बारिश ने बढ़ाई लीची किसानों के चेहरे पर मुस्कान, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत, जानें किन बातों का रखें ध्यान

इस समय लीची फल खट्टा लग रहा है फल से छिलके भी आसानी से नहीं निकल रहे है. लीची उत्पादक किसान इस बात से खुश है कि बारिश के कारण लीची का रंग और आकार बेहतर होगा, जिससे उनकी कमाई भी बढ़ेगी. लेकिन साथ ही साथ किसानों को और भी अधिक सतर्क रहने की है जरूरत उन्हे लगातार बागों की निगरानी करते रहने की सलाह दी जाती है. लेकिन सावधानी यह रखनी है की छिड़काव के 10 दिन के बाद ही लीची के फलों की तुड़ाई करे. अब जबकि फल के गुद्दे का विकास अंदर से हो रहा है तो छिलके जले वाले हिस्से से फट जा रहे हैं.

May 23, 2024 09:21 UTC


RBI Enforces Digital Interoperability Law, Bans Paytm Payments: A New Dawn With A Compliance Dilemma

RBI Enforces Digital Interoperability Law, Bans Paytm Payments: A New Dawn With A Compliance DilemmaWhat Are Payments BanksDetails Of The BanImplications Of The Ban On Paytm PaymentsCompliance Challenges In The Fintech SectorLooking Ahead: Future Of Digital Paymentshttps://bfsi.economictimes.indiatimes.com/news/policy/rbi-bans-paytm-payment-bank-from-onboarding-customers-due-to-non-compliance-issues/107297899https://www.business-standard.com/finance/personal-finance/explained-how-the-rbi-ban-on-paytm-impacts-you-124020100200_1.htmlhttps://timesofindia.indiatimes.com/gadgets-news/paytm-payments-bank-rbi-ban-can-you-port-wallet-fastags-and-other-key-questions-answered/articleshow/107315435.cmshttps://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Publications/PDFs/86706.pdfhttps://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/PressRelease/PDFs/PR1926ACTIONAGAINSTPAYTMPAYMENTSBANK08B8389D22B849E0A0E10AA2C0606E76.PDFhttps://prsindia.org/files/policy/policy_committee_reports/1389355167_Nachiket%20Mor%20Comm%20Report.pdfhttps://www.indiacode.nic.in/show-data?actid=AC_CEN_2_11_00002_194910_1517807317779§ionId=19228§ionno=22&orderno=33https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/PressRelease/PDFs/PR1774PPBLBEDADC47266E41F7A65307C63180E2B1.PDFhttps://www.business-standard.com/companies/news/paytm-payments-bank-rbi-controversy-how-will-it-impact-the-customers-124020901485_1.htmlhttps://cleartax.in/s/is-paytm-banned-in-indiahttps://www.business-standard.com/finance/personal-finance/explained-how-the-rbi-ban-on-paytm-impacts-you-124020100200_1.htmlhttps://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/how-will-rbis-ban-impact-paytm-here-are-key-takeaways/30-dent-on-revenue/slideshow/107333113.cmshttps://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/how-will-rbis-ban-impact-paytm-here-are-key-takeaways/-how-to-trade-stock-now/slideshow/107333010.cmshttps://www.globallegalinsights.com/practice-areas/fintech-laws-and-regulations/india/#_edn68https://bfsi.economictimes.indiatimes.com/news/policy/rbi-bans-paytm-payment-bank-from-onboarding-customers-due-to-non-compliance-issues/107297899?utm_source=copy&utm_medium=psharehttps://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Publications/PDFs/86706.pdfhttps://paytm.com/document/ir/investor-events/Update_on_RBI_direction_to_PPBL_Feb_2024.pdfThe Reserve Bank of India (RBI) has banned Paytm Payments Bank from onboarding new customers due to non-compliance issues. This means that Paytm Payments Bank has been barred from accepting fresh deposits and carrying out credit transactions for consistently flouting RBI guidelines. Additionally, the RBI also issues guidelines and circulars related to Paytm payments, which must be complied with by all payment system operators in the country. Under the Payment and Settlement Systems Act 2007, the Reserve Bank of India (RBI) has the authority to regulate and supervise payment systems in the country. Digital payment and digital lending have emerged as the focal points for investment within the fintech sector.

