एटा में ससुरालियों ने विवाहिता को पीटा, VIDO: 5 लाख रुपए दहेज की मांग पूरी न होने पर पीटा, पति समेत सास-ससुर और ननद पर केस दर्ज - Etah News - News Summed Up

एटा में ससुरालियों ने विवाहिता को पीटा, VIDO: 5 लाख रुपए दहेज की मांग पूरी न होने पर पीटा, पति समेत सास-ससुर और ननद पर केस दर्ज - Etah News


एटा जनपद के थाना व कस्बा जैथरा में एक नव विवाहिता सपना के साथ सास, ससुर, ननद व अन्य परिजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर घरेलू हिंसा व मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित नव विवाहिता के पिता की तहरीर पर जैथरा. सपना की शादी 2 मार्च 2024 को एटा जनपद के जैथरा थाना व कस्बा निवासी केशव उर्फ विक्की से हुई थी। विवाहित लड़की क़े परिजनों क़े अनुसार पूरी शादी में 5 लाख रुपए का खर्चा आया था। परिजनों क़े अनुसार अभी शादी क़े 2 महीने भी नही हों पाए थे कि नव विवाहिता से ससुरालीजन अतिरिक्त 5 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे। 5 लाख रुपए के अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट व घरेलू हिंसा की घटनाएं होने लगीं। पीड़ित लड़की क़े भाई साजन गुप्ता ने अपनी बहन की ननद को बीटीसी करवाने के लिए 5 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है।पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलआरोप है कि अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपए न देने पर विवाहिता से ससुराल में जमकर मारपीट की गयी। विवाहिता को खींच खींच कर मारा गया और घर से बाहर निकाल दिया गया। विवाहिता चीखती-चिल्लाती रही। रहम की भीख मांगती रही लेकिन ससुरालियों का दिल नहीं पसीजा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पति समेत सास-ससुर और ननद के खिलाफ केस दर्जपीड़ित विवाहिता के पिता ने जैथरा थाना में आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 क़े तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता क़े भाई साजन गुप्ता ने अलीगंज थाना में दी तहरीर में मारपीट करने व 5 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज क़े रूप में माँगने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है। पति केशव उर्फ विक्की, ससुर दीप चंद्र, सास सुमन गुप्ता, ननद ऋचा गुप्ता, देवर गुप्ता व भूखी गुप्ता के खिलाफ जैथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर लोग गयी है।पुलिस ने मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तारइस बीच पुलिस ने पति केशव और सास सुमन गुप्ता को किया गिरफ्तार, अन्य लोग फरार हों गए हैं।एटा क़े अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने इस सम्बन्ध में बताया कि कल थाना जैथरा से सम्बन्धित मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसका अभियोग थाना जैथरा में पंजीकृत किया गया है। इसमें ससुर व सास आदि क़े द्वारा मारपीट की जा रही है। इसमें दो लोगो की गिरफ़्तारी भी की जा चुकी है।


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 16:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */