A source told The Associated Press, however, that the company is looking at the possibility of turning OpenAI into a public benefit corporation. Any change to OpenAI's structure will require it to navigate the laws governing tax-exempt organizations.Andrew Steinberg, counsel at Venable LLP and a member of the American Bar Association 's nonprofit organizations committee, said it would be an "extraordinary" transaction to change the structure of corporate subsidiaries of a tax-exempt nonprofit. "Is OpenAI carrying out its charitable mission? To be granted tax-exempt status, OpenAI had to apply to the IRS and explain its charitable purpose. OpenAI for its part says it is proud of its safety record.Will OpenAI board members avoid conflicts of interest?
Source:Economic Times
October 12, 2024 13:53 UTC
Dr. Priti G. Adani serves as the Chairperson of the Adani Foundation, one of India's largest and most influential non-profit organizations. In recognition of her impactful work in education and CSR, Dr. Priti G. Adani was awarded an honorary doctorate by Gujarat Law Society University in 2020. Born in 1965 into a Gujarati family, Priti Adani married Gautam Adani in an arranged marriage in 1986, when she was 21 and he was 24. In 1996, after their marriage, Priti Adani founded the Adani Foundation. Today, the Adani Foundation operates in over 5,753 villages across 18 states in India.
Source:dna
October 12, 2024 12:49 UTC
Mysuru-Darbhanga Express Accident मैसूर से दरभंगा जाने वाली बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे के बाद से ही इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच डाटा लॉगर वीडियो में दुर्घटना के कारण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है जिसके अनुसार यह घटना बालासोर रेल हादसे की पुनरावृत्ति है। जानें क्या रही ट्रेन एक्सीडेंट की वजह।पीटीआई, नई दिल्ली। मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार यह बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट जैसा ही हादसा प्रतीत होता है। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई के पास खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार घटना के एक दिन बाद विशेषज्ञों और यूनियन नेताओं का कहना है कि डेटा-लॉगर वीडियो के अनुसार, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मुख्य लाइन से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई थी, लेकिन यह लूप लाइन में प्रवेश कर गई, जिसमें पहले से मालगाड़ी खड़ी थी।मालगाड़ी से टकराई थी ट्रेन हादसे के चलते ट्रेन नंबर 12578, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, शुक्रवार को रात करीब 8:30 बजे तमिलनाडु के चेन्नई रेल डिवीजन के कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे नौ यात्री घायल हो गए। बताते चलें कि डेटा लॉगर एक उपकरण है, जिसे स्टेशन क्षेत्र में ट्रेन की गतिविधियों और सिग्नल पहलुओं को कैप्चर करने के लिए रखा जाता है। #WATCH | Tamil Nadu: Latest drone visuals from Chennai-Guddur section between Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train, last evening. 12-13 coaches… pic.twitter.com/F7kp7bgLdV— ANI (@ANI) October 12, 2024 पीटीआई के अनुसार डेटा लॉगर का यह यार्ड-सिमुलेशन वीडियो शनिवार सुबह से ही वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें इस दुर्घटना और 2 जून 2023 को बालासोर ट्रेन टक्कर के बीच कई समानताएं देखने को मिल रही हैं। दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने एजेंसी से कहा कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है और टक्कर की कई जांच पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। मुख्य लाइन की जगह लूप लाइन में गई ट्रेन शुक्रवार देर रात जारी एक प्रेस बयान में, रेलवे बोर्ड ने यह भी स्वीकार किया कि यात्री ट्रेन को मुख्य लाइन के लिए हरी झंडी दी गई थी, लेकिन उसे झटका लगा और वह लूप लाइन में घुस गई, जिसके परिणामस्वरूप मालगाड़ी से टक्कर हो गई। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
Source:Dainik Jagran
October 12, 2024 12:20 UTC
The burning effigies of brothers Ravan, Meghnad and Kumbhakarn and grounds hosting the Ram-Lila, acts from the Indian epic Ramayan are a common sight on Dussehra. At these Ram-Lilas, artists dress up as characters from Ramayan and perform the scenes from the epic which ends with the triumph of Ram over Ravan, and essentially good over evil. The Ramayan is a compilation of a central story revolving Ram and many other sub-plots, events, anecdotes and characters that we associate with Dussehra. We break down the story of Ramayan for you in an alphabetical order...Script/Production: Mayank ChawlaEdit/Animation: Abhishek Sharma
Source:The Telegraph
October 12, 2024 12:04 UTC
Highlights पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वे ने बताया कि सदावर्ते नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया।Thane Police: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या करने के आरोप में 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पत्नी का किसी ओर के साथ संबंध होने के संदेह के आधार पर आरोपी ने उसकी हत्या की। उन्होंने बताया कि सिद्धेश्वर तालाओ इलाके के निवासी भास्कर नारायण सदावर्ते ने नौ अक्टूबर को अपनी पत्नी प्रमिला (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वे ने बताया कि सदावर्ते नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था।तभी पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदावर्ते ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उसे संदेह था कि वह उसे धोखा दे रही थी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बच्चों की अभिरक्षा (कस्टडी) को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में 41-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मीरा रोड निवासी दंपति नदीम खान और उसकी पत्नी अमरीन (36) के दो बच्चे हैं, जिनकी आयु 10 साल एवं दो साल है। अधिकारी के अनुसार, बच्चों की अभिरक्षा को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि महिला शुक्रवार को मदद मांगने पुलिस थाने गयी थी।अधिकारी के अनुसार, चूंकि पुलिसकर्मी व्यस्त थे तो महिला ने उनसे कहा था कि वह कुछ देर बाद लौटेगी तथा वह अपने बच्चे से मिलने के लिए नजदीक के एक स्कूल चली गयी थी। मीरा रोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि स्कूल जाने के रास्ते में खान का अमरीन से झगड़ा हो गया और उसने चाकू घोंपकर अमरीन की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि खान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।Web Title: Thane Police Suspecting illicit relationship Bhaskar Narayan Sadavarte strangled wife Pramila to death
Source:Dainik Bhaskar
October 12, 2024 11:36 UTC
This development follows Israel's vow to strike back after an Iranian missile attack earlier this month. In response, Iran has warned it will target Israel’s civilian infrastructure and any Arab states that help Israel or the US in an attack. Gulf states, including Saudi Arabia and the UAE, have told the US they don't want to be part of any conflict with Iran. Meanwhile, the US has imposed new sanctions on Iran's oil and shipping industries, aiming to cut off the revenue that funds Iran’s missile programs and regional militias. US Treasury Secretary Janet Yellen said the sanctions target Iran’s energy industry, which finances its nuclear and missile activities.
Source:dna
October 12, 2024 11:34 UTC
The West Bengal government on Saturday said the mass resignation of doctors of state-run hospitals is not valid and it must be submitted individually according to service rules. Earlier this week, a group of senior doctors at R G Kar Medical College sent a collectively signed "mass resignation" letter in solidarity with their protesting junior colleagues. The government asserted that healthcare services in state-run hospitals have not been disrupted, as senior doctors continue to work normally. The junior doctors had called off their 'total cease work' at state-run medical colleges and hospitals on October 4. The mass resignations are being interpreted as a symbolic gesture of solidarity from senior doctors with their junior counterparts, the government said.
Source:The Telegraph
October 12, 2024 11:29 UTC
This allocation is only marginally higher than last year’s budget allocation (by 5.5%), implying a reduction in real terms (Table 1). A footnote to the 2021–22 agriculture budget document states that this project is meant to promote organic farming techniques in the country. By agriculture budget, we mean the budget for Department of Agriculture and Farmers Welfare. Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme, Scheme at a Glance, https://nrega.nic.in, accessed on 10 July 2024. See also our previous article in the 2024–25 Union Budget analysis series: Neeraj Jain, “Analysis of Budget 2024–25 from a People’s Perspective, Part 4: The Budget Outlay”, 14 September 2024, https://countercurrents.org.
Source:Indian Express
October 12, 2024 11:28 UTC
घायल को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घायल की शिकायत पर मयूर विहार थाना ने प्राथमिकी कर ली है।जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव में बृहस्पतिवार देर शाम दो अज्ञात युवकों ने 11 वर्षीय बच्चे की पैंट की जेब में पटाखा फोड़ दिया। पटाखे से बच्चा घायल हो गया।बच्चा अपने परिवार के साथ चिल्ला गांव में रहता है। वह एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ाई करता है। पुलिस को दिए गई शिकायत में परिवार ने बताया कि बच्चा गुरुवार शाम को पास की दुकान से कैंडी लेने के लिए जा रहा था।शुक्रवार को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो बच्चे की बताई हुई जगह पर युवक दिखाई नहीं दिए।पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर प्राथमिकी की। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। उसमें कोई भी संदिग्ध युवक व बच्चा नजर नहीं आ रहा है। बच्चे के अभिभावकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।दो अज्ञात युवकों ने उसे रोका और उसकी जेब में 50 रुपये, नींबू व एक पटाखा जलाकर रख दिया। पटाखा फूटने से बच्चे का पैर जख्मी हो गया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए।विद्यार्थियों को पटाखों के उपयोग न करने को लेकर किया जाएगा जागरुकशिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन कार्ययोजना 2024 तैयार की है। ताकि हर बार की तरह इस बार भी विद्यार्थियों को स्मॉग की समस्या से परेशान न होना पड़े।निदेशालय ने कहा कि प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को प्रदूषण से निपटने के लिए अभी से जागरुक करें। उन्हें बताएं कि धूल नियंत्रण के लिए विद्यालय के खुले क्षेत्र में पानी का छिड़काव करें।इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ने कहा कि दशहरा और दिपावली आ रही है लेकिन दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पटाखों के उपयोग से बचें।जरूरत न हो तो बिजली के उपकरणों को भी बंद कर दें, इससे बिजली की बचत होगी। वहीं, रसायन युक्त उत्पादों के उपयोग से बचें।ऐसे किए जाएंगे जागरुककार्बन आधारित ईंधन यानि कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस का उपयोग कम करें। इसके साथ ही निर्माण कार्य के दौरान धूल से बचें। पूरे विद्यालय में उचित कुशल वेंटिलेशन सिस्टम स्थापित करें ताकि हवा शुद्ध और स्वच्छ रहे।वहीं, जहरीले रसायनों न मेडिकल कचरे का उचित तरीके से निपटान करें। नाली में वसा और तेल न डालें और स्वच्छ और हरित वातावरण को बढ़ावा दें।निदेशालय ने स्कूलों को इस संबंध में पटाखों पर प्रतिबंध, वायु प्रदूषण व धूल नियंत्रण पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। अभियान के तहत स्कूलों में क्वीज, पेंटिंग, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता कराई जा सकती है।
Source:Dainik Jagran
October 12, 2024 11:23 UTC
Take, for instance, a clause inserted in the Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Bill, 2024, which was enacted recently. India has over 880 central laws and several State laws. However, a vast proportion of the population views laws and the formal legal system as unfamiliar and intimidating fortresses. Simplifying legal language is not merely an administrative checkbox but a significant move towards fostering inclusive justice. The language of Indians laws must be concise, clear and plain without altering the intended meaning and creating ambiguities.
Source:The Hindu
October 12, 2024 11:17 UTC
Nifty and Nifty Bank index bounced back last week. That can continue to keep the Nifty under pressure for some more time. We see chances for some more fall from here before the indices begin a fresh leg of upmove. Nifty has room for a fall to 24,750 or 24,450-24,250. Nifty Bank index can test 50,300 or even 49,750 and 49,300 and then rise back again.
Source:The Hindu
October 12, 2024 10:41 UTC
पूरा देश आज धूमधाम से दशहरा का पर्व मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे राष्ट्र को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी। आज शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन का कार्यक्रम होगा। दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरा देश आज धूमधाम से दशहरा का पर्व मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे राष्ट्र को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी। आज शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन का कार्यक्रम होगा। दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। विकास पथ पर अग्रसर रहे हमारा देश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है। यह त्योहार सत्य और सदाचार के मूल्यों पर हमारे विश्वास का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हम न्याय का पक्ष लेंगे। मेरी मंगल कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे और हमारा देश सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहे।
Source:Dainik Jagran
October 12, 2024 10:34 UTC
Hindi NewsLocalHaryanaJindNarwanaA Grand Event Of Bhagwati Jagran Was Organized In Durga Templeदुर्गा मंदिर में भगवती जागरण का हुआ भव्य आयोजननरवाना 1 दिन पहलेकॉपी लिंकनरवाना | शहर के पतराम नगर स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा मंदिर ट्रस्ट द्वारा माता भगवती का जागरण भव्य प्रकार से हुआ। भगवती की महिमा का गुणगान वैष्णो दुर्गा जागरण मंडल द्वारा धार्मिक रीति से किया गया। पूर्व मंडी प्रधान के पुत्र अंकित बंसल ने माता के पू
Source:Dainik Jagran
October 12, 2024 10:31 UTC
Shahjahanpur Muslim Girls Sanatan Dharma Marriage: बीते सालों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की है। इसे हिंदू संगठनों की ओर से घर वापसी का नाम भी दिया जाता है। ऐसा ही कुछ शाहजहांपुर में शुक्रवार को हुआ जहां पर दो मुस्लिम युवतियों ने सनातन धर्म अपना लिया। उन्होंने सनातन धर्म में वापसी करने के साथ ही पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी भी रचाई।इसके अलावा धर्म परिवर्तन करने वाली एक युवती और एक अन्य युवक ने भी सनातन धर्म में घर वापसी की है। इन सभी का गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया गया। इस मौके पर फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची भी मौजूद रहीं। साध्वी प्राची मुस्लिम लड़कियों को हिंदू युवकों से शादी करने की सलाह दे चुकी हैं।कुछ दिन पहले शाहजहांपुर की जेल में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली थी। यहां पर मुस्लिम कैदियों ने व्रत रखा और पूजा की थी।यूपी की इस जेल में मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र में रखा व्रत, ब्रिटिश महिला ने भी की अष्टमी के दिन पूजामेहर और तबस्सुम था नामशाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित रामजानकी मंदिर में हिंदू संगठनों की मौजूदगी में मुस्लिम युवतियों का घर वापसी का कार्यक्रम रखा गया। इसमें मुस्लिम समुदाय की दो युवतियां अपने हिंदू दोस्तों से शादी करने के लिए मंदिर में पहुंचीं। एक युवती का नाम मेहर और दूसरी का नाम तबस्सुम है। मेहर और तबस्सुम के परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में दोनों ने ही सनातन धर्म अपना लिया। मेहर का नया नाम महक रखा गया। उसने अपने दोस्त प्रिंस के साथ सात फेरे लिए। हिंदू संगठनों के लोगों का दावा है कि मेहर ने कहा है कि सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है।तबस्सुम की खुटार इलाके के राजू नामक युवक से दोस्ती थी। यह दोनों भी शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। हिंदू संगठनों के इस कार्यक्रम में तबस्सुम को यहां पर नया नाम रानी दिया गया। रानी और राजू ने भी खुटार क्षेत्र के एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसके अलावा बलजीत कौर नाम की एक महिला का धर्म परिवर्तन करा दिया गया था। बलजीत कौर ने मंदिर में आकर सनातन धर्म अपना लिया। एक अन्य युवक अतुल शर्मा का भी मतांतरण कर दिया गया था और उसकी भी घर वापसी कराई गई।कार्यक्रम में पहुंचीं साध्वी प्राची ने इन सभी को आशीर्वाद दिया। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां पर पुलिस भी तैनात रही। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि मुस्लिम युवतियों ने स्वेच्छा से शादी की है।आफरीन बनी थी निशा, गुलनाज बना था विराटबीते साल उत्तर प्रदेश के ही सीतापुर जिले में एक मुस्लिम युवती ने भी घर सनातन धर्म अपना लिया था। मुस्लिम युवती आफरीन को निशा नाम दिया गया था। निशा ने अपने दोस्त प्रिंस गुप्ता के साथ वेदमंत्रों के बीच हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। 2022 में गुलनाज ने इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म में घर वापसी की थी। गुलनाज का नाम विराट कुमार रखा गया था। गुलनाज का कहना था कि उनके पूर्वज सनातनी थे।नवरात्रि पर योगी सरकार का तोहफा, इफ्तार की तरह इन लोगों को मिलेगा फलाहारकौन हैं साध्वी प्राची? साध्वी प्राची भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्य हैं। वह विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ी हुई हैं और हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बीते साल साध्वी प्राची ने मुस्लिम लड़कियों को सलाह दी थी कि वे हिंदू युवकों से शादी करें। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म में सात फेरों के साथ-साथ सात जन्मों का बंधन होता है।मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र में रखा व्रतकुछ दिनों पहले शाहजहांपुर की जेल में मुस्लिम कैदियों ने व्रत रखा और पूजा की थी। शाहजहांपुर जिले के जिला कारागार में 27 मुस्लिम कैदियों के अलावा फांसी की सजा का सामना कर रही एक ब्रिटिश महिला ने भी नवरात्र के दौरान सभी दिन व्रत रखकर पूजा की थी। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया था कि मुस्लिम कैदियो ने व्रत रखकर एक मिसाल कायम की है। नवरात्र के दिनों में जेल में हर तरफ भक्ति और कीर्तन का माहौल रहा।
Source:Dainik Bhaskar
October 12, 2024 10:05 UTC
Tiruvallur (Tamil Nadu): Drone footage from the Chennai-Gudur section, between Ponneri and Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai), captured the extent of the destruction caused by the rear collision of Train No. 12578 Mysuru-Darbhanga Express with a goods train yesterday evening. The accident resulted in the derailment of 12-13 coaches of the express train. Show moreShow less
Source:Economic Times
October 12, 2024 09:54 UTC