ADVERTISEMENTThe market valuation of country's largest IT firm Tata Consultancy Services (TCS) tumbled Rs 35,638.16 crore to Rs 15,01,723.41 crore. ITC's valuation dropped Rs 18,761.4 crore to Rs 6,10,933.66 crore, while that of Hindustan Unilever Ltd's mcap was down Rs 16,047.71 crore to Rs 6,53,315.60 crore. The market capitalisation (mcap) of Life Insurance Corporation of India (LIC) tanked Rs 13,946.62 crore to Rs 6,00,179.03 crore and that of ICICI Bank eroded Rs 11,363.35 crore to Rs 8,61,696.24 crore. However, Bharti Airtel added Rs 26,330.84 crore, taking its market valuation to Rs 9,60,435.16 crore. The mcap of Infosys climbed Rs 6,913.33 crore to Rs 8,03,440.41 crore and that of State Bank of India was up Rs 3,034.36 crore to Rs 7,13,968.95 crore.
Source:The Telegraph
October 14, 2024 04:37 UTC
China's military began a new round of military drills near Taiwan on Monday in what it said was a warning against "separatist acts by Taiwan independence forces." Democratically-governed Taiwan, which China regards as its own territory, had been on alert for more war games since President Lai Ching-te's National Day speech last week. In his speech, Lai vowed to "resist annexation" of the island, and insisted Beijing and Taipei were "not subordinate to each other." Beijing condemned the speech after Lai said China had no right to represent Taiwan, even as he offered cooperation with Beijing. China held the Joint Sword-2024A exercises around Taiwan for two days in May, shortly after Lai took office.
Source:The Telegraph
October 14, 2024 04:36 UTC
Further updates will be shared in due course," said a senior police officer at Delhi airport. An Air India flight operating from Mumbai to New York was diverted to Delhi on Monday, following a security concern arising out of a bomb threat. According to the sources, Mumbai airport received a message on X (formerly Twitter) regarding a bomb threat in a flight bound for New York. Further updates will be shared in due course," said a senior police officer at Delhi airport. Similarly, Vadodara Airport received a bomb threat via e-mail, which promoted a thorough search on October 5.
Source:dna
October 14, 2024 04:18 UTC
सूरत के एक हीरा व्यापारी ने रतन टाटा जी की 11000 अमेरिकन डायमंड की मदद से एक शानदार पोट्रेट बना दिया। इस पोट्रेट बनाने वाले कलाकार का नाम विपुलभाई जेपिवाला है। उन्होंने हीरों की मदद से दिवंगत रतन टाटा जी की विशाल पोट्रेट बनाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा की हत्या के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है। 86 साल की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया, वह अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए जिसने अनगिनत जिंदगियों को प्रभावित किया है। देश भर में लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।रतन टाटा की ये शानदार हीरे की तस्वीर वायरल हो गई है। अब इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा साझा की गई इस चमकदार रचना के वीडियो को पांच मिलियन से अधिक बार देखा गया है।A post shared by Surat News (@iamsuratcitynews)सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। एक यूजर ने अपना भावनात्मक संबंध व्यक्त करते हुए कहा, “रतन टाटा सिर्फ एक व्यवसायी से कहीं अधिक थे; वह कई लोगों के लिए आशा की किरण थे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह श्रद्धांजलि वास्तव में उनकी विरासत की तरह, कला का एक काम है।" एक तीसरे प्रशंसक ने कमेंट किया, “उन्होंने अपनी विनम्रता और दूरदर्शिता से पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनकी अनुपस्थिति गहराई से महसूस की जाएगी।”'उन्होंने हमेशा लोगों को पहले रखा'इसके अतिरिक्त, एक यूजर ने टाटा के परोपकारी प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “उन्होंने हमेशा लोगों को पहले रखा। उनकी भावना हर परोपकारी कार्य में जीवित रहेगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा था, “ऐसे महान व्यक्ति को याद करने का कितना सुंदर तरीका है। यह चित्र उस व्यक्ति के लिए उपयुक्त है जो दुनिया में इतनी रोशनी लेकर आया।”इससे पहले चंढीगढ़ के एक युवा कलाकार वरुण टंडन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, उन्होंने एक अनोखा कारनामा किया है,वरुण टंडन ने टाटा नमक से रतन टाटा का पोर्ट्रेट बनाया है,जो देखने में बिल्कुल रतन टाटा के चेहरे की तरह ही है।टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन नोवल टाटा को बनायारतन टाटा की 86 वर्ष की आयु में 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन नोवल टाटा को बनाया गया है। वह रतन टाटा के सौतेले भाई हैं।
Source:Dainik Jagran
October 14, 2024 02:20 UTC
He clicked on a link that came with the message and filled in his bank details. Within minutes, the scamsters cleaned out the entire Rs.21,000 balance in the account.Giving away bank details is a big mistake. Delay in reporting the incident allows the fraudsters enough time to withdraw the money from the bank account. Why would the income-tax department call to inform you about a refund and then ask you for bank details? “Your bank details are mentioned in the tax return filed by you.
