Breaking tradition, shaking party linesThe changing political landscape of Hindu Americans: We explore their shifting alliances from traditional Democratic loyalties to a growing alignment with the right. Host Amanda Henderson and RNS Hindu reporter Richa Karmarkar discuss the factors driving this transformation, from the influence of leaders like Kamala Harris and Indian Prime Minister Narendra Modi to the impact of caste discrimination and immigrant identity in shaping party affiliations. Join us as we unpack how these dynamics are redefining the Hindu vote in the upcoming election.
Source:The Hindu
October 11, 2024 20:21 UTC
Saran News बिहार के सारण जिले के महम्मदपुर गांव से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने आत्महत्या करने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। महिला को सात दिन बाद गांववालों ने कुएं से जिंदा बाहर निकाल लिया है। सात दिनों तक कीचड़ में सने रहकर बिना कुछ खाए-पिए आखिरकार महिला जिंदगी की जंग जीत गई है।संवाद सहयोगी, पानापुर (सारण )। सारण के पानापुर थाना क्षेत्र महम्मदपुर गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर सभी हैरत में पड़ जा रहे है। यहां की रहनेवाली एक महिला पिछले एक सप्ताह से लापता थी, जिसे गांव के बधार में मौजूद कुएं से जिंदा निकाल लिया गया है। महम्मदपुर गांव के रहनेवाली करीब 50 वर्षीय मीरा देवी पारिवारिक कलह से आजिज आकर एक सप्ताह पूर्व घर से गायब हो गई थी। इसके बाद से उसके स्वजन खोज बीन में जुटे हुए थे। लेकिन, कही पर भी उसका सुराग नहीं मिल पा रहा था।जब बच्चों को कुएं से सुनाई दी महिला की आवाज शुक्रवार की दोपहर गांव के बधार में कुछ बच्चे खेलने गए हुए थे। इसी बीच उनको कुएं से कराहने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद बच्चें डर गए एवं वहां से भाग खड़े हुए। घर पहुंचकर उनलोगों द्वारा यह बात घरवालों को बताई गई। इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकसाथ होकर वहां पहुंचे तो देखा की गांव की लापता महिला है। आननफानन में व्यवस्था लगाकर उसे बाहर निकाला गया। महिला काफी कमजोर हो गई फिलहाल स्थानीय स्तर इलाज कराया जा रहा है। है।पति की यातनाओं से परेशान थी महिला ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति उनको काफी यातना देता है, जिससे तंग आकर महिला ने एक सप्ताह पूर्व आत्महत्या करने का फैसला कर लिया और घर के कुछ दूरी पर स्थित कुएं कूद गई। लेकिन, कुएं में पानी कम होने के कारण वह डूब नही पाई बल्कि उसमें मौजूद किचर में सन गई थी। सात दिनों के किचड़ में सने रहकर बिना कुछ खाए पिए आखिर जिंदगी की जंग जीत गई। जाको राखे साईयां मार सके न कोए बताया जा रहा है कि जिस कुएं में महिला डुबी थी उसमें कई सांप व बिच्छू भी थे, लेकिन कहा जाता न कि जाको राखे साईयां मार सके न कोए। सांप व बिच्छू भी उसका बाल भी बांका नहीं कर सके। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा व आश्यर्च का विषय बना हुआ है।
Source:Dainik Jagran
October 11, 2024 19:31 UTC
In recent years, a societal phenomenon called "love jihad" has become a topic of discussion in Indian media. [3]In 2017, a MEMRI analysis discussed the phenomenon of love jihad in India, and how some Muslim writers view this as a "victory for Islam. "[4] The analysis stated: "In cases of interfaith marriage, Hindu and Christian women convert to Islam to marry a Muslim man. Predominantly, it is the non-Muslim women who convert to marry, though there are cases where non-Muslim men have embraced Islam to marry Muslim women. A huge amount of money is required for love jihad.
Source:Indian Express
October 11, 2024 19:09 UTC
This live blog has been closedThe U.N. peacekeeping force in southern Lebanon says new explosions hit its headquarters in the southern Lebanese town of Naqoura on Friday morning, injuring two peacekeepers, a day after Israeli forces struck the same position. One of the injured peacekeepers was taken to a hospital in the nearby city of Tyre, while the other was treated at the site. It also said an Israeli army bulldozer hit the perimeter of another of its positions in southern Lebanon while Israeli tanks moved nearby. Additional peacekeepers were sent to reinforce the position, it said. Israel slammed a U.N. probe which concluded it was deliberately seeking to destroy healthcare in the Gaza Strip and abusing Palestinian detainees, branding the findings “outrageous”.
Source:The Hindu
October 11, 2024 18:46 UTC
साध्वी प्राची ने कहा राहुल गांधी ने कभी धरातल की जिंदगी नहीं जी है। जिस वजह से वह कभी जमीनी नेता भी नहीं बन पाएंगे। जमीनी नेता तो केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। राहुल गांधी को यह तक नहीं पता कि जलेबी हलवाई बनाता है या फिर फैक्ट्री में बनती हैं।जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं। इसलिए गठबंधन में अब तक कोई रंग नहीं आया और आगे भी कोई असर नहीं नहीं पड़ने वाला।साध्वी प्राची शहर के वृंदावन गार्डन में आयोजित 11 कन्याओं के विवाह समारोह में पहुंचीं हैं। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया सिर्फ दंगाइयों को बढ़ावा देते हैं। इसलिए जनता उन्हें सत्ता में कभी नहीं आने देगी।उन्होंने कहा कि देश के अंदर कुछ लोग गृहयुद्ध की तैयारी कर रहे हैं। सामूहिक विवाह समारोह के बाद वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा जीतने जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि सिर तन से जुदा करने वाले नारे लगाने वालों पर कार्रवाई की जाए।किताबों का बढ़ा क्रेज… संविधान, आंबेडकर, योगी, मोदी को खूब पढ़ रहे युवानरेंद्र यादव, शाहजहांपुर। रामलीला, रामायण महाकाव्य का प्रदर्शन व प्रभु श्रीराम के कृतित्व, व्यक्तित्व व मर्यादा का दर्शन मात्र नहीं, बल्कि यह धर्म, संस्कृति, सौहार्द का संगम व जीवनोपयोगी वस्तुओं की प्राप्ति व मनोरंजन का स्थल भी है। ओसीएफ रामलीला व प्रदर्शनी में पुस्तकों की दो दुकानें लगी हैं। इनमें स्थानीय पुस्तक विक्रेता की दुकान पर धार्मिक किताबों के अलावा भारतीय संविधान व महापुरुषों के जीवन दर्शन से जुड़ी किताबों की लंबी रेंज उपलब्ध है।मेले में आने वृद्धजन रामायण, गीता, भागवत व सुख सागर समेत धार्मिक किताबें खरीदना पसंद कर रहे हैं। युवाओं को भारतीय संविधान खुब भा रहा है। दरअसल लोकसभा चुनाव में संविधान की रक्षा का मुद्दा खूब उठा। इसका असर पुस्तक भंडार की दिखाई दिया। हद्दफ चौकी निवासी युवा शिक्षक दिनेश पाल भी भारत का संविधान किताब खरीद रहे थे, बोले गीता, रामायण की तरह संविधान हर किसी को पढ़ना चाहिए, इसे पढ़ने से हमें अपने अधिकारों के ज्ञान के साथ रक्षा करने की जानकारी भी मिलती है।सीतापुर, बनारस की तरह यहां नहीं बिकती धार्मिक पुस्तकेंसीतापुर से आए पुस्तक विक्रेता प्रेम किशोर अवस्थी अपेक्षित किताबें न बिकने से मायूस हैं। बताया तीस हजार किराया देकर दुकान ली, लेकिन बिक्री काफी कम है। बोले नैमिषारण्य, प्रयागराज व वाराणसी में दुकान लगाने पर धार्मिक पुस्तकें खूब बिकती हैं, यहां धार्मिक किताबों की बिक्री काफी कम है। कैलेंडर व तस्वीर बिक्री से खर्चा निकल रहा है।यह भी पढ़ें: Ratan Tata की अलीगढ़ के वरुण से UK की यूनिवर्सिटी में हुई थी मुलाकात, सफलता के लिए दिया था ये खास मंत्रयह भी पढ़ें: अखिलेश को मूर्ति पर माल्यार्पण करने से रोकने पर गरमाई यूपी की सियासत, शिवपाल को पुलिस ने रोका- लखनऊ से कन्नौज तक हंगामा
Source:Dainik Jagran
October 11, 2024 18:33 UTC
क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत राजस्थान के श्री गंगानगर, बूंदी और अलवर जिलों में 160 करोड़ रुपए से अधिक बीमा राशि का भुगतान किया है. यह राशि खरीफ सीजन 2023-24 के दौरान फसलों को हुए नुकसान के दावों के निपटान के रूप में दी गई है. ये पिछले वर्ष खरीफ सीज़न के दौरान फसलों को हुए नुकसान के दावों का निपटान है. सर्वेक्षण के दौरान मिली चुनौतियांकंपनी के कर्मचारियों को सर्वेक्षण करने के दौरान कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण का उद्देश्य दावों का तेजी से निपटान करना है, न कि किसानों का नुकसान.
Source:Dainik Jagran
October 11, 2024 18:33 UTC
पीएम सूर्य घर योजना से हर जगह रोशनी फैलाने के लिए प्रशासिनक अमला तैयार है। योजना के जरिए उपभोक्ता अपने बिजली बिलों में 60 प्रतिशत तक की कमी कर सकते हैं जिससे उनकी मासिक खर्चों में राहत मिलती है। इसके अलावा उपभोक्ता अधिकतम एक लाख आठ हजार रुपए तक की सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं जो सोलर पैनल की लागत को काफी कम कर देती है।जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना से हर जगह रोशनी फैलाने के लिए प्रशासिनक अमला तैयार है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इस योजना का लाभ घर घर तक पहुंचाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने कहा है कि अपने घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाकर न केवल अपने बिजली के बिलों में भारी कमी का लाभ ले सकते हैं, बल्कि एक हरित और ऊर्जा- कुशल प्रदेश के निर्माण में भी योगदान दे सकते हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिए यूपीनेडा को स्टेट नोडल एजेंसी घोषित किया गया है। योजना से जुड़ने के लिए वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर बिजली खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर से पंजीकरण करवा सकते हैं।योजना के लाभ उपभोक्ता अपने बिजली बिलों में 60 प्रतिशत तक की कमी कर सकते हैं, जिससे उनकी मासिक खर्चों में राहत मिलती है। इसके अलावा, उपभोक्ता अधिकतम एक लाख आठ हजार रुपए तक की सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं, जो सोलर पैनल की लागत को काफी कम कर देती है।लोन व्यवस्था योजना के अंतर्गत सात प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध ऋण के कारण उपभोक्ता सोलर पैनल लगाने में आसानी से निवेश कर सकते हैं। ऋण व्यवस्था के लिए पीएम सूर्य घर पोर्टल को जनसमर्थ पोर्टल से इंटीग्रेट किया गया है। पंजीकृत विक्रेता विक्रेता के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने के लिए विक्रेता मात्र 2.5 लाख की बैंक गारंटी (न्यूनतम 5 साल वैधता के साथ) और 15 बिंदुओं का शपथ पत्र यूपीनेडा में जमा करवा कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जागरूकता फैलाने के लिए आइसीए (सूचना, शिक्षा और संचार) गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनका उददेश्य सोलर ऊर्जा के लाभों और योजना की विशेषताओं को समझाना है। योजना से संबंधित सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 15555 उपलब्ध हैं। यह योजना अक्षय ऊर्जा अपनाने, पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने और पर्यावरण की रक्षा करने का एक सुनहरा मौका है।
Source:Dainik Jagran
October 11, 2024 18:27 UTC
The 2024 Nobel Prize in chemistry recognized Demis Hassabis, John Jumper and David Baker for using machine learning to tackle one of biology’s biggest challenges: predicting the 3D shape of proteins and designing them from scratch. The physics award went to two computer scientists who laid the foundations for machine learning, while the chemistry laureates were rewarded for their use of machine learning to tackle one of biology’s biggest mysteries: how proteins fold. For decades, one of biology’s greatest challenges was predicting a protein’s shape based solely on its amino acid sequence. The idea behind machine learning is to use hidden patterns in data to answer complex questions. These new proteins included a light-emitting enzyme, demonstrating that machine learning can help create novel synthetic proteins.
