Former member of One Direction passes away after falling from his hotel's balcony. Hollywood star singer, Liam Payne, who was a part of the boyband One Direction, passed away after falling from a window of his hotel room. The singer was just 31 when he breathed his last. Liam Payne made his debut as a singer in 2008 when he auditioned for the British television series The X Factor. (With inputs from AP)The DNA app is now available for download on the Google Play Store.
Source:dna
October 17, 2024 02:52 UTC
11:11 PM, 17-Oct-2024 Chandigarh: चंडीगढ़ में एनडीए घटक दलों की बैठक, ललित होटल पहुंचे पीएम मोदी और नायब सैनी हरियाणा में तीसरी जीत के बाद एनडीए की यह बड़ी बैठक है। इंडिया गठबंधन के नेता एक दिन पहले जम्मू कश्मीर में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर एकजुटता का संदेश दे चुके हैं। ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। और पढ़ें11:06 PM, 17-Oct-2024 Haryana: दुकानदार की सरेआम गोलियां मारकर हत्या, नौ माह पहले की थी लव मैरिज हरियाणा के हिसार के गांव बुगाना में सुबह करीब सवा आठ बजे वारदात हुई है। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दो घंटे हाईवे जाम किया है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के 11 खोल बरामद किए हैं। 7 नामजदों सहित 9 पर केस दर्ज किए गए हैं। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। और पढ़ें10:54 PM, 17-Oct-2024 विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा, फिर सक्रिय हुए जाखड़, पीएम से की मुलाकात पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा सक्रिय हो गई है। दोनों दल जल्द उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकते हैं। और पढ़ें10:26 PM, 17-Oct-2024 Haryana Cabinet : भाजपा ने प्रदेश की सभी छह बेल्टों को साधा, GT बेल्ट पर खास मेहरबानी, CM व चार मंत्री यहीं से हरियाणा में भाजपा की नई सरकार का गठन हो चुका है। कैबिनेट में कुल 13 मंत्री हैं। इनमें छह मंत्री ऐसे हैं जो पिछली सरकार में भी मंत्री थे। वहीं इस बार कैबिनेट में दो महिलाओं को भी जगह मिली है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन10:05 PM, 17-Oct-2024 दिवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश: पाक से ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड IED और RDX, बीएसएफ ने बॉर्डर पर पकड़ा दिवाली पर पंजाब और चंडीगढ़ को दहलाने की साजिश रची जा रही है। यह साजिश पड़ोसी देश में बैठे आतंकी रच रहे हैं। इसलिए पाकिस्तान से आईईडी और आरडीएक्स भेजा जा रहा है। ड्रोन से भेजा गया आईईडी को बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा है। और पढ़ें09:29 PM, 17-Oct-2024 CTU के ड्राइवर-कंडक्टर का कारनामा: सवारी के लिए नहीं खोला गेट, दौड़ा दी बस, दो किमी. तक लटका रहा युवक चंडीगढ़ में सवारी की जान से खिलवाड़ हो रहा है। सीटीयू की बस से एक व्यक्ति लटकता हुआ सफर कर रहा है और चालक बस रोकने के बजाए दौड़ा रहा है। व्यक्ति बस रोकने की गुहार लगा रहा है, लेकिन बस की लेडी कंडक्टर भी बस रोकने के लिए मना कर रही है। और पढ़ें09:16 PM, 17-Oct-2024 Chandigarh News: सभी केंद्र... दिवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड आईईडी व आरडीएक्स बरामद सभी केंद्र...दिवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तानसे ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड आईईडी व आरडीएक्स बरामद सभी केंद्र...दिवाली पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तानसे ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड आईईडी व आरडीएक्स बरामद और पढ़ें
Source:NDTV
October 17, 2024 02:32 UTC
Iran Beats Mossad: Inside Israel, Tehran's 2nd Spy Operation Revealed In 3 Days | IDF | IRGCIsraeli police, in a statement on Oct 16, claimed to have uncovered an Iranian plot. Israeli police said they had arrested a resident of Petah Tikva for conspiring with Iran. The police accused Iran of ordering the suspect to assassinate key Israeli figures. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 17, 2024 02:31 UTC
BHUBANESWAR : Scientists of International Rice Research Institute (IRRI) on Wednesday advised farmers to adopt mechanised direct seeded rice (DSR) practice in place of broadcasting and transplantation of paddy. Addressing an agriculture workshop here, IRRI scientist Ashok Kumar Yadav said the DSR method reduces water requirement by 40 per cent. The method can also be applied to other crops like pulses and oilseeds for lower production cost and higher yield, he said. The Odisha University of Agriculture and Technology (OUAT) will support the expansion of the DSR technology through Krishi Vigyan Kendra, said Manoj Mishra, dean of research at OUAT. In the current year, IRRI has provided mechanical support and training to farmers for DSR cultivation in approximately 12,000 hectare of land in the state.
Source:Indian Express
October 17, 2024 02:01 UTC
बिहार सरकार ने पुलिस के सभी अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है ताकि वे अपने कार्य में डिजिटल रिकॉर्ड रख सकें। इसके लिए सरकार ने 190.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने कई अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी जिनमें 132 गांवों में विद्युत तार के जरिए बिजली पहुंचाना फार्मासिस्ट नियुक्ति नियमावली में संशोधन और विभिन्न विभागों में पदों के सृजन शामिल हैं।राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार सरकार ने पुलिस के सभी अनुसंधानकर्ता (आइओ) को लैपटाप और स्मार्ट फोन की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। सरकार ने माना है कि अब तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रविधान में कांड के अन्वेषण के लिए डिजिटल रिकार्ड संरक्षित रखना अनिवार्य है। अनुसंधान कार्य जैसे घटना स्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयानों के अभिलेख और तलाशी-जब्ती की कार्रवाई का डिजिटल रिकार्ड अनिवार्य है। लिहाजा अनुसंधानकर्ता को अपने कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस के सभी आइओ को इलेक्ट्रानिक साधन जैसे लैपटाप और स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया गया है।मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव के साथ 22 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। इन उपकरणों की खरीद पुलिस मुख्यालय के स्तर पर होगी। लैपटाप और स्मार्ट फोन खरीद के लिए सरकार ने 190.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। 132 गांवों में अब विद्युत तार के जरिये पहुंचेगी बिजली कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के 177 बसावट (132 गांव) के 21,644 घरों को अब सीधे ग्रिड से बिजली की आपूर्ति होगी। मंत्रिमंडल ने इस कार्य को प्राथमिकता में करने के लिए पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना से 117 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है। बता दें कि अभी तक इन गांवों में सोलर लाइट के जरिये विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था थी। परंतु यह कारगर साबित नहीं हो रही थी।
Source:NDTV
October 17, 2024 00:24 UTC
Iran's Open Nuclear Threat To Israel: Top IRGC Officer Drops 3rd Hint In 10 Days? Brigadier General Ebrahim Rostami, former head of international relations for Iran's Islamic Revolutionary Guard Corps (IRGC), warned Israel against attacking Tehran's nuke sites. Rostami, in an interview with 'Didban,' said Iran would strike Israel's Dimona nuclear reactor if Israel targets Iran’s nuclear facilities. He also hinted at Iran's nuclear capabilities, saying, "Those who can enrich uranium to 60% will certainly be able to go beyond that." Watch this video for more.
Source:Hindustan Times
October 17, 2024 00:09 UTC
Best Stocks to Gift: Expert Picks for Long-Term Investment on Our Daily Calls Show. Market expert Kiran Jani, Head of Technical Research at Jainam Broking, suggested two private banking stocks with strong long-term prospects: Kotak Mahindra Bank and HDFC Bank. For Kotak Mahindra Bank, he recommended a stop loss (SL) of ₹1,800 and a target price (TP) of ₹2,000-₹2,200 in the near term. For HDFC Bank, he set a target price of ₹2,000 in the near term. Watch the full video to understand why these stocks could make excellent long-term investments!
Source:India Today
October 16, 2024 23:43 UTC
How Politics Made Donald Trump MUCH Richer Than His Real Estate Business | U.S. ElectionAs speculation swirls around Donald Trump's true net worth, a new report from Forbes claims to have the definitive breakdown of his wealth sources. While many have long assumed that Trump's fortune primarily stems from his extensive real estate holdings, Forbes reveals a surprising twist: his most significant asset is not his real estate empire. Watch the video for details.
Source:Hindustan Times
October 16, 2024 23:40 UTC
Fans of BTS called ARMY are furious, as K-pop fans who felt sympathy for Seunghan of RIIZE, who was forced to leave his group, suddenly seem okay with SUGA experiencing similar harassment.
Source:Hindustan Times
October 16, 2024 20:41 UTC
The ET GCC Annual Conclave will represent India’s GCC story and its contribution to being a frontrunner in breakthrough technologies, strategic decision-making, and business leadershipBangalore, Karnataka, India (NewsVoir)The Economic Times, India's leading business news brand, is set to host its annual Global Capability Centers (GCC) Conclave in 2024. The ET GCC Annual Conclave 2024 will delve into these developments and more. These leaders will offer valuable perspectives on how GCCs are revolutionizing global business operations and driving innovation in India. The ET GCC Annual Conclave 2024 is shaping up to be a landmark event in the business calendar. It promises to offer unparalleled insights into the future of global business centers in India and their growing impact on the world stage.
Source:Economic Times
October 16, 2024 18:50 UTC
कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: इजराइल की मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर 65 साल के बूढ़ों को 25 साल का जवान बनाने का दावा करने वाले आरोपी दंपती का कई लोग शिकार बने हैैं। दंपती पर करीब 35 करोड़ ठगने का आरोप है। ठगी का शिकार हुए दो पीडि़त बुधवार दोपहर किदवई नगर थाने पहुंचे। पीडि़तों ने एसआईटी के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें नेताओं और अभिनेताओं की तरह जवान दिखने का सपना दिखाया गया। कबाड़ से बनाई गई मशीन को इजराइल की मशीन बताकर उनके साथ ठगी की गई।6 हजार वाली 13 थेरेपीबुधवार की दोपहर दादानगर निवासी सुनील बाली और बर्रा-दो निवासी दुर्गा शरण शर्मा ने एसआईटी प्रभारी बहादुर सिंह से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। सुनील ने कहा कि उन्हें पंपलेट के माध्यम से आरोपी राजीव दुबे के सेंटर का पता मिला था। वहां जाने पर राजीव ने पूरी योजना समझाई। उसकी बातों में आकर उन्होंने 6 हजार वाली 13 थेरेपी बुक कराईं। एक कस्टमर के थेरेपी लेते वक्त ट्यूब फट गया था। मशीन के कांच से चेहरे पर जख्म हो गया था। जिस पर उन्होंने अपना बचा 4.5 लाख रुपया वापस मांगा तो राजीव ने इंकार कर दिया।टेस्ट के नाम पर 2500 रुपये लिएदुर्गा शरण शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी रमाकांती डायबिटीज और स्किन पेशेंट हैैं। दोस्त चन्द्र दत्त शर्मा ने अभिषेक मिश्रा और उन्होंने राजीव से मिलवाया। राजीव ने कुछ वीडियो दिखाए और पत्नी के ब्लड टेस्ट के नाम पर पहले 2500 रुपये लिए। उन्होंने छह हजार और 90 हजार की दो योजना बताई थीं। उन्होंने पत्नी, स्वयं और एक अन्य के लिए दो लाख रुपये का प्लान खरीदा था। पैसा वापस मांगने पर धमकाया और लौटा दिया। बता दें कि ठगी की शिकार स्वरूपनगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने 20 सितंबर को जालसाज दंपती के खिलाफ किदवईनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
Source:Dainik Jagran
October 16, 2024 18:14 UTC
गोरखपुर(ब्यूरो)। मैने पापा को देखकर शेयर मार्केट में रुचि ली। अब मैं म्यूचुअल फंड एसआईपी और स्टॉक्स में ट्रेडिंग कर रही हूं। शुरुआत में यह सब थोड़ा कठिन लगा, लेकिन मैं लगातार अखबार और टीवी चैनल्स के जरिए मार्केट की जानकारी लेती हूं और सीखने की कोशिश करती हूं। मैं रोज केवल 30 मिनट का समय निकालकर मार्केट का एनालिसिस करती हूं और सोच-समझकर निवेश करती हूं। यह न केवल मुझे पार्ट-टाइम में पैसे कमाने का अवसर देता है, बल्कि मेरे भविष्य के लिए एक सुरक्षित और मजबूत फाइनेंशियल बेस बनाने में भी हेल्प कर रहा है।सुहानी गुप्ता, स्कूल स्टूडेंटमैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना कोविड के समय शुरू किया। शुरुआत में मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं थी। हमारे एक सिनियर ने इन्वेस्ट करने की सलाह दी। सोशल मीडिया के हेल्प से मैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना सीखा। आज की तारीख में अच्छी खासी रकम कमा रहा हूं। मैं यूवाओं को भी सलाह देना चाहता हूं कि शेयर मार्केट सीखे और अपनी साइड इनकम बढ़ाएं।विवेक पांडे, कालेज स्टूडेंटशेयर मार्केट साइड इनकम के लिए बेहतर ऑप्शन है। गोरखपुर के यूथ इसमें काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैैं। हमारे कई साथी शेयर मार्केट में पैसा लगा अच्छा खासा कमा रहे हैं। मैैं पिछले तीन सालों से शेयर मार्केट में पैसा लगा रहा हूं। अब तक मैने अच्छा खासा इनकम कर लिया है। अब मेरा फोकस लांग टर्म इन्वेस्टमेंट पर है।