09:52 PM, 24-Nov-2024 Haryana: महिलाओं के कपड़े पहनकर बाजार में रील बना रहा था युवक, दुकानदारों ने पकड़कर धुना आरोप है कि महिलाओं के कपड़े पहनकर युवक अश्लील डांस कर रहा था। इसलिए वहां दुकानदारों ने उसे धुना। युवक ब्लॉग के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर बीच बाजार में वीडियो शूट कर रहा था। युवक की पिटाई की वीडियो वायरल हो रहा है। और पढ़ें07:07 PM, 24-Nov-2024 IPL Auction: 20 लाख रुपये से 18 करोड़ तक का सफर, फिर किंग्स में खेलेंगे अर्शदीप सिंह, मां-पिता ने कही ये बात आईपीएल 2025 के लिए निलामी में सबसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बोली लगी। अर्शदीप का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बोली लगाई। अंत में पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को 18 करोड़ में खरीद लिया। और पढ़ें12:59 PM, 24-Nov-2024 IIM रोहतक पर एक लाख जुर्माना: LLB के छात्र की याचिका पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- स्टूडेंट का भविष्य दांव पर लगाया पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है। संस्थान के खिलाफ एलएलबी के एक छात्र ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। और पढ़ें11:51 AM, 24-Nov-2024 Haryana: प्रदेश के 35 निकायों में चुनाव लंबित, अभी छह महीने और लगेंगे; अब नए सिरे से सीटें आरक्षित होंगी रोहतक नगर निगम के मेयर व 22 पार्षदों का कार्यकाल 9 जनवरी 2024 को पूरा हो गया था, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हुए है। लोकसभा चुनाव से पहले निगम की नए सिरे से वार्डबंदी करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई, जिसके तहत निगम के 22 की जगह 24 वार्ड बनाए जाने हैं। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन09:34 AM, 24-Nov-2024 Haryana: वायु प्रदूषण में इंडस्ट्री व ट्रांसपोर्ट की 58 फीसदी हिस्सेदारी, पराली जलाने से सबसे कम चार फीसदी दिल्ली एनसीआर व हरियाणा के जिलों में प्रदूषण के स्त्रोतों को मालूम करने के लिए दिल्ली व हरियाणा प्रदूषण बोर्ड की स्टडी में जानकारी सामने आई है। हालांकि, सर्दियों के मुकाबले गर्मी के सीजन प्रदूषण फैलाने वाले कुछ कारकों के पैमाने में अंतर है। और पढ़ें09:11 AM, 24-Nov-2024 100 खातों से 18 करोड़ बरामद: डमी कस्टमर बनकर पुलिसकर्मियों ने साइबर ठगों को पकड़ा, विदेश पैसा भेजने पर जांच हरियाणा पुलिस ने गृह मंत्रालय की साइबर टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को रोहतक में 10 घंटे तक रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। रोहतक निवासी जॉनी व रोहित द्वारा पीसीएल तथा मनी अर्न 24 नामक दो कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से चलाई जा रही थी। और पढ़ें08:54 AM, 24-Nov-2024 Punjab: नवंबर में 23 में से 19 दिन जहरीली रही हवा, स्मॉग बनने से लोगों को हो रही हैं सेहत संबंधी समस्याएं पंजाब में पराली जलाने वालों के खिलाफ अब तक 5006 रेड एंट्री हो गई हैं और 5235 एफआईआर दर्ज की गई है। 5022 केसों में 1 करोड़ 90 लाख 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 1 करोड़ 16 लाख रुपये की वसूली कर ली गई है। और पढ़ें
Source: NDTV November 24, 2024 13:31 UTC