झारखंड में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 15 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। 08 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18601) परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से संपर्क करना चाहिए।जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। झारखंड में कई एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ खास कारणों से रद्द कर दिया गया है। आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर 15 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं, रेलवे ने 08 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलाएगी। जबकि रेलवे ने 16 और 19 अक्टूबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल - पुरूलिया - कोटशिला -मुरी होते हुए हटिया पहुंचेगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।सोमवार को भी संबंधित ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से ही किया गया। इसके अलावा मंगलवार, 17, 18 व 20 अक्टूबर को ट्रेन संख्या-18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन व प्रारंभ होगा। निर्धारित तिथि को इस ट्रेन का परिचालन आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगा।ये ट्रेन इस डेट पर रद्द रहेगी 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल। ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलेगी 15, 17, 18 और 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
Source: NDTV October 15, 2024 07:09 UTC