Share Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex और Nifty दोनों लाल, IT और रियल्टी शेयर्स गिरे - News Summed Up

Share Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex और Nifty दोनों लाल, IT और रियल्टी शेयर्स गिरे


Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (18 अक्टूबर 2024) को एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 570.45 अंक की गिरावट के साथ 80,436.16 अंक पर जबकि निफ्टी 178.3 अंक फिसलकर 24,571.55 अंक पर कारोबार करता दिखा। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बाजारों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आई है।Stock market today updates: इन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा व नुकसानWipro, Axis Bank, Eicher Motors, TCS और Tata Motors निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफे के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं इन्फोसिस, टाइटन, बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस और ITC सबसे ज्यादा नुकसान में कारोबार करते नजर आए।7th Pay Commission DA Hike 2024: आ गई खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों-पेंशनभोगियों के DA में 3 प्रतिशत का इजाफा, दिवाली से पहले मिला तोहफाआज यानी 18 अक्तूबर को Infosys, ITC, HDFC Bank, Reliance Industries और टाइटन के शेयर्स निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट में दिखे।सेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाइटन, इंफोसिस, मारुति, नेस्ले, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी आई।एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार (17 अक्टूबर 2024) को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7,421.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।


Source: NDTV October 18, 2024 06:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...