Lava Agni 2: 10 मिनट में फुल चार्ज 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, साथ में इन दिनों 11 हजार की छूट

Lava Agni 2: भारतीय बाजार में ज्यादातर स्मार्टफोन चीनी कम्पनी के स्मार्ट फोन देखने को नजर आ जाते है,जो की यह कम्पनी कम बजट में बेहद शानदार फीचर्स देते है,जो यह फोन लोगो को काफी पसंद आ सकते जय,वही Lava कंपनी ने कम बजट के साथ शानदार फीचर्स वाला एक नया स्मार्टफोन को पेश किया है,जो यह फोन Lava Agni 2 le नाम से जाना जाता है,यह फोन 5G नेटवर्क सेगमेंट के साथ नजर आ जाता है,जाने Lava Agni 2 5G smart phone के फीचर्स और अन्य जानकारियों के बारे में।Lava Agni 2 फोन स्पेसिफिकेशनLava Agni 2 5G फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्पले देखने को नजर आ जाती है,जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और फोन में परफॉमेंस के लिए मीडिया टेक डाइमेंसिटी 70506एनएम तक प्रोसेसर के साथ यह फोन नजर आ जाता है।Lava Agni 2 कैमरा क्वालिटीLava Agni 2 फोन में 50एमपी का प्राइमरी और 2एमपी का अल्ट्रा वाइंड के साथ 2एमपी का मैक्रो सेंसर इस फोन में देखने को नजर आ जाता है,वही इस फोन में 16एमपी का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।Lava Agni 2 फोन पॉवरLava Agni 2 फोन में स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 66w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकता है।Lava Agni 2 कीमतLava Agni 2 फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 26,00 हजार रुपए तक बताई जाती है,जो की 9000हजार रुपए के भारी छूट के बाद यह फोन 17,000 रुपए में खरीदने का मौका मिल सकता है और वही डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 2000 रुपए तक की और छूट मिल सकती है,जो यह फोन को 15,000 रुपए तक में खरीदने का मौका मिल सकता है।

May 22, 2024 16:00 UTC


नुसरत के चुनाव चिन्ह पर सियासत तेज: बीजेपी नेता बोले-महिलाएं हो जाएंगी कन्फ्यूज, सपा नेता बोले-चुनाव आयोग ने दिया है चुनाव चिन्ह - Ghazipur News

गाजीपुर में अफजाल की बेटी के चुनाव चिन्ह छड़ी पर राजनीति तेज गो गई है। बता दें कि अफजाल की बेटी नुसरत निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। वहीं अब इस छड़ी को लेकर गाजीपुर में भी राजनीति शुरू हो गई है।. क्योंकि भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के जो कोर वोटर राजभर समाज के लोग हैं खासकर उस समाज की महिलाएं जो छड़ी चुनाव चिन्ह को ओमप्रकाश राजभर मानती हैं। वह कहीं न कहीं 1 जून को होने वाले चुनाव में EVM में अपनी छड़ी चुनाव चिन्ह को ही खोजेंगे।जिसको लेकर काफी असमंजस की स्थिति हो गई है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव चिन्ह को लेकर निर्वाचन आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।वहीं इस मामले पर जब समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिनव सिंह और जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की बातों को नकारते हुए कहा कि छड़ी चुनाव चिन्ह निर्दल प्रत्याशियों के लिस्ट में था जिसे नुसरत अंसारी ने अपना पसंद बताते हुए उसकी मांग की थी, निर्वाचन आयोग के द्वारा उन्हें छड़ी चुनाव चिह्न दिया गया है।लोग बोले-वोटर हो चुके हैं जागरूकवहीं इस पूरे मामले को लेकर आमजन की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया है। अधिवक्ता संजय कुशवाहा ने बताया की छड़ी चुनाव चिन्ह को लेकर आम जन और खासकर राजभर समाज और राजभर समाज की महिलाओं में काफी भ्रम की स्थिति बन जाएगी क्योंकि राजभर समाज की महिलाएं सिर्फ छड़ी चुनाव चिन्ह को ही पहचानती हैं। ऐसे में यदि वह छड़ी चुनाव चिन्ह पर अपना वोट कर देती है तो कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। तो वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि इस तरह के चुनाव चिन्ह से वोटरों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है क्योंकि आज का वोटर काफी जागरूक हो चुका है।

May 22, 2024 16:00 UTC


भास्कर अपडेट्स: आगरा के कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं; AC में ब्लास्ट से रेस्टोरेंट के सिलेंडर में धमाका

Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; Delhi Cm Arvind Kejriwal | Mumbai Hoarding Incidentभास्कर अपडेट्स: आगरा के कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं; AC में ब्लास्ट से रेस्टोरेंट के सिलेंडर में धमाका9 घंटे पहलेकॉपी लिंकआगरा में सिंधी बाजार के कपड़ा मार्केट में बुधवार शाम 4.30 बजे भीषण आग लग गई। दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है।सूचना के मुताबिक, एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ, जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग सड़क के दोनों तरफ की 6 दुकानों तक पहुंच गई। आग से लाखों के नुकसान की आशंका है। पूरी खबर पढ़ें ...आज की अन्य बड़ी खबरें...नेपाल के कामी रीता शेरपा ने बनाया रिकॉर्ड, 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर की चढ़ाईनेपाल के 57 साल के कामी रीता शेरपा ने 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। वह सबसे ज्यादा बार एवरेस्ट चढ़ाई करने वाले शख्स हैं। उन्होंने अपना ही 10 दिन पुराना रिकॉर्ड ब्रेक किया है। इससे पहले उन्होंने 12 मई को चढ़ाई की थी। कामी ने 1994 में पहली बार एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे। मई 2023 में कामी ने एक हफ्ते में 2 बार एवरेस्ट की चढ़ाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। पूरी खबर पढ़ें ...नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला मेल मिला, मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गईंनई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। इससे पहले भी दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों, अस्पतालों को ऐसी ही धमकी मिल चुकी है।इसके अलावा देश के 10 से ज्यादा इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट को भी धमकी भरे मिले थे। लखनऊ के स्कूलों में भी कुछ दिन पहले ऐसी धमकी वाले मेल भेजे गए थे। हालांकि ये धमकियां झूठी निकलीं। पढ़ें पूरी खबर...कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल में 2010 के बाद जारी OBC सर्टिफिकेट रद्द किए, 5 लाख लोग प्रभावित होंगेकलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी अदर बैकवर्ड क्लास (OBC) सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती और राजशेखर मंथर की बेंच ने कहा कि 2011 से प्रशासन ने बिना किसी नियम का पालन किए OBC सर्टिफिकेट जारी कर दिए।बेंच ने कहा- इस तरह से ओबीसी सर्टिफिकेट देना असंवैधानिक है। यह सर्टिफिकेट पिछड़ा वर्ग आयोग की कोई भी सलाह माने बगैर जारी किए गए। इसलिए इन सभी सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, यह आदेश उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें पहले नौकरी मिल चुकी या मिलने वाली है।OBC लिस्ट के रद्द होने से करीब 5 लाख सर्टिफिकेट रद्द होने वाले हैं। कोर्ट ने निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1993 के आधार पर OBC की नई सूची पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग तैयार करेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...गुजरात के खेड़ा में वेयरहाउस में आग लगी, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके परगुजरात के खेड़ा में एक गोदाम में बुधवार (22 मई) दोपहर आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम अभी जारी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं है। अब तक किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है।झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, चुनाव प्रचार के लिए इजाजत मांगी थीसुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। हेमंत सोरेन को ED ने जमीन घोटाले के आरोपों को लेकर 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को प्रचार के लिए मिली जमानत का हवाला दिया था।मामले में मंगलवार को हुई पिछली सुनवाई में सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा था कि सोरेन झामुमो के बड़े नेता हैं। उन्हें चुनाव के प्रचार के लिए जमानत मिलनी चाहिए। ईडी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि सोरेन को जमानत देने पर जांच प्रभावित हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें...अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली मेट्रो में धमकी वाले मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तारदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों और एक ट्रेन कोच में केजरीवाल को लेकर अंग्रेजी में धमकी वाले संदेश लिखे गए थे।दिल्ली पुलिस के मुताबिक,आरोपी का नाम अंकित गोयल (32) है और वह बरेली का रहने वाला है। वह ग्रेटर नोएडा मकान की रजिस्ट्री करवाने आया था। अंकित यहां फाइव स्टार होटल में रुका था और दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान उसने केजरीवाल के नाम धमकी भेरे मैसेज लिखे थे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकित बेहद पढ़ा-लिखा है और एक नामी बैंक में काम करता है। वह किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसा लगता है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, हालांकि मेडिकल के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है।वियतनाम के नए राष्ट्रपति बने टू लैम, भ्रष्टाचार के आरोप में वो वान थुओंग ने इस्तीफा दिया थावियतनाम के सुरक्षा अधिकारी टू लैम ने बुधवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। 18 मई को उनके नाम की घोषण की गई थी। अब वे अब कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग को रीप्लेस कर सकते हैं।लैम पर 2016 में पब्लिक मिनिस्टर रहते हुए मानवाधिकार आंदोलनों को खत्म करने का आरोप है। इसी साल मार्च में राष्ट्रपति वो वान थुओंग ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। थुओंग पर भ्रष्टाचार का आरोप था।पुणे के उजनी डैम में नाव पलटी, 6 लोग लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारीपुणे के उजन

May 22, 2024 15:34 UTC


सीकर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से मटेरियल चोरी, VIDEO: बाइक पर रखकर लोहे का सामान ले जाते दिखे; CCTV के जरिए जांच में जुटी पुलिस - Sikar News

निर्माणाधीन बिल्डिंग से शटरिंग का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर रात को बिल्डिंग में घुसे और सामान चोरी कर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।. पुलिस को दी रिपोर्ट में रामनिवास (35) निवासी चौधरी चरण सिंह नगर सीकर ने बताया कि वह शटरिंग का काम करता है। रामनिवास का चरण सिंह गेट के अंदर दुर्गा महिला विकास संस्थान के पास निर्माणाधीन है। मकान में उसने शटरिंग का सामान व लोहे की प्लेट्स इकट्ठी कर रखी हैं। देर रात को करीब एक 1 बजे दो बाइक सवार चोर बाइक लेकर मकान में घुसे और मकान से लोहे की प्लेट्स व अन्य सामान चोरी कर ले गए।चोरी की वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें दो चोर चोरी करते हुए दिख रहे हैं। सुबह रामनिवास जब मकान में आया तो वारदात का पता चला। लोहे की प्लेटों का कीमत 10 हजार से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

May 22, 2024 14:42 UTC


चोरी हुई कार दिखी तो बोनट पर लटका मालिक, VIDEO: बदमाशों ने 80 की स्पीड में भगाई गाड़ी, 200 मीटर दूर पुलिया के पास गिराकर भागे - Jaipur News

जयपुर में खुद की चोरी हुई कार दिखी तो बदमाशों को पकड़ने के लिए मालिक बोनट पर लटक गया। बदमाश भी बचने के लिए कार को तेज रफ्तार में भगा ले गए। इस दौरान कार मालिक करीब 200 मीटर तक बोनट पर लटका रहा। दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे की पुलिया के पास गाड़ी को झटका द. पुलिस ने बताया कि माचवा कालवाड़ निवासी हिम्मत सिंह नाथावत (29) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 5 मई की रात घर के बाहर खड़ी उनकी कार चोरी हो गई थी। उन्होंने कार चोरी की कंप्लेंट थाने में दर्ज करवा दी थी। 9 मई की रात करीब 8:45 बजे वह अपने दोस्त राजपाल सिंह के साथ ऑफिस से घर जा रहे थे। इस दौरान वैशाली नगर में दाता पेट्रोल पंप के पास उनकी चोरी हुई कार दिखाई दी। इस पर उन्होंने बाइक आगे लगाकर अपनी चोरी हुई कार को रुकवा लिया। इस दौरान कार में 3 लोग बैठे थे। जब उन्होंने कार उनकी होने की बात कही तो तीनों झगड़ने लगे। तीनों बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और कार लेकर भागने लगे।कार मालिक को 12 दिन बाद चोरी हुई कार एक वर्कशॉप में खड़ी मिली।बोनट पर लटका, दोस्त रोड पर गिरापीड़ित हिम्मत सिंह ने बताया- तीनों बदमाशों के कार लेकर भागने पर वह कार को रोकने के लिए आगे खड़े हो गए। इसके बाद भी बदमाश कार को लेकर भागने लगे तो वह बोनट पर लटक गए। उनके बोनट पर लटकने के बाद भी बदमाश रुके नहीं और कार तेज रफ्तार में दौड़ाने लगे। इस दौरान उनका दोस्त राजपाल सिंह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।पीड़ित ने बताया- उनके बोनट पर लटके होने के बाद भी बदमाशों ने 80 KM की स्पीड से कार दौड़ाई। बदमाश उनको करीब 200 मीटर तक बोनट पर लटकाकर ले गए। इसके बाद दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे की पुलिया के पास कार को झटका देकर उनको नीचे गिरा दिया। उनके सड़क पर गिरने के बाद बदमाश कार लेकर बजरी मंडी की तरफ भाग गए।वर्कशॉप में खड़ी मिली चोरी हुई कारपीड़ित हिम्मत सिंह ने बताया कि इसके बाद वह वैशाली नगर थाने पहुंचे और चोरों की करतूत के बारे में बताया। इसके बाद करीब 12 दिन मशक्कत कर उन्होंने अपनी चोरी हुई कार खुद ही ढूंढ निकाली। वैशाली नगर स्थित एक वर्कशॉप में उनकी चोरी हुई कार खड़ी थी। इस पर उन्होंने वैशाली नगर थाना में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह का कहना है- प्रथम दृष्टया जांच में मामला कार चोरी नहीं, लेन-देन का प्रतीत होता है।

May 22, 2024 13:49 UTC


सब्जी मंडी में महिलाओं के दो पक्षों में मारपीट, VIDEO: कई महिलाएं घायल, पुलिस के पहुंचने से पहले भागे दोनों पक्ष के आरोपी - Baghpat News

मारपीट में कई महिलाएं घायल हो गईं।मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची दो महिलाओं के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सब्जी मंडी काफी देर तक जंग का मैदान बनी रही।. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। फिलहाल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की सब्जी मंडी का है, जहां एक ही सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीद रही दो महिलाओं के बीच कहासुनी होने लगी।जमकर वायरल हो रहा वीडियोकुछ ही देर में दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। करीब 20 मिनट तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही और इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले भी दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बड़ौत कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि वीडियो के आधार पर मारपीट कर रहे लोगों की पहचान की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

May 22, 2024 12:04 UTC


200 मेगापिक्सल कैमरा 7800mAH की बैटरी, सिर्फ ₹21,500 में मिल रहा Realme Note 13 5G फोन

Realme Note 13 5G: मार्केट में जल्द Realme कम्पनी ने नोट 13 सीरीज के 3 फोन को लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है,जिसमे यह फोन Realme नोट 13 5G के नाम से यह फोन जाना जा सकेगा,यह फोन को काफी कम किफायती दामों के साथ इस फोन को लॉच किया गया है,और कम कीमत के बेहद ही लाजवाब फीचर्स और बेहतरीन परफॉमेंस के साथ यह फोन नजर आ सकता है।Realme Note 13 5G स्पेसिफिकेशनRealme Note 13 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 1.5k रेजुलेशन के साथ यह फोन नजर आ जाता है,जो फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और फोन में 1200nits तक की britness के साथ यह फोन नजर आ सकता है,वही फोन में 12 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज इस Realme के फोन में नजर आ सकता है।Realme Note 13 5G कैमराRealme Note 13 5G स्मार्टफोन में 200एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और 8एमपी का सेकंडरी कैमरा के साथ 2एमपी तक का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को नजर आ सकता है,जो इस फोन के फ्रंट में 16एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।Realme Note 13 5G पॉवरRealme Note 13 5G स्मार्टफोन में पावर के लिए 7800mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ जाता है।Realme Note 13 5G कीमतRealme Note 13 5G स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत लगभग 21,500 रुपए तक बताई जाती है।

May 22, 2024 11:32 UTC


जून में करें हरी मिर्च की इन 5 उन्नत किस्मों की खेती, प्रति हेक्टेयर मिलेगा 350 क्विंटल उत्पादन

Chilli Cultivation: भारत में हरी मिर्च की खेती उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तामिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान में की जाती है. भारत में हरी मिर्च की खेती उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तामिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान में की जाती है. किसान प्रति हेक्टेयर में इस किस्म की मिर्च की खेती करके 85 से 100 क्विंटल तक हरी मिर्च का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इस किस्म की हरी मिर्च की फलियां मध्यम आकार की होती है और मिर्च की लंबाई लगभग 10 सेंटीमीटर तक जाती है. किसान इस किस्म की हरी मिर्च की एक हेक्टेयर में खेती करके 300 से 350 क्विंटल तक का उत्पादन हासिल कर सकते है.

May 22, 2024 11:24 UTC


अमरोहा में बार बालाओं के डांस का VIDEO: लोगों ने उड़ाए पैसे, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस - Amroha News

अमरोहा में बार बालाओं के डांस का VIDEO:अमरोहा के डिडौली कोतवाली इलाके में बार बालाओं का अश्लील डांस कराने और उन पर पैसे उड़ाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। थाना पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें. एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियोआपको बता दें कि अमरोहा के डिडौली कोतवाली इलाके में एक दिन पहले सोशल मीडिया पर बार बालाओं का डांस और उन पर पैसे उड़ाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की तत्काल डिडौली थाना पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि वायरल वीडियो गांव नूरी का ही है। चार दिन पुराना है। साथ ही शादी के दौरान का है।SSI की तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमामामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पंकज तोमर ने बताया कि बार बालाओं से डांस कराने और उन पर पैसे उड़ाने के मामले में गांव मुबारकपुर नूरी निवासी हासम, खिलाफत और परवेज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

May 22, 2024 10:29 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */