₹274 से टूटकर ₹39 पर आ गया यह पावर शेयर, लगातार गिर रहा भाव, आज भी लगा लोअर सर्किट - News Summed Up

₹274 से टूटकर ₹39 पर आ गया यह पावर शेयर, लगातार गिर रहा भाव, आज भी लगा लोअर सर्किट


Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में एक बार फिर मुनाफावसूली चल रही है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ सेशंस से लगातार गिर रहे हैं। रिलायंस पावर कंपनी के शेयर की बात करें तो आज शुक्रवार को भी इसमें 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 39.67 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद भाव 41.75 रुपये है। बता दें कि रिलायंस पावर के शेयरों में 10% तक टूटा है। हालांकि, इससे पहले इस शेयर में जबरदस्त देखी गई थी। सितंबर महीने में यह शेयर लगातार शानदार रिटर्न दे रहा था।एलआईसी के पास भी बड़ी हिस्सेदारी रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एलआईसी के पास कंपनी के 10,49,97,400 शेयर हैं। यह 2.61 पर्सेंट के बराबर है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 30% और छह महीने में 50% चढ़ा है। इस साल YTD में यह शेयर 75% चढ़ा है। सालभर में इसमें 131% की तेजी आई है। पांच साल में कंपनी के शेयर 1700% तक चढ़ गए हैं। हालांकि लंबी अवधि में इसमें 86% तक की तगड़ी गिरावट आई है। 23 मई 2008 को इस शेयर की कीमत ₹274 थी।50 करोड़ डॉलर जुटाने की मंजूरी रिलायंस पावर के बोर्ड मेंबर ने इसी महीने की शुरुआत में बॉन्ड जारी कर 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,198 करोड़ रुपये) जुटाने की मंजूरी दी थी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि निदेशक मंडल ने सभी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी शेयर विकल्प योजना की भी मंजूरी दी।सूचना के अनुसार, ‘‘रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने पांच प्रतिशत सालाना ब्याज पर 50 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह राशि पांच प्रतिशत ब्याज पर 10 साल की अवधि वाले असुरक्षित विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड के जरिइ जुटाई जाएगी।’’ निदेशक मंडल ने सभी कर्मचारियों को 1,180 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के 22 करोड़ इक्विटी शेयर दिये जाने को लेकर कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ईएसओएस) को भी मंजूरी दे दी।


Source: NDTV October 18, 2024 07:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...