कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मां लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बुधवार की शाम पहुंसी पंचायत के डाढ़ापीपर गांव में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व विधायक सह सचेतक विजय कुमार मंडल ने फीता काटकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि वे जिले के सवांर्गीण विकास के लिए संकल्पित है। अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। दर्जनों सड़क, पुल, पुलिया सहित स्कूल, कॉलेज, अस्पताल का निर्माण किया है। अगले वर्ष मार्च माह तक अररिया से गलगलिया तक रेल चालू कर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अररिया के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। वहीं विधायक सह सचेतक ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव में खुशहाली, समृद्धि व शांति आती है। इसके साथ ही सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन एचके सिंह ने किया। भक्ति कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं लोगों ने भी ताली बजाकर कलाकारों का उत्सावर्धन किया। मौके पर पूर्व मुखिया अनन्त सिंह, जिला पार्षद आकाश राज, धीरज नयन, मीगेन्द्र मणि सिंह, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, मो शमसूल हक, बिनोद यादव, अरविन्द मंडल, जमीलुर्रहमान, प्रणव गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, प्रो इन्द्रानन्द सिंह, संजय साह, बिनोद सागर, धर्मानन्द पौद्दार, कृष्णा कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
Source: Dainik Jagran October 18, 2024 18:22 UTC