इस महिंद्रा ट्रैक्टर में 2200 आरपीएम के साथ 39 एचपी पावर जनरेट करने वाला 2048 सीसी इंजन दिया गया है. कंपनी के ट्रैक्टर अपनी जबरदस्त मजबूती और बेहतरीन माइलेज के साथ देश के लाखों किसानों के दिल पर राज करते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पवार 34 एचपी है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है, जिससे यह किसानों के लिए भरोसेमंद ट्रैक्टर भी बनता है. महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Source: Dainik Jagran October 14, 2024 08:47 UTC