बसपा सुप्रीमो मायावती ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा पर निर्वाचन आयोग का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा दोनों राज्यों के चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में अकेले ही लड़ेगी। मायावती ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को धनबल और बाहुबल के अभिशाप से मुक्त चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निर्वाचन आयोग का स्वागत किया है। साथ ही कहा कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सभी नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को बसपा अकेले ही लड़ेगी। बसपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि चुनाव जितना कम समय में, पाक-साफ अर्थात धनबल व बाहुबल के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर है। इसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर है।लोग इधर-उधर न भटकें पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा यह प्रयास करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें। वह पूरी तरह बीएसपी से जुड़कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान कारवां के सारथी बनकर शासक वर्ग बनने का अपना मिशनरी प्रयास जारी रखें।यूपी में नौ विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी बीएसपी अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी एवं दमदारी के साथ लड़ेगी। लोकसभा के बाद हरियाणा में भी मिला झटका गौरतलब है कि हालिया लोकसभा चुनाव में भी बसपा ने किसी से गठबंधन नहीं किया था। एनडीए और आईएनडीआईए से दूर रहते हुए चुनाव मैदान में उतरी बसपा को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली थी।
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 14:39 UTC
AdvtAdvtJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. "The grid needs these kinds of clean, reliable sources of energy that can support the build out of these technologies. "We view this as a really significant partnership," Kairos co-founder and chief executive Mike Laufer said in the briefing.The agreement allows SMR technology "to mature and learn along the way," Laufer added.The grid needs new, clean, electricity sources to support AI as its capabilities and uses accelerate, Terrell said, saying nuclear power is part of a campaign by the tech giant to have abundant carbon-free energy available around the clock. "This is an incredibly promising bet," Terrell said of the deal. "If we can get these projects to scale and then scale globally, it will deliver enormous benefits to communities and power grids around the world.
Source:Economic Times
October 15, 2024 14:08 UTC
The situation took a positive turn when Abu Dhabi-based businessman MA Yusuff Ali, chairman of the Lulu Group, stepped in to help. Yusuff Ali. As reported by Forbes, Yusuff Ali has built a significant fortune, with a net worth estimated at $7.8 billion (around Rs 65,150 crore). Yusuff Ali was born on November 15, 1955, in the village of Nattika in Kerala's Thrissur district. From a young age, Yusuff Ali was determined to forge his own path, with aspirations to become an employer rather than work for someone else.
Source:dna
October 15, 2024 13:17 UTC
सोमवार को डाओ जोंस ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है, डाओ ने पहली बार 43,000 का स्तर पार किया इसके ऊपर ही क्लोजिंग भी हुई है. डाओ ने सोमवार को 201 अंकों की तेजी के साथ 43,139 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. S&P500 ने भी सोमवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. IT शेयरों में तेजी के दम पर नैस्डैक में भी दमदार तेजी देखने को मिली. Nvidia का शेयर सोमवार को 2.5% उछलकर बंद हुआ है, इसका मार्केट कैप अब 3.4 लाख करोड़ डॉलर हो गया है, एप्पल में भी अच्छी तेजी रही है, एप्पल का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ डॉलर है.
Source:NDTV
October 15, 2024 13:09 UTC
