प्लेन में बम होने की खबर, धमकी, या झूठी अफवाह फैलाने पर क्या मिलती है सजा? जान लीजिए जवाब

Punishment For Bomb Fake News In Plane: हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी. चलिए आपको बताते प्लेन में बम होने की झूठी खबर फैलाने पर, अफवाह उठाने पर या इस तरह की धमकी देने पर क्या सजा हो सकती है. प्लेन में बम की अफवाह उड़ाने पर यह सजाफेक न्यूज़ फालना अपने आप में एक जुर्म है. इस तरह के केस में झूठी धमकी देने वाले या अफवाह उड़ाने वाले शख्स को 10 साल तक की जेल हो सकती है. अगर स्थिति ज्यादा गंभीर होती है तो अपराधी को दोषी पाए जाने पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है.

Source:NDTV

October 16, 2024 15:49 UTC


बड़ी खबर(उत्तराखंड) यातायात पर दबाव होगा कम. 10 मार्गो पर मिलेंगे वाहनों के परमिट. ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun आयुक्त गढ़वाल मण्डल, श्री विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण, देहरादून की आज दिनांक 16-10-2024 को संभागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में श्री सविन बंसल,जिलाधिकारी, देहरादून, श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ प्राधिकरण के सदस्य श्री चन्द्रपाल राणा एवं परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सर्व सम्मति से निम्नवत् बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये-1.पर्वतीय मार्गों पर सीधी सरल एवं सुलभ सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था के दृष्टिगत निजी संचालकों के वाहनों को संचालित करने के संबंध में विचार करते हुए प्राधिकरण द्वारा माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा जारी आदेशों के गुण-दोष एवं विधिक पहलुओं के आधार पर निर्देशित किया गया कि देहरादून संभाग के अन्तर्गत शासन द्वारा उपान्तरित किये गये मार्गों पर मोटरयान अधिनियम की धारा-80 के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त कर लिये जांय एवं नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाय।2.शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करने तथा पुराने बसों एवं विक्रम/टेंपो को प्रतिस्थापन करने के प्रयोजन से उत्तराखंड शासन द्वारा लागू की गई “उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024” के सफल क्रियान्वयन हेतु विक्रम वाहनों के स्थान पर शहर के विभिन्न मार्गो पर छोटी वाहनों (8 से 13 सीटर चार पहिया वाहनों) को जारी मंजिली परमिटों के सम्बंध में विचार करते हुए हुए यह निर्णय लिया गया कि विक्रम संचालकों को शीघ्र अतिशीघ्र वाहन प्रतिस्थापित करने की दशा में देहरादून शहर में उपलब्ध मार्गो पर परमिट आवंटित कर दिये जायें। इसके अतिरिक्त देहरादून शहर में 10 नये मार्गों को चार-पहिया वाहन हेतु परमिट जारी करने एवं कतिपय मार्गों का विस्तार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।3.झाझरा-सुट्टोवाला-प्रेमनगर से बल्लुपुर-घंटाघर परेड ग्राउण्ड सर्वे चौक-लाडपुर-रायपुर मार्ग पर नई बसों को मंजिली गाडी बस परमिट जारी करने के निर्देश निर्गत किये गये। जिसके लिए आवेदन प्राप्त कर लिए जाय।4.प्राधिकरण के नियत्रंणाधीन देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं रुड़की के बाहरी क्षेत्रों में विभिन्न केन्द्रो पर क्लीन फ्यूल बेस्ड ठेका परमिट प्रदान किये जाने के निर्देश जारी किये गये।5.दूधली एवं दून यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित क्षेत्रों के अंतर्गत आमजन को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि खुली नीति के अन्तर्गत परमिट जारी किये जाए साथ ही जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सुबह-शाम के समय स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत संचालित ई-बसों की सेवा को संचालित करने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाय।6.मसूरी क्षेत्र में आम जन एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु नगर पालिका परिषद मसूरी के माध्यम से मसूरी में 2.5 किमी मार्ग पर शटल सेवा संचालित करने हेतु मार्ग को शासन के माध्यम से वर्गीकृत किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाय साथ ही तब तक वाहनों के संचालन हेतु अस्थाई परमिट देने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गय।7.रायपुर से संलग्न क्षेत्रों यथा थानों, नथुवावाला, बालावाला, रांझावाला, तुनवाला, शमशेरगढ़, बांगाखाला, मियांवाला आदि में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था बहाल करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा निर्मित रायपुर कलस्टर के विभिन्न मार्गों पर मंजिली सवारी गाड़ी परमिट जारी करने हेतु आवेदन प्राप्त कर लिये जायं।

Source:NDTV

October 16, 2024 13:46 UTC


भास्कर अपडेट्स: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, मनोज जरांगे बोले- हमारी मांगे पूरी नहीं हुई

Hindi NewsNationalBreaking News Live Updates; Maharashtra Assembly Polls | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, मनोज जरांगे बोले- हमारी मांगे पूरी नहीं हुई2 दिन पहलेकॉपी लिंकमराठा आंदोलन कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र के डिप्टी-सीएम देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की। जरांगे ने कहा- आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। आचार संहिता लागू हो गई है। सरकार ने मराठा समुदाय की आरक्षण की मांग पूरी नहीं की। देवेंद्र फडणवीस ने मराठा युवाओं के जीवन को बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने ऐसा काम किया है कि मराठा समुदाय एकजुट न रहे, प्रगति न करे और आरक्षण से वंचित रहे। इसलिए उन्होंने हमारी मांग पूरी किए बिना चुनाव की घोषणा कर दी।आज की अन्य बड़ी खबरें...एअर इंडिया की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट में बम की धमकी, प्लेन कनाडा डायवर्टदिल्ली से शिकागो जा रहे प्लेन को ऑनलाइन धमकी मिलने के बाद कनाडा के लिए डायवर्ट किया गया है। प्लेन ने आज दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरी थी। एक ऑनलाइन पोस्ट में विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुरक्षा कारणों के चलते प्लने को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया है। पूरी खबर पढ़ें...जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में सांसद इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत 28 अक्टूबर तक बढ़ाई गईजम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत 28 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने ये निर्देश राशिद के पिता के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर दिया है। इससे पहले 12 अक्टूबर को राशिद की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई थी, तब कोर्ट ने इसे आज के लिए बढ़ा दिया था। इससे पहले उन्हें राशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिली थी, जिसे एक अक्टूबर को 10 दिनों के लिए बढ़ाकर 12 अक्टूबर किया गया था।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सांसद बैजयंत पांडा सह-प्रभारी नियुक्तदिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेपी नड्डा ने मंगलवार को इसकी पुष्टी की है।कोलकाता में आज दुर्गा पूजा कार्निवाल, धारा 163 लागूपश्विम बंगाल के कोलकाता में आज शाम दुर्गा पूजा कार्निवाल के चलते शहर के 9 स्थानों पर धारा 163 लागू कर दी गई है। इस इलाके में पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ इकठ्ठे होने पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध रानी रश्मोनी एवेन्यू पर भी लागू होगा। इसी के पास जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। दुर्गा पूजा कार्निवाल में करीब 100 से ज्यादा कमेटियां हिस्सा लेंगी। वे मूर्ति जुलुस निकालती हैं, फिर उन्हें विसर्जित किया जाता है। उत्सव में हजारों की भीड़ की संभावना है।इंडियन कोस्ट गार्ड के नए प्रमुख बने एस परमीशडायरेक्टर जनरल एस परमीश ने आज इंडियन कोस्ट गार्ड के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।भारत-म्यांमार सीमा के पास से 39,900 डेटोनेटर बरामदअसम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में भारत-म्यांमार सीमा से 39,900 डेटोनेटर बरामद किए। दरअसल पुलिस ने तलाशी के दौरान एक बाइक सवार को रोका। पकड़े जाने के डर से व्यक्ति बाइक छोड़कर नदी में कूद गया और भाग गया। बाइक से डेटोनेटर के अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।श्रीलंका से लौटे 51 भारतीय मछुआरे, अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार हुए थेश्रीलंका ने इंटरनेशनल जल सीमा में अवैध शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 51 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है। मछुआरों को वापस चेन्नई भेज दिया गया। ये सभी मंगलवार सुबह हवाई अड्डे पर पहुंचे। सांसद मयिलादुथुराई ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मछुआरों की सुरक्षित वापसी पर खुशी जाहिर की।

