Spanish Prime Minister Pedro Sanchez on Monday (October 14, 2024) said there would be "no withdrawal" of the UN peacekeeping force from southern Lebanon after Israeli attacks and calls to leave. Israel's offensive against the Iran-backed Hezbollah militia has thrust the UNIFIL force deployed in Lebanon since 1978 into the spotlight. The force, which involves about 9,500 troops from some 50 nations led by a Spanish general, has in recent days reported multiple Israeli attacks that injured five of its troops and sparked international condemnation. Spain condemns Netanyahu's call for the force to pull back and "there will be no withdrawal of UNIFIL", Sanchez told a forum in Barcelona. That commitment "makes more sense today than ever after seeing what is happening on the ground", Mr. Sanchez said.
Source:The Hindu
October 14, 2024 19:39 UTC
118 MLD sewage in Jabalpur is going directly into Narmada. NGT committee exposed the irregularities in the sewage treatment system of the state1306 MLD untreated sewage is directly found in rivers and ponds in the stateThe timeline for construction of sewage treatment plants in the state is being fixed as three years. These things have come to light in the report of the committee constituted by NGT. In the half-yearly report presented by the state government, very little gap was reported in sewage treatment. NGT has said that the amount allocated for waste management in the report depends on the schemes of the Center.
Source:Dainik Bhaskar
October 14, 2024 19:18 UTC
GIVA Jewellery, a fine jewellery brand, has closed its extended Series B funding round at ₹255 crore from Premji Invest, Epiq Capital, Edelweiss Discover Fund, and the top management of GIVA. The company raised a total of ₹525 crore in its Series B round, of which ₹255 crore is from secondary transaction. In July 2023, the company had raised ₹270 crore, where ₹200 crore came from a Series B funding round led by Azim Premji’s family office, Premji Invest. “We are impressed by GIVA team’s strong commitment and relentless drive to build a best-in-class shopping experience for fine jewellery customers. We are excited to increase our investment as we partner with GIVA on their growth journey.”, said Kaveesh Chawla, Partner, Premji Invest.
Source:The Hindu
October 14, 2024 19:14 UTC
Ladki Bahin Yojana Last Date: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह आर्थिक मदद देने का प्रावधान है. इस योजना के तहत महिलाओं को 15,00 रुपये प्रति माह आर्थिक मदद देने का प्रावधान है. महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ जीवन के अलग-अलग पहलुओं में समर्थन देने के लिए "मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन" योजना की शुरूआत की. माझी लाडकी बहिन योजना की पात्रताइस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए. माझी लाडकी बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदनयदि आप इस योजना के ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकती है.
Source:Dainik Jagran
October 14, 2024 18:36 UTC
Delhi Crime News दिल्ली के मुखर्जी नगर में रावण दहन के बाद अवशेष उठाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक और एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान आशीष नीरज वासु और आकाश के रूप में हुई है।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में रावण का पुतला दहन होने के बाद इसके अवशेष उठाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में चार युवकों ने एक युवक व एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। आनन-फानन दोनों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर चार हमलावरों को को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की पहचान आशीष, नीरज, वासु और आकाश के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस को अस्पताल से मिली सूचना उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 12 अक्टूबर को ट्रॉमा सेंटर सिविल लाइंस से दो घायल मरीजों के आने की जानकारी मिली। इनकी पहचान मुखर्जी नगर निवासी आलोक और 14 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मुखर्जी नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां दोनों घायल बयान देने के स्थिति में नहीं थे।रावण का जला अवशेष जमा कर रहे छानबीन में पता चला कि यह घटना वीनस पब्लिक स्कूल के पास डीडीए मैदान में रावण का पुतला जलाने के ठीक बाद हुई थी। तब आरोपित लड़के पुतलों में बंधी रस्सियां काटने आए थे। जबकि दोनों घायल उस समय जले हुए रावण के अवशेष जमा कर रहे थे। इसी बात पर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने दोनों पीड़ित के सीने व पेट पर चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।
Source:Dainik Jagran
October 14, 2024 18:20 UTC
Meet woman who is a successful businesswoman, fashion designer, and venture capitalist with a significant stake in Infosys. Akshata holds a significant stake in Infosys, owning 0.93 percent of the company, which places her among the wealthiest women in the UK. He recounted an occasion in 1999 when Ratan Tata spent three hours assisting Akshata with a college assignment on leadership. In addition, she played a pivotal role in establishing the London branch of Infosys alongside her husband, Rishi Sunak. In addition to her investments in Infosys, Akshata holds shares in Wendy’s in India and Koro Kids.
Source:dna
October 14, 2024 16:46 UTC
AdvtAdvtBy ,ETEnergyWorldJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. "By 2047, we anticipate our power demand to reach 708 gigawatts. To meet this, we need to increase our capacity by four times, i.e. “This is not just about increasing capacity; it's about reimagining our entire energy landscape,” Manohar Lal said.A key focus of the government’s strategy is renewable energy . The plan includes significant investment in advanced technologies, such as integrating 10 gigawatts of offshore wind farms, 47 gigawatts of battery energy storage , and 30 gigawatts of pumped storage plants.
Source:Economic Times
October 14, 2024 16:33 UTC
Kapoor खानदान की बेटी को हुआ प्यार, Shraddha ने पहली बार Boyfriend का किया जिक्रBollywood News : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। इसी बीच अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह किसी को डेट कर रही है। उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मुझे अपने पार्टनर के साथ समय बिताना और मूवी देखना, डिनर पर जाना या घूमना-फिरना काफी पसंद है। मैं आम तौर पर ऐसी इंसान हूं जो साथ में कुछ करूं या न करूं, फिर भी समय बिताना पसंद करती हूं। हालांकि, यह नहीं बताया कि उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Source:Dainik Jagran
October 14, 2024 16:30 UTC
The prestigious International Green Gown Awards have recognised Amrita’s E4Life PhD in Sustainable Development for its work in rural India. Under the Amrita School for Sustainable Futures, 100+ fully funded doctoral fellowships under various thematic areas of Sustainable Development are offered. India’s socio-economic growth and development depend upon the sustenance of its rural communities, as 70% of its population live in rural villages. The Green Gown Awards remarked upon the use, implementation, and benefits of participatory rural appraisal techniques. As well, it noted how E4Life is highly diverse by including many international students and faculty from all socio-economic and cultural backgrounds.
Source:dna
October 14, 2024 16:18 UTC
[Ahead of Maharashtra Assembly polls, announcement of schemes like the Ladki-Bahin scheme reduce citizens to being ‘subjects’ rather than persons with basic constitutional rights.] The focus of this legal notice is on the recent scheme launched by the Maharashtra government called Ladki Behin under which women will be given Rs 1,500 per month. True, with the ascent of Modi led dispensation at the centre launching of such schemes have become order of the day. Explaining the tight financial situation of the state and the state already in debt he questioned the viability of this scheme. This is basically an introduction of a new relationship where old relationship is de facto ( nor de jure) being substituted with an entirely weird framework s/he is merely a labharthi, not a Citizen but a mere subject.
Source:Indian Express
October 14, 2024 15:46 UTC
Jeet Adani is a key figure in the Adani Group, founded by his father, Gautam Adani. He joined the Adani Group in 2019, starting his journey in the office of the Group CFO. In June 2020, Jeet took on the role of Director at Adani Airport Holdings, where he manages operations at one of India’s largest airports. He leads the development of a super app aimed at improving customer engagement across the Adani Group’s diverse businesses. His forward-thinking leadership and commitment to innovation reflect the influence of his father and position him as a significant player in the future of the Adani Group.
Source:dna
October 14, 2024 14:47 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; Baba Siddique Murder | Lawrence Bishnoi Salman Khanमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली, सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी; केजरीवाल बोले- सरकार चलाने में उमर की मदद करूंगा20 घंटे पहले लेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर बाबा सिद्दीकी के मर्डर से जुड़ी रही। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दूसरी बड़ी खबर पूर्व CM केजरीवाल के बयान को लेकर रही। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उमर को सरकार चलाने में दिक्कत आएगी तो मदद करूंगा।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर नई जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक होगी। दिल्ली हाईकोर्ट में महाराष्ट्र की बर्खास्त IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, सरकार गठन की तैयारी जम्मू-कश्मीर में 6 साल से लगा राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश गृह मंत्रालय ने जारी कर दिया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। चुनाव के बाद भाजपा और PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी, लेकिन 18 जून 2018 को भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती ने CM पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था।उमर अब्दुल्ला बनेंगे नए मुख्यमंत्री: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। विधानसभा चुनाव में NC ने 42, उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 और CPI(M) ने एक सीट जीती थी। रिजल्ट आते ही NC चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि उमर CM बनेंगे। उन्हें 10 अक्टूबर की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उमर ने 11 अक्टूबर की शाम राजभवन जाकर LG मनोज सिन्हा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब, बूस्टर 96 KM ऊपर जाकर लॉन्चपैड पर लौटादुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब रहा। इस टेस्ट में पृथ्वी से 96 Km ऊपर भेजे गए सुपर हैवी बूस्टर को लॉन्चपैड पर वापस लाया गया, जिसे मैकेजिला ने पकड़ा। मैकेजिला दो मेटल आर्म हैं जो चॉपस्टिक्स की तरह दिखाई देती हैं। वहीं, स्टारशिप की पृथ्वी के वायुमंडल में री-एंट्री कराकर हिंद महासागर में कंट्रोल्ड लैंडिंग कराई गई। स्टारशिप ने जब पृथ्वी के वातावरण में एंट्री की तब उसकी रफ्तार 26,000 किलोमीटर प्रति घंटे थी और तापमान 1,430°C तक पहुंच गया था।मस्क की कंपनी ने बनाया है रॉकेट: स्टारशिप को शुक्रवार की शाम 05:55 बजे टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली 'स्टारशिप' कहा जाता है। स्टारशिप में 6 रैप्टर इंजन लगे हैं, जबकि सुपर हैवी में 33 रैप्टर इंजन हैं। इसे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...6. शाह चुनेंगे हरियाणा का CM, BJP ने 2 ऑब्जर्वर तय किए; 16 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक हरियाणा के नए CM के चुनाव के लिए BJP ने अमित शाह को ऑब्जर्वर बनाया है। उनके साथ मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी रहेंगे। पिछले 5 साल में यह दूसरा मौका होगा, जब उत्तर प्रदेश के बाद शाह हरियाणा में ऑब्जर्वर बनकर आ रहे हैं। प्रदेश के नए CM का शपथग्रहण 17 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा। उससे पहले 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें दोनों ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। वैसे तो प्रदेश में पार्टी ने नायब सैनी को CM चेहरा बनाया था। ऐसे में विधायक दल की मीटिंग में उन्हें ही नेता चुना जा सकता है।शाह ने नायब सैनी को CM घोषित किया था: हरियाणा के चुनाव में शाह के दखल का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चुनाव के दौरान शाह ने पंचकूला में नायब सैनी को CM चेहरा घोषित कर दिया था। इसके बाद टिकट बंटवारे में भी शाह आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे। यहां तक कि दक्षिणी हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कट्टर विरोधी राव नरबीर तो सीधे शाह से मिलकर टिकट ले आए थे। उन्होंने चुनाव में बादशाहपुर सीट से जीत हासिल की है। अब उनके मंत्री बनने के भी चांसेज हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।पूरी खबर यहां पढ़ें...7. अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए कमला हैरिस फिट हैं, मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया, कहा- ट्रम्प भी जारी करेंडोनाल्ड ट्रम्प खुद को राष्ट्रपति बनने के लिए फिट मानते हैं। उन्होंने बाइडेन को गोल्फ गेम के लिए चैलेंज भी किया था।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से 23 दिन पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस ने अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया है। इसमें उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया है। कमला ने अपना फिटनेस रिकॉर्ड जारी कर रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प से भी मांग की है कि वे अपना हेल्थ रिकॉर्ड सार्वजनिक करें।कमला हैरिस ने कहा;-डोनाल्ड ट्रम्प ये नहीं चाहते कि अमेरिकी लोगों को ये पता चले कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए फिट हैं या नहीं।इस पर ट्रम्प की टीम ने उनके मेडिकल रिकॉर्ड जारी किए बिना कहा, "ट्रम्प की सेहत बिल्कुल ठीक है। कमला में राष्ट्रपति बनने का स्टैमिना नहीं है।"पूरी खबर यहां पढ़ें...8.
Source:Dainik Bhaskar
October 14, 2024 14:26 UTC
‘Iran Fully Ready For War’: Tehran’s Biggest Dare Yet To Netanyahu Amid Nukes Rumour; Bibi Scared? Iran appears to have issued its biggest warning to Israel amid fears of an all-out war. Iranian Foreign Minister Abbas Araghchi said Tehran is 'fully prepared for a war situation'. Earlier in a post on X, the Iranian minister said Tehran has no 'red lines' for Iran's defense. Watch for more.
Source:Hindustan Times
October 14, 2024 14:17 UTC
Binod Chaudhary is the Nepal's richest man and the country's sole billionaire. He is well-known throughout the Indian subcontinent, is most recognised for having founded Wai Wai, a well-liked instant noodle brand that rivals Maggi. That's where he got the inspiration to launch Wai Wai, his own brand. More than Rs 20 crore was donated by Binod Chaudhary to aid with the reconstruction of homes and schools damaged in the terrible 2015 earthquake. In addition, he gave thousands of juice cartons, 500,000 packs of Wai Wai noodles, food, and water to those in need.
Source:dna
October 14, 2024 14:08 UTC