Kanpur Crime News: बूढ़ों को 25 साल का जवान बनाने वाले बंटी-बबली के दो और शिकार सामने आए - News Summed Up

Kanpur Crime News: बूढ़ों को 25 साल का जवान बनाने वाले बंटी-बबली के दो और शिकार सामने आए


कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: इजराइल की मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर 65 साल के बूढ़ों को 25 साल का जवान बनाने का दावा करने वाले आरोपी दंपती का कई लोग शिकार बने हैैं। दंपती पर करीब 35 करोड़ ठगने का आरोप है। ठगी का शिकार हुए दो पीडि़त बुधवार दोपहर किदवई नगर थाने पहुंचे। पीडि़तों ने एसआईटी के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें नेताओं और अभिनेताओं की तरह जवान दिखने का सपना दिखाया गया। कबाड़ से बनाई गई मशीन को इजराइल की मशीन बताकर उनके साथ ठगी की गई।6 हजार वाली 13 थेरेपीबुधवार की दोपहर दादानगर निवासी सुनील बाली और बर्रा-दो निवासी दुर्गा शरण शर्मा ने एसआईटी प्रभारी बहादुर सिंह से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। सुनील ने कहा कि उन्हें पंपलेट के माध्यम से आरोपी राजीव दुबे के सेंटर का पता मिला था। वहां जाने पर राजीव ने पूरी योजना समझाई। उसकी बातों में आकर उन्होंने 6 हजार वाली 13 थेरेपी बुक कराईं। एक कस्टमर के थेरेपी लेते वक्त ट्यूब फट गया था। मशीन के कांच से चेहरे पर जख्म हो गया था। जिस पर उन्होंने अपना बचा 4.5 लाख रुपया वापस मांगा तो राजीव ने इंकार कर दिया।टेस्ट के नाम पर 2500 रुपये लिएदुर्गा शरण शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी रमाकांती डायबिटीज और स्किन पेशेंट हैैं। दोस्त चन्द्र दत्त शर्मा ने अभिषेक मिश्रा और उन्होंने राजीव से मिलवाया। राजीव ने कुछ वीडियो दिखाए और पत्नी के ब्लड टेस्ट के नाम पर पहले 2500 रुपये लिए। उन्होंने छह हजार और 90 हजार की दो योजना बताई थीं। उन्होंने पत्नी, स्वयं और एक अन्य के लिए दो लाख रुपये का प्लान खरीदा था। पैसा वापस मांगने पर धमकाया और लौटा दिया। बता दें कि ठगी की शिकार स्वरूपनगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने 20 सितंबर को जालसाज दंपती के खिलाफ किदवईनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।


Source: Dainik Jagran October 16, 2024 18:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...