Lava Agni 2: 10 मिनट में फुल चार्ज 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, साथ में इन दिनों 11 हजार की छूट - News Summed Up

Lava Agni 2: 10 मिनट में फुल चार्ज 6.78 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, साथ में इन दिनों 11 हजार की छूट


Lava Agni 2: भारतीय बाजार में ज्यादातर स्मार्टफोन चीनी कम्पनी के स्मार्ट फोन देखने को नजर आ जाते है,जो की यह कम्पनी कम बजट में बेहद शानदार फीचर्स देते है,जो यह फोन लोगो को काफी पसंद आ सकते जय,वही Lava कंपनी ने कम बजट के साथ शानदार फीचर्स वाला एक नया स्मार्टफोन को पेश किया है,जो यह फोन Lava Agni 2 le नाम से जाना जाता है,यह फोन 5G नेटवर्क सेगमेंट के साथ नजर आ जाता है,जाने Lava Agni 2 5G smart phone के फीचर्स और अन्य जानकारियों के बारे में।Lava Agni 2 फोन स्पेसिफिकेशनLava Agni 2 5G फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्पले देखने को नजर आ जाती है,जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और फोन में परफॉमेंस के लिए मीडिया टेक डाइमेंसिटी 70506एनएम तक प्रोसेसर के साथ यह फोन नजर आ जाता है।Lava Agni 2 कैमरा क्वालिटीLava Agni 2 फोन में 50एमपी का प्राइमरी और 2एमपी का अल्ट्रा वाइंड के साथ 2एमपी का मैक्रो सेंसर इस फोन में देखने को नजर आ जाता है,वही इस फोन में 16एमपी का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।Lava Agni 2 फोन पॉवरLava Agni 2 फोन में स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 66w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकता है।Lava Agni 2 कीमतLava Agni 2 फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 26,00 हजार रुपए तक बताई जाती है,जो की 9000हजार रुपए के भारी छूट के बाद यह फोन 17,000 रुपए में खरीदने का मौका मिल सकता है और वही डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 2000 रुपए तक की और छूट मिल सकती है,जो यह फोन को 15,000 रुपए तक में खरीदने का मौका मिल सकता है।


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 16:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */