सीएम योगी ने कहा कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें। सीएम योगी ने कहा कि जारी रहे प्रतिमा विसर्जन साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराया जाए तथा इलाके में अधिकारी मौजूद रहें।जागरण संवाददाता, बहराइच। हरदी इलाके के महाराजगंज कस्बे में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस पर मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया। श्रद्धालुओं के विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें जुलूस में शामिल एक श्रद्धालु की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर आगजनी, तोड़फोड़ व पथराव भी किया गया। पूरे जिले में रोका गया विसर्जन जुलूस मामले की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में जगह-जगह विसर्जन जुलूस को रोक दिया गया। शहर में मेडिकल कालेज के सामने मृतक के शव को रखकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर कई थानों की पुलिस व पीएसी तैनात है। डीएम-एसपी समेत कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रहे हैं।सीएम योगी बोले- माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं सीएम योगी ने कहा कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें। सीएम योगी ने कहा कि जारी रहे प्रतिमा विसर्जन साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से कराएं प्रतिमा विसर्जन। सीएम ने कहा कि सभी को सुरक्षा की गारंटी हम देते हैं। उन्होंने शासन और पुलिस के अधिकारी को मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। फायरिंग में एक युवक की मौत हरदी थाना के महाराजगंज कस्बा में विसर्जन जुलूस पहुंचने के दौरान जब अब्दुल हमीद के घर के सामने से जुलूस निकल रहा था तो लोग जयकारा लगा रहे थे। इस दौरान मूर्तियों पर पथराव किया गया। विरोध करने पर उपद्रवियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें रामगांव थाना के रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। घटना के दौरान रेहुआ मंसूर निवासी राजन, तिवारीपुरवा निवासी सुधाकर, सिपहिया प्यूली निवासी दिव्यांग सत्यवान व अखिलेश वाजपेयी समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद महाराजगंज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध में आगजनी और तोड़फोड़ घटना के विरोध में आगजनी, तोड़फोड़ शुरू हो गया। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। पूरे मामले की जानकारी जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई, इसके बाद जिले में जगह-जगह प्रतिमा विसर्जन जुलूस को रोक दिया गया। शहर के मेडिकल कालेज में युवक की मौत के बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अस्पताल चौराहे पर भी जुलूस रोक कर श्रद्धालु कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 18:19 UTC
गोरखपुर में एक 11 साल की छात्रा ने मोबाइल फोन न मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गीडा थाना क्षेत्र के देईपार चौराहे के पास किराए के कमरे में हुई। छात्रा की मां ने बताया कि वह सुबह मोबाइल चलाने के लिए जिद कर रही थी लेकिन उन्होंने उसे मना कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जागरण संवाददाता, पिपरौली। गीडा थाना क्षेत्र के देईपार चौराहे के पास किराए के कमरे में 11 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। दुपट्टे के फंदे में बच्ची का शव लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया बेटी सुबह मोबाइल चलाने के लिए मांग रही थी। मां ने मोबाइल नहीं दिया था। गीडा ठगा क्षेत्र के देईपार चौराहे पर पीपीगंज थाना क्षेत्र के बालापार के दंपति हैदर और रुखसाना पिछले 10 वर्षों से देईपार चौराहे पर सूरज वर्मा के मकान में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। पति-पत्नी गीडा के एक फैक्ट्री में काम करते हैं। रोजाना की तरह सुबह बच्चों को नास्ता कराकर टिफिन लेकर अपनी 11 साल की बच्ची तमन्ना और 3 साल के छोटे बच्चे तैमूर को घर में छोड़कर गीडा में नौकरी करने चले गए।प्रतिदिन की तरह मां खाना बनाने के लिए सुबह 11 बजे घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने बेटे को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाई तो देखा कमरे में लगे हुए छज्जे में निकले सरिया से तमन्ना का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है। उसने पति को सूचित किया, हल्ला सुनकर अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हुए। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची।मां-बाप का कहना है कि हो सकता है बच्ची झूला झूलने का प्रयास की हो और लापरवाही में उसका गला कस गया हो। साथ ही मां ने यह भी बताया कि जाते-जाते बेटी ने मोबाइल की जिद की थी। मैंने कहा दोपहर को आऊंगी तो मोबाइल दूंगी। शंका है कि इस बात से नाराज होकर गलत कदम ना उठा लिया हो। वह पिपरौली बाजार के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ती थी। गीडा एसओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। इसे भी पढ़ें-मेघा भगत की भक्ति, काशी की रामलीला की शक्ति विवाहिता की मौत को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम पिपराइच थाना क्षेत्र के ताजपिपपरा गांव निवासी अशोक यादव की 35 वर्षीय पत्नी अंगूरा देवी की शनिवार की सुबह आठ बजे हालत गंभीर हो गई। स्वजन इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। रोते-बिलखते परिजन।-जागरण पोस्टमार्टम कर शाम को शव घर आने के बाद ग्रामीणों व मृतका के मायका वालों ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पिपराइच -गोरखपुर मार्ग पर ताजपिपरा चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 17:40 UTC
Team India completed a dominant 3-0 series whitewash against Bangladesh in the T20I series, with all-rounder Hardik Pandya playing a pivotal role. Beyond his on-field contributions, Pandya won hearts with a touching gesture, helping a ballboy get a selfie, which went viral on social media. He also credited captain Suryakumar Yadav and coach Gautam Gambhir for fostering a positive dressing room atmosphere. Pandya emphasized the importance of a harmonious dressing room, where everyone celebrates each other’s success. “When the dressing room is enjoying, when everyone’s enjoying everyone’s success, you feel like doing more.
Source:Hindustan Times
October 13, 2024 17:24 UTC
Hezbollah's 'Full Squadron' Attack On Israel's Largest City Housing Mossad HQ, IDF Shocked | LebanonLebanon-based Hezbollah militant group launched a drone strike on Israel's largest city of Tel Aviv on October 12. Iran-backed Hezbollah militants also released a video purportedly showing drones flying over buildings in Tel Aviv and hitting targets. The video also showed damage resulting from drone strikes in Tel Aviv. Watch this video for more.
Source:Hindustan Times
October 13, 2024 16:55 UTC
Bihar Crime News Hindi गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसूता रिंकू देवी की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने समय पर इलाज नहीं किया जिससे रिंकू की मौत हो गई। परिजनों के विरोध के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना बेतिया की है।जागरण संवाददाता, बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे प्रसूता मनुआपुल पतरखा गांव निवासी संटू चौधरी की पत्नी रिंकू देवी (30) की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद जीएमसीएच के सी ब्लॉक स्थित तीसरे मंजिल पर घंटों स्वजनों ने बवाल किया। इस दौरान स्वजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिसके चलते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बवाल के दौरान प्रसव वार्ड के चिकित्सक गायब मिले।बवाल की सूचना पर पहुंचे अस्पताल टीओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह सहित होम गार्ड के जवान पहुंचे और आक्रोशित स्वजनों को शांत कराया। इस दौरान टीओपी के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रसूता की मौत को लेकर स्वजनों में काफी आक्रोश था। मृतका की मां श्रीनगर थाना के पूजहां पटजिरवा निवासी रीता देवी ने बताया कि उनकी बेटी रिंकू देवी गर्भवती थी। जिसको एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह अक्टूबर रविवार की रात करीब 12 बजे जीएमसीएच में ऑपरेशन के द्वारा जुड़वा बच्चे हुए।मृतका की पहले से थी एक बच्ची महिला की पहले से दो साल की लड़की थी। इसका दूसरा प्रसव था। इस बीच रिंकू को खांसी शुरू हो गई और शरीर भी फूल गया। परिजन बार-बार डॉक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन, कोई देखने नहीं आया। आधी रात को स्थिति गंभीर हो गई। बावजूद चिकित्सक नहीं आए। शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मौत के बाद स्वजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे। जिससे अन्य मरीज भयभीत हो गए।इधर, रिंकू के पति संटू चौधरी ने रोते-बिलखते हुए बताया कि तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी।
Source:NDTV
October 13, 2024 16:29 UTC
Uttarakhand city news मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है शायद यह कुछ पंक्तियां हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के गांव गाड़ो वाली में रहने वाले सलमान ने सच कर दिखाई हैं। सलमान की सरकारी नौकरी लगी है। सलमान ने कहां की उनके गांव में लगभग 7000 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं , लेकिन गांव में आज तक सरकारी नौकरी किसी को नहीं मिली, वह पहले ऐसे मुस्लिम समुदाय से निकले हैं जिनकी नौकरी उत्तराखण्ड सरकार में शहरी विकास विभाग में लगी हैं।सलमान ने कहा कि धामी सरकार के राज में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद जो पारदर्शिता परीक्षाओं में आई हैं उससे मेहनत करने वाले युवाओं को फायदा मिला है और मेहनत करनी वाले युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता घर चलाने के लिए पत्थर घिसाई का काम करते हैं उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं वह पांच बहन भाई हैं । अब पहली बार हमारे गांव में युवाओं में उत्साह जगा है कि वह अगर मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो उन्हें सरकारी नौकरियों में जरुर सफलता मिलेगी उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद भी किया और उनके पिता गुलशनम और मां रिजवाना ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और कहा कि जिस तरह से उन्होंने नकल विरोधी कानून लागू किया उसके बाद परीक्षाओं में बिल्कुल पारदर्शिता बरती गई इससे युवाओं को एक नई उमंग मिली है जिससे पढ़ाई करके वह अपने जीवन को नया आयाम तक ले जा सकते हैं, हमारे गांव में और मेरे समाज से पहला मेरा लड़का है जिसको सरकारी नौकरी मिली है अब सलमान को देखकर और युवा भी मेहनत कर रहे हैं। हरिद्वार न्यूज़
Source:NDTV
October 13, 2024 15:54 UTC
On April 1, four years ago, piqued by the incessant jokes in the village at his expense, Bandu Barve decided he’d had enough. His dead granny’s voice rang in his ears — “Read the papers, Bandya, they tell you all.”So, off went Bandu to the stash of newspapers on his father’s desk. As luck would have it, the first paper Bandu got his hands on was The Hindu businessline. These days, Bandu picks five stocks each Sunday, which he believes will be blockbusters over the next week. To know the winner selection process, please click: https://tinyurl.com/Bandu-selectionBandu’s picksCG Power and Industrial SolutionsTriveni TurbineTrentIndian HotelsMankind PharmaLast week’s winner: C NarayananLast week’s winning stock: Torrent PharmaceuticalsClosing price (Oct 4): ₹3,475.60Closing price (Oct 11): ₹3,497.70Return: 0.64 per cent
Source:The Hindu
October 13, 2024 15:03 UTC
The Hyundai Motor India IPO will open for bidding this week in the mainboard segment. Here are the new SME IPOs opening for subscription this week:1.Hyundai Motor India IPOHyundai Motor IPO is a book-built issue of ₹27,870.16 crore. Hyundai Motor IPO price band is set at ₹1,865 to ₹1,960 per share at the face value of ₹10 each. It will also mark India's first carmaker to go public in over two decades since Maruti Suzuki India's public issue in 2003. Hyundai Motor India is also the second largest carmaker by sales in India after Maruti Suzuki India.
Source:Mint
October 13, 2024 14:56 UTC
Iran Shows Video Proof Of Destroying Advanced US Weapon Radar, As IDF Begs For More | Israel | THAADIran's state television, the press TV, on October 12 released a video prematurely showing the knockdown of a radar belonging to the US's THAAD air defence system. The footage showed an Iranian missile hitting a transportable Raytheon X-band radar on October 1 during its second-ever direct attack on Israel. The video came as the US is mulling deploying the THAAD air defence system in Israel. Watch this video for more.
Source:Hindustan Times
October 13, 2024 14:45 UTC
Revealed: Lebanon Army's Final Plan To Attack IDF, Strategy To Shock Israel Amid Hezbollah BattlesThe Lebanese army may enter the Hezbollah-Israel war in south Lebanon after the IDF killed three of its soldiers in recent days. Analysts familiar with the army’s workings said that, should the Israeli incursion reach the current army positions, Lebanese troops would put up a fight, according to the Times of Israel report. Watch this video for more.
Source:Hindustan Times
October 13, 2024 14:23 UTC
Putin Victory? Big Divide In NATO Over Russia Policy, Military Bloc May Change Strategy |Ukraine WarAs tensions rise between NATO and Russia, defense ministers are set to meet in Brussels to rethink their decades-old strategy. With the 1997 NATO-Russia Founding Act outdated, some NATO members worry that a more aggressive stance could destabilize Russia further.
Source:Hindustan Times
October 13, 2024 13:26 UTC
New Delhi: More than 1000 players are going under the hammer during the Hockey India League 2024-25 auction which is being held in New Delhi. The players includes over 400 domestic men’s players, over 250 domestic women’s players and more than 150 overseas men’s players. Likewise, Indian forward Abhishek is the second-highest paid player as he was bought for Rs 72 lakhs by Shrachi Rarh Bengal Tigers. Odisha’s Amit Rohidas was bought by the Tamil Nadu Dragons for Rs 48 lakh. Unsold Players:Andrew Charter (AUS GK – BP 10), James Carr (IRE GK – BP 10), Benjamin Rennie (AUS – BP 10), Dominic Dixon (NZ GK – BP 10) and Edgar Reynaud (FRA GK – BP 10).
Source:The Hindu
October 13, 2024 13:24 UTC
Therefore, in using the site, you must agree to do your best to uphold these community guidelines. Note that what you find here is written and moderated by anonymous people on the internet. Therefore everything you read here is very likely unverified, rumour, speculation and/or downright false. You also agree to report any inaccurate or malicious comments with the buttons. Moderators take action within 24 hours, as required and appropriate under law.
Source:Hindustan Times
October 13, 2024 11:48 UTC
An Israeli strike on the central Gaza Strip killed a family of eight, Palestinian medical officials said Sunday, as Israeli forces battled Palestinian militants in the territory's north and airstrikes destroyed a century-old market in southern Lebanon. Also Read Israeli military renews orders for Palestinians to leave northern Gaza StripA year into the war with Hamas, Israel continues to strike what it says are militant targets in Gaza nearly every day. Israel has ordered the full evacuation of northern Gaza, including Gaza City. The war began when Hamas-led militants stormed into southern Israel on Oct 7, 2023, killing some 1,200 people, mostly civilians, and abducting around 250. There was no immediate comment from the Israeli military.
Source:The Telegraph
October 13, 2024 11:19 UTC
गोंडा से एक दुखद खबर सामने आई है जहां मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन युवक मनवर नदी में डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया है जबकि दो अभी भी लापता हैं। गोताखोरों की मदद से पुलिस लापता युवकों की तलाश कर रही है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।संवाद सूत्र, गोंडा। मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कराने गए तीन युवक पिपरहीघाट स्थित मनवर नदी में डूब गए, जिसमें एक युवक को बचा लिया गया। जबकि, दो युवक लापता हैं। गोताखोरों की मदद से पुलिस लापता युवकों की तलाश करा रही है। वही परिवारीजन का रोरोकर हाल बेहाल है। गांव के लोगों की भीड़ जुटी है, लेकिन अभी तक युवकों का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि महुलीखोरी निवासी सत्यम विश्वकर्मा, मंजीत गुप्ता व राकेश कुमार शनिवार की शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कराने गए थे। तीनों प्रतिमा का विसर्जन कराने के लिए मनवर नदी में उतर गए। तीनों नदी की धारा में डूबने लगे।लापता युवक की तलाश जारी बचाओ-बचाओ का शोर सुनकर लोगों ने राकेश कुमार को डूबने से बचा लिया, लेकिन सत्यम विश्वकर्मा व मंजीत गुप्ता डूब गए। गोताखोर रात से ही लापता सत्यम व मंजीत की तलाश कर रहे हैं। लापता युवकों के स्वजन अनहोनी की आशंका को लेकर रो-रोकर हाल बेहाल है।उप जिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव व क्षेत्राधिकारी आरके सिंह लापता युवकों की गोताखोर से तलाश करा रहे हैं। 12 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक छपिया कृष्ण गोपाल राय ने कहा कि तीन युवकों की मनवर नदी में डूबने की सूचना मिली थी। राकेश कुमार को बचा लिया गया है। मंजीत व सत्यम लापता हैं, जिनकी गोताखोरों के माध्यम से तलाश की जा रही है। गोदाम में विस्फोट से दुकानदार की उपचार के दौरान मौत संंवाद सूत्र, इटियाथोक (गोंडा)। कस्बे में शनिवार की देररात गोदाम में तेज विस्फोट होने से दुकानदार दुर्गेश गुप्ता झुलस गए। स्वजन घायल को मेडिकल कालेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय लेकर आए। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दाैरान दुर्गेश की मौत हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि एक किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनी गई। वही गोदाम व दुकान की छत-दीवार में दरार आ गई। पड़ोस के कई मकान हिल गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 08:33 UTC