Delhi NCR News Today Live: दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 16 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

11:25 PM, 16-Oct-2024 पति के बाद पत्नी ने भी दी जान: सुसाइड नोट में लिखा- पति के हाथ में रखा जाए मेरा हाथ, एक साथ हो अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में एक कैप्टन के खुदकुशी करने के बारे में मंगलवार रात को पीसीआर कॉल मिली थी। कमरे का गेट तोड़ा गया तो पाया कि ऑफिसर्स मेस में गेस्ट हाउस नंबर 1 के कमरे के अंदर पंखे पर एक शव लटका हुआ था। और पढ़ें11:20 PM, 16-Oct-2024 डासना बवाल: पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूरे प्रकरण में अब तक 37 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार पूरे प्रकरण में अभी तक नगर कोतवाली व वेव सिटी पुलिस 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और 20 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। और पढ़ें11:16 PM, 16-Oct-2024 World Trauma Day: हर दिन आते हैं 400 मरीज... 40 ही होते हैं भर्ती, इकलौते ट्रामा सेंटर के सहारे दिल्ली-एनसीआर एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. कमरान फारूकी का कहना है कि ट्रामा सेंटर में आने वाले 90 फीसदी मरीज दिल्ली-एनसीआर के होते हैं। इसके अलावा 10 फीसदी मरीजों में नार्थ इंडिया के अति गंभीर मरीज होते हैं। उम्मीद है कि जल्द ट्रामा सेंटर के नजदीक एक अतिरिक्त ट्रामा सेंटर बन पाएगा। और पढ़ें11:13 PM, 16-Oct-2024 Noida News: रिसरफेसिंग की जगह अब सड़कों की होगी माइक्रो सरफेसिंग Instead of resurfacing, now there will be micro surfacing of roads. Instead of resurfacing, now there will be micro surfacing of roads. और पढ़ें11:12 PM, 16-Oct-2024 निशाने पर केवल 12वीं पास युवा! : ऐसा लालच देकर 1000 से अधिक छात्रों से ठगे रुपये; पुलिस ने गैंग का किया खुलासा गिरोह का मास्टरमाइंड मोहम्मद रिजवान आलम है जो मूल रूप से बिहार के बक्सर का रहने वाला है। पुलिस इस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। और पढ़ें11:10 PM, 16-Oct-2024 VIDEO : कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन11:01 PM, 16-Oct-2024 दिल्ली मेट्रो का नया फीचर: QR कोड स्कैन से कर सकेंगे शिकायतें, ये सुविधाएं भी मिलेंगी; जानें कैसे करेगा काम दिल्ली मेट्रो ने बीती एक अक्तूबर को डिजिटल फीडबैक बुक जारी की थी। जिसके बाद अब डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक फैसला लिया है। और पढ़ें10:57 PM, 16-Oct-2024 पेरेंट्स ध्यान दें: वाल्मीकि जयंती पर ग्रेनो में खुले रहेंगे कई स्कूल, अभिभावक मांग रहे DM के आदेश की कॉपी ग्रेटर नोएडा में बाल्मिकी जयंती पर गुरुवार को कई निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई स्कूलों में अवकाश नहीं है। परिषदीय स्कूल में अवकाश रहेगा। अभिभावक सोशल मीडिया पर डीएम की आदेश की कॉपी मांग रहे। और पढ़ें10:55 PM, 16-Oct-2024 लड़की की न सुन भड़का दरिंदा: फोन पर भेजता था ऐसे मैसेज...; युवती बोली- मैंने ठुकरा दिया था उसका ये प्रस्ताव आरोपी ने बताया कि वह पीड़ित से पहले से परिचित है। वह इग्रू से बीए कर रहा है। छात्रा भी इग्रू से पढ़ाई कर रही है। और पढ़ें

Source:NDTV

October 16, 2024 07:32 UTC


UP News: मीरापुर सीट पर उपचुनाव में होगा दिलचस्प मुकाबला, 2022 में रालोद ने सपा गठबंधन में जीता था चुनाव

