नुसरत के चुनाव चिन्ह पर सियासत तेज: बीजेपी नेता बोले-महिलाएं हो जाएंगी कन्फ्यूज, सपा नेता बोले-चुनाव आयोग ने दिया है चुनाव चिन्ह - Ghazipur News - News Summed Up

नुसरत के चुनाव चिन्ह पर सियासत तेज: बीजेपी नेता बोले-महिलाएं हो जाएंगी कन्फ्यूज, सपा नेता बोले-चुनाव आयोग ने दिया है चुनाव चिन्ह - Ghazipur News


गाजीपुर में अफजाल की बेटी के चुनाव चिन्ह छड़ी पर राजनीति तेज गो गई है। बता दें कि अफजाल की बेटी नुसरत निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। वहीं अब इस छड़ी को लेकर गाजीपुर में भी राजनीति शुरू हो गई है।. क्योंकि भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के जो कोर वोटर राजभर समाज के लोग हैं खासकर उस समाज की महिलाएं जो छड़ी चुनाव चिन्ह को ओमप्रकाश राजभर मानती हैं। वह कहीं न कहीं 1 जून को होने वाले चुनाव में EVM में अपनी छड़ी चुनाव चिन्ह को ही खोजेंगे।जिसको लेकर काफी असमंजस की स्थिति हो गई है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव चिन्ह को लेकर निर्वाचन आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।वहीं इस मामले पर जब समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिनव सिंह और जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की बातों को नकारते हुए कहा कि छड़ी चुनाव चिन्ह निर्दल प्रत्याशियों के लिस्ट में था जिसे नुसरत अंसारी ने अपना पसंद बताते हुए उसकी मांग की थी, निर्वाचन आयोग के द्वारा उन्हें छड़ी चुनाव चिह्न दिया गया है।लोग बोले-वोटर हो चुके हैं जागरूकवहीं इस पूरे मामले को लेकर आमजन की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया है। अधिवक्ता संजय कुशवाहा ने बताया की छड़ी चुनाव चिन्ह को लेकर आम जन और खासकर राजभर समाज और राजभर समाज की महिलाओं में काफी भ्रम की स्थिति बन जाएगी क्योंकि राजभर समाज की महिलाएं सिर्फ छड़ी चुनाव चिन्ह को ही पहचानती हैं। ऐसे में यदि वह छड़ी चुनाव चिन्ह पर अपना वोट कर देती है तो कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। तो वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि इस तरह के चुनाव चिन्ह से वोटरों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है क्योंकि आज का वोटर काफी जागरूक हो चुका है।


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 16:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */