Punishment For Bomb Fake News In Plane: हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी. चलिए आपको बताते प्लेन में बम होने की झूठी खबर फैलाने पर, अफवाह उठाने पर या इस तरह की धमकी देने पर क्या सजा हो सकती है. प्लेन में बम की अफवाह उड़ाने पर यह सजाफेक न्यूज़ फालना अपने आप में एक जुर्म है. इस तरह के केस में झूठी धमकी देने वाले या अफवाह उड़ाने वाले शख्स को 10 साल तक की जेल हो सकती है. अगर स्थिति ज्यादा गंभीर होती है तो अपराधी को दोषी पाए जाने पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है.
Source: NDTV October 16, 2024 15:49 UTC