Source:Economic Times
October 14, 2024 01:55 UTC
फतेहपुर | गांव नारसरा में कुहान माता का जागरण सोमवार को लगेगा। कुहान माता सेवा समिति के झाबरमल थालोड़ ने बताया कि कुल देवी कुहान माताजी का वार्षिक जागरण सोमवार को लगेगा। इसमें महावीर सांखला एंड पार्टी नागौर वाले रात भर माताजी का गुणगान करेंगे। वहीं क. थालोड़ ने बताया कि जागरण के बाद मंगलवार को सुबह दिनभर माता दादी का प्रसाद एवं भंडारा लगाया जाएगा। कुहान माता सेवा समिति के तत्वावधान में वार्षिक आयोजन की तैयारियों को लेकर गांव के युवाओं की टीम ने पिछले एक सप्ताह से गांव के गुवाड़ एवं सभी रास्तों पर सफाई एवं सौंदर्यीकरण के अभियान में जुटी हुई है।इसके तहत गांव के बीचों-बीच कुहान माता के मंदिर एवं गुवाड़ को रंग बिरंगी विद्युत लड़ियों से सजाया गया है। आयोजन समिति के थालोड़ ने बताया कि जागरण में बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए रात्रि भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है।
Source:Dainik Jagran
October 14, 2024 01:38 UTC
This combination of photos shows Vice President Kamala Harris, left, on Aug. 7, 2024, and Republican presidential candidate former President Donald Trump on July 31, 2024. But at the September debate with Harris, Trump declined to say whether Ukraine should win the war and has since suggested it should have capitulated to Russia to prevent the invasion. WHAT ARE THE KEY STATES IN THE 2024 ELECTION? Because many states vote dependably for Democrats or Republicans in presidential elections, the outcome usually rests on a handful of states where the election is truly competitive. With 19 electoral votes, Pennsylvania is the biggest prize among the battleground states that will decide the election.
Source:Hindustan Times
October 13, 2024 22:45 UTC
बाबा सिद्दीकी की हत्या के तुरंत बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा दबोचे गए दो में से एक आरोपित गुरमेल सिंह को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने अदालत में बताया कि चूंकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए वह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के नजरिये से मामले की जांच करना चाहती है। पुलिस कारोबारी प्रतिद्वंदिता के पहलू से भी हत्याकांड की जांच करेगी।जागरण टीम, नई दिल्ली। मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजित गुट) के नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में गिरफ्तार हरियाणा के गुरमेल के खिलाफ हत्या समेत तीन मामले दर्ज हैं, जबकि पकड़े गए दूसरे शूटर धर्मराज कश्यप और फरार शिवानंद उर्फ शिवकुमार गौतम का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की हो रही जांच मुंबई पुलिस, एसटीएफ और एटीएस की टीमों ने बहराइच में डेरा डाल दिया है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि धर्मराज और शिवानंद अंडरवर्ल्ड के किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं? शिवानंद के उज्जैन में होने की आशंका पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से स्टेशन, देवासगेट, महाकाल मंदिर के आसपास स्थित होटल, लॉज, धर्मशालाओं में तलाशी अभियान चलाया।धर्मराज की उम्र को लेकर विवाद धर्मराज कश्यप व शिवानंद बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र के गंडारा गांव के निवासी हैं। उनके परिवारीजन का कहना है कि कुछ महीने पहले ही वे काम के लिए पुणे गए थे। इस हत्याकांड में उनका नाम आने से स्वजन भी हतप्रभ हैं। धर्मराज की उम्र को लेकर भी साक्ष्य तलाशे जा रहे हैं, क्योंकि उसके नाबालिग होने की बात सामने आई थी। वह पांचवीं तक पढ़ा है।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 21:50 UTC
The company officially started the delivery of cars in India (previously the Porsches were imported by Precision Cars India ltd.) on the 1st of October. Regular car sales slowing while luxury car sales are scaling up ?! Car market leader Maruti Suzuki India Limited sold a total of 1,03,200 units in November 2012, a growth of 12.5 per cent. Camry sales stood at 46 units in November, while that of the Corolla Altis stood at 362 units, TKM said. It is already the third day of the month & we are yet to see the Monthly sales figures thread for Nov 2012.
Source:The Hindu
October 13, 2024 21:09 UTC
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has condoled the death of Indian industry titan Ratan Tata, calling him a champion of the friendship between Israel and India. Israeli PM Netanyahu called Ratan Tata a "proud son of India" in his post mourning the industrialist's loss(HT_PRINT)The former Tata Group chairman passed away on Wednesday evening aged 86. In a post on X addressed to Prime Minister Narendra Modi, Netanyahu highlighted Ratan Tata's contributions to fostering Israel-India ties. Several leading business minds as well as powerful political leaders condoled the death of Ratan Tata. He said, “Ratan Tata was a visionary leader whose dedication to improving lives left an indelible mark on India-and the world.
Source:Hindustan Times
October 13, 2024 20:45 UTC
मेरठ (ब्यूरो)। आधुनिक जीवनशैली हमारे शरीर की हडिडयों को इस कदर कमजोर बना रहे हैं कि एक उम्र के बाद होने वाले गठिया और मस्कुलोस्केलेटल जैसी समस्या कम उम्र में ही होने लगी है। ऐसे में मस्कुलोस्केलेटल स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरुरी है और समय पर इन रोगों की पहचान कर इलाज बहुत जरुरी है। इसी जागरुकता के लिए विश्व गठिया दिवस पर रविवार को आईएमए हॉल में हडिड्यों की जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया।विकलांग करने वाली बीमारीप्रोफेसर एमसी गुप्ता द्वारा गठिया शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में डॉ। सुरेश किरण और किरण ने मस्कुलोस्केलेटल स्वास्थ्य के लिए योग सिखाया। उन्होंने बताया कि योग हमारी हड्डियों, जोड़ों और रीढ़ की हड्डी के स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है। डॉ। सुरेश अद्भुत योग शिक्षक और प्रशिक्षक हैं, उन्होंने चिकित्सक सहकर्मियों को कम से कम शुरुआत में प्रत्येक रविवार को समूह योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान ईएनटी विशेषज्ञ और आईएमए सचिव डॉ। सुमित उपाध्याय ने बताया कि इस शिविर के दौरान हमें अपने ऑर्थोपीडिक लीजेंड का आशीर्वाद और शिक्षाएं मिलीं। शिविर द्वारा विश्व गठिया दिवस पर एक विकलांग कर देने वाली बीमारी, गठिया के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए है।सभी चिकित्सकों का सहयोगशिविर के आयोजन में आईएमए की अध्यक्ष डॉ। अनुपमा सिरोही ने अपना अधिकतम समय दिया औरमदद की। सचिव डॉ। सुमित उपाध्याय ने इसे सफल बनाने के लिए सभी को संगठित और एकत्रित किया। डॉ। अनिल तनेजा, डॉ। संदीप ग्रोवर, डॉ। तनु, डॉ। आलोक अग्रवाल, डॉ। कृतेश और टीम आईएमए स्टाफ ने इस शिविर में अपना योगदान दिया। मरीजों की अच्छी उपस्थिति रही। आईएमए सदस्यों के लिए गतिशील गतिविधियों के साथ-साथ जनता के लिए परोपकारी सेवाओं के लिए आईएमए मेरठ को बधाई। शिविर में लोकेश मराठा संयोजक व डॉ। कृतेश मिश्रा सहसंयोजक रहे।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 19:32 UTC
वांगचुक ने 13 अक्टूबर को लद्दाख के मुद्दों को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों से एक दिन का अनशन करने की अपील की थी। ऐसे में लद्दाख भवन के बाहर विरोध जता रहे वांगचुक व उनके समर्थकों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।राज्य ब्यूरो, जम्मू। लद्दाख के मुद्दों को लेकर दिल्ली में अनशन कर रहे पर्यावरणविद्ध सोनम वांगचुक व उनके 20 के करीब समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को लद्दाख भवन के बाहर प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में ले लिया।इसी बीच दिल्ली पुलिस ने किहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों द्वारा लद्दाख के मुद्दों को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एक आवेदन दायर किया है। उनका यह आवेदन विचाराधीन है।अनशन पर बैठे लद्दाखियों का तर्क था कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण था। वही पुलिस ने लद्दाख भवन के बाहर प्रदर्शनी की अनुमति न होने का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। सोनम वांगचुक व उनके समर्थकों को दिल्ली पुलिस द्वारा मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया है।इसी बीच पिछले चौदह दिनों के अंदर सोनम वांगचुक व उनके समर्थकों को दिल्ली पुलिस द्वारा दूसरी बार हिरासत में लिया गया है।इसके अलावा उन्हें किसी अन्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।इससे पहले उन्हें लेह से लद्दाखियों के एक दल के साथ पैदल मार्च करते हुए 30 सितंबर को दिल्ली के बार्डर पर पहुंचने पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। दो दिन तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें 2 अक्टूबर को छोड़ा गया था।वांगचुक बोले- लोकतंत्र के लिए बुरा दिनवांगचुक ने अनशन के आठवें दिन रविवार को एक्स पर लिखा है कि आज लोकतंत्र के लिए एक बुरा दिन है। एकादशी के दिन लद्दाख भवन के बाहर पार्क में उनके साथ 61 लोग मौन प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने धारा 144 व 163 का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया।लोकतंत्र के दिल में ये धाराएं 2020 स्थायी तौर पर लगाना शर्मनाक है। ये पहले विशेष हालात में लगाई जाती। उन्होंने कहा है कि न्यायालयों का भी इसका संज्ञान लेना चाहिए।क्या है वांगचुक की मांगवांगचुक लद्दाख के लिए राज्य दर्जे, संविधान की छठी अनुसूची समेत अन्य कुछ मुद्दों को लेकर अभियान चला रहे हैं। केंद्र सरकार ने संविधान की छठी अनुसूची के तहत पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम को कुछ विशेष प्रावधान दिए हैं।उनकी तर्ज पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को भी कुछ विशेष अधिकार देने की मांग इस समय जोरशोर से उठ रही है। अभियान चला रहे लद्दाखी इन मांगों के साथ लद्दाख के लिए अलग लोक सेवा आयोग के गठन व लेह और कारगिल जिलों को अलग अलग लोकसभा सीटें बनाने की भी मांग कर रहे हैं।लेह से पदयात्रा शुरू की थीदन मांगों को लेकर वांगचुक ने लद्दाखियों के साथ एक सितंबर से लेह से पदयात्रा शुरू की थी। देश के विभिन्न हिस्सों से होते हुए तीस सितंबर की रात को दिल्ली बार्डर पर उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत पर ले लिया गया था।दो अक्टूर को रिहा करते समय गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि लद्दाख के मुद्दों को लेकर दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से बैठक होगी।इस आश्वासन पर जब बाद में उचित कार्रवाई न हुई तो उन्होंने दिल्ली में अनशन शुरू कर दिया था। अब दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 19:32 UTC
