बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस गांव में कोई नहीं है सरकारी नौकरी वाला.और अब सलमान की लगी सरकारी नौकरी,दीजिए बधाई ।।

Uttarakhand city news मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है शायद यह कुछ पंक्तियां हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के गांव गाड़ो वाली में रहने वाले सलमान ने सच कर दिखाई हैं। सलमान की सरकारी नौकरी लगी है। सलमान ने कहां की उनके गांव में लगभग 7000 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं , लेकिन गांव में आज तक सरकारी नौकरी किसी को नहीं मिली, वह पहले ऐसे मुस्लिम समुदाय से निकले हैं जिनकी नौकरी उत्तराखण्ड सरकार में शहरी विकास विभाग में लगी हैं।सलमान ने कहा कि धामी सरकार के राज में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद जो पारदर्शिता परीक्षाओं में आई हैं उससे मेहनत करने वाले युवाओं को फायदा मिला है और मेहनत करनी वाले युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता घर चलाने के लिए पत्थर घिसाई का काम करते हैं उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं वह पांच बहन भाई हैं । अब पहली बार हमारे गांव में युवाओं में उत्साह जगा है कि वह अगर मेहनत से पढ़ाई करेंगे तो उन्हें सरकारी नौकरियों में जरुर सफलता मिलेगी उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद भी किया और उनके पिता गुलशनम और मां रिजवाना ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और कहा कि जिस तरह से उन्होंने नकल विरोधी कानून लागू किया उसके बाद परीक्षाओं में बिल्कुल पारदर्शिता बरती गई इससे युवाओं को एक नई उमंग मिली है जिससे पढ़ाई करके वह अपने जीवन को नया आयाम तक ले जा सकते हैं, हमारे गांव में और मेरे समाज से पहला मेरा लड़का है जिसको सरकारी नौकरी मिली है अब सलमान को देखकर और युवा भी मेहनत कर रहे हैं। हरिद्वार न्यूज़

Source:NDTV

October 13, 2024 15:54 UTC


Gonda News: विसर्जन के दौरान मनवर नदी में डूबे तीन युवक, गोताखोरों ने शुरू की तलाश

गोंडा से एक दुखद खबर सामने आई है जहां मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन युवक मनवर नदी में डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया है जबकि दो अभी भी लापता हैं। गोताखोरों की मदद से पुलिस लापता युवकों की तलाश कर रही है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।संवाद सूत्र, गोंडा। मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कराने गए तीन युवक पिपरहीघाट स्थित मनवर नदी में डूब गए, जिसमें एक युवक को बचा लिया गया। जबकि, दो युवक लापता हैं। गोताखोरों की मदद से पुलिस लापता युवकों की तलाश करा रही है। वही परिवारीजन का रोरोकर हाल बेहाल है। गांव के लोगों की भीड़ जुटी है, लेकिन अभी तक युवकों का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि महुलीखोरी निवासी सत्यम विश्वकर्मा, मंजीत गुप्ता व राकेश कुमार शनिवार की शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कराने गए थे। तीनों प्रतिमा का विसर्जन कराने के लिए मनवर नदी में उतर गए। तीनों नदी की धारा में डूबने लगे।लापता युवक की तलाश जारी बचाओ-बचाओ का शोर सुनकर लोगों ने राकेश कुमार को डूबने से बचा लिया, लेकिन सत्यम विश्वकर्मा व मंजीत गुप्ता डूब गए। गोताखोर रात से ही लापता सत्यम व मंजीत की तलाश कर रहे हैं। लापता युवकों के स्वजन अनहोनी की आशंका को लेकर रो-रोकर हाल बेहाल है।उप जिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव व क्षेत्राधिकारी आरके सिंह लापता युवकों की गोताखोर से तलाश करा रहे हैं। 12 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक छपिया कृष्ण गोपाल राय ने कहा कि तीन युवकों की मनवर नदी में डूबने की सूचना मिली थी। राकेश कुमार को बचा लिया गया है। मंजीत व सत्यम लापता हैं, जिनकी गोताखोरों के माध्यम से तलाश की जा रही है। गोदाम में विस्फोट से दुकानदार की उपचार के दौरान मौत संंवाद सूत्र, इटियाथोक (गोंडा)। कस्बे में शनिवार की देररात गोदाम में तेज विस्फोट होने से दुकानदार दुर्गेश गुप्ता झुलस गए। स्वजन घायल को मेडिकल कालेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय लेकर आए। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दाैरान दुर्गेश की मौत हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि एक किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनी गई। वही गोदाम व दुकान की छत-दीवार में दरार आ गई। पड़ोस के कई मकान हिल गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

October 13, 2024 08:33 UTC


Rewa Airport: प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को रीवा में : वर्चुअल माध्यम से करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण

Rewa Airport: नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। मुख्य समारोह रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया।रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा – उप मुख्यमंत्रीएयरपोर्ट में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा। अब रीवा में 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, व्यापार तथा उद्योगों के विकास में तेजी आयेगी।लोकार्पण समारोह के लिए सभी तैयारियाँ तय समय सीमा में पूरी करें। बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था एवं साज-सज्जा के संबंध में निर्णय लिये गये। इस अवसर पर कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

October 13, 2024 08:15 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */