स्लो मोशन डांस में रफ्तार से आयी मौत, वीडियो बनाते चौथी मंजिल से गिरा युवक- देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

Agra News in Hindi घटना सुबह 10 बजे की है। अब्बास नगर ताजगंज का 20 वर्ष का आसिफ जौहरी प्लाजा में संतोष राठौर के कारखाने में चांदी की पायल बनाने का कारीगर था। आसिफ समेत चार कर्मचारी चौथी मंजिल पर बना कारखाना खोलने पहुंचे थे। एक कर्मचारी दुकान का शटर खोल रहा था। दो युवक टट्टर के पास बैठे थे।जासं, आगरा। नमक की मंडी सराफ बाजार में शनिवार को वीडियो बनाने के चक्कर में 20 वर्ष के युवक की जान चली गई। स्लो मोशन में डांस करते हुए मार्केट की चौथी मंजिल पर लोहे का जाल (टट्टर) उठा रहा था। पैर फिसलने से तीसरी मंजिल के जाल पर गिर गया, जाल में फंसकर उसका सिर और एक हाथ बुरी तरह से कुचल गया। खून से लथपथ युवक को साथी दिल्ली गेट स्थित अस्पताल लेकर गए, वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया।स्लो मोशन में डांस करते हुए बनवा रहा था वीडियो घटना सुबह 10 बजे की है। अब्बास नगर ताजगंज का 20 वर्ष का आसिफ, जौहरी प्लाजा में संतोष राठौर के कारखाने में चांदी की पायल बनाने का कारीगर था। आसिफ समेत चार कर्मचारी चौथी मंजिल पर बना कारखाना खोलने पहुंचे थे। एक कर्मचारी दुकान का शटर खोल रहा था। स्लो मोशन डांस में रफ्तार से आयी मौत, वीडियो बनाते चौथी मंजिल से गिरा युवक- चली गई जान pic.twitter.com/SiKUfpCEI4— Ammar Khan (@AmmarSageer) October 19, 2024 दो युवक टट्टर के पास बैठे थे। आसिफ स्लो मोशन डांस स्टेप कर रहा था। एक साथी उसका वीडियो बना रहा था। वह डांस स्टेप करता हुआ टट्टर के पास आया। इसी दौरान प्रसारित वीडियो में एक युवक उससे टट्टर उठाने को कह रहा है। जाल उठाते ही नीचे गिरा आसिफ आसिफ के टट्टर उठाते ही उसका पैर फिसल गया। वह नीचे गिर गया, साथियों ने भागकर उसे पकड़ने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि आसिफ सीधा तीसरी मंजिल पर नहीं गिरा था, उसका सिर और हाथ टट्टर में फंस गया था। वह कुछ सेकेंड के लिए हवा में लटका रहा था। उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह तीसरे मंजिल पर बने जाल पर गिर गया।

October 20, 2024 06:27 UTC


Bihar News: संजीव हंस को रिमांड पर लेने की तैयारी, इडी आज कल में दे सकती है आवेदन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस संजीव हंस को रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही हे. ईडी की टीम ने शुक्रवार को आईएएस संजीव हंस के अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में आईएएस संजीव हंस के आवास में पहली सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की थी. लेकिन, शुक्रवार को संजीव हंस के यहां भी ईडी की टीम रेड की. जांच एजेंसी ईडी को को पिछले कुछ समय में संजीव हंस की पत्नी सहित अन्य कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत मिले थे, जिसके बाद ईडी की टीम मामले की जांच में जुट गयी है.

Source:NDTV

October 20, 2024 06:24 UTC


UP News: जौनपुर में बोले शंकराचार्य निश्चलानंद, 'शासन के प्रभाव से मुक्त हो देश के मठ-मंदिर'

