भास्कर अपडेट्स: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, मनोज जरांगे बोले- हमारी मांगे पूरी नहीं हुई

Hindi NewsNationalBreaking News Live Updates; Maharashtra Assembly Polls | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, मनोज जरांगे बोले- हमारी मांगे पूरी नहीं हुई2 दिन पहलेकॉपी लिंकमराठा आंदोलन कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र के डिप्टी-सीएम देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की। जरांगे ने कहा- आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। आचार संहिता लागू हो गई है। सरकार ने मराठा समुदाय की आरक्षण की मांग पूरी नहीं की। देवेंद्र फडणवीस ने मराठा युवाओं के जीवन को बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने ऐसा काम किया है कि मराठा समुदाय एकजुट न रहे, प्रगति न करे और आरक्षण से वंचित रहे। इसलिए उन्होंने हमारी मांग पूरी किए बिना चुनाव की घोषणा कर दी।आज की अन्य बड़ी खबरें...एअर इंडिया की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट में बम की धमकी, प्लेन कनाडा डायवर्टदिल्ली से शिकागो जा रहे प्लेन को ऑनलाइन धमकी मिलने के बाद कनाडा के लिए डायवर्ट किया गया है। प्लेन ने आज दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरी थी। एक ऑनलाइन पोस्ट में विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुरक्षा कारणों के चलते प्लने को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया है। पूरी खबर पढ़ें...जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में सांसद इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत 28 अक्टूबर तक बढ़ाई गईजम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत 28 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने ये निर्देश राशिद के पिता के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर दिया है। इससे पहले 12 अक्टूबर को राशिद की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई थी, तब कोर्ट ने इसे आज के लिए बढ़ा दिया था। इससे पहले उन्हें राशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिली थी, जिसे एक अक्टूबर को 10 दिनों के लिए बढ़ाकर 12 अक्टूबर किया गया था।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सांसद बैजयंत पांडा सह-प्रभारी नियुक्तदिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेपी नड्डा ने मंगलवार को इसकी पुष्टी की है।कोलकाता में आज दुर्गा पूजा कार्निवाल, धारा 163 लागूपश्विम बंगाल के कोलकाता में आज शाम दुर्गा पूजा कार्निवाल के चलते शहर के 9 स्थानों पर धारा 163 लागू कर दी गई है। इस इलाके में पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ इकठ्ठे होने पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध रानी रश्मोनी एवेन्यू पर भी लागू होगा। इसी के पास जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। दुर्गा पूजा कार्निवाल में करीब 100 से ज्यादा कमेटियां हिस्सा लेंगी। वे मूर्ति जुलुस निकालती हैं, फिर उन्हें विसर्जित किया जाता है। उत्सव में हजारों की भीड़ की संभावना है।इंडियन कोस्ट गार्ड के नए प्रमुख बने एस परमीशडायरेक्टर जनरल एस परमीश ने आज इंडियन कोस्ट गार्ड के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।भारत-म्यांमार सीमा के पास से 39,900 डेटोनेटर बरामदअसम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में भारत-म्यांमार सीमा से 39,900 डेटोनेटर बरामद किए। दरअसल पुलिस ने तलाशी के दौरान एक बाइक सवार को रोका। पकड़े जाने के डर से व्यक्ति बाइक छोड़कर नदी में कूद गया और भाग गया। बाइक से डेटोनेटर के अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।श्रीलंका से लौटे 51 भारतीय मछुआरे, अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार हुए थेश्रीलंका ने इंटरनेशनल जल सीमा में अवैध शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 51 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है। मछुआरों को वापस चेन्नई भेज दिया गया। ये सभी मंगलवार सुबह हवाई अड्डे पर पहुंचे। सांसद मयिलादुथुराई ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मछुआरों की सुरक्षित वापसी पर खुशी जाहिर की।

Source:NDTV

October 16, 2024 12:26 UTC


पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: टाटा स्टील के CEO नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने, सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाईं

Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Tata Steelपेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: टाटा स्टील के CEO नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने, सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाईंनई दिल्ली 1 दिन पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर टाटा स्टील से जुड़ी रही। टाटा स्टील के CEO थैचट विश्वनाथ नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है। यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय को वर्ल्ड स्टील एसोशिएशन का प्रमुख चुना गया है।वहीं नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 8 शेड्यूल दवाओं की मैक्सिमम प्राइस को बढ़ाने का फैसला किया है। इन दवाओं का इस्तेमाल अस्थमा, TB, ग्लूकोमा के साथ कई अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें...1. टाटा स्टील के CEO टीवी-नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने: यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय, 2021 में पहली बार सज्जन जिंदल बने थेटाटा स्टील के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थैचट विश्वनाथ नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है। नरेंद्रन इस पद पर अगले साल 31 मार्च तक रहेंगे। यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय को वर्ल्ड स्टील एसोशिएशन का प्रमुख चुना गया है।इससे पहले 2021 में JSW ग्रुप के चेयरपर्सन सज्जन जिंदल ने इस संस्था को हेड किया था। नरेंद्रन के साथ इस संस्था में दो अन्य बोर्ड मेंबर्स- कोलाकोग्लू मेटलर्जी AS उगुर दलबेलर और नुकोर कॉर्प के प्रेसिडेंट एंड CEO लियोन टोपालियन को भी चुना गया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...2. सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाईं: इनमें अस्थमा, TB और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों के दवा शामिल, लागत बढ़ने पर लिया फैसलानेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 8 शेड्यूल दवाओं की मैक्सिमम प्राइस को बढ़ाने का फैसला किया है। इन दवाओं का इस्तेमाल अस्थमा, TB, ग्लूकोमा के साथ कई अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।हेल्थ एंड फैमिली अफेयर मिनिस्ट्री ने बताया कि NPPA ने आठ दवाओं के ग्यारह शेड्यूल्ड फॉर्मूलेशन की अधिकतम कीमतों में उनकी मौजूदा मैक्सिमम प्राइसेस से 50% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले NPPA ने 2019 और 2020 में 21 और 9 फॉर्मुलेशन दवाओं की कीमतों को 50% बढ़ाने का फैसला किया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...3. PVR INOX को दूसरी तिमाही में ₹11.8 करोड़ का घाटा: पहली तिमाही में ₹166 करोड़ मुनाफा था, रेवेन्यू 19% कम होकर ₹1,622 करोड़ रहामल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX को 2024-25 की दूसरी तिमाही में 11.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 166 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में PVR का ऑपरेशन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 19% कम होकर 1,622 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने1999 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...4. मोदी बोले- विदेश में डेटा भारत से 10 गुना महंगा: भारत का मिशन दुनिया को जोड़ना; अंबानी ने AI डेटा सेंटर के लिए इंसेंटिव मांगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन की नई दिल्ली में शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दूसरे देशों में मोबाइल डेटा की कीमत भारत की तुलना में दस गुना महंगी है। भारत का एक ही मिशन है- दुनिया को जोड़ना।इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। 400 से ज्यादा एग्जिबिटर और लगभग 900 स्टार्टअप भी शामिल हुए है। IMC 2024 के एग्जीबिशन में PM मोदी को टेक इनोवेशन्स दिखाए गए। PM के साथ केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें...बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की 'बॉब उत्सव डिपॉजिट स्कीम': इसमें मिल रहा 7.90% तक का सालाना ब्याज, 400 दिन के लिए करना होगा निवेशबैंक ऑफ बड़ौदा ने 'बॉब उत्सव जमा योजना' नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 7.30%, सीनियर सिटिजन्स को 7.80% और सुपर सीनियर सिटिजन्स को सालाना 7.90% ब्याज दिया जाएगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए...कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए...पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

Source:NDTV

October 16, 2024 11:31 UTC


Delhi NCR News Today Live: दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 16 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

11:25 PM, 16-Oct-2024 पति के बाद पत्नी ने भी दी जान: सुसाइड नोट में लिखा- पति के हाथ में रखा जाए मेरा हाथ, एक साथ हो अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में एक कैप्टन के खुदकुशी करने के बारे में मंगलवार रात को पीसीआर कॉल मिली थी। कमरे का गेट तोड़ा गया तो पाया कि ऑफिसर्स मेस में गेस्ट हाउस नंबर 1 के कमरे के अंदर पंखे पर एक शव लटका हुआ था। और पढ़ें11:20 PM, 16-Oct-2024 डासना बवाल: पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूरे प्रकरण में अब तक 37 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार पूरे प्रकरण में अभी तक नगर कोतवाली व वेव सिटी पुलिस 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और 20 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। और पढ़ें11:16 PM, 16-Oct-2024 World Trauma Day: हर दिन आते हैं 400 मरीज... 40 ही होते हैं भर्ती, इकलौते ट्रामा सेंटर के सहारे दिल्ली-एनसीआर एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. कमरान फारूकी का कहना है कि ट्रामा सेंटर में आने वाले 90 फीसदी मरीज दिल्ली-एनसीआर के होते हैं। इसके अलावा 10 फीसदी मरीजों में नार्थ इंडिया के अति गंभीर मरीज होते हैं। उम्मीद है कि जल्द ट्रामा सेंटर के नजदीक एक अतिरिक्त ट्रामा सेंटर बन पाएगा। और पढ़ें11:13 PM, 16-Oct-2024 Noida News: रिसरफेसिंग की जगह अब सड़कों की होगी माइक्रो सरफेसिंग Instead of resurfacing, now there will be micro surfacing of roads. Instead of resurfacing, now there will be micro surfacing of roads. और पढ़ें11:12 PM, 16-Oct-2024 निशाने पर केवल 12वीं पास युवा! : ऐसा लालच देकर 1000 से अधिक छात्रों से ठगे रुपये; पुलिस ने गैंग का किया खुलासा गिरोह का मास्टरमाइंड मोहम्मद रिजवान आलम है जो मूल रूप से बिहार के बक्सर का रहने वाला है। पुलिस इस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। और पढ़ें11:10 PM, 16-Oct-2024 VIDEO : कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर 1000 से अधिक छात्रों से ठगी और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन11:01 PM, 16-Oct-2024 दिल्ली मेट्रो का नया फीचर: QR कोड स्कैन से कर सकेंगे शिकायतें, ये सुविधाएं भी मिलेंगी; जानें कैसे करेगा काम दिल्ली मेट्रो ने बीती एक अक्तूबर को डिजिटल फीडबैक बुक जारी की थी। जिसके बाद अब डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक फैसला लिया है। और पढ़ें10:57 PM, 16-Oct-2024 पेरेंट्स ध्यान दें: वाल्मीकि जयंती पर ग्रेनो में खुले रहेंगे कई स्कूल, अभिभावक मांग रहे DM के आदेश की कॉपी ग्रेटर नोएडा में बाल्मिकी जयंती पर गुरुवार को कई निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई स्कूलों में अवकाश नहीं है। परिषदीय स्कूल में अवकाश रहेगा। अभिभावक सोशल मीडिया पर डीएम की आदेश की कॉपी मांग रहे। और पढ़ें10:55 PM, 16-Oct-2024 लड़की की न सुन भड़का दरिंदा: फोन पर भेजता था ऐसे मैसेज...; युवती बोली- मैंने ठुकरा दिया था उसका ये प्रस्ताव आरोपी ने बताया कि वह पीड़ित से पहले से परिचित है। वह इग्रू से बीए कर रहा है। छात्रा भी इग्रू से पढ़ाई कर रही है। और पढ़ें

Source:NDTV

October 16, 2024 07:32 UTC


UP News: मीरापुर सीट पर उपचुनाव में होगा दिलचस्प मुकाबला, 2022 में रालोद ने सपा गठबंधन में जीता था चुनाव

Meerapur Assembly By Election Update News मीरापुर सीट पर होने जा रहा उपचुनाव का मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। क्योंकि दो साल के भीतर ही समीकरणों में बड़ा उलटफेर हो चुका है। दो साल पूर्व जब विधानसभा चुनाव हुआ था तो रालोद और भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला था। इसका फायदा रालोद को मिला था। इस बार चुनावी पिच पर दोस्त और प्रतिद्वंद्वी बदल चुके हैं।जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। राजनीतिक दल इस सीट पर उपचुनाव को लेकर काफी दिन से तैयारी में हैं। टिकट पाने को दावेदार अपनी ताकत लगा रहे हैं। इस सीट पर वर्ष 2022 में रालोद जीता था। तब रालोद का सपा से गठबंधन था। रालोद प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को 27380 वोटों के अंतर से हराया था। रालोद प्रत्याशी को 107421 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 80041 वोट हासिल हुए थे। तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी मोहम्मद सलीम रहे थे, उनको 23797 वोट मिले थे। जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी उमेश को 1628 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद 1258 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे थे।चंदन सिंह बने बिजनौर सीट से सांसद लोकसभा चुनाव 2024 में रालोद का भाजपा के साथ गठबंधन रहा, जिसके चलते विधायक चंदन सिंह चौहान को रालोद ने बिजनौर सीट से चुनाव लड़ाया। इसमें उन्होंने जीत दर्ज की और सपा प्रत्याशी दीपक सैनी को हराया। इसी कारण मीरापुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है और अब उपचुनाव होना है। राजनीतिक दलों की दावेदारी उपचुनाव में एक तरफ भाजपा-रालोद गठबंधन है, तो दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस गठबंधन है। भाजपा-रालोद गठबंधन में यह सीट रालोद को मिलनी लगभग तय है। रालोद से टिकट के दावेदारों में सांसद चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, प्रदेश संगठन महामंत्री अजित राठी, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, राव अब्दुल वारिश, मिथलेश पाल, रमा नागर का नाम चर्चा में है। उधर, सपा-कांग्रेस गठबंधन में अभी ऊहापोह की स्थिति है। क्योंकि दोनों ही पार्टी के नेता दावेदारी करने में लगे हैं।

October 16, 2024 07:23 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */