शेयर मार्केट से बल्ले-बल्ले, गोरखपुराइट्स में यहां इन्वेस्टमेंट का बढ़ रहा क्रेज - News Summed Up

शेयर मार्केट से बल्ले-बल्ले, गोरखपुराइट्स में यहां इन्वेस्टमेंट का बढ़ रहा क्रेज


गोरखपुर(ब्यूरो)। मैने पापा को देखकर शेयर मार्केट में रुचि ली। अब मैं म्यूचुअल फंड एसआईपी और स्टॉक्स में ट्रेडिंग कर रही हूं। शुरुआत में यह सब थोड़ा कठिन लगा, लेकिन मैं लगातार अखबार और टीवी चैनल्स के जरिए मार्केट की जानकारी लेती हूं और सीखने की कोशिश करती हूं। मैं रोज केवल 30 मिनट का समय निकालकर मार्केट का एनालिसिस करती हूं और सोच-समझकर निवेश करती हूं। यह न केवल मुझे पार्ट-टाइम में पैसे कमाने का अवसर देता है, बल्कि मेरे भविष्य के लिए एक सुरक्षित और मजबूत फाइनेंशियल बेस बनाने में भी हेल्प कर रहा है।सुहानी गुप्ता, स्कूल स्टूडेंटमैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना कोविड के समय शुरू किया। शुरुआत में मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं थी। हमारे एक सिनियर ने इन्वेस्ट करने की सलाह दी। सोशल मीडिया के हेल्प से मैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना सीखा। आज की तारीख में अच्छी खासी रकम कमा रहा हूं। मैं यूवाओं को भी सलाह देना चाहता हूं कि शेयर मार्केट सीखे और अपनी साइड इनकम बढ़ाएं।विवेक पांडे, कालेज स्टूडेंटशेयर मार्केट साइड इनकम के लिए बेहतर ऑप्शन है। गोरखपुर के यूथ इसमें काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैैं। हमारे कई साथी शेयर मार्केट में पैसा लगा अच्छा खासा कमा रहे हैं। मैैं पिछले तीन सालों से शेयर मार्केट में पैसा लगा रहा हूं। अब तक मैने अच्छा खासा इनकम कर लिया है। अब मेरा फोकस लांग टर्म इन्वेस्टमेंट पर है।कृष्णा गुप्ता, कॉलेज स्टूडेंटशेयर मार्केट का नफा-नुकसान- शेयर बाजार अस्थिर और अत्यधिक गतिशील होते हैं- दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली घटना आपके द्वारा रखे गए स्टॉक की कीमत को प्रभावित कर सकती है- स्टॉक की कीमतें एक ही कारोबारी दिन में कई बार ऊपर-नीचे होती हैं- शेयर बाजार में सर्टिफिकेट कोर्स आईएफएमसी है, इसमें शेयर बाजार में जाने के इच्छुक शेयर बाजार डीलर बनने, निवेश सलाह देने, सिस्टम ऑपरेटर और निवेशक बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं- यदि आप पहले से योजना बनाकर काम नहीं करते तो असफल होने के चांस अधिक होते हैं- सफल निवेशक बनने का पहला कदम व्यापार की मूल बातें जानना है- स्टॉक ट्रेडिंग की प्रक्रिया को जानना महत्वपूर्ण है- ट्रेडिंग और संबंधित तकनीकी शब्दों के बारे में आपको जो भी जानकारी चाहिए, वह ऑनलाइन वेबसाइटों से आसानी से सीखी जा सकती है- आपको सही स्टॉक चुनने की कला भी सीखनी चाहिए- आपूर्ति और माग शेयर की कीमत को निर्धारित करती है- यदि मांग अधिक है तो यह बढ़ जाएगी और यदि कम है तो घट जाएगी।- यदि आप शार्ट टर्म के लिए शेयर रखते हैं तो आपको मुनाफे पर 20 फीसदी का टैक्स चुकाना होगा- बीते 23 जुलाई से पहले इस टैक्स की रेट 15 फीसदी थी- बजट 2024-25 के जरिये इसे बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर पहले 10 फीसदी का टैक्स लगता था- इसे बजट में बढ़ा कर 12.5 फीसदी कर दिया गया- आर्थिक कारकों ब्याज दरों में बदलाव, अर्थव्यवस्था में गिरावट, मुद्रास्फीति, अपस्फीति आदि से शेयर मार्केट में गिरावट आती है


Source: Dainik Jagran October 16, 2024 18:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...