May 23, 2024 07:26 UTC


भास्कर अपडेट्स: दिल्ली के रोहिणी में तीन मंजिला इमारत में आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर; 1 महिला घायल

Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; Delhi Cm Arvind Kejriwal | Mumbai Hoarding Incidentभास्कर अपडेट्स: दिल्ली के रोहिणी में तीन मंजिला इमारत में आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर; 1 महिला घायल1 घंटे पहलेकॉपी लिंकदिल्ली के रोहिणी के एम2के मॉल में बुधवार रात आग लग गई। सूचना मिलने पर 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग से 1 महिला घायल हो गई है। हालांकि, वह गंभीर स्थिति में नहीं है। उनका इलाज चल रहा है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगा है।आज की अन्य बड़ी खबरें...मणिपुर में सेना ने कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी थौबल के तीन कैडरों को पकड़ाभारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में मणिपुर के थौबल जिले में कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताईबंगनबा) गुट के तीन सशस्त्र कैडरों को पकड़ा। ऑपरेशन 21 मई को शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों ने कैडरों से गोला-बारूद के साथ दो 9MM पिस्तौल भी बरामद किए।देश में कोरोना के नए वैरिएंट के 324 केस मिलेकोरोना के नए वैरिएंट केपी2 और केपी1 ने भारत में दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में देश में केपी2 के 290 मामले और केपी1 के 34 मामले आए हैं। महाराष्ट्र में केपी2 के सबसे ज्यादा 148 मामले आए हैं। भारत से पहले इस वेरिएंट के मामले सिंगापुर में ज्यादा देखने को मिले थे। सिंगापुर में पिछले एक सप्ताह में नए वैरिएंट के 26 हजार मामले दर्ज किए गए हैं।इनमें से दो तिहाई मामले केपी1 वैरिएंट से जुड़े हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस वैरिएंट से कोई खतरा नहीं दिख रहा है।दिल्ली HC ने जामिया के प्रो-वाइस-चांसलर की नियुक्ति रद्द कर दीदिल्ली हाईकोर्ट ने 22 मई को जामिया यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस-चांसलर के रूप में प्रोफेसर इकबाल हुसैन की नियुक्ति रद्द कर दी। कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर एक्टिंग वीसी की नियुक्ति का भी निर्देश दिया। जस्टिस तुषार राव गेडेला ने अपने फैसले में कहा कि इकबाल हुसैन को कानून के अनुसार नियुक्त नहीं किया गया है, इसलिए एक्टिंग वीसी के रूप में वीसी ऑफिस में उनकी रेग्युलैरिटी की परमिशन नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने एक हफ्ते के अंदर एक्टिंग वीसी और 30 दिन में रेग्युलर वीसी की भर्ती करने का भी निर्देश दिया है।

May 23, 2024 03:37 UTC


Bilaspur News: आतंकवाद और हिंसा के विरोध में छात्रों ने ली शपथ

Bilaspur News: आतंकवाद और हिंसा के विरोध में छात्रों ने ली शपथआतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए आतंकवाद से दूर रहने एवं हिंसा नहीं करने के लिए शपथ ली।छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक गण, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने शपथ लियानईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में अध्यनरत समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए आतंकवाद से दूर रहने एवं हिंसा नहीं करने के लिए शपथ ली। देश की तरक्की और उन्नति में वैज्ञानिक सोच का प्रयोग करते हुए सकारात्मक कार्य करने की शपथ ली गई।शपथ कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. आरकेएस तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। आतंकवाद एवं हिंसा के बारे संक्षिप्त में उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।एनएसएस इकाई की पहलबैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 70 स्टूडेंट्स व स्टाफ की जांच कर उचित परामर्श दिया। छात्राओं ने संकल्प लिया कि अब वे मोबाइल का उपयोग कम करेंगे, क्योकि आंखें अनमोल हैं।

