IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने आज तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने केरल, माहे, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और गोवा के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: भारत के विभिन्न राज्यों में कई दिनों से हल्की से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर पश्चिम भारत के शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 16 और 17 अक्टूबर के दौरान कोंकण और गोवा में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
Source:Dainik Jagran
October 16, 2024 00:01 UTC
Israel Using Palestinians As Human Shield In Gaza War? Bombshell Report Amid ‘War Crimes’ AccusationA shocking New York Times report accuses the Israeli Defense Forces (IDF) of using Palestinian detainees as human shields in Gaza. The report claims captured Palestinians were forced to enter booby-trapped tunnels and perform dangerous reconnaissance missions. While the IDF denies these allegations, the accusations have sparked widespread controversy. Is Israel guilty of war crimes?
Source:Hindustan Times
October 15, 2024 23:40 UTC
बुवाई की विधिइस किस्म की बुवाई करते वक्त किसानों के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. गेहूं की इस किस्म की बुवाई के लिए आपको एक पंक्ति से दूसरी पंक्ति की दूरी लगभग 20 सेंटीमीटर रखनी चाहिए. उर्वरक की मात्रागेहूं की इस उन्नत किस्म के लिए उर्वरक की मात्रा 60:24:16 (ना: फा: पो) किग्रा. एचडी 2967 किस्म की सिंचाईगेहूं की इस उन्नत एचडी 2967 किस्म को 5 से 6 सिंचाई की आवश्यता होती है. गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 2967 का बीजअगर आप गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 2967 को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास ऑनलाइन ऑप्शन भी उपलब्ध है.
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 22:14 UTC
तत्कालीन जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के 2019 में निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के बाद उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि आज शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11:30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षाअधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सिन्हा ने सोमवार को नेकां के उपाध्यक्ष उमर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.
Source:NDTV
October 15, 2024 21:41 UTC
राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हुई. समाचार लिखे जाने तक विश्वविद्यालय के सभी संकायों में लगभग साठ प्रतिशत सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. नामांकन के बाद छात्रों को हॉस्टल का एलाटमेंट भी तुरंत ही कर दिया जा रहा है. जो अभिभावक रात में रुकना चाहते हैं उनके लिए किसान घर में रूम एलॉट किया गया है. नामांकन की प्रक्रिया दो दिनों तक चलेगी, सुदूर राज्यों के छात्रों के आज शाम तक विश्वविद्यालय पहुंचने की संभावना है और वे कल नामांकन लेंगे.
Source:NDTV
October 15, 2024 21:41 UTC
DHAKA, BANGLADESH, October 14, 2024 (The Hindu): In Muslim-majority Bangladesh, vast crowds celebrate the biggest Hindu festival of the year under tight security, after a spate of attacks against the minority following the ouster of the autocratic premier. “We pray for a better and inclusive Bangladesh,” said Sourav Das, 34, who works for a private company and came to the packed Dhakeshwari Hindu temple in the capital with his wife and family. Some Bangladeshi Hindus and Hindu temples were targeted in attacks in the chaos that followed, because some were perceived to have supported Ms. Hasina’s now toppled government. But Hindu worshiper Das said all had been good. “We were a bit concerned initially as several incidents happened across the country, but now it seems better,” he said.
Source:The Hindu
October 15, 2024 21:19 UTC
पानीपत में यमुना नदी में स्नान करने गए दो लोगों की मौत हो गई और तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार यमुना किनारे 20 लोगों की टोली गई थी। दोपहर तकरीबन 12 बजे सभी युवक नदी में नहाने के लिए उतरे। अचानक उनमें से एक किशोर का पैर फिसल गया। जिसे बचाने के लिए दूसरा किशोर भी गहरे पानी में उतर गयासंवाद सहयोगी, सनौली। Panipat Crime: पानीपत शहर से यमुना में स्नान करने गए पांच युवक नदी में बह गए। इसमें से तीन युवकों को गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो की मौत हो गई। मृतकों के शवों को साढ़े पांच घंटे बाद नदी से बाहर निकाल पाए। जानकारी के मुताबिक सोमवार को पानीपत शहर की एक संस्था हनुमान सभा से जुड़े करीब 20 युवक यमुना में स्नान करने के लिए गए थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सभी युवक नदी में उतरे थे।