Gorakhpur News: चार हजार में जाइए और बारह हजार में आइए - News Summed Up

Gorakhpur News: चार हजार में जाइए और बारह हजार में आइए


गोरखपुर: फेस्टिव सीजन में रेलवे ने प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन ट्रेनों के फुल होने का असर दूसरे परिवहन के माध्यमों पर दिख रहा है। इसमें बस और फ्लाइट शामिल हैं। मांग ज्यादा होने से फ्लाइट के किराए में भारी वृद्धि हुई है। सामान्य दिनों में दिल्ली, मुंबई और दिल्ली से गोरखपुर आने वाली जिन फ्लाइट का किराया छह से सात हजार रुपये के बीच होता है, वह बढ़कर 20 से 25 हजार रुपये के बीच पहुंच गया है।यहां का बढ़ा किरायाबंगलुरूसामान्य दिनों में किराया 26 अक्टूबर को किरायापांच से छह हजार रुपये 24473 रुपयेदिल्लीचार से पांच हजार रुपये 12673 रुपयेमुंबईछह से सात हजार रुपये 20934 रुपयेहैदराबादछह से सात हजार रुपये 21176 रुपयेकोलकतापांच से छह हजार रुपये 13997 रुपयेलखनऊपांच से छह हजार रुपये 14457 रुपये14 फ्लाइट्स भर रहीं उड़ानवर्तमान में गोरखपुर से इंडिगो, आकाशा एयरयंस व एलायंस एयर की 14 फ्लाइट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरू व कोलकाता की उड़ान भरती हैं। इससे हर दिन पैसेंजर्स आते और जाते हैं। इसमें दिल्ली के लिए चार, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद और कोलकता के लिए एक-एक फ्लाइट उड़ान भरती है।फ्लाइट में नहीं भीड़25 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद और कोलकता जाने वाली फ्लाइटों में सीटें खाली हैं, इससे इनका किराया कम हो गया है। लेकिन, सात नवंबर के बाद यहां के फ्लाइट के किरायों में वृद्धि हो जाएगी।गोरखपुर से वर्तमान में सात फ्लाइट का संचालन प्रतिदिन हो रहा है। फेस्टिव सीजन में यात्रा के दौरान पैसेंजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।विजय कौशल, प्रभारी प्रचालन, गोरखपुर एयरपोर्ट


Source: Dainik Jagran October 17, 2024 07:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...