उन्होंने जिला पंचायत के डाक बंगला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के मठ-मंदिरों को शासन के नियंत्रण से मुक्त किया जाए। मठ-मंदिरों का संचालन शंकराचार्यों के मार्ग दर्शन में हो।जागरण संवाददाता, जौनपुर। राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत धर्मसभा के परिप्रेक्ष्य में पूर्वाम्नायगोवर्धनमठ पुरी पीठ (ओडिशा) के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को यहां पहुंचे।राजनीति व धर्म के संबंधों पर उन्होंने कहा कि राजनेता पहले राजनीति की परिभाषा जान लें। उन्हें जब राजधर्म का ज्ञान ही नहीं होगा तो उसका पालन क्या करेंगे। वर्तमान में राजनीति का उल्लेख करते हुए स्वामीजी ने कटाक्ष किया कि महत्वाकांक्षा के वशीभूत होकर रामलला को प्रतिष्ठित कर दिया गया। इसीलिए अयोध्या के लोगों ने ही चुनाव में उन्हें नकार दिया।जौनपुर : जौनपुर जंक्शन पर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का अभिनंदन करते राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के सदस्य विनीत सिंह । जागरणवर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि अंग्रेजों की कूटनीति उनके जमाने से अधिक स्वतंत्र भारत में देखने को मिल रही है। शायद अंग्रेज भी आज इस पर मुस्करा रहे होंगे। राजनेता शब्द भेदी बाण चलाने में माहिर होते हैं। इसलिए फूट डालो राज करो की राजनीति करते हैं।आगामी महाकुंभ में वीआइपी कल्चर की व्यवस्था से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि यह नहीं होनी चाहिए। जो व्यवस्था आम जनता के लिए हो वही मुख्यमंत्री के लिए भी होनी चाहिए। आज जिसे आम जनता कहा जाता है उनके और मातृ शक्तियों के बल पर ही धर्म टिका हुआ है।जौनपुर : जौनपुर जंक्शन पर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का अभिनंदन करते राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के सदस्य । जागरणशंकराचार्य ने कुछ मामलों को लेकर संतों के बीच मतभेद होने पर कहा कि दर्शन, विज्ञान, व्यवहार व देश, काल, परिस्थिति में जो सामंजस्य रखते हैं उन्हीं की बात प्रभावी होती है। इस मौके पर एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, विनीत सिंह, नवीन सिंह, शैलेंद्र सिंह, डा. आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।इसे भी पढ़ें-कानपुर में उपचुनाव को लेकर सपा की बैठक में बवाल, अखिलेश यादव के नाम पर विधायकों में तकरारस्वामी जी का हुआ भव्य स्वागतदोपहर में पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन से जौनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बड़ी संख्या में वहां मौजूद लोगों ने स्वामी जी का भव्य स्वागत किया। स्टेशन से डाक बंगला तक वाहनों के काफिले में पहुंचने के दौरान कोतवाली चौराहा, वाजिदपुर तिराहा आदि स्थानों पर पुष्पवर्षा का भक्तों ने पूर्वाम्नायगोवर्धनमठ पुरी पीठ (ओडिशा) के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Source:NDTV

October 20, 2024 05:30 UTC


Himachal Pradesh News Today Live: हिमाचल प्रदेश शिमला ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 20 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

02:11 PM, 20-Oct-2024 Karva Chauth 2024: सुहागिनों का महापर्व आज, इस समय होगा चांद का दीदार, शाम में होगी पूजा, रिज पर कड़ी सुरक्षाऔर पढ़ें शिमला में चंद्रोदय शाम 07:47 बजे होगा। सायंकाल में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:46 से शाम 7:02 बजे तक रहेगा। इस दौरान माता करवा की कथा पढ़ने के साथ करवा पूजन और सास को सुहागी, वस्त्र दिए जाते हैं।01:45 PM, 20-Oct-2024 Shimla News: मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में अनियमिताएं बरतने पर प्रधान निलंबित, उपायुक्त ने जारी किए आदेश रोहड़ू की पंचायत करासा के प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने प्रधान देव राज को निलंबित करने के आदेश की अधिसूचना जारी की है। जानें पूरा मामला... और पढ़ें01:30 PM, 20-Oct-2024 Himachal News: हिमाचल में 723 पंचायतें टीबी मुक्त, कांगड़ा में सबसे ज्यादा और लाहौल-स्पीति में सबसे कम मरीजऔर पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 723 पंचायतों में में टीबी का अब एक भी मरीज नहीं है। वर्तमान में जिला कांगड़ा में टीबी के सबसे ज्यादा 2322 मरीज हैं और लाहौल-स्पीति में सबसे कम 52 मरीज हैं।12:46 PM, 20-Oct-2024 Himachal News: राज्य चयन आयोग दिवाली से पहले घोषित करेगा इन छह पोस्ट कोड का रिजल्ट, सीएम सुक्खू ने दी जानकारी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान कहा कि पोस्ट कोड 903, 949, 982, 992, 994 और 997 के रिजल्ट दिवाली से पहले घोषित किए जाएंगे। और पढ़ें12:29 PM, 20-Oct-2024 Happy Diwali: हिमाचल में दीपावली पर 2 घंटे ही ग्रीन पटाखे चला सकेंगे, बस यहां न फोड़ें नहीं तो हो सकती है जेलऔर पढ़ें दीपावली की रात हिमाचल के लोग 8 से 10 बजे के बीच ही ग्रीन पटाखे जला जा सकेंगे। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार साइलेंस जोन अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राथमिक एवं जिला स्वास्थ्य केंद्र, शैक्षणिक संस्थान परिसर के 100 मीटर के दायरे में पटाखे फोड़ने पर पूर्ण पाबंदी है।विज्ञापनविज्ञापन11:45 AM, 20-Oct-2024 Himachal News: पंचायत प्रतिनिधियों के त्यागपत्र को मंजूरी देने से पहले होगी जांच, सरकार ने बनाए नियम, जानें हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज संशोधन नियम 2024 की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद शनिवार से लागू हो गई। अब पंचायतीराज प्रतिनिधियों के त्यागपत्र को मंजूरी देने से पहले अब कारणों की जांच अनिवार्य होगी। और पढ़ें11:09 AM, 20-Oct-2024 Khushwant Singh Litfest: कांति प्रसाद बाजपेयी बोले- चीन से होगा अगला दलाई लामा, भारत को करना होगा समर्थन कसौली में खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ और लेखक कांति प्रसाद बाजपेयी ने कहा कि अगला धर्मगुरु दलाई लामा चीन से होगा। तिब्बती समुदाय समेत बुद्धिस्ट लोग भी अपना दलाई लामा तैयार करेंगे, मगर भारत को चीन का समर्थन करना होगा। सीमाओं पर विवाद और न बढ़े, इसके लिए यह जरूरी है। और पढ़ें10:56 AM, 20-Oct-2024 Himachal News: 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनरों को शेष बचा सारा 22.50 फीसदी एरियर जारी करने के आदेश सरकार ने 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को कुल पेंशन बकाया की पूरी 22.50 फीसदी एरियर राशि का भुगतान किया जाएगा। और पढ़ें

Source:NDTV

October 20, 2024 01:32 UTC


Shimla News: करवाचौथ आज, रिज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

{"_id":"6713c4fd35f7894b7204cf75","slug":"security-in-ridge-security-in-ridge-shimla-news-c-19-sml1001-427360-2024-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: करवाचौथ आज, रिज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनTrending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं50 के करीब पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्माशरारती और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर रहेगी नजरअमर उजाला ब्यूरोशिमला। करवाचौथ पर्व को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। खासकर रिज मैदान में करवाचौथ के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शादीशुदा जोड़े पहुंचते हैं। इसको देखते हुए रिज और आसपास के क्षेत्र में 50 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस रिज की ओर जाने वाले मार्गों पर भी तैनात रहेगी, जिससे रास्तों में छेड़छाड़ और स्नेचिंग जैसी घटनाएं पेश न आएं। पेट्रोलिंग वाहनों और बाइकों के माध्यम से भी शरारती और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखी जाएगी। रविवार दोपहर के बाद ही रिज पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी जाएगी और देर रात तक पुलिस के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। छोटा शिमला में सचिवालय के समीप, नवबहार, बालूगंज, संजौली और समरहिल समेत आसपास के क्षेत्रों पर संबंधित थाने की पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Source:NDTV

October 19, 2024 22:56 UTC


Up News Today Live:उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 20 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

08:30 AM, 20-Oct-2024 सद्भावना पुलाव: सौहार्द के दाने लेने निकला रथ, शहरवासियों ने दिखाया सद्भाव, मुट्ठी भर चावल देने उमड़े लोग कॉलोनी, अपार्टमेंट पर पहुंचे रथ को मुट्ठी भर चावल देने उमड़े लोग और पढ़ें08:24 AM, 20-Oct-2024 PM Modi Varanasi Visit : पीएम के साथ मंच पर 2 ओलंपियन होंगे, शिरकत करेंगे 3000 खिलाड़ी; यहां करेंगे जनसभा Varanasi News: प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कमिश्नरेट की फोर्स के अलावा गैर जनपद से नौ आईपीएस, 14 एडिशनल एसपी, 25 डिप्टी एसपी, 43 इंस्पेक्टर, 361 दरोगा और 2044 हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल आए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। और पढ़ें08:03 AM, 20-Oct-2024 UP News: पीएम मोदी आज करेंगे सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास, ऐसा होगा आगरा का एयरपोर्टऔर पढ़ें आगरा के धनौली में 51.57 एकड़ जमीन पर सिविल एन्क्लेव बनाया जाएगा। इसका शिलान्यास आज पीएम मोदी करेंगे। इसके निर्माण के लिए पहले चरण में 343.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।07:50 AM, 20-Oct-2024 arwa Chauth 2024: इस बार बेहद शुभकारी है करवाचौथ, रोहिणी नक्षत्र में होगा चंद्रोदय, नोट करें समय बुधादित्य और समसप्तक योग से दांपत्य जीवन में घुलेगी मिठास और पढ़ें07:40 AM, 20-Oct-2024 UP: मरीज देखने आया था डॉक्टर, हुआ ऐसा विवाद...तीमारदार ने जड़ा थप्पड़, आरोपी गिरफ्तारऔर पढ़ें कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने के लिए आए डॉक्टर को तीमारदार ने थप्पड़ जड़ दिया। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।विज्ञापनविज्ञापन07:37 AM, 20-Oct-2024 Aligarh News: अलीगढ़ में 20 अक्टूबर 2024 के कार्यक्रम अलीगढ़ शहर में 20 अक्टूबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं... और पढ़ें07:35 AM, 20-Oct-2024 Karwa Chauth Moon Time: सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ आज, पूजन का शुभ मुहूर्त, नोट करें चंद्रोदय का समयऔर पढ़ें Karwa Chauth 2024 Moon Time: सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 20 अक्तूबर यानि आज रखा जाएगा। मान्यताओं के अनुसार ये व्रत अखंड सौभाग्य के लिए रखा जाता है।07:13 AM, 20-Oct-2024 Bareilly News: जुआ-सट्टा, तस्करी और बदमाशों की दें सूचना, एसएसपी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर बरेली जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर साक्ष्य के साथ लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। जुआ, सट्टा, तस्करी, बदमाशों की लोकेशन व अन्य गतिविधियों के बारे में भी सूचनाएं दे सकेंगे। और पढ़ें

Source:NDTV

October 19, 2024 22:02 UTC


पहली सेल में Vivo X200 और X200 Pro ने बनाया रिकॉर्ड, बिके गए 2360 करोड़ के फोन

वीवो ने कुछ दिन पहली ही Vivo X200 series स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया था, जहां आज इन फोन्स की पहली सेल थी। खुद कंपनी ने बताया कि सेल में इन स्मार्टफोन्स ने वीवो के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।वीवो ने कुछ दिन पहली ही Vivo X200 series स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया था, जहां आज (19 अक्टूबर) फोन की पहली सेल शुरू हुई। इन स्मार्टफोन्स ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने आज घोषणा की कि X200 ने सभी चैनलों पर 2 बिलियन युआन (यानी करीब 2360 करोड़) से ज्यादा की बिक्री की है, जिसने कंपनी के पिछले सारे फर्स्ट-डे सेल्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह आंकड़ा आज सेल में उपलब्ध दो मॉडल - स्टैंडर्ड X200 और हाई-एंड X200 प्रो की बिक्री का है।मिनी मॉडल 25 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, और मजबूत मांग को देखते हुए कहा जा सकता है कि प्रो मिनी को भी ऐसी ही सफलता मिल सकती है। Vivo X200 series में तीन स्मार्टफोन मॉडल - Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल हैं। कहा जा रहा है कि जल्द इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।Vivo X200 सीरीज की खासियत वीवो X200 सीरीज सभी मॉडल्स में AMOLED डिस्प्ले है। X200 में 6.67-इंच का डिस्प्ले है, जबकि X200 प्रो में 6.78 इंच और प्रो मिनी में 6.31-इंच का डिस्प्ले है। हर डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए प्रो और प्रो मिनी मॉडल में LTPO तकनीक इस्तेमाल की गई है, जो बेहतर बैटरी एफिफियंसी और फ्लूइड विजुअल के लिए डायनामिक रिफ्रेश रेट एडजस्टमेंट की अनुमति देता है।तीनों मॉडल मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस हैं। वीवो X200 सीरीज में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है, जबकि X200 प्रो अपने 1TB वेरिएंट में एडवांस्ड LPDDR5X अल्ट्रा प्रो रैम ऑप्शन प्रदान करता है, जो सैटेलाइट कम्युनिकेशन का भी सपोर्ट करता है।हर मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT-818 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। प्रो मॉडल में 200 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस (3.7x जूम) मिलता है, जबकि X200 और प्रो मिनी मॉडल में 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो सेंसर (3x जूम) दिया गया है। तीनों मॉडल में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।X200 सीरीज के तीनों फोन में शक्तिशाली बैटरी लगी हैं। X200 में 5800 एमएएच, X200 प्रो में 6000 एमएएच और प्रो मिनी में 5700 एमएएच बैटरी मिलती है। हर फोन में तेज चार्जिंग के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जबकि प्रो और प्रो मिनी मॉडल में 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

Source:NDTV

October 19, 2024 20:49 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...