May 23, 2024 01:32 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: स्वाति केस में केजरीवाल बोले- घटना मेरे सामने नहीं हुई; बंगाल में 5 लाख OBC सर्टिफिकेट रद्द; RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी नहीं

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Mallikarjun Kharge JP Nadda | Bangladesh MP Death Mysteryमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: स्वाति केस में केजरीवाल बोले- घटना मेरे सामने नहीं हुई; बंगाल में 5 लाख OBC सर्टिफिकेट रद्द; RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी नहीं20 मिनट पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही, जिन्होंने AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में पहली बार बयान दिया। एक खबर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रकिया की रही, जिसके नियमों में बदलाव किया गया है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के पटियाला में जनसभा करेंगे। RSS चीफ मोहन भागवत 6 दिन के दौरे पर त्रिपुरा जाएंगे।अब कल की बड़ी खबरें...1. मालीवाल केस: केजरीवाल बोले- घटना मेरे सामने नहीं हुई, मामले की निष्पक्ष जांच होअरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल केस पर कहा, 'घटना मेरे सामने नहीं हुई, मामले के दो पहलू हैं। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता।' केजरीवाल ने एक्स पर दावा किया कि पुलिस गुरुवार को उनके बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पूछताछ किस मामले में होगी।स्वाति ने क्या आरोप लगाए हैं: ​​​​​​AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने CM हाउस में उनके साथ मारपीट की। वह केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं। पुलिस ने 16 मई को FIR दर्ज कर 18 मई को बिभव कुमार को अरेस्ट किया। आज उनकी पुलिस कस्टडी खत्म होगी। मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें...3. अब RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी नहीं, 1 जून से प्राइवेट सेंटर पर दे सकेंगे टेस्ट​​​​​सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियम घोषित किए हैं। यह नियम 1 जून 2024 से लागू होंगे। इसके तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों यानी RTO में टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी। आप यह टेस्ट प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर में भी दे सकते हैं। यहां से मिले सर्टिफिकेट को लाइसेंस के आवेदन में इस्तेमाल किया जाएगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेशी सांसद की हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कियाबांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार 10 दिन पहले भारत आए थे। (फाइल)भारत में 8 दिन से लापता बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम कोलकाता के एक फ्लैट में मृत मिले। पुलिस ने इस मामले में 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इसे प्री-प्लांड मर्डर बताया है। अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। अगले दिन ही वे लापता हो गए। अनवारुल प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के सांसद थे।पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही: सूत्रों के मुताबिक, अनवारुल 12 मई की शाम अपने फैमिली फ्रेंड से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे। अगले दिन वह डॉक्टर से मिलने की बात कहकर रवाना हो गए। पुलिस ने अनवारुल के दोस्त के घर की तलाशी ली है। घर में लगे CCTV कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बांग्लादेशी दूतावास भी लगातार पुलिस के संपर्क में है।पूरी खबर यहां पढ़ें...6. पोर्श एक्सीडेंट केस: नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा गयापुणे के पोर्श एक्सीडेंट और मर्डर केस में जुवेनाइल बोर्ड ने नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द कर दी और उसे 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया है। आरोपी ने 18 मई की रात शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से बाइक को टक्कर मारी थी। हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई थी। आरोपी युवक के पिता को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, उसे 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।किस आधार पर जमानत रद्द की: दरअसल, पुणे पुलिस ने केस को गंभीर बताते हुए जुवेनाइल बोर्ड के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने आदेश के रिव्यू के लिए पुलिस को जुवेनाइल बोर्ड जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद बुधवार को पुलिस की अर्जी पर बोर्ड ने आरोपी को दोबारा बुलाया।पूरी खबर यहां पढ़ें...8.

