Noida Crime News नोएडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में प्री-प्राइमरी की 3.5 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप की घटना सामने आई है। स्कूल केयरटेकर ने बच्ची को पोर्न वीडियो दिखाकर कई बार दरिंदगी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित नामी स्कूल में प्री प्राइमरी की करीब साढ़े तीन वर्षीय बच्ची से स्कूल स्टाफ ने पोर्न वीडियो दिखाकर कई बार डिजिटल रेप किया था। मामले में दर्ज मुकदमे की धाराओं से इसकी पुष्टि हो रही है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से महत्वपूर्ण वीडियो मिले हैं। उसके साइको होने की भी आशंका जताई जा रही है। इस वारदात ने स्कूल की सुरक्षा-व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है।गुमसुम थी बच्ची वारदात के बाद से बच्ची बीमार हो गई थी। काफी डरने की वजह से वह गुमसुम रहने लगी थी। दो-दिन से स्कूल नहीं जा रही थी। इस पर स्वजन को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने बच्ची से प्यार से बात की। काफी देर बाद उसने बताया कि स्कूल में खाने की प्लेट देने वाले अंकल ने गंदी हरकत की है। शरीर में कोई नुकीली चीज चुभाई है। इस पर स्वजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने बच्ची के निजी अंगों के साथ छेड़छाड़ होने की जानकारी दी। इससे स्वजन दंग रह गए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की।धाराएं बता रहीं दरिंदगी की कहानी आरोपी की पहचान मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नित्यानंद सरकार के रूप में हुई। वह निठारी, नोएडा में अकेला रहता था। उसकी पत्नी व दो बच्चे पश्चिम बंगाल में रहते हैं। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 65(2), पॉक्सो की धारा 5एफ, धारा 5एम व धारा छह के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। अभियोजन अधिकारी पॉक्सो अधिवक्ता जेपी भाटी ने बताया कि मुकदमे की धाराएं गंभीर हैं। बच्ची की उम्र 12 साल से कम होने के कारण धारा 65(2) लगाई गई है। पॉक्सो की धारा 5एफ, धारा 5एम लगाने से साफ है कि बच्ची के साथ आरोपी पूर्व में कई बार दरिंदगी कर चुका है।पॉक्सो की धारा 5एम के अनुसार, उसने पोर्न वीडियो दिखाकर बच्ची से दरिंदगी की है। मुकदमे में पॉक्सो की धारा छह लगी है। इससे यह पता चलता है कि नोएडा पुलिस का प्रयास रहेगा कि मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को फांसी या अंतिम सांस तक जेल में बंद रहने की सजा दिलाई जाए। आरोपी को जेल भेज कर शांत बैठी पुलिस पुलिस का कहना है कि घटना से संबंधित फुटेज मिलने से इनकार किया है। स्कूल से घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज मिलने से पुलिस ने इनकार किया है। स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई को लेकर डीसीपी का कहना है कि स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विवेचना के दौरान लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद शांत बैठ गई है। घटना के पांच दिन बीत जाने पर भी स्कूल जाकर कोई जांच नहीं की गई। वहीं, थाना पुलिस ने आरोपी के अपराधिक इतिहास होने से इनकार किया है। ये भी पढ़ें- नोएडा में सेटेलाइट ने पकड़ी जलती पराली, अधिकारियों में मचा हड़कंप; आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और चलवाया रोटावेटर यह है मामला सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित एक नामी स्कूल में चार साल की बच्ची से आठ अक्टूबर को घिनौनी हरकत की थी। जानकारी होने पर बच्ची के पिता ने 10 अक्टूबर को सेक्टर-20 थाने में स्कूल में कार्यरत केयर टेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की।
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 18:41 UTC
दिनेश प्रसाद एवं उपाधीक्षक डा. दिनेश प्रसाद ने तीन चिकित्सको को जांच का जिम्मा सौंपा है। इनमें सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अजहर एवं डॉ. प्राची शामिल है। सिविल सर्जन ने तीन दिनो के भीतर जांच रिपोर्ट तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया है।जिसके पश्चात आगे की विभागीय कार्रवाई होगी। दरअसल सदर अस्पताल के समीप संचालित सत्यम नामक अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक आदित्य सिंह पर चिकित्सक को गुमराह कर जांच घर संचालित करने का आरोप है। यह आरोप अल्ट्रासाउंड सेंटर के चिकित्सक डॉ. विजय प्रताप सिंह ने लगाया है।इस बाबत उन्होंने उपायुक्त रमेश घोलप और सिविल सर्जन को पत्राचार करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। डॉ.
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 18:20 UTC
Reading the speech, one was yet again thankful that we have someone like Roy to speak truth to power not only in India but also in the international arena. There was, however, one thing she said that bothered me, just as it had before. Coming to Hamas, Arundhati Roy said: “I refuse to play the condemnation game. ADVERTISEMENTRoy’s dismissals of Gandhi are well-known, as is her championing of Ambedkar in the MKG versus BRA match-up she posits. The massacre that followed would have had the full backing of the ‘World Community’ (read powerful countries run by white men).
Source:The Telegraph
October 15, 2024 18:18 UTC
The strain in the India-Canada relationship spiked dramatically on October 14 after the Canadian government said that Indian diplomats including the High Commissioner were “persons of interest” in the Hardeep Singh Nijjar murder investigation. New Delhi responded by withdrawing these diplomats, and expelling six Canadian diplomats from the country. AdvertisementThis is a timeline of the main events in this extraordinary diplomatic and political situation over the last year between India and Canada. Trudeau said Canada has reason to believe that “agents of the Indian government” carried out the killing. MAY 11: A fourth Indian national was arrested by Canadian authorities in connection with the killing of Nijjar.
Source:Indian Express
October 15, 2024 18:15 UTC
Paramesh Sivamani took over as the 26th Director General of the Indian Coast Guard (ICG) on Tuesday (October 15, 2024). He was elevated to the rank of Additional Director General in September 2022, and was subsequently posted at the Coast Guard Headquarters in the national capital. Mr. Sivamani specialises in navigation and direction and his sea commands include all major vessels of ICG which include advanced offshore patrol vessel Samar and offshore patrol vessel Vishwast, the Coast Guard said in a statement. The Flag Officer was at the helm of the Coast Guard Region (East), Coast Guard Region (West), Coast Guard Commander (Eastern Seaboard). Mr. Sivamani is an alumnus of the National Defence College, New Delhi and Defence Services Staff College, Wellington.
Source:The Hindu
October 15, 2024 18:11 UTC
In an unprecedented fusion of journalism, gastronomy, and national heritage, Hindustan Times presents HT@100 The Taste of Time—a unique culinary odyssey celebrating 100 years of India’s history. Guests will journey through India’s defining moments, with flavours that tell a story, complemented by immersive performances in an elegant setting. A monumental convergence of India’s finestHindustan Times “The Taste of Time” is an artistic portrayal of India’s cultural journey through the ages, brought to the country by the world’s finest. This is the first time Vikas Khanna will cook in India since his Bungalow wowed critics in New York. ‘HT@100 The Taste of Time’ is our way to honour this glorious journey.
Source:Hindustan Times
October 15, 2024 17:57 UTC
Jimmy Kimmel blasted former US President Donald Trump for asking Democratic rival Kamala Harris to undergo a cognitive test. Kimmel blasted him for asking Harris to “pass a test on cognitive stamina and agility” and for being fixated with her mental acuity. “The guy who’s up in the middle of the night reading tweets about himself, wants to give someone else a cognitive test,” he quipped. “If you’re too scared to debate again, I dare you to take a cognitive test against the vice president,” he said, proposing Trump to charge people for it. Harris' medical assessment from her doctor, Joshua R. Simmons, states that she has a history of seasonal allergies and a slight case of nearsightedness that necessitates the use of contact lenses.
Source:Hindustan Times
October 15, 2024 17:47 UTC
Nvidia Corp.’s shares are roaring back after the company successfully calmed investor concerns about product delays and its long-term growth prospects. Recent strength came after CEO Jensen Huang said Nvidia’s Blackwell chip “is in full production,” and that demand for it “is insane,” comments that came after Blackwell was delayed due to engineering snags, prompting a selloff that has now been erased. The Street has continually raised estimates for Nvidia’s earnings and profit over the past quarter. Nvidia’s strong growth prospects have kept its valuation in check, helping bulls support their case to keep buying. “But so long as Nvidia executes on its product road map, that will drive the kind of healthy growth that keeps the stock attractive.”
Source:Mint
October 15, 2024 16:19 UTC
Shares of Nvidia closed at their highest ever with which the heavyweight AI chipmaker is on the brink of dethroning Apple as the world's most valuable company. (Reuters)Has Nvidia become world's most valuable company before? Yes, in June, Nvidia briefly became the world's most valuable company. Where does the market value of Nvidia, Apple and Microsoft stand? Nvidia's market value is at $3.39 trillion, just below Apple's $3.52 trillion value and above Microsoft's $3.12 trillion.
Source:Hindustan Times
October 15, 2024 16:15 UTC
Netanyahu Meets Soldiers Injured In Hezbollah Blitz On Golani Brigade Base; Makes This Big AdmissionIsraeli Prime Minister Benjamin Netanyahu delivers a powerful message after meeting soldiers wounded in Hezbollah’s drone attack. He vows to strike Hezbollah "mercilessly" and promises victory over Iran's "axis of evil." Watch as Netanyahu pays tribute to fallen heroes and assures the nation that Israel will continue to fight for its survival. See his emotional visit to the Golani Brigade soldiers and hear his strong words of determination.
Source:Hindustan Times
October 15, 2024 16:06 UTC
SEOUL: A member of chart-topping K-pop group NewJeans tearfully testified to South Korean lawmakers Tuesday as part of an enquiry into workplace harassment, amid a boardroom drama over her super producer. In recent years, South Korea's K-pop industry has become a global juggernaut powered by the success of groups like BTS, but domestically it is known for imposing strict standards and controls on fledgling stars. When the manager saw me, she told the members to 'ignore her as if you didn't see her,'" she told lawmakers. Min, who headed the HYBE subsidiary ADOR which manages NewJeans, was replaced as ADOR's president in August amid the boardroom conflict. During the livestream in which Hanni had raised the harassment claim, all NewJeans' members demanded that Min be reinstated as ADOR's CEO.
Source:Indian Express
October 15, 2024 15:17 UTC
सांसद भास्कर भगरे की कृषी मंत्री से मांग, नुकसानग्रस्त फसलों का पंचनामा कर किसानों को दी जाए भरपाईमहाराष्ट्र के कई हिस्सों में कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। सांसद भास्कर भगरे ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्हें बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वेक्षण कर नुकसान भरपाई देने की मांग की।भास्कर भागरे (सौजन्य-सोशल मीडिया)Follow usFollow Us On:दिंडोरी: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। किसानों के हुए इस नुकसान पर दिंडोरी के सांसद भास्कर भगरे ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। बारिश के कारण खेतों की फसलों में हुए नुकसान के कारण किसान वर्ग चिंता में है।सांसद भास्कर भगरे ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्हें बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वेक्षण कर नुकसान भरपाई देने की मांग की। दिंडोरी लोकसभा क्षेत्र के दिंडोरी, देवला, निफाड, चांदवड, नांदगाव और जिले के अन्य हिस्सों में पिछले 2 दिनों में भारी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।फसलों को भारी नुकसानइस बारिश से किसानों का पशुधन और फसलों के अलावा अन्य आर्थिक नुकसान भी बड़ी मात्रा में हुआ है। दिंडोरी, कलवण, सुरगाणा, पेठ तहसीलों में चावल, नागली, वरई जैसी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। देवला के हनुमंतपाडा में बाढ़ में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और फसलों को भारी नुकसान हुआ।पंचनामा करने का दिया आदेशदिंडोरी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हुए नुकसान की खबर के बाद दिंडोरी के सांसद भास्कर भगरे ने तत्काल दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।उन्होंने अपने क्षेत्र में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी और क्षेत्र का हाल बयां किया। इसकी खबर लगते ही बाद में केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल पंचनामा करने और फसल बीमा अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा।यह भी पढ़ें- आष्टी विधानसभा सीट: दो बार कांग्रेस का राज, क्या BJP कर पाएगी आगाज? होगा टक्कर का मुकाबलादिंडोरी के सांसद भास्कर भगरे और गांव वालों को उम्मीद है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर जानकारी देने के बाद जल्द-से-जल्द किसानों को मुआवजा मिलेगा और उनकी तकलीफ दूर होगी।यह भी पढ़ें- Assembly Polls Dates Announcement Live : इंतजार हुआ खत्म, थोड़ी देर में होगा महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान
Source:Dainik Bhaskar
October 15, 2024 15:11 UTC
A video of a burning car speeding through a busy road went viral on social claiming it to be from Pushpa Park, Malad East. Fact Check We started our investigation by taking some screenshots from the viral video and conducting a reverse image search. Moving forward, we found the same viral video uploaded on the official YouTube channel of NDTV on 13 October 2023. The description of the video reads, "A self-driven car caught in flames was seen moving on a Jaipur road. The video shows a driverless burning car speeding through the busy Ajmer Road of Jaipur, Rajasthan.
Source:Hindustan Times
October 15, 2024 15:02 UTC
Panna News: पवई थाना से लगभग पांच किमी की दूरी पर कृषि उपज मण्डी के पास दोपहर लगभग ०३:३० बजे एक ह्रदय विदारक सडक र्दुघटना घटित हुई है। जिसमें मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं ट्रक ड्रायवर के घायल होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंक्रीट मिलकर ट्रक क्रमांक एमपी-२०-एचबी-५९९० कटनी से पई की ओर रहा था।यह भी पढ़े -अंधे मोड में बाइक और ट्रक की भिडंत, बाइक चालक की युवक की मौत, ट्रक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल
Source:Dainik Bhaskar
October 15, 2024 14:41 UTC