कृष्णा गुप्ता, कॉलेज स्टूडेंटशेयर मार्केट का नफा-नुकसान- शेयर बाजार अस्थिर और अत्यधिक गतिशील होते हैं- दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली घटना आपके द्वारा रखे गए स्टॉक की कीमत को प्रभावित कर सकती है- स्टॉक की कीमतें एक ही कारोबारी दिन में कई बार ऊपर-नीचे होती हैं- शेयर बाजार में सर्टिफिकेट कोर्स आईएफएमसी है, इसमें शेयर बाजार में जाने के इच्छुक शेयर बाजार डीलर बनने, निवेश सलाह देने, सिस्टम ऑपरेटर और निवेशक बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं- यदि आप पहले से योजना बनाकर काम नहीं करते तो असफल होने के चांस अधिक होते हैं- सफल निवेशक बनने का पहला कदम व्यापार की मूल बातें जानना है- स्टॉक ट्रेडिंग की प्रक्रिया को जानना महत्वपूर्ण है- ट्रेडिंग और संबंधित तकनीकी शब्दों के बारे में आपको जो भी जानकारी चाहिए, वह ऑनलाइन वेबसाइटों से आसानी से सीखी जा सकती है- आपको सही स्टॉक चुनने की कला भी सीखनी चाहिए- आपूर्ति और माग शेयर की कीमत को निर्धारित करती है- यदि मांग अधिक है तो यह बढ़ जाएगी और यदि कम है तो घट जाएगी।- यदि आप शार्ट टर्म के लिए शेयर रखते हैं तो आपको मुनाफे पर 20 फीसदी का टैक्स चुकाना होगा- बीते 23 जुलाई से पहले इस टैक्स की रेट 15 फीसदी थी- बजट 2024-25 के जरिये इसे बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर पहले 10 फीसदी का टैक्स लगता था- इसे बजट में बढ़ा कर 12.5 फीसदी कर दिया गया- आर्थिक कारकों ब्याज दरों में बदलाव, अर्थव्यवस्था में गिरावट, मुद्रास्फीति, अपस्फीति आदि से शेयर मार्केट में गिरावट आती है
Source:Dainik Jagran
October 16, 2024 18:14 UTC
Indian equity markets opened lower on Wednesday, mirroring losses in global markets triggered by a selloff in technology stocks. The downturn follows a sharp decline in US markets, where the tech-heavy Nasdaq fell 1.4 per cent overnight. European semiconductor giant ASML’s disappointing outlook sparked a broader tech selloff, with the company’s shares plummeting 16 per cent. This negative sentiment spilled over to Asian markets, with most indices trading lower on Wednesday morning. The recent decline in oil prices could potentially benefit oil marketing companies and provide some relief to the Indian economy.
Source:The Hindu
October 16, 2024 18:13 UTC
A new global ransomware survey by OpenText has revealed a worrying surge in ransomware attacks, particularly those originating from software supply chains and those empowered by artificial intelligence (AI). The 2024 Global Ransomware Survey paints a grim picture, with 90 per cent of respondents in the country reporting they were impacted by a ransomware attack originating from a software supply chain partner in the past year. A significant 62 per cent of respondents globally were affected by ransomware attacks linked to their software supply chains. Ransomware attacks have become alarmingly common, with 90 per cent of companies surveyed experiencing at least one attack in the past year. This has amplified concerns about ransomware vulnerability, with 69 per cent believing their companies are more at risk due to AI misuse.
Source:The Hindu
October 16, 2024 17:59 UTC
Mukesh Ambani's Reliance Jio has been vocal about the need to allocate such spectrum through an auction to give a level playing field to legacy operators. Hours after India announced that satellite spectrum will not be auctioned, Starlink and Tesla CEO Elon Musk appreciated the decision, saying he is looking forward to serving Indians. Musk thanked Telecom Minister Jyotiraditya Scindia for not agreeing with Indian businessmen Reliance Industries chairman Mukesh Ambani and Bharti Airtel chairman Sunil Bharti Mittal on auctioning spectrum for satellite services. We will do our best to serve the people of India with Starlink," he said in a tweet. Reliance Jio recently sought a revision of a consultation paper on recommending norms for "terms and conditions for the assignment of spectrum for certain satellite-based commercial Communications services".
Source:dna
October 16, 2024 17:41 UTC