May 23, 2024 01:09 UTC


टाइगर ST-15 ने पानी के कुंड में की अठखेलियां- VIDEO: 10 से 15 मिनट तक नहाया और सुस्ताया, वन मंत्री ने भी देखा - Alwar News

टाइगर ST-15 ने पानी के कुंड में की अठखेलियां- VIDEO:प्रचंड गर्मी में पानी की तलाश में वन जीव भटकते है। जिस जगह पानी मिलता है वहां आराम से सुस्ताते है। आराम के बाद वापस अपनी जगह चले जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सरिस्का के जंगल का सामने आया है। यहां टाइगर ST -15 एक पानी के कुंड में बैठकर गर्मी से राहत लेता. ये वीडियो एक दिन पहले मंगलवार का है। टाइगर ST -15 को पानी में अठखेलियां करते राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने भी देखा था। उन्होंने टाइगर को देखकर हाथ भी जोड़े। आपको बता दे कि पांडुपोल हनुमान मंदिर रोड पर पहाड़ियों के पास लेपर्ड ने सांभर का शिकार भी किया था।सरिस्का के जंगल में पानी के कुंड में इस तरह टाइगर गर्मी से राहत पाता दिखा।पांडुपोल हनुमान मंदिर से लौटते दिखा टाइगरवन मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को सरिस्का पहुंचे थे। वे यहां पांडुपोल हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर से ढाई किमी पहले लौटते समय भीड़ देखकर रुक गए। सड़क किनारे लेपर्ड ने एक सांभर का शिकार किया था। एक और सांभर पास ही में खड़ा था।टाइगर ने पानी में की अठखेलियांशिकार के बाद टाइगर ST-15 कुंडली नया ऐनिक्ट के पास गया था। कुछ ही देर में टाइगर पानी में उतर गया। करीब 10 से 15 मिनट तक टाइगर पानी में नहाता रहा। कभी पानी पीता तो कभी पानी में इधर से उधर करवट लेता रहा।सरिस्का में टाइगर के सामने हाथ जोड़ते हुए वन मंत्री संजय शर्मा।वन जीव गर्मी से बचने पानी और छांव ढूंढतेप्रदेश में भीषण गर्मी से राहत के लिए जंगल में छांव और पानी ही विकल्प है। ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है। इतनी भीषण गर्मी में टाइगर व तेंदुए की इस तरह साइटिंग होना आसान नहीं है। यह देखकर वन मंत्री ने खुशी जाहिर की और टाइगर के सामने हाथ जोड़े।लेपर्ड ने किया सांभर का शिकार, VIDEO:गर्दन मुंह में दबा रखी थी, भीड़ को देखकर भागा; वन मंत्री ने शेयर किया वीडियो

May 22, 2024 18:52 UTC


घर के बाहर खड़ी पिकअप चोरी, VIDEO: स्विफ्ट कार में आए थे चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - Behror News

बहरोड़ पुलिस थाने में बुधवार को पिकअप चोरी होने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 48 पर टीवीएस एजेंसी के पास रहने वाले राजेश कुमार पुत्र त्रिलोक चंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि वो 21 मई को अपनी बोलेरो पिकअप को शाम करीब. पिकअप मलिक राजेश कुमार ने बताया कि वह स्क्रैप का काम करता है। जिसके पास जय महाकाल ट्रेडर्स के नाम से रजिस्टर्ड फॉर्म है और फर्म के नाम से ही उसने पिकअप गाड़ी खरीद की हुई है। करीब 6 महीने पहले ही उसने 15 लाख रुपए की पिकअप खरीद की थी। जिसकी लगातार किस्त भी समय पर जमा करवा रहा है। गाड़ी को स्क्रेप के काम में उपयोग करता है। टीवीएस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर सामने आया कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर कर आए युवकों ने पहले काफी देर तक आसपास रैकी की और रात करीब 1:50 बजे के आसपास पिकअप गाड़ी को चोरी कर ले गए। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

May 22, 2024 18:12 UTC


दीवार चढ़कर मंदिर में घुसा भालू,VIDEO: वन विभाग से जल्द रेस्क्यू की मांग, 5 साल पहले भी गांव में आ गया था - Bali News

बाली के नाना थाना क्षेत्र में वेलार गांव में सोमवार रात को एक भालू दीवार पर चढ़कर वेलार माजीसा मंदिर में प्रवेश कर गया। सोमवार रात 11 बजे भालू की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड हो गई। गनीमत रही कि भालू मंदिर में प्रवेश किया, तब कोई पुजारी गर्मी. वेलार विकास संघ के अध्यक्ष कान सिंह चौहान ने बताया कि वन विभाग को भालू के आबादी बस्ती में प्रवेश की जानकारी दे दी गई है। भालू का जल्द से जल्द रेस्क्यू कर अन्य जंगल मे छोड़ने की मांग ग्रामीणों ने की है। चौहान ने बताया कि जिस तरह से गांव के गली मोहल्लों मे रात दस बजे से ही भालू का घुमना फिरता नजर आता है। गर्मी के मौसम में लोग घरों के बाहर सोते हैं, बच्चे गलियों में खेलते हैं।5 साल पहले भी भालू का हुआ था रेस्क्यूगांव वालों ने बताया कि पांच साल पहले भी गांव में भालू की दहशत हो गई थी। जिस पर वन विभाग ने भालू को पकड कर अन्य जंगल मे सुरक्षित छोडा था। मंदिर पुजारी श्रवण माली में बताया कि भालू पिछले 3 माह से शाम ढलते ही गाव में मामाजी मंदिर सहित गली मोहल्लों में घूमता नजर आता है।

May 22, 2024 17:00 UTC


एटा में ससुरालियों ने विवाहिता को पीटा, VIDO: 5 लाख रुपए दहेज की मांग पूरी न होने पर पीटा, पति समेत सास-ससुर और ननद पर केस दर्ज - Etah News

एटा जनपद के थाना व कस्बा जैथरा में एक नव विवाहिता सपना के साथ सास, ससुर, ननद व अन्य परिजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर घरेलू हिंसा व मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित नव विवाहिता के पिता की तहरीर पर जैथरा. सपना की शादी 2 मार्च 2024 को एटा जनपद के जैथरा थाना व कस्बा निवासी केशव उर्फ विक्की से हुई थी। विवाहित लड़की क़े परिजनों क़े अनुसार पूरी शादी में 5 लाख रुपए का खर्चा आया था। परिजनों क़े अनुसार अभी शादी क़े 2 महीने भी नही हों पाए थे कि नव विवाहिता से ससुरालीजन अतिरिक्त 5 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे। 5 लाख रुपए के अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट व घरेलू हिंसा की घटनाएं होने लगीं। पीड़ित लड़की क़े भाई साजन गुप्ता ने अपनी बहन की ननद को बीटीसी करवाने के लिए 5 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है।पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलआरोप है कि अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपए न देने पर विवाहिता से ससुराल में जमकर मारपीट की गयी। विवाहिता को खींच खींच कर मारा गया और घर से बाहर निकाल दिया गया। विवाहिता चीखती-चिल्लाती रही। रहम की भीख मांगती रही लेकिन ससुरालियों का दिल नहीं पसीजा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पति समेत सास-ससुर और ननद के खिलाफ केस दर्जपीड़ित विवाहिता के पिता ने जैथरा थाना में आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 क़े तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता क़े भाई साजन गुप्ता ने अलीगंज थाना में दी तहरीर में मारपीट करने व 5 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज क़े रूप में माँगने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है। पति केशव उर्फ विक्की, ससुर दीप चंद्र, सास सुमन गुप्ता, ननद ऋचा गुप्ता, देवर गुप्ता व भूखी गुप्ता के खिलाफ जैथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर लोग गयी है।पुलिस ने मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तारइस बीच पुलिस ने पति केशव और सास सुमन गुप्ता को किया गिरफ्तार, अन्य लोग फरार हों गए हैं।एटा क़े अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने इस सम्बन्ध में बताया कि कल थाना जैथरा से सम्बन्धित मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसका अभियोग थाना जैथरा में पंजीकृत किया गया है। इसमें ससुर व सास आदि क़े द्वारा मारपीट की जा रही है। इसमें दो लोगो की गिरफ़्तारी भी की जा चुकी है।

May 22, 2024 16:38 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */