-reality-gear/tracking.html. [18] K. K. Bhagat et al., “A Cost-Effective Interactive 3D Virtual Reality System Applied to Military Live Firing Training,” Virtual Reality 20, no.
Source:The Hindu
October 18, 2024 05:07 UTC
Israel says Hamas’ top leader Yahya Sinwar has been killed in a battle with Israeli forces in Gaza. Earlier Thursday, Palestinian officials reported at least 28 people were dead, including four children, in an Israeli strike on a school being used as a shelter in Gaza on Thursday. Nearly 100 people were wounded in the strike in Jabaliya, according to the Gaza Health Ministry’s emergency unit in the north. Syria’s military said an Israeli strike early Thursday wounded two civilians and damaged a military post. Israel’s offensive in Gaza has killed over 42,000 Palestinians, according to local health authorities, who do not distinguish combatants from civilians.
Source:Hindustan Times
October 18, 2024 04:25 UTC
{"_id":"671101b7ebc59fe8920921a9","slug":"vande-bharat-will-not-come-to-prayagraj-for-the-next-four-days-railways-changed-the-route-of-69-trains-2024-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Railway News : आज से चार दिन प्रयागराज नहीं आएगी वंदे भारत, 69 ट्रेनों का रूट रेलवे ने बदला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 18 Oct 2024 04:30 AM ISTविस्तार Follow Usप्रयागराज जंक्शन यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए रेलवे का मेगा ब्लॉक शुक्रवार 18 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। इस वजह से अगले चार दिन वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज जंक्शन नहीं आएंगी। इसके अलावा प्रयागराज से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन 18 से 21 अक्तूबर तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही होगा। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी।विज्ञापनTrending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंविज्ञापनविज्ञापनहमसफर, बीकानेर एक्सप्रेस का भी सूबेदारगंज से होगा संचालनप्रयागराज एक्सप्रेस की तरह ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही दिल्ली हमसफर , प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन होगा। 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर 18, 20 अक्तूबर, 22437 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल 19, 21 अक्तूबर, 12276 नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर 18, 19 अक्तूबर को आएगी।इसी तरह 12403 प्रयागराज-बीकानेर 19, 21 अक्तूबर, 20403 प्रयागराज-बीकानेर 18, 20 अक्तूबर, 12404 बीकानेर-प्रयागराज 18, 20 अक्तूबर, 20404 बीकानेर-प्रयागराज, 19 अक्तूबर को सूबेदारगंज स्टेशन पर ही आएगी। वहीं 12293 लोकमान्य तिलक-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस 18 अक्तूबर, 12294 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक दुरंतो 19 अक्तूबर, 22968 प्रयागराज-अहमदाबाद 18 अक्तूबर को सूबेदारगंज स्टेशन से ही संचालित होगी।प्रयागराज-निजामुद्दीन समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्तप्रयागराज जंक्शन के यार्ड में रिमॉडलिंग की वजह से प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन समेत कई ट्रेनें 18 से 21 अक्तूबर तक अलग-अलग तिथि पर निरस्त रहेंगी। 04123 प्रयागराज-निजामुद्दीन 20 अक्तबर, 04124 निजामुद्दीन-प्रयागराज 17, 21 अक्तूबर, 09526 नाहरलगुन-हापा 19 अक्तूबर, 04146 दिल्ली-सूबेदारगंज 18 अक्तूबर, 02421 सूबेदारगंज-दिल्ली 20 अक्तूबर, 02422 दिल्ली-सूबेदारगंज 21 अक्तूबर, 02417 प्रयागराज-दिल्ली 18 अक्तूबर, 02418 दिल्ली-प्रयागराज 19 अक्तूबर, 09062 गाजीपुर सिटी-उधना 18 अक्तूबर, 04181 सूबेदारगंज-कानपुर मेमू, 04182 कानपुर-सूबेदारगंज मेमू, 04193 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज और 04194 सूबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू 18 से 21 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी।जंक्शन की जगह छिवकी में होगा कई ट्रेनों का ठहरावशुक्रवार 18 अक्तूबर से 21 अक्तूबर की अवधि में प्रयागराज जंक्शन आने वाली कई ट्रेनें वाया छिवकी संचालित होंगी। इसमें लोकमान्य तिलक-जयनगर, जयनगर-लोकमान्य तिलक, ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड, बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड , मऊ-लोकमान्य तिलक, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा, दुर्ग-नवतनवा, नौतनवा-दुर्ग, उधना-दानापुर,दानापुर-उधना, एरीच रोड-पटना, सिकंदराबाद-दानापुर, दानापुर-सिकंदराबाद, हावड़ा-जोधपुर, बीकानेर-हावड़ा, सियालदाह-अजमेर, अजमेर-सियालदाह, गुवाहाटी-बीकानेर, रामेश्वरम-बनारस, बनारस-रामेश्वरम प्रमुख रूप से शामिल है।दरअसल महाकुंभ के दौरान ट्रेनों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा प्रयागराज यार्ड की रिमॉडलिंग की जा रही है। इस वजह से प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली 69 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। फिलहाल वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली दोनों वंदे भारत का प्रयागराज जंक्शन पर 18 से 21 अक्तूबर तक आगमन-प्रस्थान नहीं होगा। वाराणसी से दोनों वंदे भारत वाया लखनऊ, कानपुर होकर संचालित होंगी। इसके अलावा आगरा-वाराणसी वंदे भारत 19 से 21 अक्तूबर तक प्रयागराज जंक्शन नहीं आएगी।
Source:NDTV
October 18, 2024 03:59 UTC
watchJoin Eken Babu on a Puri holiday adventure! Hoichoi recently shared a snippet from the upcoming series, ‘Puro Puri Eken’Image courtesy: @Hoichoi/YouTubeStreaming platform Hoichoi recently made a bang by announcing the premiere of a wide slate of titles for this festive season. One of them that particularly caught our eye is the upcoming series of our most beloved sleuth, Eken Babu. Somak Ghosh and Suhatro Mukhopadhyay are also returning as Promotho and Bapi, in what promises to be a beach adventure doubling up as a thriller with tons of food and fun, as is the case with every Eken Babu outing. — Vedant KariaAlso read: Eken Babu, the unassuming Bengali detective, is back!
Source:The Telegraph
October 18, 2024 03:50 UTC
दिल्ली में लागू है ग्रैप-1हाल ही में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा था करीब तीन माह के बाद वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची है. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह पटाखे न जलाए, कहीं पर भी प्रदूषण होता पाएं तो ग्रीन दिल्ली एप पर सूचना दें. दिल्ली सरकार ने इस बार भी पटाखें की ब्रिकी, खरीद और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नोटिस में कहा गया है कि इसमें परियोजना प्रस्तावकों से धूल नियंत्रण तरीकों का नियमित स्व-लेखा परीक्षण करने और 15 दिन पर स्व-घोषणा प्रस्तुत करने की अपेक्षा की जाती है.
Source:NDTV
October 18, 2024 03:44 UTC
AdvtAdvtJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. Enter Email Download ETEnergyworld App Get Realtime updatesSave your favourite articlesCrude oil futures inched higher on Friday, supported by a surprise drop in U.S. oil inventories and simmering Middle East tensions, but prices were headed for their biggest weekly loss in more than a month on worries of lower demand. Brent crude futures rose 16 cents, or 0.2 Percent , to $74.61 a barrel by 0025 GMT while U.S. West Texas Intermediate crude was at $70.84 a barrel, up 17 cents, or 0.2 Percent .Both contracts settled higher on Thursday for the first time in five sessions after data from the Energy Information Administration (EIA) showed that U.S. crude oil, gasoline and distillate inventories fell last week.However, U.S. crude production hit a record high of 13.5 million barrels per day last week, EIA data showed, adding to concerns about rising supply as Libyan output resumes and as the Organization of the Petroleum Exporting Countries ( OPEC ) and their allies, a group known as OPEC+, planned to further unwind production cuts in 2025.Brent and WTI are set to fall about 6 Percent this week, their biggest weekly decline since Sept. 2, after OPEC and the International Energy Agency cut their forecasts for global oil demand in 2024 and 2025 and as concerns eased about a potential retaliatory attack by Israel on Iran that could disrupt Tehran's oil exports. "Speculative positioning across the ICE Brent complex strengthened from historically low levels, on heightened geopolitical risk of a potential Israeli strike on Iran's oil infrastructure," Citi analysts said in a note. "While markets appear to have focused on reports that the U.S. urged Israel not to target oil infrastructure, driving the latest price easing, these risks remain high as rhetoric remains heated," they added.Citi expects global oil demand to slow to 900,000 bpd in 2025 from 1 million bpd this year on an economic slowdown and as more electric vehicles hit the road.The "potential impact of China's emerging economic stimulus plans on oil demand is uncertain, and more robust support may only result in a limited boost," it added.
Source:Economic Times
October 18, 2024 02:42 UTC
U.S. President Joe Biden and Vice President Kamala Harris said on Thursday that the death of Hamas leader Yahya Sinwar set the stage for the return of Israeli hostages and an end to the war in Gaza. But Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu, speaking after the operation that killed the Hamas leader in the southern Gaza Strip, said the war would go on. "This moment gives us an opportunity to finally end the war in Gaza," Harris said. The Hamas attack last year killed 1,200 people in Israel and ended with the capture of more than 250 hostages, according to Israeli tallies. In recent weeks, the Biden administration has publicly blamed Sinwar for stalling talks but has privately also doubted Netanyahu's willingness to do a deal.
Source:Hindustan Times
October 18, 2024 02:33 UTC
Home - Accident - बोलेरो चालक ने मारी बछिया को टक्कर, मौत हुई, चालक पर मामला दर्जइटारसी। विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर पुलिस ने एक बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चालक ने सड़क पर बैठी एक बछिया को लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। विहिप के सदस्यों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। वाहन पर पीछे लाल अक्षरों में मप्र शासन लिखा हुआ है।घटना बुधवार को दोपहर करीब 12:20 बजे की है। विश्व हिन्दू परिषद ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड इटारसी के पदाधिकारियों ने बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी13 जेडके 8170 के चालक को पकड़कर थाने ले गए। उसकी लापरवाही से सड़क किनारे बैठी 8 माह की बछिया की मौत हो गयी।वीर सिंह मालवीय पिता मूरत सिंह मालवीय 44 वर्ष, निवासी न्यास कालेानी अंबेडकर नगर की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक राजकुमार कुमरे निवासी जमानी, थाना पथरोटा इटारसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चालक को कुलदीप रावत, चेतन सिंह राजपूत, अनिरुद्ध चंसौरिया एवं संदीप यदुवंशी थाने लेकर गये।
Source:Dainik Jagran
October 18, 2024 00:04 UTC
(Representational photo)(Pixabay)The total sales of luxury units during the Jan-Sep 2024 period stood at around 12,625 compared to around 9,160 units during the same period last year. Further, Pune recorded a noteworthy increase in luxury sales activity, with 810 unit sales in the same period. In the Jul-Sep’24 quarter, the luxury housing segment across the top cities registered an 82% Y-o-Y increase in sales. The quarter witnessed total sales of around 4,360 luxury housing units compared to around 2,390 units during the same quarter last year. During the quarter, cities including Delhi-NCR and Mumbai predominated housing sales, collectively accounting for about 90% of total sales.
Source:Hindustan Times
October 17, 2024 22:38 UTC
कस्ता। क्षेत्र के अंधरौला गांव में माता के छठवें जगराते का आयोजन धूमधाम से किया गया। मां की पूजा अर्चना कर कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने जगराते का शुभारंभ कराया। जागरण में कलाकारों ने सुंदर झांकियों व भजनों की प्रस्तुति दे भक्तों को रात भर भक्तिरस में डुबोए रखा। कलाकार सुबह तक शमां बांधे रहे। माता रानी के जयकारों और सुंदर भजनों से पूरी रात माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान जागरण कमेटी के सदस्य, गांव व क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Source:Dainik Jagran
October 17, 2024 21:46 UTC
The civil aviation ministry plans to put in place strict norms to prevent incidents of hoax bomb threats to airlines, including placing the perpetrators on the no-fly list, a senior official said on Thursday. Civil Aviation Minister K Rammohan Naidu said on Thursday said the ministry is looking at amending civil aviation regulations to ensure strict action is taken against incidents of bomb threats to airlines. ADVERTISEMENTIn four days, at least 25 flights of various Indian airlines received bomb threats, including international flights, and some of them were diverted. Placing individuals making hoax bomb threats in the airlines' no-fly list is one of the proposals being looked at, the official added. The provisions being followed in foreign countries to deal with hoax bomb threats are also being examined by the ministry.