Meerapur Assembly By Election Update News मीरापुर सीट पर होने जा रहा उपचुनाव का मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। क्योंकि दो साल के भीतर ही समीकरणों में बड़ा उलटफेर हो चुका है। दो साल पूर्व जब विधानसभा चुनाव हुआ था तो रालोद और भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला था। इसका फायदा रालोद को मिला था। इस बार चुनावी पिच पर दोस्त और प्रतिद्वंद्वी बदल चुके हैं।जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। राजनीतिक दल इस सीट पर उपचुनाव को लेकर काफी दिन से तैयारी में हैं। टिकट पाने को दावेदार अपनी ताकत लगा रहे हैं। इस सीट पर वर्ष 2022 में रालोद जीता था। तब रालोद का सपा से गठबंधन था। रालोद प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को 27380 वोटों के अंतर से हराया था। रालोद प्रत्याशी को 107421 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 80041 वोट हासिल हुए थे। तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी मोहम्मद सलीम रहे थे, उनको 23797 वोट मिले थे। जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी उमेश को 1628 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद 1258 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे थे।चंदन सिंह बने बिजनौर सीट से सांसद लोकसभा चुनाव 2024 में रालोद का भाजपा के साथ गठबंधन रहा, जिसके चलते विधायक चंदन सिंह चौहान को रालोद ने बिजनौर सीट से चुनाव लड़ाया। इसमें उन्होंने जीत दर्ज की और सपा प्रत्याशी दीपक सैनी को हराया। इसी कारण मीरापुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है और अब उपचुनाव होना है। राजनीतिक दलों की दावेदारी उपचुनाव में एक तरफ भाजपा-रालोद गठबंधन है, तो दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस गठबंधन है। भाजपा-रालोद गठबंधन में यह सीट रालोद को मिलनी लगभग तय है। रालोद से टिकट के दावेदारों में सांसद चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, प्रदेश संगठन महामंत्री अजित राठी, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, राव अब्दुल वारिश, मिथलेश पाल, रमा नागर का नाम चर्चा में है। उधर, सपा-कांग्रेस गठबंधन में अभी ऊहापोह की स्थिति है। क्योंकि दोनों ही पार्टी के नेता दावेदारी करने में लगे हैं।

October 16, 2024 07:23 UTC


रेलवे में लगी नौकरी तो प्रेमिका को भूला, 10 लाख और बुलेट मांगने लगा, घरवालों ने करवा दिया पकड़ौआ विवाह

प्रेमिका ने पहले युवक को मिलने बुलाया और फिर उसके परिजन लड़के को विद्यापतिधाम मंदिर ले गए जहां पांच घंटे तक युवक की लोगों ने लड़के को समझाया. दोनों का पिछले दो सालों से प्रेम प्रंसग चल रहा था लेकिन लड़के का कहना है कि ऐसा नहीं है. लड़के का कहना है कि दूर के रिश्तेदार होने के कारण उनकी कभी-कभी बातचीत होती थी. वहीं लड़के प्रमोद ने कहा, "हमें यहां झूठ बोलकर लाया गया था और लड़की के प्रेम प्रसंग के दावे को भी लड़के ने झूठा बताया. प्रमोद ने कहा कि कभी-कभी बात होती थी लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि हम रिलेशनशिप में हैं."

Source:NDTV

October 16, 2024 04:20 UTC


Stocks in News : आज Tata Motors, Bajaj Auto, PNC Infra, Cochin Shipyard सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. जामनगर ट्रांसमिशन की स्थापना गुजरात में जामनगर क्षेत्र और नेवीनल ट्रांसमिशन में चरण- I के तहत लगभग 3.6 गीगावॉट लोड की निकासी के लिए एक नेटवर्क विस्तार योजना के विकास के लिए की गई थी. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 436.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में, कंपनी का लाभ 1180.37 करोड़ रुपये और आय 2007 करोड़ रुपये रही.

