Train News: यात्री ध्यान दें! 20 अक्टूबर तक 9 ट्रेनें प्रभावित, सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें डिटेल

झारखंड में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 15 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। 08 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18601) परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से संपर्क करना चाहिए।जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। झारखंड में कई एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ खास कारणों से रद्द कर दिया गया है। आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर 15 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं, रेलवे ने 08 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलाएगी। जबकि रेलवे ने 16 और 19 अक्टूबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल - पुरूलिया - कोटशिला -मुरी होते हुए हटिया पहुंचेगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।सोमवार को भी संबंधित ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से ही किया गया। इसके अलावा मंगलवार, 17, 18 व 20 अक्टूबर को ट्रेन संख्या-18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन व प्रारंभ होगा। निर्धारित तिथि को इस ट्रेन का परिचालन आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगा।ये ट्रेन इस डेट पर रद्द रहेगी 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल। ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलेगी 15, 17, 18 और 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

Source:NDTV

October 15, 2024 07:09 UTC


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। मनरेगा के तालाबों में मिल रही अनियमितता के मामले में जिला पंचायत के अधिकारी जांच तो कर रहे है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। पिछले एक माह में जुन्नारदेव जनपद पंचायत में तकरीबन दो से तीन ऐसे मामले आए है जहां तालाब का निर्माण नहीं हुआ है और भुगतान हो गया है। गाडरीढाना में15 दिन से वार्ड में पानी सप्लाई बंद पड़ी है। शिकायत करने पर निगम अधिकारी ठेकेदार पर ढीकरा फोड़ रहे हैं। त्योहार में पानी-पानी को तरस रहे हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।

October 15, 2024 05:46 UTC


Delhi NCR News Today Live: दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 15 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

10:04 PM, 15-Oct-2024 VIDEO : फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में लगी आग फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में लगी आग फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में लगी आग और पढ़ें10:00 PM, 15-Oct-2024 Fire in Greater Noida: फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर हुईं राख ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में आग लग गई। और पढ़ें09:56 PM, 15-Oct-2024 परिवार लीवर की बीमारी से ग्रस्त: मूत्र से आटा गूंथकर रोटी बनाती थी घरेलू सहायिका, आठ साल से खिला रही थी खानाऔर पढ़ें पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि घरेलू सहायिका रीना आठ साल से उनके यहां खाना बना रही है। 14 अक्तूबर को उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग में देखा कि रीना रसोई के बर्तन में मूत्र कर रही है। इसके बाद उसने उसी से रोटियां बनाईं।09:53 PM, 15-Oct-2024 Delhi Metro Phase-4: एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर की बाधा हुई दूर, एलजी ने भूमि के अधिग्रहण को दी मंजूरी एलजी ने दक्षिण दिल्ली के खानपुर गांव में 1688 वर्ग मीटर की भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। यह दिल्ली मेट्रो फेज-4 के एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर की सबसे बड़ी बाधा थी। और पढ़ें09:52 PM, 15-Oct-2024 Noida: दिल्ली से नोएडा आकर मोबाइल चोरी करने वाले ऑटो गैंग का खुलासा, छह बदमाश गिरफ्तार दिल्ली से नोएडा आकर मोबाइल चोरी व स्नेचिंग करने वाले ऑटो गैंग का नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने खुलासा किया है। और पढ़ें09:44 PM, 15-Oct-2024 VIDEO : दिल्ली से नोएडा आकर मोबाइल चोरी करने वाले ऑटो गैंग का खुलासा दिल्ली से नोएडा आकर मोबाइल चोरी करने वाले ऑटो गैंग का खुलासा दिल्ली से नोएडा आकर मोबाइल चोरी करने वाले ऑटो गैंग का खुलासा और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन09:06 PM, 15-Oct-2024 Noida News: नोएडा-ग्रेनो-यीडा क्षेत्रों में 500 ई-बसें चलाने की तैयारी Preparation to run 500 e-buses in Noida-Greno-Yida areas Preparation to run 500 e-buses in Noida-Greno-Yida areas और पढ़ें08:51 PM, 15-Oct-2024 ठगी का नया तरीका: 150 का फायदा दिखाकर शातिरों ने ठग लिए नौ लाख, आप न आना इन झांसों में; खाता हो जाएगा खाली सौरभ कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अक्तूबर को उनके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसके बाद उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। और पढ़ें08:38 PM, 15-Oct-2024 Weather News: दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हुईं रातें, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री तक लुढ़कादिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। और पढ़ें

Source:NDTV

October 15, 2024 04:03 UTC


New Firecracker Rules: 125 डेसिबल की आवाज वाले पटाखे बेचे तो होगी कार्रवाई, 400 क्विंटल स्‍टॉक रखने की होगी अनुमति

New Firecracker Rules: 125 डेसिबल की आवाज वाले पटाखे बेचे तो होगी कार्रवाई, 400 क्विंटल स्‍टॉक रखने की होगी अनुमतिरायपुर जिले में दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। 125 डेसिबल से अधिक आवाज वाले पटाखे बेचना प्रतिबंधित है, और अगर कोई दुकान इस सीमा का उल्लंघन करती है, तो लाइसेंस रद्द किया जाएगा। स्थायी पटाखा दुकानों के लिए 400 किलो और अस्थायी दुकानों के लिए 100 किलो पटाखे रखने की अनुमति दी गई है।दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री के लिए नई गाइडलाइंस जारी। फाइल फोटोHighLights उल्लंघन करने पर पटाखा दुकान का लाइसेंस किया जाएगा रद्द। नियम अनुसार प्रत्येक पटाखा दुकान में अग्निशामक यंत्र होना चाहिए। दुकानों की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण टीम का गठित।नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। दिवाली त्योहार को लेकर रायपुर जिले में पटाखों की बिक्री के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है, जिनका उद्देश्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और प्रदूषण को नियंत्रित करना है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 125 डेसिबल से अधिक आवाज के पटाखे बेचना प्रतिबंधित होगा। यदि किसी दुकान में तय डेसिबल से अधिक क्षमता वाले पटाखे पाए गए, तो संबंधित लाइसेंस रद्द कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।गाइडलाइंस के अनुसार, स्थायी पटाखा दुकानों के लिए 400 किलो और अस्थायी पटाखा दुकानों के लिए 100 किलो पटाखे रखने की अनुमति दी गई है। इससे अधिक स्टॉक रखने की अनुमति नहीं होगी।इसके साथ ही, सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया है। पटाखा दुकानों को किसी भी ज्वलनशील पदार्थ से नहीं बनाया जाना चाहिए और दुकानों के बीच तीन मीटर की दूरी होनी चाहिए। पटाखा दुकानों में प्रकाश व्यवस्था के लिए तेल के लैंप और खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबंधित है।प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 किलोग्राम क्षमता का डीसीपी अग्निशामक यंत्र होना चाहिए, और दुकानों के सामने 200 लीटर क्षमता के पानी के ड्रम की व्यवस्था होनी चाहिए। इन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा कठोर कदम उठाए जाएंगे। यदि जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी। पटाखा दुकानों के लिए एडवाइजरी - पटाखा दुकानें किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कपड़ा, बांस, रस्सी, टेंट से नहीं बनी होनी चाहिए

October 14, 2024 22:46 UTC


लखीमपुर खीरी में नशेड़ी का कारनामा, VIDEO: उधार में शराब नहीं दी तो दुकान में लगा दी आग, बाल-बाल बचा सेल्समैन - Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी के सेठ रोड स्थित एक नशेड़ी ने उधार में शराब न मिलने पर देशी शराब की दुकान में आग लगा दी। घटना में दुकान का सेल्समैन किसी तरह दुकान से बाहर निकल कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं वीडियो को संज्ञान में ल. वीडियो शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक को शराब की दुकान से भागते हुए देखा जा रहा है, जबकि दुकान से आग की लपटें उठ रही हैं। घटना का मुख्य कारण उधारी शराब का विवाद बताया जा रहा है। आरोपी ने जब सेल्समैन को उधार शराब देने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद युवक भड़क गया और उसने दुकान के अंदर शराब छिड़ककर आग लगा दी।सेल्समैन ने बचाई जान, भीड़ ने की मदद आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। सेल्समैन किसी तरह दुकान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। आसपास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि दुकान में आग लगाने की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। हालांकि, अभी तक दुकान के मालिक ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

October 14, 2024 22:24 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...