Source:NDTV

October 16, 2024 12:26 UTC


पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: टाटा स्टील के CEO नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने, सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाईं

Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Tata Steelपेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: टाटा स्टील के CEO नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने, सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाईंनई दिल्ली 1 दिन पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर टाटा स्टील से जुड़ी रही। टाटा स्टील के CEO थैचट विश्वनाथ नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है। यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय को वर्ल्ड स्टील एसोशिएशन का प्रमुख चुना गया है।वहीं नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 8 शेड्यूल दवाओं की मैक्सिमम प्राइस को बढ़ाने का फैसला किया है। इन दवाओं का इस्तेमाल अस्थमा, TB, ग्लूकोमा के साथ कई अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें...1. टाटा स्टील के CEO टीवी-नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने: यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय, 2021 में पहली बार सज्जन जिंदल बने थेटाटा स्टील के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थैचट विश्वनाथ नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है। नरेंद्रन इस पद पर अगले साल 31 मार्च तक रहेंगे। यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय को वर्ल्ड स्टील एसोशिएशन का प्रमुख चुना गया है।इससे पहले 2021 में JSW ग्रुप के चेयरपर्सन सज्जन जिंदल ने इस संस्था को हेड किया था। नरेंद्रन के साथ इस संस्था में दो अन्य बोर्ड मेंबर्स- कोलाकोग्लू मेटलर्जी AS उगुर दलबेलर और नुकोर कॉर्प के प्रेसिडेंट एंड CEO लियोन टोपालियन को भी चुना गया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...2. सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाईं: इनमें अस्थमा, TB और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों के दवा शामिल, लागत बढ़ने पर लिया फैसलानेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 8 शेड्यूल दवाओं की मैक्सिमम प्राइस को बढ़ाने का फैसला किया है। इन दवाओं का इस्तेमाल अस्थमा, TB, ग्लूकोमा के साथ कई अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।हेल्थ एंड फैमिली अफेयर मिनिस्ट्री ने बताया कि NPPA ने आठ दवाओं के ग्यारह शेड्यूल्ड फॉर्मूलेशन की अधिकतम कीमतों में उनकी मौजूदा मैक्सिमम प्राइसेस से 50% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले NPPA ने 2019 और 2020 में 21 और 9 फॉर्मुलेशन दवाओं की कीमतों को 50% बढ़ाने का फैसला किया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...3. PVR INOX को दूसरी तिमाही में ₹11.8 करोड़ का घाटा: पहली तिमाही में ₹166 करोड़ मुनाफा था, रेवेन्यू 19% कम होकर ₹1,622 करोड़ रहामल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX को 2024-25 की दूसरी तिमाही में 11.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 166 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में PVR का ऑपरेशन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 19% कम होकर 1,622 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने1999 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...4. मोदी बोले- विदेश में डेटा भारत से 10 गुना महंगा: भारत का मिशन दुनिया को जोड़ना; अंबानी ने AI डेटा सेंटर के लिए इंसेंटिव मांगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन की नई दिल्ली में शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दूसरे देशों में मोबाइल डेटा की कीमत भारत की तुलना में दस गुना महंगी है। भारत का एक ही मिशन है- दुनिया को जोड़ना।इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। 400 से ज्यादा एग्जिबिटर और लगभग 900 स्टार्टअप भी शामिल हुए है। IMC 2024 के एग्जीबिशन में PM मोदी को टेक इनोवेशन्स दिखाए गए। PM के साथ केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें...बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की 'बॉब उत्सव डिपॉजिट स्कीम': इसमें मिल रहा 7.90% तक का सालाना ब्याज, 400 दिन के लिए करना होगा निवेशबैंक ऑफ बड़ौदा ने 'बॉब उत्सव जमा योजना' नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 7.30%, सीनियर सिटिजन्स को 7.80% और सुपर सीनियर सिटिजन्स को सालाना 7.90% ब्याज दिया जाएगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए...कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए...पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

Source:NDTV

October 16, 2024 11:31 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...