किशोर को बचाने के लिए पानी में उतरे लोग इसी दौरान शहर के वार्ड नंबर-11 पुरानी सब्जी मंडी निवासी 12 वर्षीय अर्जुन डूबने लगा। उसे बचाने के लिए जाटल रोड निवासी 21 वर्षीय साहिल गहरे पानी में उतरा गया। लेकिन दोनों ही डूब गए। अर्जुन और साहिल को डूबता देख उनके साथ आए सुरेश, बलवान व महेश भी उन दोनों को बचाने के लिए गहरे पानी की तरफ चले गए। इस प्रयास में पांचों यमुना में बह गए।इसी बीच डूब रहे युवकों के साथियों ने शोर मचाया तो यमुना घाट पर मौजूद उत्तर प्रदेश के गोताखोर साजिद, दिलशाद, बिल्लू व नौशाद युवकों को बचाने के लिए कूद गए। अर्जुन और साहिल की नहीं बच सकी जान गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद सुरेश, बलवान व महेश को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन वो अर्जुन व साहिल को नहीं बचा पाए। दोनों के शव ही पानी से बाहर निकाले गए।
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 20:20 UTC
मप्र के इंजीनियरिंग कालेजों में सीएलसी के तहत 23 अक्टूबर तक प्रवेश होंगेआल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया था। इसके आधार पर तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने कालेज लेवल काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की है।प्रवेश की प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 540 पंजीयन हुए हैं लेटरल एंट्री से प्रवेश के लिए 501 पंजीयन हुए हैं। पाठ्यक्रम करने के लिए 325 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीटेक में प्रवेश के लिए सिर्फ 317 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इससे ज्यादा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पंजीयन हुए हैं।डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 540 पंजीयन हुए हैं। लेटरल एंट्री से प्रवेश के लिए 501 पंजीयन हुए हैं। आईटीआई से डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने के लिए 325 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया था। इसके आधार पर तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) ने कालेज लेवल काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की है।
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 19:32 UTC
Haryana Election Result आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अगर कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ती तो भाजपा को हराया जा सकता था। आम आदमी पार्टी ने आने वाले सभी चुनाव हरियाणा में लड़ने का फैसला किया है।राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मात्र 1.79 प्रतिशत वोट हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने अपनी हार का ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ा है। सुशील गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस यदि इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ती तो हम मिलकर भाजपा को हरा देते। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ही भाजपा को बैसाखियों पर लेकर आया था। ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि हरियाणा में कांग्रेस ने यह गठबंधन क्यों नहीं किया।'कांग्रेस के अंहकार ने बीजेपी की बनवाई सरकार' सुशील गुप्ता ने स्वयं ही जवाब दिया कि कांग्रेस के अहंकार ने हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाई है। आम आदमी पार्टी पिछले तीन दिनों से विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा कर रही है। मंगलवार को अंबाला व कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली डेढ़ दर्जन विधानसभा सीटों पर हुई हार की समीक्षा चंडीगढ़ में की गई। गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव से एक बात तय हो गई कि क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो चुकी हैं। यदि इनेलो और बसपा का गठबंधन नहीं होता तो यह पार्टियां बहुत पीछे होतीं। कांग्रेस का अहंकार उसको ले बैठा है।संगठन को अधिक मजबूत करेंगे: सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि आने वाले ब्लॉक समिति, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगमों समेत सभी चुनाव हरियाणा में लड़े जाएंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी अपने संगठन को अधिक मजबूत करेगी। सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा के साथ साढ़े चार साल तक सत्ता में रही जननायक जनता पार्टी से अधिक वोट आम आदमी पार्टी ने हासिल किए हैं।इनलो और बसपा का गठबंधन होने के बाद भी 30 से ज्यादा सीटों पर आप उम्मीदवारों ने इन दोनों दलों से अधिक वोट प्राप्त किए हैं। हरियाणा में अरविंद केजरीवाल को तीसरे विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव जाति और धर्म के नाम पर बांटा गया। यही कारण था कि आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत कम रहा। परंतु ऐसी कई सीटें हैं जहां कांग्रेस उससे कम मार्जिन से हारी, जितनी वोट आम आदमी पार्टी को मिली है। यदि यह वोट कांग्रेस के उम्मीदवारों को जाती तो वह चुनाव जीत सकती थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है। अति उत्साह नुकसान करता है। वह नुकसान हरियाणा में कांग्रेस को हुआ है। यह भी पढ़ें- हरियाणा में नए मंत्रिमंडल के लिए 15 विधायक शॉर्टलिस्ट, ओबीसी-दलित और ब्राह्मण चेहरों पर दांव खेल सकती है बीजेपी
