बकाया वेतन की मांग को लेकर सोमवार 14 अक्टूबर की रात आठ बजे से जिले में 108 एंबुलेंस चालक व इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह घोषणा 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही एजेंसी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विस के कर्मियों ने की है. एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि वे सभी इएमआरआइ ग्रीन एजेंसी के माध्यम से 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान कर रहे है. जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों के एंबुलेंस का भी इस्तेमाल होगा. जबकि अन्य जिले के सभी प्रखंडाें से मरीजाें काे मेडिकल काॅलेज व अस्पताल व जिला अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हैं.
Source: NDTV October 14, 2024 12:13 UTC