भास्कर अपडेट्स: आगरा के कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं; AC में ब्लास्ट से रेस्टोरेंट के सिलेंडर में धमाका - News Summed Up

भास्कर अपडेट्स: आगरा के कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं; AC में ब्लास्ट से रेस्टोरेंट के सिलेंडर में धमाका


Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; Delhi Cm Arvind Kejriwal | Mumbai Hoarding Incidentभास्कर अपडेट्स: आगरा के कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं; AC में ब्लास्ट से रेस्टोरेंट के सिलेंडर में धमाका9 घंटे पहलेकॉपी लिंकआगरा में सिंधी बाजार के कपड़ा मार्केट में बुधवार शाम 4.30 बजे भीषण आग लग गई। दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है।सूचना के मुताबिक, एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ, जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट होने से सड़क पर लगे बैनर-पोस्टर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग सड़क के दोनों तरफ की 6 दुकानों तक पहुंच गई। आग से लाखों के नुकसान की आशंका है। पूरी खबर पढ़ें ...आज की अन्य बड़ी खबरें...नेपाल के कामी रीता शेरपा ने बनाया रिकॉर्ड, 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर की चढ़ाईनेपाल के 57 साल के कामी रीता शेरपा ने 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। वह सबसे ज्यादा बार एवरेस्ट चढ़ाई करने वाले शख्स हैं। उन्होंने अपना ही 10 दिन पुराना रिकॉर्ड ब्रेक किया है। इससे पहले उन्होंने 12 मई को चढ़ाई की थी। कामी ने 1994 में पहली बार एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे। मई 2023 में कामी ने एक हफ्ते में 2 बार एवरेस्ट की चढ़ाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। पूरी खबर पढ़ें ...नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला मेल मिला, मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गईंनई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। इससे पहले भी दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों, अस्पतालों को ऐसी ही धमकी मिल चुकी है।इसके अलावा देश के 10 से ज्यादा इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट को भी धमकी भरे मिले थे। लखनऊ के स्कूलों में भी कुछ दिन पहले ऐसी धमकी वाले मेल भेजे गए थे। हालांकि ये धमकियां झूठी निकलीं। पढ़ें पूरी खबर...कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल में 2010 के बाद जारी OBC सर्टिफिकेट रद्द किए, 5 लाख लोग प्रभावित होंगेकलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी अदर बैकवर्ड क्लास (OBC) सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती और राजशेखर मंथर की बेंच ने कहा कि 2011 से प्रशासन ने बिना किसी नियम का पालन किए OBC सर्टिफिकेट जारी कर दिए।बेंच ने कहा- इस तरह से ओबीसी सर्टिफिकेट देना असंवैधानिक है। यह सर्टिफिकेट पिछड़ा वर्ग आयोग की कोई भी सलाह माने बगैर जारी किए गए। इसलिए इन सभी सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि, यह आदेश उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें पहले नौकरी मिल चुकी या मिलने वाली है।OBC लिस्ट के रद्द होने से करीब 5 लाख सर्टिफिकेट रद्द होने वाले हैं। कोर्ट ने निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम 1993 के आधार पर OBC की नई सूची पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग तैयार करेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...गुजरात के खेड़ा में वेयरहाउस में आग लगी, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके परगुजरात के खेड़ा में एक गोदाम में बुधवार (22 मई) दोपहर आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का काम अभी जारी है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं है। अब तक किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है।झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, चुनाव प्रचार के लिए इजाजत मांगी थीसुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। हेमंत सोरेन को ED ने जमीन घोटाले के आरोपों को लेकर 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को प्रचार के लिए मिली जमानत का हवाला दिया था।मामले में मंगलवार को हुई पिछली सुनवाई में सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा था कि सोरेन झामुमो के बड़े नेता हैं। उन्हें चुनाव के प्रचार के लिए जमानत मिलनी चाहिए। ईडी ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि सोरेन को जमानत देने पर जांच प्रभावित हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें...अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली मेट्रो में धमकी वाले मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तारदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों और एक ट्रेन कोच में केजरीवाल को लेकर अंग्रेजी में धमकी वाले संदेश लिखे गए थे।दिल्ली पुलिस के मुताबिक,आरोपी का नाम अंकित गोयल (32) है और वह बरेली का रहने वाला है। वह ग्रेटर नोएडा मकान की रजिस्ट्री करवाने आया था। अंकित यहां फाइव स्टार होटल में रुका था और दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान उसने केजरीवाल के नाम धमकी भेरे मैसेज लिखे थे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकित बेहद पढ़ा-लिखा है और एक नामी बैंक में काम करता है। वह किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसा लगता है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है, हालांकि मेडिकल के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है।वियतनाम के नए राष्ट्रपति बने टू लैम, भ्रष्टाचार के आरोप में वो वान थुओंग ने इस्तीफा दिया थावियतनाम के सुरक्षा अधिकारी टू लैम ने बुधवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। 18 मई को उनके नाम की घोषण की गई थी। अब वे अब कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग को रीप्लेस कर सकते हैं।लैम पर 2016 में पब्लिक मिनिस्टर रहते हुए मानवाधिकार आंदोलनों को खत्म करने का आरोप है। इसी साल मार्च में राष्ट्रपति वो वान थुओंग ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। थुओंग पर भ्रष्टाचार का आरोप था।पुणे के उजनी डैम में नाव पलटी, 6 लोग लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारीपुणे के उजन


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 15:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...