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 19:08 UTC
इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने चार वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। साथ ही ट्रायल एक साल में पूरा करने का निर्देश दिया है।विधि संवाददाता, जागरण, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि जिस देश में बच्चियां पूजी जाती हैं, वहां इनके साथ दुष्कर्म जैसा घृणित अपराध हो रहा है। ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह केवल पीड़िता ही नहीं, समाज के विरुद्ध गंभीर अपराध है। अनुच्छेद 21 में मिले जीवन के मूल अधिकारों का हनन है। यदि सही निर्णय नहीं लिया गया तो न्याय व्यवस्था से जनता का विश्वास उठ जाएगा।कोर्ट ने कहा कि जिस बच्ची को अपराध का मतलब नहीं मालूम, उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने कटघर, मुरादाबाद निवासी अभियुक्त अहसान की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है।प्राथमिकी के अनुसार दुष्कर्म की कोशिश की गई थी। याची ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उसे झूठा फंसाया गया है। 21 अप्रैल की घटना की प्राथमिकी छह दिन बाद 27 अप्रैल को लिखाई गई है। देरी का कारण नहीं बताया है। वह 31 मई से जेल में बंद है। याची का कहना है कि उसने शिकायतकर्ता के चालक वसीम के खिलाफ शिकायत की थी। वह गलत काम के बाद भागकर मेरे घर में घुस गया। पीड़िता के दोनों बयानों में विरोधाभास की बात भी की गई।मुकदमे से जुड़े तथ्यों के अनुसार 21 अप्रैल 2024 को बच्ची घर के बाहर गई थी। लोगों ने परिवार को बताया कि याची उसे जबरन साथ ले गया है। परिवार वालों ने लड़की की तलाश शुरू की। रेलवे गेट क्रासिंग के पास परिवार वालों को देख याची भाग खड़ा हुआ। बच्ची बेहोश व निर्वस्त्र थी। शरीर पर कई चोटें थीं।कहा गया कि मेडिकल रिपोर्ट में अंदरुनी व बाहरी कोई चोट नहीं मिली जबकि प्राथमिकी में शरीर पर चोटों का जिक्र है। याची ने अपने खिलाफ चार आपराधिक केस बताए हैं। सरकारी वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा -अपराध जघन्य है। आरोपित जमानत पर रिहा किए जाने लायक नहीं है।झारखंड: हाई कोर्ट ने कहा-‘मातृदेवो भव:’, मां के मेडिकल बिल का 25 प्रतिशत दे बेटीइलाहाबाद हाई कोर्ट ने रांची (झारखंड) के अस्पताल में भर्ती मां के इलाज खर्च बिल का 25 प्रतिशत भुगतान बेटी को करने का निर्देश दिया है। बेटी ने याचिका दाखिल कर अपनी मां की देखभाल करने संबंधी विवाद निपटाने की मांग की है। अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। रहीम के दोहा और तैत्तिरीय उपनिषद की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने कहा- ‘मातृ देवो भवः’... ‘क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात।’ इसे याद रखें।याची (बेटी) संगीता कुमारी ने परिवार अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उसे अपनी मां की देखभाल के लिए प्रति माह आठ हजार रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। मां ने बेटी से गुजारा भत्ता की मांग करते हुए परिवार अदालत के समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत आवेदन दायर किया था। याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि चार अन्य बेटियां भी हैं। उन्हें भी संपत्तियों में हिस्से आवंटित किए गए हैं। जब मां की देखभाल बात आई तो मां ने केवल याची से ही गुजारे की मांग की है न अपनी अन्य बेटियों से, जो अनुचित है।परिवार अदालत ने याची को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। याची ने आदेश वापस लेने की अर्जी दी। परिवार अदालत ने आदेश वापस लेने से इन्कार कर दिया। गुजारा भत्ता देने व अर्जी खारिज करने के आदेशों को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने सौहार्दपूर्ण ढंग से मसला सुलझाने की उम्मीद जताई। याची बेटी को निर्देश दिया कि वह मां के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे और चिकित्सा खर्च की बकाया राशि का कम से कम 25 प्रतिशत भुगतान करे।
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 18:49 UTC
Noida Crime News नोएडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में प्री-प्राइमरी की 3.5 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप की घटना सामने आई है। स्कूल केयरटेकर ने बच्ची को पोर्न वीडियो दिखाकर कई बार दरिंदगी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित नामी स्कूल में प्री प्राइमरी की करीब साढ़े तीन वर्षीय बच्ची से स्कूल स्टाफ ने पोर्न वीडियो दिखाकर कई बार डिजिटल रेप किया था। मामले में दर्ज मुकदमे की धाराओं से इसकी पुष्टि हो रही है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से महत्वपूर्ण वीडियो मिले हैं। उसके साइको होने की भी आशंका जताई जा रही है। इस वारदात ने स्कूल की सुरक्षा-व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है।