इस लड़की ने भारत के डेटिंग कल्चर की जमकर तारीफ की है। वहीं, उसने खुद एक भारतीय लड़के को डेट किया और अपना अनुभव दुनिया से शेयर किया।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की डेटिंग कल्चर (Indian Dating Culture) की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। ज्यादातर देशों में यह बात होती है भारत को लोग दूसरे देशों को लोगों की तुलना में ज्यादा रोमांटिक होते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की की रिल्स काफी वायरल (Viral Video) हो रही है।ब्री स्टील ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में पुरुष मजाक के जरिए फ्लर्ट करते हैं, जो वास्तव में सिर्फ मतलबी होना है, लेकिन भारत में हर कोई आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार करता है, और चीजे तेजी से आगे बढ़ती हैं! मैं एक पार्टी में थी और एक लड़के ने फ़्लर्ट करते हुए अचानक मेरा हाथ पकड़ लिया। ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कभी नहीं होगा!" ब्री स्टील नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई ट्रैवलर और पॉडकास्ट प्रोड्यूसर ने भारत की डेटिंग कल्चर के बारे में बताया है। पिछले एक साल से ब्री स्टील भारत में घूम रहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भारत की डेटिंग कल्चर और ऑस्ट्रेलिया की डेटिंग कल्चर की तुलना की।ब्री स्टील ने अपना डेटिंग एक्सपीरियंस किया शेयरब्री स्टील ने बताया कि उसने कुछ दिनों पहले मुंबई में एक डेटिंग इवेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस इवेंट को याद करते हुए बताया," यह एक स्कूल डिस्को जैसा लगा। पिछले एक घंटे तक महिलाएं केवल दूसरी महिलाओं से ही बात करती रहीं और पुरुष भी यही करते रहे। कोई भी उनसे घुल-मिल नहीं रहा था। दरअसल, मुझे लगता है कि भारत में डेंटिग का चलन अभी नया है।'भारत के डेटिंग पर बॉलीवुड का असर'ब्री स्टील ने आगे कहा,"भारत में डेटिंग का माहौल बॉलीवुड से काफी प्रभावित है, कई लोग ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे कि वे फिल्मों की स्क्रिप्ट का अनुसरण कर रहे हों। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि यहां हर कोई फिल्मों में जो कुछ भी देखता है, उसके आधार पर काम कर रहा है।" "मेरी समझ से भारतीयों की हमारी पीढ़ी इतिहास में पहली पीढ़ी है जो कैजुअली डेट कर सकती है। अब तक, ऐसा लगता है कि ज्यादातर भारत में अरेंज मैरिज ही होती थी।"उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसे पश्चिम देशों में पिछले कई सालों से डेटिंग की कल्चर है। वहां के स्कूलों में सैक्स एजुकेशन पर जोर दिया जाता है। भारत में इस समय ऐसा नहीं है। भारत में अपने अनुसार, डेटिंग कल्चर को लोग आकार दे रहे हैं।यह भी पढ़ें: Vidhan Sabha Election: इंतजार खत्म, महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 13:05 UTC
IND vs NZ, 1st Test: India vs New Zealand live streaming, possible playing 11, squads, head-to-head and all you need to know
Source:Hindustan Times
October 15, 2024 12:08 UTC
Bihar News: बिहार में बालू खनन का काम 15 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गया है. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध बालू खनन को रोकने के लिए ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाए. Also Read: अब एक ही मशीन करेगी दिल और दिमाग की जांच, IGIMS में खुलेगा बिहार का पहला बाइप्लेन कैथ लैबघाटों की संख्या में 400 की वृद्धिबता दें कि बिहार में 984 बालू घाट है, इसमें 581 पीला और 403 सफेद बालू के घाट हैं. विभाग के स्तर पर समीक्षा के बाद इन घाटों को कई छोटी इकाइयों में विभाजित की गई है, इससे घाटों की संख्या में 400 की वृद्धि हुई है . सरकार को उम्मीद है कि बालू खनन से और अधिक राजस्व प्राप्त होगा.
Source:NDTV
October 15, 2024 11:46 UTC
He clicked on a link that came with the message and filled in his bank details. Within minutes, the scamsters cleaned out the entire Rs.21,000 balance in the account.Giving away bank details is a big mistake. Delay in reporting the incident allows the fraudsters enough time to withdraw the money from the bank account. Why would the income-tax department call to inform you about a refund and then ask you for bank details? “Your bank details are mentioned in the tax return filed by you.
Source:Economic Times
October 15, 2024 10:14 UTC
यूपी में अब 400 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाए जाने वाले पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर-बाहर आने-जाने के लिए नौ मीटर चौड़ाई का रास्ता रखने की अनिवार्यता नहीं होगी। इसके लिए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 में संशोधन किया गया है। पहले पेट्रोल पंप के लिए 500 वर्ग मीटर (30 मीटर गुणा 17 मीटर) से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड होने की अनिवार्यता थी।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सड़क किनारे भूमि की घटती उपलब्धता के मद्देनजर राज्य सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए न्यूनतम जमीन के मानकों में बदलाव किया है। अब 400 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाए जाने वाले पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर-बाहर आने-जाने के लिए नौ मीटर चौड़ाई का रास्ता रखने की अनिवार्यता नहीं होगी। इसके लिए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 में संशोधन किया गया है। उपविधि में संशोधन संबंधी आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा सोमवार को जारी शासनादेश के तहत अब अगर 20 मीटर गुणा 20 मीटर क्षेत्रफल का भूखंड है तो पेट्रोल पंप संचालित हो सकता है। पहले पेट्रोल पंप के लिए 500 वर्ग मीटर (30 मीटर गुणा 17 मीटर) से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड होने की अनिवार्यता थी।