Bilaspur News: आतंकवाद और हिंसा के विरोध में छात्रों ने ली शपथ - News Summed Up

Bilaspur News: आतंकवाद और हिंसा के विरोध में छात्रों ने ली शपथ


Bilaspur News: आतंकवाद और हिंसा के विरोध में छात्रों ने ली शपथआतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए आतंकवाद से दूर रहने एवं हिंसा नहीं करने के लिए शपथ ली।छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक गण, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने शपथ लियानईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में अध्यनरत समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए आतंकवाद से दूर रहने एवं हिंसा नहीं करने के लिए शपथ ली। देश की तरक्की और उन्नति में वैज्ञानिक सोच का प्रयोग करते हुए सकारात्मक कार्य करने की शपथ ली गई।शपथ कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. आरकेएस तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। आतंकवाद एवं हिंसा के बारे संक्षिप्त में उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।एनएसएस इकाई की पहलबैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 70 स्टूडेंट्स व स्टाफ की जांच कर उचित परामर्श दिया। छात्राओं ने संकल्प लिया कि अब वे मोबाइल का उपयोग कम करेंगे, क्योकि आंखें अनमोल हैं।


Source: Dainik Jagran May 23, 2024 01:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */