इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे। नौमान अली की गेंद पर स्टोक्स ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन उनके हाथ से बल्ला छूटकर हवा में गया। यही नहीं बेन स्टोक्स अपना संतुलन भी गंवा बैठे और ऐसे में पाकिस्तान को जबरदस्त फायदा मिला। रिजवान ने आसानी से स्टंपिंग करके स्टोक्स को पवेलियन लौटाया।स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को मुल्तान में खेला गया दूसरा टेस्ट समाप्त हुआ। नौमान अली (8 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रन से मात दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से जीता था। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में कभी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए सहज नजर नहीं आई। इस दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट चर्चा का विषय बन गया। स्टोक्स एकदम अनोखे अंदाज में आउट हुए और उस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि यह कहना गलत नहीं होगा कि एक गेंद से इंग्लिश कप्तान का बेड़ागर्क हो गया।
Source: Dainik Jagran October 18, 2024 18:34 UTC