Rajkummar Rao को बचपन में मार खाना था मंजूर, लेकिन बस 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' एक्टर रखता था एक शर्त

ऐसा ही कुछ ‘स्त्री 2’ फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ने किया है। स्कूल में दोस्तों के साथ हाथापाई के बीच उन्होंने कह दिया था कि चेहरे पर मत मारना। चेहरे पर एक भी निशान आने से क्यों घबरा जाते थे 'विकी विद्या का वो वाला' अभिनेता हाल ही में उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया।स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। बचपन में माता-पिता से मार पड़ना या फिर दोस्तों के बीच मार-पिटाई आम बात हुआ करती थी, लेकिन सोचिए अगर कोई बच्चा मार-पिटाई के बीच में कह दे कि चेहरे पर मत मारना, तो अंदाजा लग जाता है कि भविष्य में उसे कलाकार बनना है।स्त्री 2 के बाद राजकुमार राव एक बार फिर से विकी बनके बड़े पर्दे पर लौटे हैं। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'जिगरा' से टक्कर ली है।हाल ही में जब उनसे ये पूछा गया कि जब वह अभिनेता बन चुके हैं, तो उन्हें अब उनके लिए अपने चेहरे का ध्यान रखना कितना जरूरी हो गया है? तो उन्होंने बताया कि उनके या किसी भी अभिनेता के लिए चेहरा कितना जरूरी है।पहले जिंदगी बहुत अलग थी- राजकुमार रावराजकुमार राव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,"जब मैं अभिनेता नहीं था, ऐसी कई जरूरी बातों की जानकारी नहीं थी, तब तो कुछ भी खा लेते थे। अब पता है कि मीठा खाने का मन भी है, तो ज्यादा नहीं खाना है। थोड़ा सा ही खाकर काम चलाना है। पेट भरने के लिए कुछ भी नहीं खाना है। जब अभिनेता नहीं बना था, तो जिंदगी वाकई बहुत अलग थी। चेहरा जरूर बचाना था, लेकिन खाने पर किसी तरह की रोक-टोक नही थी"।आपको बता दें कि राजकुमार राव के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। उनकी पहली फिल्म 'श्रीकांत' को जहां दर्शकों का बेहद प्यार मिला, वहीं 'स्त्री-2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।विकी विद्या का वो वाला वीडियो- Youtubeइसके अलावा उनकी तीसरी फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' जो बीते दिन रिलीज हुई है, उसने भी पहले दिन तकरीबन 5 करोड़ से ओपनिंग की है। फिल्म का पहला दिन तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बीता, अब देखना है कि आने वाले समय में मूवी क्या कमाल करेगी"। राजकुमार की इस साल बस एक ही फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी और वह थी जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही'।यह भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: थिएटर्स में 'विक्की विद्या' दिखा पाई कमाल या हो गई फुस्स, दर्शकों से जानें रिव्यू

October 12, 2024 09:25 UTC


बड़ी खबर श्री(बदरीनाथ धाम) इस दिन होंगे बदरीनाथ धाम के शीतकालीन कपाट बंद, दशहरा पर हुई घोषणा।

Uttarakhand city news Dehradun श्री बदरीनाथ धाम के कपाट नवंबर को 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 7 मिनट पर बंद होंगे।देहरादून : 12 अक्टूबर। इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी/ दशहरे के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गयी।उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। सरकार एवं मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हुई है।अभी तक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे है तथा साढ़े 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।इस तरह साढ़े 24 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ के दर्शन कर लिए है एवं अड़तीस लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच गये है।

Source:NDTV

October 12, 2024 08:16 UTC


नहीं बदले इन गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री के नियम, मीडिया की खबरें गलत- CDSCO सूत्र

हार्मोनल गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री के नियमों (Contraceptive Pills) में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए जा रहे हैं, मीडिया में चल रही नियमों में बदलाव वाली खबरें गलत हैं. दरअसल खबरों में ये बताया जा रहा कि शेड्यूल H और K दवाओं के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव है. गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री के नियमों में बदलाव नहींCDSCO के सूत्रों का कहना है कि इ-पिल या अनवांटेड-72 जैसी आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली (ईसीपी) ब्रांडों की बिक्री और वितरण के संबंध में वर्तमान स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. जिसकामतलब है कि इन विशिष्ट दवाओं के लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं है. ये भी कहा गया है कि बिना पर्चे से पर्चे श्रेणी में दवाओं को लाने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है.

Source:NDTV

October 12, 2024 07:39 UTC


Himachal Pradesh News Today Live: हिमाचल प्रदेश शिमला ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

05:30 PM, 12-Oct-2024 Himachal: एचआरटीसी कर्मियों को 28 को मिल जाएगी सैलरी, क्लीयर होंगे मेडिकल बिल, जानें सीएम सुक्खू के सभी एलान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि दिवाली पर एचआरटीसी के कर्मियों को इस बार 28 अक्तूबर को सैलरी जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा 9 करोड़ के मेडिकल बिल आने वाले दो महीनों में क्लीयर कर दिए जाएंगे। और पढ़ें02:09 PM, 12-Oct-2024 Himachal Governor: हिमाचल के राज्यपाल भड़के, जगत सिंह नेगी के चीन के ड्रोन दिखने वाले बयान पर की तल्ख टिप्पणी 'किन्नौर जिले में इंडो-चीन बॉर्डर पर चीन के ड्रोन बार-बार भारत की सीमा में मंडरा रहे हैं' वाले कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तल्ख टिप्पणी की है। और पढ़ें01:13 PM, 12-Oct-2024 Shimla News: ऑनलाइन खरीदारी पर छूट से ग्राहक मौज में, शहर के कारोबारी मायूस, कारोबारियों ने भी निकाले हैं ऑफरऔर पढ़ें ऑनलाइन शॉपिंग में मिल रही भारी छूट ने खरीदारों को दुकानों से दूर कर दिया है। कारोबारियों को चिंता सता रही है कि दिवाली तक सामान बिक पाएगा या नहीं। ग्राहकों को लुभाने और ऑनलाइन शॉपिंग को टक्कर देने के लिए शहर के कारोबारियों ने भी कई आकर्षक ऑफर निकाले हैं।12:56 PM, 12-Oct-2024 Rajnath Singh: रक्षा मंत्री ने 75 बुनियादी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की, हिमाचल के पांच पुल भी शामिल शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन द्वारा 2236 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 74 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इसमें हिमाचल प्रदेश में पांच पुलों का निर्माण और उद्घाटन किया गया है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन12:37 PM, 12-Oct-2024 Chamba News: नप कार्यालय चंबा में विजिलेंस की रेड, 7 घंटे तक खंगाला रिकॉर्ड नगर परिषद पर विकासात्मक कार्यों को लेकर हुई टेंडरिंग प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगे हैं। एएसपी विजिलेंस अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में दबिश दी गई। और पढ़ें12:15 PM, 12-Oct-2024 CM Sukhu: 'वेतन देने के लिए पैसा न होने की भाजपा ने उड़ाईं अफवाहें, प्रदेश की वित्तीय स्थिति बिल्कुल ठीक' मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर विपक्ष पर निशाना साधा। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास वेतन देने को पैसा नहीं होने की भाजपा ने अफवाहें उड़ाई हैं। और पढ़ें

Source:NDTV

October 12, 2024 07:32 UTC


Weather Update: विदा हुआ मानसून, अब ठंड के लिए तैयार रहिए मौसम बदलने वाला है, IMD ने बताया अपडेट

आइएमडी और निजी एजेंसी स्काईमेट दोनों के अनुमानों में 21-22 अक्टूबर के बाद से ही दिन के तापमान में गिरावट की बात कही गई है। सामान्य तौर पर उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत नवंबर के पहले हफ्ते से होती है लेकिन तापमान का गिरना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से प्रारंभ हो जाता है। अगर बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज हुई तो तापमान तेजी से नहीं गिरेगा।जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत से मानसून की विदाई हो चुकी है। अब ठंड का इंतजार है। स्थितियां ऐसी ही बनी रहीं तो अभी लगभग एक सप्ताह तक दिन के तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी। रात के तापमान में हल्की कमी आएगी। किंतु एक सप्ताह बाद ठंड कभी भी दस्तक दे सकती है। तापमान का गिरना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से प्रारंभ होगा भारत मौसम विभाग (आइएमडी) और निजी एजेंसी स्काईमेट दोनों के अनुमानों में 21-22 अक्टूबर के बाद से ही दिन के तापमान में गिरावट की बात कही गई है। सामान्य तौर पर उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत नवंबर के पहले हफ्ते से होती है, लेकिन तापमान का गिरना अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से प्रारंभ हो जाता है।तटीय हिस्से एवं दक्षिण के कुछ राज्यों में ही बारिश होगी आइएमडी के महानिदेशक डा. मृत्युंजय महापात्रा ने भारत के दक्षिणी हिस्से में अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र से उत्तर भारत के राज्यों को बेअसर बताया है। इसके असर से तटीय हिस्से एवं दक्षिण के कुछ राज्यों में ही बारिश होगी। उत्तर प्रदेश एवं बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों पर असर नहीं उत्तरी मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके भी प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश एवं बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा। आइएमडी के अनुसार अरब सागर में सर्कुलेशन बन चुका है, जो रविवार की सुबह तक डीप डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा, लेकिन इससे भारत को खतरा नहीं होने जा रहा, क्योंकि इसकी दिशा ओमान की तरफ है।

October 12, 2024 04:51 UTC


Prayagraj News: दो गुटों में बंटा अखाड़ा परिषद, निर्मोही अनी अखाड़ा के बहिष्कार का एलान

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास के बहिष्कार का निर्णय लिया है। आरोप है कि उन्होंने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्षों के खिलाफ अपशब्द कहे थे। इसके अलावा जो अखाड़े समर्थन करेंगे उनका भी बहिष्कार होगा। जल्द ही परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। हालांकि राजेंद्र दास ने आरोपों को नकारा है।जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास के बहिष्कार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अगर निर्मोही अखाड़ा उनके साथ रहेगा तो उसका भी बहिष्कार किया जाएगा। यही नहीं, इनके समर्थन में जितने अखाड़े खड़े रहेंगे, उनका भी बहिष्कार होगा। अखाड़ा परिषद से जुड़े अखाड़े उन्हें अपने किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाएंगे, न उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह निर्णय राजेंद्र दास द्वारा बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई 13 अखाड़ों की बैठक में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्षों को लेकर अपशब्द कहने पर लिया गया है। इसका प्रस्ताव पारित करने के लिए प्रयागराज में जल्द अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई जाएगी।निरंजनी अखाड़ा गुट भारी अखाड़ा परिषद मौजूदा समय दो गुटों में बंटा है। एक गुट के अध्यक्ष निरंजनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी और महामंत्री महंत हरि गिरि हैं। इनके साथ जूना, निरंजनी, अग्नि, आवाहन, आनंद, दिगंबर अनी, निर्वाणी अनी, बड़ा उदासनी अखाड़ा हैं।दूसरे गुट के अध्यक्ष श्री महानिर्वाणी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी और महामंत्री निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास हैं। इनके साथ महानिर्वाणी, निर्मोही अनी, अटल, निर्मल व नया उदासीन अखाड़ा है। संख्या बल के हिसाब से निरंजनी अखाड़ा गुट भारी है।

October 12, 2024 04:11 UTC


Uttarakhand News Today Live: उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

05:17 PM, 12-Oct-2024 Uttarkashi: भारत-चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा...देश को समर्पित किया नवनिर्मित 65 मी.लंबा डबल लेन स्टील गार्डर पुल गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली भैरोघाटी-नेलांग सड़क पर बने नए स्टील गार्डर पुल का उद्धघाटन किया। यह सामरिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। और पढ़ें03:42 PM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: आईटीडीए नोडल एजेंसी तो है, पर सुनने वाला कोई विभाग नहीं, ऑडिट के पत्र भेजकर भी नहीं मिलता जवाब आईटीडीए की ओर से विभागों के डाटा का बैक किसी अन्य राज्य में भी करने की कवायद चल रही है। इस बारे में कई बार विभागों को पत्र तो भेजे गए, लेकिन जवाब नहीं मिला। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन02:47 PM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: शीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होंगे मदमहेश्वर के कपाट, जानें बदरीनाथ के कपाट कब होंगे बंद बदरीनाथ धाम में पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार हर साल कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर घोषित की जाती है। पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई। और पढ़ें11:12 AM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: रामनगर क्षेत्र में एक और टाइगर सफारी जोन खोलने की तैयारी, बाघ के दीदार के लिए अब नया विकल्प अब बाघ के दीदार के लिए लोगों के पास एक और विकल्प होगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग में दो साल में फाटो और हाथी डगर में टाइगर सफारी को शुरू किया गया। और पढ़ें

Source:NDTV

October 12, 2024 00:31 UTC


आगरा के चर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग पर नौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बैटरी कारोबारी ने दर्ज कराया मुकदमा

आगरा में बिल्डर प्रखर गर्ग और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैटरी कारोबारी अरुण सोंधी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जी होटल और अन्य संपत्तियों के सौदे में धोखा दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।जागरण संवाददाता, आगरा। शहर के चर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैटरी कारोबारी द्वारा बिल्डर, उनकी पत्नी समेत पांच लोगों पर नौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर शिकायत की थी। एसीपी की जांच के बाद हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले भी बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यह है पूरा मामला धौलपुर हाउस, हरीपर्वत के कारोबारी अरुण सोंधी की ट्रांसपोर्ट नगर के अरुण सौंधी का बैटरी व सोलर की दुकान है। अरुण सोंधी के अनुसार, अप्रैल 2018 में उन्होंने जी होटल सेंट्रल बैंक रोड के दूसरे व तीसरे तल को खरीदने का सौदा पांच करोड़ रुपये में किया था।यह सौदा उन्होंने आरएम इंफ्रा वेंचर्स लिमिटेड के निदेशकों प्रखर गर्ग, सतीश गुप्ता, सुमित कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन ने विक्रेता के रूप में काम किया। उन्होंने आरोपियों को 2.82 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान विभिन्न तिथियों में किया। रकम भुगतान करने के बाद बैनामा करने का कहा तो प्रखर गर्ग ने कहा कि वह संपत्ति द्वारिकापुरम कमला नगर का प्रथम व तृतीय तल उन्हें बेच दें। इसकी रकम को उनके सौदे में समायोजित कर लिया जाएगा।बाउंस हुए 1.56 करोड़ रुपये के चेक अरुण सोंधी के अनुसार, उन्होंने द्वारिकापुरम की अपनी संपत्ति का सौदा 1.55 करोड़ रुपये में आरोपियों से कर दिया। उन्होंने अगस्त 2019 में संपत्ति का बैनामा एसआर इंफ्रा रेंटल्स प्रा.लि. के हक में कर दिया।

October 11, 2024 20:30 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...