क्षेमा ने PMFBY के तहत राजस्थान में 160 करोड़ रुपए से अधिक बीमा राशि का किया भुगतान - News Summed Up

क्षेमा ने PMFBY के तहत राजस्थान में 160 करोड़ रुपए से अधिक बीमा राशि का किया भुगतान


क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत राजस्थान के श्री गंगानगर, बूंदी और अलवर जिलों में 160 करोड़ रुपए से अधिक बीमा राशि का भुगतान किया है. यह राशि खरीफ सीजन 2023-24 के दौरान फसलों को हुए नुकसान के दावों के निपटान के रूप में दी गई है. ये पिछले वर्ष खरीफ सीज़न के दौरान फसलों को हुए नुकसान के दावों का निपटान है. सर्वेक्षण के दौरान मिली चुनौतियांकंपनी के कर्मचारियों को सर्वेक्षण करने के दौरान कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण का उद्देश्य दावों का तेजी से निपटान करना है, न कि किसानों का नुकसान.


Source: Dainik Jagran October 11, 2024 18:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...