सब्जी मंडी में महिलाओं के दो पक्षों में मारपीट, VIDEO: कई महिलाएं घायल, पुलिस के पहुंचने से पहले भागे दोनों पक्ष के आरोपी - Baghpat News - News Summed Up

सब्जी मंडी में महिलाओं के दो पक्षों में मारपीट, VIDEO: कई महिलाएं घायल, पुलिस के पहुंचने से पहले भागे दोनों पक्ष के आरोपी - Baghpat News


मारपीट में कई महिलाएं घायल हो गईं।मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची दो महिलाओं के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सब्जी मंडी काफी देर तक जंग का मैदान बनी रही।. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। फिलहाल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की सब्जी मंडी का है, जहां एक ही सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीद रही दो महिलाओं के बीच कहासुनी होने लगी।जमकर वायरल हो रहा वीडियोकुछ ही देर में दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। करीब 20 मिनट तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही और इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले भी दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बड़ौत कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि वीडियो के आधार पर मारपीट कर रहे लोगों की पहचान की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 12:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...