उपविधि को संशोधित करते हुए पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर जाने व निकलने के मानक में भी अब बदलाव किया गया है। पहले जहां न्यूनतम नौ मीटर चौड़ाई की शर्त थी वहीं अब 7.5 मीटर चौड़ाई रखी जा सकेगी। इसी तरह बफर स्ट्रिप की लंबाई अब न्यूनत 12 मीटर के बजाय पांच मीटर रखी जा सकेगी। चौड़ाई पहले की तरह तीन मीटर ही रखनी होगी। गौरतलब है कि पेट्रोल पंप के लिए लोक निर्माण विभाग ने इंडियन रोड कांग्रेस के अनुसार मानक तय करते हुए शासनादेश जारी कर रखा है। उस शासनादेश में 400 वर्गमीटर का क्षेत्रफल ही पेट्रोल पंप के लिए तय किया गया था लेकिन उपविधि में संशोधन न होने से दिक्कत हो रही थी।किसानों को आलू के बीज पर मिलेगी 500 रुपये प्रति क्विंटल की छूट आलू उत्पादक किसानों के लिए बीज की विक्रय दरें निर्धारित कर दी गई हैं। प्रदेश सरकार ने विभिन्न श्रेणियों की विक्रय दर पर 500 रुपये प्रति क्विंटल की छूट देने का निर्णय लिया है। उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राजकीय आलू बीज की उपलब्धता को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से विभागीय दरों में कमी की गई है। किसानों को नकद मूल्य पर आलू बीज कराया जा रहा उपलब्ध उद्यान मंत्री ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों को नकद मूल्य पर आलू बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग के स्तर से तय की गई दरों पर किसान जिला उद्यान अधिकारी से बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए लगभग 24-25 लाख टन आलू बीज की आवश्यकता होगी। इस वर्ष उद्यान विभाग 40-45 हजार क्विंटल बीज किसानों के बीच वितरित करेगा।
Source:Dainik Jagran
October 15, 2024 10:00 UTC
वायरल हो रही पुरानी वीडियो में लॉरेंस शायरी सुना रहा है।मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। इस समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जब दैनिक भास्कर ने उक्त वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि उक्त वीडियो करीब चार साल पुराना है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उक्त वीडियो पंजाब की किसी जेल से बनाया गया है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। जिसे जेल से बनाया गया था। वीडियो में वह शहीदों को श्रद्धांजलि देते और जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहा है।वायरल हो रही वीडियो में लॉरेंस शायरी बोल रहा है।वीडियो में लॉरेंस बोल रहा है शायरीवीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा- जय शहीदों की, दीवाली की मेरी तरफ से सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। जिसके बाद लॉरेंस उक्त वीडियो में कान में हैडफोन्स लगाकर शायरी बोलने लगा। शायरी थी कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजूए कातिल में है। लॉरेंस द्वारा करीब तीन मिनट लंबी शायरी बोली गई।उसने बताया कि ये लाइनें अमर शहीद श्री राम प्रसाद बिसमिल द्वारा लिखी गई थी। तब वह जेल में बंद थे। तब उन्हें फांसी की सजा हो गई थी। उन्होंने अपने खून से ये शायरी लिखी थी। आगे लॉरेंस ने कहा- सभी शहीदों को मेरी तरफ से कोटी कोटी प्रणाम। पूरे हिंदुस्तान के फौजियों को भी प्रणाम और दीवाली की बधाई।पाकिस्तान गैंगस्टर के साथ वायरल हुआ था वीडियोपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी के साथ वायरल हुआ ता। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई देते नजर आ रहा था। माफिया शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन मामलों में नामजद है।पाकिस्तान बदमाश के साथ वीडियो कॉल वायरल हुआ था।जेल से 2 इंटरव्यू भी दे चुका लॉरेंसपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस जेल के अंदर से भी दो इंटरव्यू दे चुका है। तब पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की थी। जिसमें डीजीपी यादव ने कहा था कि वह इंटरव्यू हमारी जेल में नहीं हुआ।इसके तीन दिन बाद लॉरेंस ने दोबारा एक इंटरव्यू दे दिया। जिससे पंजाब पुलिस द्वारा किए गए दावों पर पानी फेर दिया था।गैंगस्टर लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च की शाम को ब्रॉडकास्ट किया गया था। तब DGP पंजाब ने पहले इंटरव्यू के बाद साफ तौर पर लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने की बात कही थी। इसके तीन दिन बाद 17 मार्च को फिर दूसरा पार्ट ब्रॉडकास्ट किया गया। जिसमें लॉरेंस ने जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दे दिया।उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है।2 मॉड्यूल भेजकर कराई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्यालॉरेंस पर आरोप है कि उसने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई। 29 मई 2022 को मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पता चला कि यह कत्ल लॉरेंस के कहने पर उसके करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कराया।इसके लिए उसने हरियाणा और पंजाब के 6 शूटरों के 2 मॉड्यूल भेजे थे। इनमें से 4 शूटर पकड़े जा चुके हैं जबकि पंजाब के 2 शूटरों का पुलिस ने अटारी में एनकाउंटर कर दिया था। इसको लेकर गोल्डी बराड़ ने टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिए और कहा था कि मूसेवाला ने लॉरेंस के कॉलेज फ्रेंड विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में मदद की थी, इसके बदले में मूसेवाला की हत्या की गई।एक्टर सलमान खान को मरवाने की कर चुका कई कोशिशेंलॉरेंस इस वक्त सलमान खान के पीछे पड़ा है। बीते दिनों एनसीपी नेता सिद्दीकी की हत्या भी करवाई गई, जिसमें भी लॉरेंस का हाथ बताया गया है। बाबा सिद्दीकी की सलमान खान के काफी करीबी थे। दरअसल, सलमान पर आरोप है कि 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था।सलमान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी पर भी आरोप लगे थे। बिश्नोई समाज ने तब सलमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। इसी के चलते गैंगस्टर लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता है। वह कोर्ट में पेशी के दौरान इसकी धमकी तक दे चुका है।सलमान खान पर हमले की प्लानिंग में लॉरेंस के कई गुर्गों को दिल्ली और मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मगर फिर भी लॉरेंस अपने गैंगस्टर के गुर्गों को सलमान खान के पीछे लगाए हुए हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की जा चुकी है।
Source:Dainik Bhaskar
October 15, 2024 09:46 UTC
महिला के गले से चेन तोड़ कर भागते झपटमार।हरियाणा के अंबाला छावनी के साथ लगते डिफेंस कालोनी के सेक्टर-डी में लेन नम्बर 4 में झपटमार दिन दहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ले गए। झपटमार स्कूटी पर सवार थे और एक मकान का पता पूछने के बहाने महिला के पास रुके थे। महिला से हुई झपटमारी की ये व. जानकारी अनुसार डिफेंस कालोनी के सेक्टर-डी में लेन नम्बर 4 में रहने वाली महिला वीना शर्मा सोमवार को अपने घर के बाहर पानी डाल कर फर्श को धो रही थी। इसी बीच दो युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। पीछे बैठे युवक ने कागज निकाला और महिला से कोई एड्रेस पूछने के बहाने बातचीत करने लगे। इसी बीच महिला उनके पास आती है। वो कागज देखने लगती है, इस बीच पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसके बाद वे फरार हो गए।फर्श धो रही महिला युवकों के पास आते हुए।यह पूरी घटना पास के घर में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि महिला बचने के लिए पीछे भी हटती है, लेकिन तक तक युवक झपट्टा मार चुके थे। इसके बाद महिला के परिजन बाहर आए। पुलिस को वारदात की सूचना दी। झपटमारों की स्कूटी का नंबर भी पुलिस को दिया गया है।पुलिस के जांच अधिकारी एसआई श्याम लाल ने बताया कि वीना शर्मा की सोने की चेन तोड़ने की शिकायत मिली है। मौके पर जाकर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चैक की गई है। स्कूटी पर जो नंबर लिखा था वो फेक है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
Source:Dainik Bhaskar
October 15, 2024 09:21 UTC
Democratic presidential nominee and U.S. Vice President Kamala Harris attends a campaign rally, in Erie, Pennsylvania, U.S., October 14, 2024. She also is calling for better regulating cryptocurrency to protect Black men and others who invest in digital assets. The Harris campaign also has been working to increase support among other male voting blocs, including Hispanics, by founding the group "Hombres con Harris," Spanish for "Men with Harris." The latest policy rollout is notable because it comes with the stated purpose of motivating Black men to vote mere weeks before Election Day. There was little difference in support for Harris between Black men and Black women.
Source:Hindustan Times
October 15, 2024 08:19 UTC
NDTV को टॉप सूत्रों से जानकारी मिली है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मकसद सलमान को डराना और मुंबई में दहशत फैलाना है. आ गया है नया डॉन, दाऊद को बताना थामुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का मकसद सलमान खान और मुंबई में दहशत पैदा करन के अलावा दाऊद तक संदेश पहुंचाना था कि देश में एक नया डॉन आ गया है. इस मर्डर का मकसद खुद को मुंबई का डॉन साबित करना था. बाबा सिद्दीकी की हत्या का मकसद दाऊद तक संदेश पहुंचाना था कि देश में एक नया डॉन आ गया है. बाबा सिद्दीकी के बेटे को मारने का कोई प्लान नहीं है.
