Rewa Airport: नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। मुख्य समारोह रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया।रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा – उप मुख्यमंत्रीएयरपोर्ट में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा। अब रीवा में 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, व्यापार तथा उद्योगों के विकास में तेजी आयेगी।लोकार्पण समारोह के लिए सभी तैयारियाँ तय समय सीमा में पूरी करें। बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था एवं साज-सज्जा के संबंध में निर्णय लिये गये। इस अवसर पर कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Source:Dainik Bhaskar
October 13, 2024 08:15 UTC
The Centre on Saturday opened up the doors for aspiring youngsters to sign up for its ambitious internship scheme to provide real-world workplace experience to unemployable youth, with nearly 200 top companies offering almost 91,000 such opportunities as part of a pilot project. Officially called The Prime Minister’s Internship Scheme in Top Companies (Scheme) [TPISTPS], the government had launched a portal https://pminternship.mca.gov.in on October 3 for companies to make internship offers on October 3. The portal, which also has tools to help candidates generate a bio-data based on their basic details, currently has internship opportunities in 737 of India’s 800 districts, for those in the 21-24 years age group. The window for youth to apply for an internship under the pilot project shall be open till October 25, and selected interns are likely to begin their year-long tenures with companies on December 2. Officials say the effort would be to offer candidates a stint in their own or neighbouring districts, and if that is not feasible, within their own State.
Source:The Hindu
October 13, 2024 06:38 UTC
Dr Reddy’s Laboratories (₹6,664), last week, announced a stock split with a ratio of 5:1. The split will lead to necessary adjustments in the futures and options (F&O) contracts on this stock on the record date. On this day, the stock price and all derivatives contracts on Dr Reddy’s Laboratories will be adjusted appropriately. With respect to adjustment in futures contracts, the reference rate of the relevant contract on October 25 will be considered. Likewise, in options, all the strike prices in the option chain of Dr Reddy’s Laboratories will be divided by 5 from October 28.
Source:The Hindu
October 13, 2024 05:23 UTC
Tesla's recent robotaxi event failed to impress investors causing a 9% drop in stock prices. Following the event, Tesla’s shares dropped by over 9%, falling from $238.77 to $217.80 per share. This decline had a direct impact on CEO Elon Musk's net worth, which is closely linked to the value of Tesla stock, as he owns about 13% of the company. The recent robotaxi event was seen as a critical moment for Tesla, with high expectations surrounding the unveiling of its autonomous vehicles. Despite the criticism, Musk took to social media to highlight positive feedback from some Tesla investors regarding the company’s vision for autonomous taxis.
Source:dna
October 13, 2024 04:49 UTC
While condolences and tributes to veteran industrialist Ratan Tata are still pouring in, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu also joined in to condole Tata's death. Expressing condolences to Ratan Tata's family, he added, "Please convey my condolences to Ratan's family. Ratan Tata, 86, breathed his last on late Wednesday evening, i.e., October 9, after battling with a prolonged illness. Noel Tata appointed as Tata Group ChairmanFollowing the dad demise of Ratan Tata, the Tata Group encountered a huge challenge to appoint a chairman to succeed him. I look forward to carrying on the legacy of Ratan Tata and the founders of the Tata Group.
Source:dna
October 13, 2024 04:49 UTC
दंभ दहनजयपुर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकजयपुर में दशहरा धूमधाम से मनाया गया। पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने विद्याधर नगर में 121 फीट के रावण का दहन किया। आदर्श नगर समेत जगह-जगह रावण दहन के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
Source:Dainik Bhaskar
October 13, 2024 04:40 UTC
Indore Crime News: दुष्कर्म और लूट की वारदातों में बच्चे, अपराध की ओर बढ़ रहा बचपनपॉश कॉलोनियों से लेकर छोटी बस्तियों में रहने वाले बच्चे अपराध की गिरफ्त में आ रहे हैं। इंदौर शहर में पिछले दिनों कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जिसमें कम उम्र के बच्चों ने वारदात को अंजाम दिया था। इनमें अपहरण, लूट और दुष्कर्म जैसे मामले शामिल हैं।इंदौर शहर में सामने आ रहे अपराधों में बच्चे भी मिले शामिल। प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights इंदौर में नाबालिग बच्चों के माध्यम से हो रही ड्रग्स की सप्लाई। चाकू लेकर घूम रहे बच्चे ने मजाक में दूसरे के पेट में मार दिया। बच्चों ने ही दूसरे बच्चे का मोबाइल से बनाया अश्लील वीडियो।नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Indore Crime News)। बाल अवस्था में बुरी संगत और नासमझी अपराधी बना देती है। स्वजन की अनदेखी, नशाखोरी के कारण बच्चे अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। हाल में पुलिस ने दुष्कर्म, लूट, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में बच्चों की गिरफ्तारी की है।छोटी बस्तियों से लेकर पॉश कॉलोनियों में रहने वाले बच्चों पर अपराधों का साया पाया गया है। कनाड़िया थाने के एसआइ सुरेंद्र सिंह गुरुवार रात 14 वर्षीय बच्चे के बयान सुनकर चौंक गए। सातवीं में पढ़ने वाला बच्चा पेट की चोट का उपचार करवा रहा था। डॉक्टर को उसने बताया था कि खेलते वक्त गिरने से चोट लग गई।मजाक में पेट में चाकू घोंप दिया एसआई ने घाव देखे तो घायल ने एक बच्चे का नाम बताया जिसने चाकू घोंपा था। गरबा देख रहे उस बच्चे के पास की-चेन वाला चाकू था और मजाक-मजाक में पेट में घोंप दिया। कनाड़िया थाना क्षेत्र की इस घटना से हर कोई हैरान है।बच्चों के पास चाकू और उससे एक बच्चे की जान पर बन आना बताता है कि बचपन किस और जा रहा है। मनोचिकित्सकों का दावा है कि बच्चों की परवरिश और इंटरनेट का बढ़ता चलन भी बचपन को अंधेरे की ओर ले जा रहा है। कारोबारी के बेटे का अश्लील वीडियो बनाया इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने रविवार को दो बच्चों पर जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया। अपचारी बालकों ने एक बच्चे को निर्वस्त्र कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। अपचारी ने उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित भी कर दिया।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 04:20 UTC
Hindi NewsLocalPunjabLudhianaDevotees Took Blessings From Mother Bhagwati In Jagranजागरण में श्रद्धालुओं ने मां भगवती से लिया आशीर्वादलुधियाना 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकलुधियाना| उत्तरांचल कुमाऊँ विकास परिषद की ओर से आयोजित जागरण में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। महिला कीर्तन मंडलियों की ओर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। उत्तरांचल कुमाऊँ विकास परिषद की
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 03:25 UTC
Hindi NewsLocalHaryanaJindA Huge Jagran Of Maa Bhagwati On 16thमां भगवती का विशाल जागरण 16 कोजींद 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकजींद | युवा मित्र मंडल द्वारा 16 अक्टूबर को रोहतक रोड पर मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया जा रहा है। जागरण का न्योता देने के लिए आयोजकों द्वारा पूरे शहर में निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है। प्रधान पवन सिंगला बताया कि पिछले 22 साल से उनकी संस्था मां
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 03:15 UTC
The BJP beat 10 years of anti-incumbency to return to power in Haryana despite the narrow gap in vote share between the two national parties. In a sense, the BJP may well be mighty pleased that the exit polls got the Haryana verdict so wrong. The BJP, learning from the Lok Sabha results, executed the Haryana hat-trick with a blend of strategic and tactical moves, a combo of cadre mobilisation and social engineering. The question is whether the BJP can win the battle of perceptions and realities in a state where it was humbled in the Lok Sabha polls, where it trailed the minority shareholder of its alliance. The potency of this combination is manifest in the upsets in the 2024 Lok Sabha polls—specifically for Dhule, Beed, Amravati, Mumbai North West, Mumbai North Central and Hatkanangale.
Source:Indian Express
October 13, 2024 03:08 UTC
Gujarat also has several RE parks, with the oldest being the 730 MW solar park in Charanka, Patan district. An additional 1000 MW solar park is coming up in Dholera in Ahmedabad district, while a 750 MW Ultra Mega Solar park is being set up at Randhanesda in Banaskantha district. As of August 2024, Gujarat has 29 GW of installed renewable energy capacity which is second only to Rajasthan at 30 GW. Gujarat has 14745 MW of solar capacity and 12163 MW of wind capacity. Gujarat has generated 43,039 million units in 2023-24, up by 20 per cent from 35895 million units in 2022-23.
Source:The Hindu
October 13, 2024 02:58 UTC
दोनों युवक एक बाइक से सिंहोरवा के रास्ते नेपाल जा रहे थे। तभी सिंहोरबा गांव में बाइक में रखा कुछ विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांव में भी सुनाई दिया। जहां विस्फोट हुआ वहां की दीवारें दरक गईं।जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाने के कोटिया चौकी क्षेत्र के सिंहोरवा में सुबह करीब 10 बजे विस्फोट होने से बाइक सवार दो नेपाली युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का नाम नेपाल के महराजगंज निवासी 19 वर्षीय राहुल गुप्ता पुत्र राम विलास गुप्ता व 20 वर्षीय दुर्गेश है।विस्फोट से नल की चहारदीवारी भी भरभरा कर गिर गई। बाइक से जब विस्फोट हुआ तो बाइक सवार दोनों युवक बाइक से काफी दूर जाकर गिरे। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बाइक के पास एक बोरी मिली है, जिसमें गुटखा, सुर्ती और एक नेपाली नंबर प्लेट रखा गया था।नेपाल कपिलवस्तु के दो युवक कोटिया बाजार की तरफ से कुछ विस्फोट सामग्री बाइक से लेकर नेपाल की तरफ जा रहे थे। वह नेपाल सीमा के सिंहोरवा गांव में पहुंचे तभी विस्फोट हो गया। बाइक सवार राहुल घायल हो गया और उसके पैर का मांस गायब हो गया।सीने व हाथ में भी घाव हो गया। चेहरा भी झुलस गया। लोगों ने दोनों घायलो को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया। चिकित्सक डा राकेश मौर्या ने राहुल की स्थिति गंभीर देख माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज भेज दिया। दूसरे घायल की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।विस्फोट चारदीवारी दरक गई।-जागरणविस्फोट से दीवारों पर पड़ी दरारेंग्रामवासी रामभवन चौरसिया, राम मोहित आदि ने कहा कि विस्फोट इतना तेज हुआ कि तीन घर की दीवारों में दरार पड़ गई। नल की चहारदीवारी भरभरा कर गिर गई। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। लोग तरह तरह की चर्चाएं करने लगे।गांव वालों का कहना है कि अगर पटाखे की आवाज होती तो दीवार में दरार नहीं पड़ती है।इसे भी पढ़ें-विजयादशमी पर गोरखपुर में राघव-शक्ति मिलन, मां दुर्गा ने की भगवान राम की प्रदक्षिणादो किलोमीटर तक गई आवाजसिंहोरवा में विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास के दो चार गांव में सुनाई दिया। सिंहोरवा से दो किमी दूर बढ़नी लाला गांव तक भी आवाज गई। लोग दहशत में आ गए। इतने में लोगों की वहां भीड़ जमा होने लगी।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 02:49 UTC
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग हृदय विदारक हादसों ने माहौल को गमगीन कर दिया। एक 12 वर्षीय किशोरी की पोखरे में डूबने से मौत हो गई जबकि एक बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर में जान चली गई। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।जागरण संवाददाता, बांसी। खेसरहा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी 12 वर्षीय किशोरी की पोखरे में डूबने से मृत्यु हो गई है। वह प्रतिमा विसर्जन देखने गए थी। घटना शनिवार शाम छह बजे की है। महुआ गांव निवासी सुरेंद्र की 12 वर्षीय पुत्री आंचल गांव के लोगों के साथ बगल के गांव सवाडाड़ स्थित पोखरे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए गई थीं। किनारे पर वह खड़ी थी कि अचानक पैर फिसला और वह पोखरे में गिर गई। पानी ज्यादा होने से वह पोखरे में डूब गई। साथ के लोगों ने तत्काल पोखरे में छलांग लगा कर उसे पानी से बाहर निकाला।मृतका के पिता दिल्ली रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से स्वजन का रो- रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष खेसरहा चंदन कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर गया था। मृतका के स्वजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते। पंचनामा भरकर शव को स्वजन को सौंप दिया गया है।
Source:Dainik Jagran
October 13, 2024 02:17 UTC
The world is shaken by the unfortunate demise of leading industrialist, philanthropist and Tata Sons chairman emeritus Ratan Tata, who touched millions of lives through his compassion and kindness. Interestingly, the largest stakeholder in Tata Group is neither Ratan Tata, nor his half-brother Noel Tata. The majority of the shares are owned by Sir Dorabji Trust and Sir Ratan Tata Trust, holding 27.98% and 23.56% of Tata Sons shares, respectively. Noel Tata set to succeed Ratan TataThe board of Tata Trusts unanimously decided to appoint Noel Tata as its chairman on Friday, i.e., October 11, followed by the sad demise of Ratan Tata. I look forward to carrying on the legacy of Ratan Tata and the founders of the Tata Group.
Source:dna
October 13, 2024 01:51 UTC
AdvtAdvtJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. "We plan to close 29 regional pharmacies over the coming months, but are also exploring a possible sale of these assets," Bandit said.Reuters reported in September that CVS is exploring a split between its insurance and retail businesses, amid active investor scrutiny. Expecting higher medical costs during the second-half of 2024, the company slashed its earnings forecast in August.Coram provides on-site infusions, as well as in-home therapies, according to Bandit. Coram's Rhode Island location will also remain open, she said.CVS shares were flat at $66.91 on Friday afternoon. (Reporting by Amina Niasse Editing by Caroline Humer and Bill Berkrot)
Source:Economic Times
October 13, 2024 01:08 UTC