मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली, सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी; केजरीवाल बोले- सरकार चलाने में उमर की मदद करूंगा - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली, सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी; केजरीवाल बोले- सरकार चलाने में उमर की मदद करूंगा


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; Baba Siddique Murder | Lawrence Bishnoi Salman Khanमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली, सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी; केजरीवाल बोले- सरकार चलाने में उमर की मदद करूंगा20 घंटे पहले लेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर बाबा सिद्दीकी के मर्डर से जुड़ी रही। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दूसरी बड़ी खबर पूर्व CM केजरीवाल के बयान को लेकर रही। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उमर को सरकार चलाने में दिक्कत आएगी तो मदद करूंगा।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर नई जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक होगी। दिल्ली हाईकोर्ट में महाराष्ट्र की बर्खास्त IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, सरकार गठन की तैयारी जम्मू-कश्मीर में 6 साल से लगा राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश गृह मंत्रालय ने जारी कर दिया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। चुनाव के बाद भाजपा और PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी, लेकिन 18 जून 2018 को भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती ने CM पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था।उमर अब्दुल्ला बनेंगे नए मुख्यमंत्री: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। विधानसभा चुनाव में NC ने 42, उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 और CPI(M) ने एक सीट जीती थी। रिजल्ट आते ही NC चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि उमर CM बनेंगे। उन्हें 10 अक्टूबर की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद उमर ने 11 अक्टूबर की शाम राजभवन जाकर LG मनोज सिन्हा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब, बूस्टर 96 KM ऊपर जाकर लॉन्चपैड पर लौटादुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब रहा। इस टेस्ट में पृथ्वी से 96 Km ऊपर भेजे गए सुपर हैवी बूस्टर को लॉन्चपैड पर वापस लाया गया, जिसे मैकेजिला ने पकड़ा। मैकेजिला दो मेटल आर्म हैं जो चॉपस्टिक्स की तरह दिखाई देती हैं। वहीं, स्टारशिप की पृथ्वी के वायुमंडल में री-एंट्री कराकर हिंद महासागर में कंट्रोल्ड लैंडिंग कराई गई। स्टारशिप ने जब पृथ्वी के वातावरण में एंट्री की तब उसकी रफ्तार 26,000 किलोमीटर प्रति घंटे थी और तापमान 1,430°C तक पहुंच गया था।मस्क की कंपनी ने बनाया है रॉकेट: स्टारशिप को शुक्रवार की शाम 05:55 बजे टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और सुपर हैवी रॉकेट को कलेक्टिवली 'स्टारशिप' कहा जाता है। स्टारशिप में 6 रैप्टर इंजन लगे हैं, जबकि सुपर हैवी में 33 रैप्टर इंजन हैं। इसे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने बनाया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...6. शाह चुनेंगे हरियाणा का CM, BJP ने 2 ऑब्जर्वर तय किए; 16 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक हरियाणा के नए CM के चुनाव के लिए BJP ने अमित शाह को ऑब्जर्वर बनाया है। उनके साथ मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी रहेंगे। पिछले 5 साल में यह दूसरा मौका होगा, जब उत्तर प्रदेश के बाद शाह हरियाणा में ऑब्जर्वर बनकर आ रहे हैं। प्रदेश के नए CM का शपथग्रहण 17 अक्टूबर को पंचकूला के परेड ग्राउंड में होगा। उससे पहले 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें दोनों ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। वैसे तो प्रदेश में पार्टी ने नायब सैनी को CM चेहरा बनाया था। ऐसे में विधायक दल की मीटिंग में उन्हें ही नेता चुना जा सकता है।शाह ने नायब सैनी को CM घोषित किया था: हरियाणा के चुनाव में शाह के दखल का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चुनाव के दौरान शाह ने पंचकूला में नायब सैनी को CM चेहरा घोषित कर दिया था। इसके बाद टिकट बंटवारे में भी शाह आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे। यहां तक कि दक्षिणी हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कट्‌टर विरोधी राव नरबीर तो सीधे शाह से मिलकर टिकट ले आए थे। उन्होंने चुनाव में बादशाहपुर सीट से जीत हासिल की है। अब उनके मंत्री बनने के भी चांसेज हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।पूरी खबर यहां पढ़ें...7. अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए कमला हैरिस फिट हैं, मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया, कहा- ट्रम्प भी जारी करेंडोनाल्ड ट्रम्प खुद को राष्ट्रपति बनने के लिए फिट मानते हैं। उन्होंने बाइडेन को गोल्फ गेम के लिए चैलेंज भी किया था।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से 23 दिन पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस ने अपना मेडिकल रिकॉर्ड जारी किया है। इसमें उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया है। कमला ने अपना फिटनेस रिकॉर्ड जारी कर रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प से भी मांग की है कि वे अपना हेल्थ रिकॉर्ड सार्वजनिक करें।कमला हैरिस ने कहा;-डोनाल्ड ट्रम्प ये नहीं चाहते कि अमेरिकी लोगों को ये पता चले कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए फिट हैं या नहीं।इस पर ट्रम्प की टीम ने उनके मेडिकल रिकॉर्ड जारी किए बिना कहा, "ट्रम्प की सेहत बिल्कुल ठीक है। कमला में राष्ट्रपति बनने का स्टैमिना नहीं है।"पूरी खबर यहां पढ़ें...8.


Source: Dainik Bhaskar October 14, 2024 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...