Source:NDTV
October 15, 2024 08:04 UTC
09:49 PM, 15-Oct-2024 IPS Transfer : बिहार सरकार ने आखिर इस सीनियर IPS अधिकारी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति स्वीकारी, सीनियर को प्रभार Bihar News : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में उप-महानिरीक्षक के रूप में अधिसूचना जारी होने के करीब एक महीने बाद आखिरकार बिहार सरकार ने श्रीमती किम को विरमित कर दिया है। सीनियर आईपीएस किम अभी सीआईडी की डीआईजी थीं। और पढ़ें09:44 PM, 15-Oct-2024 Bihar News : कपड़ा व्यवसायी के पुत्र की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका, पहचान छुपाने के लिए चेहरे को बिगाड़ा Bihar : एक कपड़ा व्यवसायी के पुत्र को अपराधियों ने दुर्गा पूजा के मेले में कॉल कर के घर से बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। उसकी लाश दो दिन के बाद पोखर से बरामद किया गया। अब पुलिस वजह तलाश रही है। और पढ़ें09:43 PM, 15-Oct-2024 यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच नई ट्रेन की शुरुआत, 23 अक्तूबर से चलेगी नियमित Bihar Train News: गया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच नई ट्रेन की शुरुआत हो रही है। यह ट्रेन 23 अक्तूबर से नियमित तौर पर चलेगी। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ें09:30 PM, 15-Oct-2024 Bihar: नवादा में भोजपुरी गायिका से अभद्रता और मारपीट, FIR दर्ज; मुखिया समेत कई नामजद, अनुपमा पर भी SC/ST केस Nawada News: भोजपुरी गायिका और आरोपी दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि दोनों पक्षों के बयान और सबूतों की जांच की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। और पढ़ें09:11 PM, 15-Oct-2024 Bihar News: गया में कुख्यात नक्सली बैधनाथ गिरफ्तार, साल 1997 से पुलिस को दे रहा था चकमा; लूटे गए हथियार बरामद Gaya News: गया में पुलिस और एसटीएफ ने करीब 27 साल बाद कुख्यात नक्सली बैधनाथ यादव को गिरफ्तार किया है। बैधनाथ साल 1997 से पुलिस को चकमा दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ें09:07 PM, 15-Oct-2024 Bihar News : बेगूसराय में अपराधियों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग, गोली लगने से युवक हुआ घायल Bihar : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया। इस घटना में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन08:48 PM, 15-Oct-2024 Bihar News: समस्तीपुर में पुलिस और आरोपी के घर वालों में झड़प, बदमाश की मां के पैर में लगी चोट; मारपीट का आरोप Samastipur News: सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि हालांकि वह छुट्टी पर है। लेकिन एक बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के साथ झड़प की बात सामने आई है। झड़प के दौरान ही महिला को चोट लगने की बात बताई जा रही है। वैसे पूरे मामले की जांच की जा रही है। और पढ़ें08:24 PM, 15-Oct-2024 Bihar Crime: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी रेलवे गार्ड गिरफ्तार, शिक्षक भाई फरार; पुलिस कर रही छापामारी Purnea Crime: पूर्णिया में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी रेलवे गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी का शिक्षक भाई फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। और पढ़ें08:17 PM, 15-Oct-2024 Bihar Police : जो काम अपराधी करते हैं, सिपाही ने वही किया; शादी का झांसा देकर दुष्कर्म में गिरफ्तार Bihar : बिहार पुलिस का एक कांस्टेबल गिरफ्तार हुआ है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ तीन वर्षों तक शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया और फिर नौकरी होते ही वह अपने वायदे से पलट गया। और पढ़ें
Source:NDTV
October 15, 2024 07:55 UTC
Hyundai Motor India’s, part of Hyundai Motor Group, mega IPO will open today for public subscription. The initial public offering, entirely an offer for sale by up to 14.22 crore shares by Hyundai Motor Company, of ₹27,870 crore (at the upper end), is the largest ever in the Indian primary market. Discount to employeeThe Hyundai Motor India IPO has reserved 50 per cent of the issue size to qualified institutional buyers (QIB), 15 per cent to non-institutional Institutional Investors (HNIs), and 35 per cent to retail investors. As the issue is entirely an offer for sales by Hyundai Motor, the funds raised will not go to company. According to Hyundai’s filing, out of the total 4.2 crore shares allocated, 1.46 crore shares were designated for 21 domestic mutual funds across 83 schemes.
Source:The Hindu
October 15, 2024 07:47 UTC