अक्टूबर में करें आलू की इन 3 किस्मों की बुवाई, प्रति हेक्टेयर मिलगी 400 क्विंटल तक पैदावार! - News Summed Up

अक्टूबर में करें आलू की इन 3 किस्मों की बुवाई, प्रति हेक्टेयर मिलगी 400 क्विंटल तक पैदावार!


आइये जानें अक्टूबर में बुवाई के लिए आलू की 3 उन्नत किस्मों के बारे में. आलू की खेती से अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसानों की इसकी उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में अक्टूबर में बुवाई के लिए आलू की 3 उन्नत किस्मों के बारे में जानें. अन्य आलू की किस्मों के मुकाबले कुफरी सूर्या आलू का आकार बड़ा होता है. बुवाई के लगभग 75 से 80 दिनों में ही आलू की फसल को तैयार होने का समय लगता है.


Source: Dainik Jagran October 18, 2024 19:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...