बड़ी खबर (उत्तराखंड) मुख्य चुनाव आयुक्त सकुशल पहुंचे मुनस्यारी. कल हुई थी हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग।। - News Summed Up

बड़ी खबर (उत्तराखंड) मुख्य चुनाव आयुक्त सकुशल पहुंचे मुनस्यारी. कल हुई थी हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग।।


मुख्य चुनाव आयुक्त का हेलीकाप्टर पहुंचा मुनस्यारी तहसील मुख्यालयमुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर गया हेलीकॉप्टर सुरक्षित मुनस्यारी तहसील मुख्यालय पहुंचाकेंद्रीय मुख्य निर्वाचन् आयुक्त का किया गया रेस्क्यू, हैली से लाया गया मुनस्यारी, कल रालम गांव में हुई थी हैली की इमरजेंसी लैंडिंग, रात भर वही रालम गाव में एक माइग्रेटेड ग्रामीण के घर का ताला तोड़ कर उसी घर में लकड़ियों से आग जला के बितानी पड़ी रात,सुबह 3 बज बजे नजदीकी ग्रामीणों की रेस्क्यू टीम रालम पहुंची और 4 बजे सुबह तक itbp की टीम भी वहा पहुंची। 15000 फ़ीट की हाईट में होने की वजह से रेस्क्यू में आयी काफी दिक्कते, आज सुबह उसी हैली से मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य सभी लोगो को लाया गया मुनस्यारी, सभी लोग सुरक्षित है।


Source: NDTV October 17, 2024 11:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */