Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 17 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

11:11 PM, 17-Oct-2024 Chandigarh: चंडीगढ़ में एनडीए घटक दलों की बैठक, ललित होटल पहुंचे पीएम मोदी और नायब सैनी हरियाणा में तीसरी जीत के बाद एनडीए की यह बड़ी बैठक है। इंडिया गठबंधन के नेता एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर एकजुटता का संदेश दे चुके हैं। ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। और पढ़ें11:06 PM, 17-Oct-2024 Haryana: दुकानदार की सरेआम गोलियां मारकर हत्या, नौ माह पहले की थी लव मैरिज हरियाणा के हिसार के गांव बुगाना में सुबह करीब सवा आठ बजे वारदात हुई है। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दो घंटे हाईवे जाम किया है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के 11 खोल बरामद किए हैं। 7 नामजदों सहित 9 पर केस दर्ज किए गए हैं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। और पढ़ें10:54 PM, 17-Oct-2024 विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा, फिर सक्रिय हुए जाखड़, पीएम से की मुलाकात पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा सक्रिय हो गई है। दोनों दल जल्द उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकते हैं। और पढ़ें10:26 PM, 17-Oct-2024 Haryana Cabinet : भाजपा ने प्रदेश की सभी छह बेल्टों को साधा, GT बेल्ट पर खास मेहरबानी, CM व चार मंत्री यहीं से हरियाणा में भाजपा की नई सरकार का गठन हो चुका है। कैबिनेट में कुल 13 मंत्री हैं। इनमें छह मंत्री ऐसे हैं जो पिछली सरकार में भी मंत्री थे। वहीं इस बार कैबिनेट में दो महिलाओं को भी जगह मिली है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन10:05 PM, 17-Oct-2024 दिवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश: पाक से ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड IED और RDX, बीएसएफ ने बॉर्डर पर पकड़ा दिवाली पर पंजाब और चंडीगढ़ को दहलाने की साजिश रची जा रही है। यह साजिश पड़ोसी देश में बैठे आतंकी रच रहे हैं। इसलिए पाकिस्तान से आईईडी और आरडीएक्स भेजा जा रहा है। ड्रोन से भेजा गया आईईडी को बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा है। और पढ़ें09:29 PM, 17-Oct-2024 CTU के ड्राइवर-कंडक्टर का कारनामा: सवारी के लिए नहीं खोला गेट, दौड़ा दी बस, दो किमी. तक लटका रहा युवक चंडीगढ़ में सवारी की जान से खिलवाड़ हो रहा है। सीटीयू की बस से एक व्यक्ति लटकता हुआ सफर कर रहा है और चालक बस रोकने के बजाए दौड़ा रहा है। व्यक्ति बस रोकने की गुहार लगा रहा है, लेकिन बस की लेडी कंडक्टर भी बस रोकने के लिए मना कर रही है। और पढ़ें09:16 PM, 17-Oct-2024 Chandigarh News: सभी केंद्र... दिवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड आईईडी व आरडीएक्स बरामद सभी केंद्र...दिवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तानसे ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड आईईडी व आरडीएक्स बरामद सभी केंद्र...दिवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तानसे ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड आईईडी व आरडीएक्स बरामद और पढ़ें

Source:NDTV

October 17, 2024 02:32 UTC


Bihar Police News: बिहार पुलिस की हो गई बल्ले-बल्ले, इस पद के अधिकारी को मिलेंगे लैपटॉप और स्मार्ट फोन