Source:NDTV

October 16, 2024 04:16 UTC


Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 16 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

07:57 PM, 16-Oct-2024 तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ने दिया इस्तीफा: ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पूर्व अकाली नेता पर लगाए आरोप, वीडियो अमृतसर स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर त्यागपत्र की वजह भी बताई है। और पढ़ें07:43 PM, 16-Oct-2024 इंतजार खत्म : CM सैनी की शपथ से पहले 25562 युवाओं को मिलेगी नौकरी, बटन दबाकर जारी होगा परिणाम पंचकूला में वीरवार को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। शपथ से पहले ही प्रदेश के 25562 युवाओं को नौकरी मिलेगी। और पढ़ें07:01 PM, 16-Oct-2024 VIDEO : बठिंडा में पुलिस पर पथराव, इंचार्ज का सिर फूटा बठिंडा में पुलिस पर पथराव, इंचार्ज का सिर फूटा बठिंडा में पुलिस पर पथराव, इंचार्ज का सिर फूटा और पढ़ें05:35 PM, 16-Oct-2024 Haryana New CM Oath: कृष्णपाल गुर्जर बोले- भाजपा की जीत ऐतिहासिक, समारोह भी भव्य होगा, आएंगे NDA नेता भाजपा के पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायकों के साथ बैठक की। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगी है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन02:45 PM, 16-Oct-2024 Haryana New Government: नायब सैनी के हाथों में ही रहेगी प्रदेश की कमान, सरकार बनाने का दावा पेश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। नायब सैनी को सीएम प्रोजेक्ट कर भाजपा ने ये चुनाव लड़ा था। खुद पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें सीएम बता चुके थे। और पढ़ें02:31 PM, 16-Oct-2024 पंजाब में बढ़ा प्रदूषण: छह बड़े शहरों का AQI यलो जोन में पहुंचा, पराली जलने से बढ़ रही समस्या पंजाब में अब तक पराली जलाने के 1,113 मामले सामने आ चुके हैं। पराली के निस्तारण के लिए प्रदेश में 58 कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट (सीबीजी) लगाने की मंजूरी दी गई है, लेकिन अब तक केवल चार प्लांट ही सुचारु रूप से संचालित किए जा रहे हैं। और पढ़ें02:15 PM, 16-Oct-2024 राहत की खबर: पीजीआई रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने स्थगित की हड़ताल, सांकेतिक रूप से होगा प्रदर्शन पीजीआई में हड़ताल के दौरान पूर्व की तरह इमरजेंसी, ट्रामा और आईसीयू के सेवाएं चालू रहेंगी। इसके लिए आकस्मिक योजना लागू की गई है। वहीं, ओपीडी में सुबह 8 से 10 बजे तक सिर्फ फॉलोअप मरीजों का ही पंजीकरण होगा। नए मरीजों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। और पढ़ें

Source:NDTV

October 16, 2024 04:01 UTC


भारतीय बाजारों के लिए कमजोर ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

लगातार दो दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली है. डाओ जोंस ने हालांकि मंगलवार को भी 43,277.78 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, लेकिन इसके बाद जो मुनाफावसूली हावी हुई, उसके बाद डाओ 325 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है. IT और सेमीकंडक्टर शेयरों पर दबाव के चलते नैस्डैक में 1% से ज्यादा की कमजोरी रही है. Nvidia का शेयर भी 4.5% से ज्यादा गिरा. इसके अलावा मंगलवार को बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स के तिमाही नतीजे भी आए, दोनों ही दिग्गज बैंकों ने शानदार आंकड़े पेश किए हैं, लेकिन दोनों कंपनियों के शेयरों में नतीजों का ज्यादा असर नहीं दिखा, आज मॉर्गन स्टैनली के नतीजे आने वाले हैं.

Source:NDTV

October 16, 2024 03:58 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...