(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our Economic Times WhatsApp channelNEW DELHI: India is about to take its rainwater harvesting game to an all-new level.The government is readying plans to construct one million rainwater harvesting structures, including check dams, percolation tanks, and recharge wells, under a new initiative called Jal Sanchay, Jan Bhagidari (JSJB), ToI reported on October 13. This potentially game-changing plan aims to enhance groundwater replenishment across India before next year’s monsoon, the report (by Vishwa Mohan) said.The JSJB initiative will support the existing 'Catch the Rain - Where it Falls When it Falls' campaign, which started in 2019 in 256 water-stressed districts.“This is a community-led initiative which aims to enhance water recharge through rainwater harvesting, aquifer recharge, borewell recharge and recharge shafts with resource support from government and non-government resources like CSR funds, industrial houses, civic bodies and water sector enthusiasts who are collectively working towards ensuring a water secure future,” said an official from the Jal Shakti ministry.“The key objective of the JSJB initiative is to ensure that every drop of water is conserved through collective efforts, following a whole-of-society and whole-of-govt approach,” the official told the newspaper.The success in Gujarat, where JSJB was launched in Surat last month, prompted this decision. Each district will ensure all villages have at least five recharge structures to capture and store rainwater. Municipal corporations are requested to establish a minimum of 10,000 recharge structures within their areas.Gujarat has plans for constructing 80,000 rainwater harvesting structures in the state before the next monsoon. Rajasthan, Madhya Pradesh, and Bihar governments are expected to make similar commitments.
Source:Economic Times
October 13, 2024 19:28 UTC
Thousands of children were initiated into the world of letters in Vidyarabham ceremonies held in various temples and cultural organisations in Kozhikode on the occasion of Vijayadashami on October 13 (Sunday). However ceremonies were also held under various organisations. Sreedharan Pillai and Union minister George Kurian took part in the ceremony at Kesari Bhavan in Chalappuram. Musician Kaithapram Damodaran Namboothiri led the ceremony at Swathi Thirunal Kalakendram at Thiruvannur, while Acharya M.R.Rajesh led the event at Kasyapa Veda Research Foundation. Vidyarambham ceremony was held at the Saibaba Mission at Kallai, Chinmaya Mission at Thondayad, Ganesha Sadhana Kendram at Pantheerankavu and Sri Ramananda Ashram at Malapparamba.
Source:The Hindu
October 13, 2024 19:15 UTC
जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है। अब केंद्र शासित प्रदेश में सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रपति शासन हटाने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। आठ अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित हुए थे।पीटीआई, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 का आदेश मुख्यमंत्री की नियुक्ति से तुरंत पहले निरस्त हो जाएगा। 2019 में लागू किया गया था राष्ट्रपति शासन हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है और सरकार गठन की तैयारी चल रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें गठबंधन का नेता चुना गया है। जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में औपचारिक रूप से विभाजित करने के बाद 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था।पांच अगस्त को निरस्त हुआ था अनुच्छेद 370 जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम- 2019 को संसद ने पांच अगस्त 2019 को पारित किया था। संविधान के अनुच्छेद 370 को भी उसी दिन निरस्त कर दिया गया था। वैसे, 31 अक्टूबर 2019 से पहले भी जम्मू और कश्मीर केंद्रीय शासन के अधीन था, क्योंकि जून 2017 में भाजपा द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने त्यागपत्र दे दिया था। कौन-कितने सीटों पर जीता? जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं। सबसे अधिक 42 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की। 29 विधानसभा सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। वहीं कांग्रेस ने छह सीटों पर सफलता हासिल की। पीडीपी को तीन और जेपीसी को एक सीट पर जीत हासिल हुई।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 18:41 UTC