गुमसुम थी बच्ची वारदात के बाद से बच्ची बीमार हो गई थी। काफी डरने की वजह से वह गुमसुम रहने लगी थी। दो-दिन से स्कूल नहीं जा रही थी। इस पर स्वजन को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने बच्ची से प्यार से बात की। काफी देर बाद उसने बताया कि स्कूल में खाने की प्लेट देने वाले अंकल ने गंदी हरकत की है। शरीर में कोई नुकीली चीज चुभाई है। इस पर स्वजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने बच्ची के निजी अंगों के साथ छेड़छाड़ होने की जानकारी दी। इससे स्वजन दंग रह गए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की।धाराएं बता रहीं दरिंदगी की कहानी आरोपी की पहचान मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नित्यानंद सरकार के रूप में हुई। वह निठारी, नोएडा में अकेला रहता था। उसकी पत्नी व दो बच्चे पश्चिम बंगाल में रहते हैं। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 65(2), पॉक्सो की धारा 5एफ, धारा 5एम व धारा छह के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। अभियोजन अधिकारी पॉक्सो अधिवक्ता जेपी भाटी ने बताया कि मुकदमे की धाराएं गंभीर हैं। बच्ची की उम्र 12 साल से कम होने के कारण धारा 65(2) लगाई गई है। पॉक्सो की धारा 5एफ, धारा 5एम लगाने से साफ है कि बच्ची के साथ आरोपी पूर्व में कई बार दरिंदगी कर चुका है।पॉक्सो की धारा 5एम के अनुसार, उसने पोर्न वीडियो दिखाकर बच्ची से दरिंदगी की है। मुकदमे में पॉक्सो की धारा छह लगी है। इससे यह पता चलता है कि नोएडा पुलिस का प्रयास रहेगा कि मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को फांसी या अंतिम सांस तक जेल में बंद रहने की सजा दिलाई जाए। आरोपी को जेल भेज कर शांत बैठी पुलिस पुलिस का कहना है कि घटना से संबंधित फुटेज मिलने से इनकार किया है। स्कूल से घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज मिलने से पुलिस ने इनकार किया है। स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई को लेकर डीसीपी का कहना है कि स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विवेचना के दौरान लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद शांत बैठ गई है। घटना के पांच दिन बीत जाने पर भी स्कूल जाकर कोई जांच नहीं की गई। वहीं, थाना पुलिस ने आरोपी के अपराधिक इतिहास होने से इनकार किया है। ये भी पढ़ें- नोएडा में सेटेलाइट ने पकड़ी जलती पराली, अधिकारियों में मचा हड़कंप; आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और चलवाया रोटावेटर यह है मामला सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित एक नामी स्कूल में चार साल की बच्ची से आठ अक्टूबर को घिनौनी हरकत की थी। जानकारी होने पर बच्ची के पिता ने 10 अक्टूबर को सेक्टर-20 थाने में स्कूल में कार्यरत केयर टेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की।
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 18:41 UTC
दिनेश प्रसाद एवं उपाधीक्षक डा. दिनेश प्रसाद ने तीन चिकित्सको को जांच का जिम्मा सौंपा है। इनमें सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अजहर एवं डॉ. प्राची शामिल है। सिविल सर्जन ने तीन दिनो के भीतर जांच रिपोर्ट तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया है।जिसके पश्चात आगे की विभागीय कार्रवाई होगी। दरअसल सदर अस्पताल के समीप संचालित सत्यम नामक अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक आदित्य सिंह पर चिकित्सक को गुमराह कर जांच घर संचालित करने का आरोप है। यह आरोप अल्ट्रासाउंड सेंटर के चिकित्सक डॉ. विजय प्रताप सिंह ने लगाया है।इस बाबत उन्होंने उपायुक्त रमेश घोलप और सिविल सर्जन को पत्राचार करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। डॉ.
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 18:20 UTC
Reading the speech, one was yet again thankful that we have someone like Roy to speak truth to power not only in India but also in the international arena. There was, however, one thing she said that bothered me, just as it had before. Coming to Hamas, Arundhati Roy said: “I refuse to play the condemnation game. ADVERTISEMENTRoy’s dismissals of Gandhi are well-known, as is her championing of Ambedkar in the MKG versus BRA match-up she posits. The massacre that followed would have had the full backing of the ‘World Community’ (read powerful countries run by white men).
Source:The Telegraph
October 15, 2024 18:18 UTC
The strain in the India-Canada relationship spiked dramatically on October 14 after the Canadian government said that Indian diplomats including the High Commissioner were “persons of interest” in the Hardeep Singh Nijjar murder investigation. New Delhi responded by withdrawing these diplomats, and expelling six Canadian diplomats from the country. AdvertisementThis is a timeline of the main events in this extraordinary diplomatic and political situation over the last year between India and Canada. Trudeau said Canada has reason to believe that “agents of the Indian government” carried out the killing. MAY 11: A fourth Indian national was arrested by Canadian authorities in connection with the killing of Nijjar.
Source:Indian Express
October 15, 2024 18:15 UTC