बिहार सरकार ने पुलिस के सभी अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है ताकि वे अपने कार्य में डिजिटल रिकॉर्ड रख सकें। इसके लिए सरकार ने 190.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने कई अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी जिनमें 132 गांवों में विद्युत तार के जरिए बिजली पहुंचाना फार्मासिस्ट नियुक्ति नियमावली में संशोधन और विभिन्न विभागों में पदों के सृजन शामिल हैं।राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार सरकार ने पुलिस के सभी अनुसंधानकर्ता (आइओ) को लैपटाप और स्मार्ट फोन की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। सरकार ने माना है कि अब तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रविधान में कांड के अन्वेषण के लिए डिजिटल रिकार्ड संरक्षित रखना अनिवार्य है। अनुसंधान कार्य जैसे घटना स्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयानों के अभिलेख और तलाशी-जब्ती की कार्रवाई का डिजिटल रिकार्ड अनिवार्य है। लिहाजा अनुसंधानकर्ता को अपने कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस के सभी आइओ को इलेक्ट्रानिक साधन जैसे लैपटाप और स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया गया है।मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव के साथ 22 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। इन उपकरणों की खरीद पुलिस मुख्यालय के स्तर पर होगी। लैपटाप और स्मार्ट फोन खरीद के लिए सरकार ने 190.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। 132 गांवों में अब विद्युत तार के जरिये पहुंचेगी बिजली कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के 177 बसावट (132 गांव) के 21,644 घरों को अब सीधे ग्रिड से बिजली की आपूर्ति होगी। मंत्रिमंडल ने इस कार्य को प्राथमिकता में करने के लिए पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना से 117 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है। बता दें कि अभी तक इन गांवों में सोलर लाइट के जरिये विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था थी। परंतु यह कारगर साबित नहीं हो रही थी।

Source:NDTV

October 17, 2024 00:24 UTC


Kanpur Crime News: बूढ़ों को 25 साल का जवान बनाने वाले बंटी-बबली के दो और शिकार सामने आए

कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: इजराइल की मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर 65 साल के बूढ़ों को 25 साल का जवान बनाने का दावा करने वाले आरोपी दंपती का कई लोग शिकार बने हैैं। दंपती पर करीब 35 करोड़ ठगने का आरोप है। ठगी का शिकार हुए दो पीडि़त बुधवार दोपहर किदवई नगर थाने पहुंचे। पीडि़तों ने एसआईटी के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें नेताओं और अभिनेताओं की तरह जवान दिखने का सपना दिखाया गया। कबाड़ से बनाई गई मशीन को इजराइल की मशीन बताकर उनके साथ ठगी की गई।6 हजार वाली 13 थेरेपीबुधवार की दोपहर दादानगर निवासी सुनील बाली और बर्रा-दो निवासी दुर्गा शरण शर्मा ने एसआईटी प्रभारी बहादुर सिंह से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। सुनील ने कहा कि उन्हें पंपलेट के माध्यम से आरोपी राजीव दुबे के सेंटर का पता मिला था। वहां जाने पर राजीव ने पूरी योजना समझाई। उसकी बातों में आकर उन्होंने 6 हजार वाली 13 थेरेपी बुक कराईं। एक कस्टमर के थेरेपी लेते वक्त ट्यूब फट गया था। मशीन के कांच से चेहरे पर जख्म हो गया था। जिस पर उन्होंने अपना बचा 4.5 लाख रुपया वापस मांगा तो राजीव ने इंकार कर दिया।टेस्ट के नाम पर 2500 रुपये लिएदुर्गा शरण शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी रमाकांती डायबिटीज और स्किन पेशेंट हैैं। दोस्त चन्द्र दत्त शर्मा ने अभिषेक मिश्रा और उन्होंने राजीव से मिलवाया। राजीव ने कुछ वीडियो दिखाए और पत्नी के ब्लड टेस्ट के नाम पर पहले 2500 रुपये लिए। उन्होंने छह हजार और 90 हजार की दो योजना बताई थीं। उन्होंने पत्नी, स्वयं और एक अन्य के लिए दो लाख रुपये का प्लान खरीदा था। पैसा वापस मांगने पर धमकाया और लौटा दिया। बता दें कि ठगी की शिकार स्वरूपनगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने 20 सितंबर को जालसाज दंपती के खिलाफ किदवईनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

October 16, 2024 18:14 UTC


शेयर मार्केट से बल्ले-बल्ले, गोरखपुराइट्स में यहां इन्वेस्टमेंट का बढ़ रहा क्रेज

गोरखपुर(ब्यूरो)। मैने पापा को देखकर शेयर मार्केट में रुचि ली। अब मैं म्यूचुअल फंड एसआईपी और स्टॉक्स में ट्रेडिंग कर रही हूं। शुरुआत में यह सब थोड़ा कठिन लगा, लेकिन मैं लगातार अखबार और टीवी चैनल्स के जरिए मार्केट की जानकारी लेती हूं और सीखने की कोशिश करती हूं। मैं रोज केवल 30 मिनट का समय निकालकर मार्केट का एनालिसिस करती हूं और सोच-समझकर निवेश करती हूं। यह न केवल मुझे पार्ट-टाइम में पैसे कमाने का अवसर देता है, बल्कि मेरे भविष्य के लिए एक सुरक्षित और मजबूत फाइनेंशियल बेस बनाने में भी हेल्प कर रहा है।सुहानी गुप्ता, स्कूल स्टूडेंटमैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना कोविड के समय शुरू किया। शुरुआत में मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं थी। हमारे एक सिनियर ने इन्वेस्ट करने की सलाह दी। सोशल मीडिया के हेल्प से मैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना सीखा। आज की तारीख में अच्छी खासी रकम कमा रहा हूं। मैं यूवाओं को भी सलाह देना चाहता हूं कि शेयर मार्केट सीखे और अपनी साइड इनकम बढ़ाएं।विवेक पांडे, कालेज स्टूडेंटशेयर मार्केट साइड इनकम के लिए बेहतर ऑप्शन है। गोरखपुर के यूथ इसमें काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैैं। हमारे कई साथी शेयर मार्केट में पैसा लगा अच्छा खासा कमा रहे हैं। मैैं पिछले तीन सालों से शेयर मार्केट में पैसा लगा रहा हूं। अब तक मैने अच्छा खासा इनकम कर लिया है। अब मेरा फोकस लांग टर्म इन्वेस्टमेंट पर है।कृष्णा गुप्ता, कॉलेज स्टूडेंटशेयर मार्केट का नफा-नुकसान- शेयर बाजार अस्थिर और अत्यधिक गतिशील होते हैं- दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली घटना आपके द्वारा रखे गए स्टॉक की कीमत को प्रभावित कर सकती है- स्टॉक की कीमतें एक ही कारोबारी दिन में कई बार ऊपर-नीचे होती हैं- शेयर बाजार में सर्टिफिकेट कोर्स आईएफएमसी है, इसमें शेयर बाजार में जाने के इच्छुक शेयर बाजार डीलर बनने, निवेश सलाह देने, सिस्टम ऑपरेटर और निवेशक बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं- यदि आप पहले से योजना बनाकर काम नहीं करते तो असफल होने के चांस अधिक होते हैं- सफल निवेशक बनने का पहला कदम व्यापार की मूल बातें जानना है- स्टॉक ट्रेडिंग की प्रक्रिया को जानना महत्वपूर्ण है- ट्रेडिंग और संबंधित तकनीकी शब्दों के बारे में आपको जो भी जानकारी चाहिए, वह ऑनलाइन वेबसाइटों से आसानी से सीखी जा सकती है- आपको सही स्टॉक चुनने की कला भी सीखनी चाहिए- आपूर्ति और माग शेयर की कीमत को निर्धारित करती है- यदि मांग अधिक है तो यह बढ़ जाएगी और यदि कम है तो घट जाएगी।- यदि आप शार्ट टर्म के लिए शेयर रखते हैं तो आपको मुनाफे पर 20 फीसदी का टैक्स चुकाना होगा- बीते 23 जुलाई से पहले इस टैक्स की रेट 15 फीसदी थी- बजट 2024-25 के जरिये इसे बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर पहले 10 फीसदी का टैक्स लगता था- इसे बजट में बढ़ा कर 12.5 फीसदी कर दिया गया- आर्थिक कारकों ब्याज दरों में बदलाव, अर्थव्यवस्था में गिरावट, मुद्रास्फीति, अपस्फीति आदि से शेयर मार्केट में गिरावट आती है

October 16, 2024 18:14 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...