Source:The Hindu
October 11, 2024 18:06 UTC
07:49 PM, 11-Oct-2024 Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, 48 से 72 घंटे में ले सकते हैं शपथ जम्म कश्मीर में 13 अक्तूबर को उमर अब्दुल्ला शपथ ले सकते हैं। शुक्रवार शाम को राज भवन जाकर उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। और पढ़ें01:08 PM, 11-Oct-2024 Jammu Kashmir: कांग्रेस-नेकां के गठबंधन से J&K की राजनीति में नए दौर की शुरुआत, सरकार गठन के लिए आज होगी बैठक जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक आज श्रीनगर में होने जा रही है। इस बैठक में दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे और सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे । और पढ़ें12:44 PM, 11-Oct-2024 Tobacco Addiction: कश्मीर में तंबाकू का कहर; युवाओं में बढ़ती लत, स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौतीऔर पढ़ें कश्मीर में तंबाकू की खपत में हाल के वर्षों में उछाल देखा गया है, जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञ और कार्यकर्ता चिंतित हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के आंकड़ों से पता चलता है कि क्षेत्र में धूम्रपान की आदतों में चिंताजनक वृद्धि हुई है।05:50 AM, 11-Oct-2024 ADR Analysis : जम्मू-कश्मीर में इस बार 84 फीसदी निर्वाचित विधायक करोड़पति, कर्रा और राणा हैं घाटी के धनकुबेरऔर पढ़ें सेंट्रल शाल्टेंग सीट से निर्वाचित तारिक हमीद कर्रा ने 148 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। वह प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं। नगरोटा से जीते भाजपा नेता देवेंद्र राणा 126 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।05:33 AM, 11-Oct-2024 Udhampur News: चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार crime news crime news और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन05:29 AM, 11-Oct-2024 Udhampur News: बाइक और कार टकराए, तीन घायल crime news crime news और पढ़ें05:23 AM, 11-Oct-2024 Udhampur News: जम्मू ने कश्मीर को एक अंक से हराया sports news sports news और पढ़ें05:19 AM, 11-Oct-2024 Udhampur News: राम और सुग्रीव में हुई मित्रता, बाली का हुआ बध cultural news cultural news और पढ़ें
Source:NDTV
October 11, 2024 17:50 UTC
फिरोजाबाद में पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने का प्रयास कर रहे थे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों लुटेरे घायल हो गए और उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे बाइक और लूटे गए पांच मोबाइल बरामद किए।जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर एवं एसओजी टीम ने गुरुवार रात दो लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हो गए। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। उनके पास से दो तमंचे और घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली बाइक बारामद की गई। उनके पास से लूटे गए पांच मोबाइल भी मिले हैं। चेकिंग के दौरान हुआ पुलिस से सामना बाइक पर दो लुटेरों के आने की सूचना पर पुलिस टीम ने इकरा कॉलेज मक्खनपुर के सामने पुल के नीचे चेकिंग कर रही थी। इस बीच आई बाइक को रुकने का इशारा किया गया तो उस पर सवार युवक बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे, हड़बड़ाहट में बाइक फिसलने से दोनों युवक गिर गए। वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे।जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों के पैर में गोली लग गई। दोनों ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए गए। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने अपने नाम समीर निवासी नेशनल कारखाना वाली गली जाटवपुरी रामगढ़ व सलीम निवासी सांती रोड नाथ की बगीची रामगढ़ बताया। लुटेरों ने बताया कि वे बाइक से लूटपाट की घटनाएं करते हैं तथा पकड़ में आने से बचने के लिए बाइक पर अधूरे नंबर अंकित कराए हैं। वे लूट की घटना करने के प्रयास में थे। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया।जनसेवा केंद्र से चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार सिरसागंज। नौ अक्टूबर की रात जनसेवा केंद्र पर एक लाख से अधिक रकम चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिए। उनके पास से रुपये बरामद किए गए। शुक्रवार को सभी जेल भेज दिए गए। कठफोरी स्थित जनसेवा केंद्र पर घटना हुई थी। एसओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि वह फोर्स के साथ हैवतपुर कट के पास हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने जनसेवा केंद्र से चोरी करने की घटना स्वीकार ली। चोरों ने अपने नाम अरूण, आकाश, अंबेश व अभिषेक निवासीगण कठफोरी बताए।
Source:Dainik Jagran
October 11, 2024 17:45 UTC
Jagran, Best24Newsधारूहेड़ा: कस्बे के गांव जडथल में जय अंबे चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से माता मंंदिर में मेला व जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ बावल के विधायक डा कृष्ण की पत्नी सुनीता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। Jagranजय अंबे चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान निहाल चौहान ने राजस्थान व दिल्ली से आए कलाकारों न माता की महिमा का गुणगान किया। चलो बुलाया आया भजन पर खूब श्रऋालुओं न डांस किया। शुक्रवार सुबह मंदिर में हवन व भंडारे का अयोजन किया गया।जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके विजय, शंकर, भागीरथ, रामपत,कमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मलखान व नरेश आदि मोजूद रहे।
Source:Dainik Jagran
October 11, 2024 17:42 UTC
बिहार के जहानाबाद में शुक्रवार को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान रामबाली यादव और काशी राम के रूप में हुई है। दोनों झाड़-फूंक का काम करते थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जागरण संवाददाता, जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपराधियों ने एक साथ दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड को एनवां गांव के बधार में अंजाम दिया गया। शाम करीब चार बजे ग्रामीणों की शवों पर नजर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों झाड़फूंक (ओझा-गुणी) का काम करते थे। दोनों ही दो दिन से घर से लापता थे। दोनों को एक-एक गोली मारी गई है। काको थाना अध्यक्ष ने क्या कहा? काको थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संगीता कुमारी ने बताया कि दोनों व्यक्ति की पहचान काको प्रखंड के ही पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर सेरथु पंचायत के मुबारक पूर गांव निवासी रामबाली यादव और काशी राम के रूप में की गई है। वर्तमान में दोनों मसौढ़ी में रहते थे। दो दिनों पहले घर से निकले थे, जिसके बाद से लापता थे।उन्होंने बताया कि मृतकों के स्वजन दो दिन से उनकी खोजबीन में लगे थे। मोबाइल लोकेशन एनवां गांव के समीप मिलने पर स्वजन खोजते हुए शुक्रवार की सुबह थाने पहुंचे और गुमशुदगी के बारे में सूचना दी। पुलिस दोनों की खोजबीन में जुटी ही थी कि ग्रामीणों से एनवां गांव के बधार में दो लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस फौरन वहां पहुंची। दोनों शव की शिनाख्त रामबाली यादव और काशी राम के रूप में की गई।
Source:Dainik Jagran
October 11, 2024 16:53 UTC
दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक शुक्रवार को विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में आयोजित की गई | जिसमें सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया। इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवो में विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था|डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के गांवों में विकास को और गति देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुक्रवार को 93 करोड़ रुपए की 100 पर्योजनाओं को मंजूरी दी है। इस संबंध में दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गई | राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 100 योजनाओं को मंजूरी दी है। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 93 करोड़ रुपए के लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियो को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए है |दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक शुक्रवार को विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में आयोजित की गई | जिसमें सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया। इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवो में विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था| इस बैठक में दिल्ली के गांवो के विकास के लिए 93 करोड़ रुपए की 100 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है | जिसके तहत दिल्ली के सभी गांवो में बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा है | इसके साथ ही बैठक के दौरान सभी विभाग के अधिकारियो को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है।विकास मंत्री ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बोर्ड ने बड़े गांवों में बैठने के लिए 100 बेंच लगाने की मंज़ूरी दी है। छोटे गांवों में 20 बेंच लगाए जायेगें। विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और एमसीडी माध्यम से किया जा रहा है। ग्राम विकास परियोजना के कार्य दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माणतालाबों/जलाशयों का विकासगावों में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायामशाला का विकासजल निकासी संरचनाओं का निर्माणचौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का निर्माण और मरम्मत का कार्य जैसे अन्य आवश्यकता आधारित कार्य आदि
Source:Dainik Jagran
October 11, 2024 16:42 UTC
The intensity of showers is slated to recede over the weekend with no warnings issued for the metropolis. A day prior, sudden rain had lashed Mumbai and its neighbouring districts – with several pockets receiving over 60 mm rain within a period of one hour – triggering waterlogging in some low lying pockets. Data from IMD showed that between Thursday and Friday morning, the Colaba coastal observatory recorded 43 mm of rain while the Santacruz station registered 27 mm of rain. On Friday, even as a yellow alert was sounded in the city, Mumbai received little to no rainfall until evening. Meanwhile, civic officials said that amid heavy showers, Mumbai recorded 18 tree collapse cases between Thursday and Friday with the highest incidents logged in the western suburbs.
Source:Indian Express
October 11, 2024 16:22 UTC
AdvtNew Delhi: The Delhi Directorate of Education (DoE) has issued an advisory to protect students and parents from the misleading promises of ed-tech companies . According to the advisory issued on Tuesday, the ed-tech companies lure students and parents with extravagant promises, often leading them to incur loans at excessive interest rates, risking their financial stability.The DoE said these companies use syllabi and teaching methodologies which are not regulated by NCERT SCERT and any other educational body.According to the directorate, many of these firms repackage freely available educational content, market it as exclusive, and employ aggressive marketing strategies and social media campaigns.The DoE emphasised the strength of Delhi's educational system, which is designed to support learners' mental, emotional, social, and psychological well-being.It also directed all government and private schools to raise awareness among students about the importance of regular attendance and making the most of available resources.
Source:Economic Times
October 11, 2024 16:20 UTC