Source:The Telegraph
October 17, 2024 15:44 UTC
दुनिया के सबसे लंबे सफर पर निकलने जा रहा है गंगा विलास क्रूज। कोलकाता से डिब्रूगढ़ तक की इस यात्रा में 30 पर्यटक 27 नदी प्रणालियों से गुजरेंगे। 51 दिनों की इस यात्रा में पर्यटकों को करीब साढ़े 25 लाख रुपये खर्च करने होंगे। बुकिंग फुल हो चुकी है। गंगा विलास के दोनों ट्रिप की बुकिंग हो चुकी है। यात्रा के जरूरी इंतजाम हो रहे हैं।संग्राम सिंह, जागरण, वाराणसी। गंगा में राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (हल्दिया से प्रयागराज) के रास्ते कई देशों के 30 पर्यटक दिसंबर-जनवरी में दुनिया के सबसे लंबे सफर पर निकलेंगे। यह मुसाफिर गंगा विलास क्रूज पर कोलकाता से रवाना होंगे, पहले वह बनारस आएंगे। फिर यहीं से पांच सितारा सुविधाओं से लैस यही क्रूज कोलकाता वापस लौटेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इस यात्रा के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने रूट फाइनल कर दिया है। करीब 3200 किलोमीटर की यात्रा के दौरान क्रूज 27 नदी प्रणालियों से गुजरेगा, इसमें तीन डेक और 18 सुईट उपलब्ध हैं। करीब 51 दिनोें में यात्रा पूर्ण होगी, इसके लिए पर्यटकों को करीब साढ़े 25 लाख रुपये खर्च करने होंगे।यह क्रूज 12 मीटर चौड़ा और 62 मीटर लंबा है। यही क्रूज काेलकाता से सिर्फ बनारस तक यात्रा के लिए एक अक्टूबर को निकल चुका है, वह 24 अक्टूबर तक काशी पहुंचेगा। बुधवार को मुंगेर तक सफर पूरा कर लिया है। 20 को पटना पहुंच जाएगा, इसमें आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम और संयुक्त राज्य अमेरिका के कुल 14 पर्यटक सवार हैं। तीन दिन घूमने-फिरने के बाद मुसाफिर 27 अक्टूबर को वापस कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे। रिवर क्रूज के मालिक राज सिंह ने बताया कि गंगा विलास के दोनों ट्रिप की बुकिंग हो चुकी है। यात्रा के जरूरी इंतजाम हो रहे हैं।
Source:NDTV
October 17, 2024 13:24 UTC
AdvtAdvtJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. "Motherhood is absolutely unique, it absolutely cannot be surrogated, and it is the foundation of our civilisation," Brothers of Italy senator Lavinia Mennuni said during the parliamentary debate. "We want to uproot the phenomenon of surrogacy tourism . No country in the world has such a thing," said Grillini, referring to the government's move to prevent Italians from taking advantage of practices that are perfectly legal in some countries. ($1 = 0.9170 euros)(Reporting by Angelo AmanteEditing by Crispian Balmer and Gareth Jones)
Source:Economic Times
October 17, 2024 13:17 UTC
दरअसल, किसानों को गांव में ही आसानी से खाद उपलब्ध हो जाये इसके लिए अधिकारियों ने अटेर की सभी सहकारी समितियों को खाद उपलब्ध कराया है. लेकिन किसानों को न बांटकर यह खाद नकद में बेचक्र कालाबाजारी की जा रही थी. रात में छापा मारने पहुंची कर्षि विभाग की टीमकलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मंगलवार को सूचना मिली की अटेर रोड स्थित जवासा के खाद गोदाम से खाद की कालाबाजारी हो रही है. जिसमें बताया गया कि जो खाद की कालाबाजारी की गई थी, वह बिना पीओएस मशीन बेचा गया था. पता चला कि खाद की कालाबाजारी की गई है.
Source:NDTV
October 17, 2024 13:10 UTC